बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

लखीमपुर हिंसा को लेकर सरकार पर हमला किया

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर यूपी और केंद्र सरकार पर हमला किया। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल जी  वोटों की खेती करने का प्रयास कर रहे हैं, इससे आप बचिए। वह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे और जो भ्रम फैलाने का काम उन्होंने किया है। उसको खत्म करने का काम हमारा है।
 संबित पात्रा ने कहा कि लखीमपुर में जो भी हुआ वो दुखद है। किसानों और प्रशासन के बीच में समझौता हुआ है। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने पोस्टमार्टम पर सवाल उठा दिए क्या वो एक्सपर्ट है जब किसी ने सवाल नहीं किया तो राहुल ने सवाल क्यों उठाए। लखीमपुर हिंसा का क्या है मामला
रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के गावं में कुश्ती प्रतियोगिता थी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान विरोध करने
के लिए पहुंचे थे। किसानों ने आरोप लगाया है कि किसानों के प्रदर्शन से नाराज होकर मंत्री के बेटे के काफिले की गाड़ियों ने किसानों को कुचला दिया। इस हादसे में चार किसानों की मौत हो गई।

कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग     
मुंबई। अमेरिकी शेयरों में सकारात्मक रुख और एचडीएफसी, एसबीआई एवं बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.76 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 59,876.64 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 46.75 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,869.05 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में एमएंडएम के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर थे। इसके बाद एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड का स्थान रहा। दूसरी ओर, टाइटन, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, मारुति और रिलायंस के शेयर नुकसान में रहे।
पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 445.56 अंक या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,744.88 पर और निफ्टी 131.05 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 17,822.30 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को 1,915.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे। शंघाई का शेयर बाजार छुट्टियों की वजह से बंद था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत फिसलकर 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

पूर्व तेज गेंदबाज की मीडिया पर वीडियो वायरल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पुराने अंदाज में तेज बोलिंग करते नजर आ रहे है। इस वीडियो को उनके फैंस खूब पंसद कर रहे हैं और विभिन्न प्रकार की कमेंट बॉक्स में टिप्पणी कर उनकी प्रशंसा कर रहे है। इस वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 10 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में वह पुराने अंदाज में बॉलिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वह ब्लैक ड्रेस पहने हुए हैं। पिच पर गेंद डालकर ऐसे ही अपील कर रहे हैं, जैसे वह अंतराष्ट्री मैचों में अपील करते थे। इस वीडियो को शेयर करते वक्त शोएब अख्तर ने लिखा है कि इस्लामाबाद क्लब के इस ख़ूबसूरत नए मैदान पर लंबे समय बाद पीठ झुकाने में मज़ा आया। इस वीडियो को देख उनके फैंस विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर उनकी वीडियो की तारीफ कर रहे है और इसके साथ-साथ इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शोएब ख्तर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच 2011 में खेला था। सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अख्तर ने पाकिस्तान के लिए कुल 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके खाते में 178 टेस्ट, 247 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल विकेट दर्ज हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है और साथ ही काफी को चोटिल भी किया है। अख्तर ने अपना इंटरनैशनल करियर 1997 में शुरू किया था। अपने करियर के दौरान अख्तर इंजरी से काफी परेशान रहे हैं। 2011 वर्ल्ड कप के बाद शोएब अख्तर ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

एमपी सरकार ने 404 लंबे हाईवे को मंजूरी दी

मनोज सिंह ठाकुर     
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 404 लंबे हाईवे को मंजूरी दी है। इसके निर्माण के लिये शासकीय भूमि व निजी भूमि की चेंज करने की अनुमति भी मिल गई है। बताया जा रहा है। इस निर्माण में जिससे जमीन ली जायेगी, उसे दोगुना कीमत अदा की जायेगी।
मध्य प्रदेश सरकार ने 404 किलोमीटर लंबे हाईवे को मंजूरी दी है। यह हाईवे राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी से जोड़ेगा। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हाईवे एनएचएआई द्वारा तैयार किया जायेगा। कलोमीटर लंबे अटल प्रगति पथ के निर्माण के लिए निजी भूमि की शासकीय भूमि से अदला-बदली की मंजूरी भी मिल गई है। बताया जा रहा है कि अधिग्रहीत संपत्तियों का दोगुना मूल्य उसके मालिकों को दिया जाएगा।
भारत सरकार द्वारा अटल प्रगति पथ को भारतमाला परियोजना में शामिल किया गया है। परियोजना के अंतर्गत फोर लेन सड़क निर्माण के लिए प्रदेश की तरफ से मुफ्त जमीन मुहैया कराई जानी है। परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरित करने का काम इस वर्ष के अंतिम माह दिसंबर तक पूरा किया जाना है।

गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपए का इजाफा

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। आम आदमी की जेब पर मंहगाई का भार बढ़ता ही जा रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ने से हर तरफ से मंहगाई बढ़ती है। वहीं आज गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से जनता की कमर तोड़ दी है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में15 रुपए का इजाफा हो गया है। वहीं 1 अक्टूबर को 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हो ही चुकी है।
देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी महानगरों में रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। 14.2 किलो वाले नॉन-सब्सिडी गैस सिलेंडर गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली – 899.5 रुपए, कोलकाता – 926 रुपए, मुंबई – 899.5 रुपए, चेन्नई – 915.5 रुपए, पटना में 1000 रुपये के करीब पहुंच चुके हैं।
वहीं पटना में एलपीजी सिलेंडर का भाव 998 रुपए हो गया है। एक सितंबर को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था।

समानता व संबंधों और समुदाय के लिए काम किया

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिका पश्चिम ह्यूस्टन में एक डाक घर का नाम बदलकर भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखा गया है। जिनकी 2019 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। धालीवाल (42) को 27 सितंबर 2019 में उस वक्त गोली मारी गई जब वह ड्यूटी पर थे। धालीवाल ने ट्रैफिक सिग्नल पर एक वाहन को रोका था, जिसमें सवार एक व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी थी।
इससे पहले, धालीवाल 2015 में सुर्खियों में आए थे, जब वह पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने का अधिकार पाने वाले टेक्सास के पहले सिख पुलिस अधिकारी बनने थे। उनकी याद में मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया, जहां अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में नाम बदलने का प्रस्ताव लाने वाली महिला सांसद लिज़ी फ्लेचर ने कहा कि 315 एडिक्स हॉवेल रोड स्थित डाकघर का नाम उनके नाम पर रखना उपयुक्त है, क्योंकि उन्होंने समुदाय की सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। फ्लेचर ने कहा, ” धालीवाल के निस्वार्थ सेवा वाले उल्लेखनीय जीवन को यादगार बनाने में एक भूमिका निभाकर, मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। उन्होंने हमारे समुदाय का बेहतरीन प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने दूसरों की सेवा के माध्यम से समानता, संबंधों और समुदाय के लिए काम किया। इस इमारत का नाम बदलकर ‘डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पोस्ट ऑफिस’ रखने के वास्ते विधेयक पारित करने के लिए, मुझे द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल, हमारे सामुदायिक भागीदारों और सिख समुदाय के लोगों के साथ काम करके खुशी हुई।
धालीवाल के पिता प्यारा सिंह धालीवाल ने ह्यूस्टन के लोगों के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। सिंह ने कहा, ” हिंसा के एक कृत्य में मेरे बेटे को उसके परिवार से जुदा कर दिया गया, हमें ह्यूस्टन समुदाय से काफी समर्थन और प्यार मिला है। हम बहुत आभारी हैं एवं सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि संदीप को इस तरह से याद किया जा रहा है। वह हमेशा के लिए शहर का हिस्सा बन गया है, उसने ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया।
इस बीच, अमेरिकी डाक सेवा की जिला निदेशक जूली विल्बर्ट ने कहा कि डाकघर का नाम बदलना कोई सामान्य अवसर नहीं है और ऐसा कुछ लोगों के लिए ही किया जाता है। ‘सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड’ (एसएएलडीईएफ) के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के निदेशक बॉबी सिंह ने कहा कि संदीप सिंह धालीवाल एक पथप्रदर्शक बनने के लिए सेवा में नहीं आए थे, उन्होंने बस दिल से, एक उदार भावना से लोगों को एक साथ लाने के इरादे से काम किया।
महिला सांसद लिज़ी फ्लेचर के ‘एचआर 5317’ डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल डाकघर विधेयक को 2020 में पारित किया गया था और तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर किए थे। इससे पहले, राजमार्ग 249 के पास बेल्टवे-8 के एक हिस्से का नाम बदलकर भी उनके नाम पर रखा गया था।

कार की ट्रक से टक्कर हुईं, कई पुलिसों की मौंत

मनोज सिंह ठाकुर         
भोपाल। मध्यप्रदेश में आरोपियों की अरेस्टिंग के लिये जा रहे पुलिस टीम की कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दौरान कार में सवार व ड्राइवर सभी पुलिस वालों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार चोरी के एक मामले में पुलिस टीम आरोपियों की अरेस्टिंग के लिये मुरैना जा रही थी। पुलिस टीम की ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सभी पुलिसकर्मियों एवं ड्राइवर की मृत्यु हो गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनीष कुमार चौकी प्रभारी बेसवा, आरक्षी पवन कुमार, आरक्षी रामकुमार व मुख्य आरक्षी सुनील कुमार शामिल थे।

नामक त्वचा की स्थिति से पीड़ित हैं यामी गौतम

कविता गर्ग            
मुबंई। यामी गौतम ने खुलासा किया है कि वह केराटोसिस पिलारिस नामक त्वचा की स्थिति से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि वह किशोरावस्था के दौरान इस रोग से पीड़ित हुई थी। इसका कोई इलाज नहीं है। यामी ने ट्विटर पर अपनी त्वचा को दिखाते हुए कई तस्वीरों को साझा किया। फोटो शेयर करते हुए, यामी गौतम  ने लिखा, ‘नमस्कार दोस्तों, मैंने हाल ही में कुछ फोटो के लिए शूटिंग की है। जब वे केराटोसिस-पिलारिस नामक मेरी त्वचा की स्थिति को छिपाने के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन (एक सामान्य प्रक्रिया) के लिए जाने वाली थीं, तो मैंने सोचा, कि मैं इस तथ्य को स्वीकार क्यों नहीं कर लेती। इसके साथ मैं सहज हूं।
केराटोसिस पिलारिस एक ऐसी स्थिति है जो त्वचा पर खुरदुरे पैच और छोटे, मुंहासे जैसे धक्के बनाती है। यामी ने कहा,  मैंने आपके साथ अपनी सच्चाई साझा करने का साहस दिखाया है। मुझे अपने फॉलिकुलिटिस को एयरब्रश करने या अंडर-आई को चिकना करने या कमर को थोड़ा और आकार देने का मन नहीं था। मैं जैसी दिख रही थी वह बेहतर और सुंदर थी। उन्होंने खुलासा किया कि वह कई सालों से इससे निपट रही है और अब उन्होंने इससे जुड़े अपने सभी डरों को दूर करने का फैसला किया है। यामी ने बताया कि ‘मैंने अपनी किशोरावस्था के दौरान इस त्वचा की स्थिति विकसित की थी, और इसका अभी भी कोई इलाज नहीं है। मैंने कई वर्षों से इससे निपट रहीं हूं, और आज आखिरकार, मैंने अपने सभी डर और असुरक्षाओं को दूर करने का फैसला किया। मेरे हिसाब से मेरे फैन अभी भी मुझे प्यार करेंगे और मेरी ‘कमियों’ को तहे दिल से स्वीकार करेंगे।

नीट एसएस 2022 की परीक्षा की जाएंगी आयोजित

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में बुधवार कहा है कि चिकित्सा से संबंधित सुपर स्पेशियलिटी में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट एसएस 2021) बदले हुए पाठ्यक्रम के अनुसार नहीं होगी। न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सरकार ने कहा कि बदले हुए पाठ्यक्रम के मुताबिक नीट एसएस 2022 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मेडिकल की स्नातकोत्तर के 40 डॉक्टर छात्रों ने याचिका दाखिल कर सरकार द्वारा अचानक पाठ्यक्रम में बदलाव को चुनौती दी थी।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को हलफनामा दाखिल कहा था कि नवंबर में आयोजित होने वाली नीट एसएस-2021 की परीक्षा 10-11 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।
याचिकाकर्ताओं का कहना था की परीक्षा से ठीक पहले पाठ्यक्रम में बदलाव किए जाने के कारण उन्हें तैयारी करने का बहुत कम समय मिलेगा। सुनवाई के दौरान सरकार ने परीक्षा की तारीख करीब दो महीना आगे बढ़ाने के फैसले की जानकारी अदालत को दी थी। लेकिन इससे याचिकाकर्ता सहमत नहीं थे। अब सरकार ने पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया और इस बारे में आज अदालत को अवगत कराया।

यूपी: शासन ने प्रोजेक्ट अलंकार की शुरुआत की

संदीप मिश्र              
बरेली। वर्षों से मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुके स्कूल भवनों की दशा सुधरने वाली है। इसके लिए शासन ने प्रोजेक्ट अलंकार की शुरुआत की है। प्रोजेक्ट के अंर्तगत राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में भवन सुधार के साथ ही विद्युतीकरण भी कराया जाना है। इस योजना के तहत स्कूलों में भवन सुधार के लिए अगले माह तक धनराशि आवंटित हो जाएगी। प्रदेश में कुल 2272 राजकीय कॉलेज हैं, इनमें से कई जर्जर स्थिति का सामना कर रहे हैं। 
शासन द्वारा निर्धारित रूपरेखा के मुताबिक इस योजना पर 100 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। सामान्य बजट में पुराने कॉलेजों के पुर्ननिर्माण का प्रावधान न होने से वहां मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी हैं। शासन से डीआईओएस को मिले पत्र के अनुसार अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना को साकार करने के लिए जिलाधिकारी समेत जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी कर दिया है। इसके मुताबिक जिले में जनपदीय समिति के जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तकनीकी सदस्य होंगे। डीएम की ओर से राजकीय निर्माण एजेंसी का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाएगा। कालेजों की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए उपसमिति बनी है। उपसमिति कालेजों का निरीक्षण करके डीआइओएस के माध्यम से जिला समिति को प्रस्ताव भेजेगी।



भाजपा का दामन छोड़ कोलकाता पहुंचे विधायक

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा विधायक मुंडर कराते हुए नजर आ रहे हैं और इसके बाद वह कांग्रेस का दामन थाम लेंगे।
त्रिपुरा से विधायक सुरमा आशीष दास ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कोलकाता पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर हवन कराया और इसके पश्चात उन्होंने मुंडन कराया। बताया जा रहा है कि त्रिपुरा से विधायक सुरमा आशीष दास ममता बनर्जी की तृणूल कांग्रेस में शामिल होंगे।

राहुल को इजाजत देने के बाद प्रियंका को रिहा किया

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। लखीमपुर खीरी की घटना के बाद लखीमपुरी पहुंचने के लिये निकली प्रियंका गांधी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था। लेकिन राहुल गांधी को इजाजत देने के बाद प्रियंका गांधी को भी सरकार ने रिहा करा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने मीटिंग के बाद राहुल को तीन लोगों के साथ लखीमपुर खीरी पहुंचने की अनुमति दे दी। इसके बाद सरकार ने प्रियंका गांधी को भी रिहा कर दिया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जायेंगी। राहुल गांधी के संग लखीमपुर खीरी पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम भी पीड़ित परिवार से मिलने जायेंगे।

35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, बढ़ोतरी की

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के शीर्ष संगठन ओपेक के मांग के अनुरूप तेल उत्पादन नहीं बढ़ाने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उबाल जारी रहने के दबाव में बुधवार को लगातार लगातार दूसरे दिन देश में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। लगातार चार दिनों की तेजी के बाद सोमवार को इन दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन मंगलवार को इसमें बढोतरी की गयी। बुधवार को फिर से इसमें बढोतरी हुयी जिससे राजधानी दिल्ली में इनकी कीमतें अब तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी। इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब तक के रिकार्ड उच्चतम स्तर 102.94 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर 91.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल 1.75 पैसे महंगा हो चुका है। डीजल भी 10 दिनोें में से 2.80 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
ओपेक देशों की बैठक में प्रतिदिन चार लाख बैरल तेल उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया गया था जबकि कोरोना के बाद अब वैश्विक स्तर पर इसकी मांग में जबरदस्त तेजी दिख रही है। इस निर्णय के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जबरदस्त तेजी आ रही है। कल अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर ब्रेंट क्रूड 1.30 डॉलर प्रति बैरल की तेजी लेकर 82.56 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 1.11 डॉलर की बढ़त के साथ 78.73 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 102.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस बढोतरी के बाद दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 100.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर पर है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-417 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, अक्टूबर 7, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

फाइटरों ने 60 बार ताइवान की सीमा क्रास की

बीजिंग/ ताइपे। ताइवान को लेकर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद चीनी वायु सेना के लड़ाकू फाइटरों ने 60 बार ताइवान की सीमा क्रास किया है। ताइवान सीमा पर चीन अपनी शक्ति का लगातार प्रदर्शन कर रहा है। उधर, ताइवान ने भी चीन से निपटने के लिए अपनी मिसाइलों का मुंह चीन की ओर मोड़ दिया है। ताइवान को अमेरिका का पूरी तरह से समर्थन हासिल है। आइए जानते हैं कि चीन से निपटने की क्‍या है ताइवान की सैन्‍य योजना। अमेरिका का कौन सा कानून ताइवान की सुरक्षा का बड़ा कवच है। चीन अपने किस कानून के तहत ताइवान को धौंस दिखाता है।

अमेरिका में अलग-अलग राष्‍ट्रपति के कार्यकाल में ताइवान की नीति भिन्‍न रही है। ताइवान को लेकर अमेरिका नीति एक जैसी नहीं रही है। 1979 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति जिमी कार्टर ने चीन के साथ कूटनीतिक संबंध स्‍थाप‍ित करने के लिए ताइवान के साथ आधिकारिक संबंध समाप्‍त कर लिए थे। उस वक्‍त अमेरिकी कांग्रेस ने ताइवान र‍िलेशंस एक्‍ट पारित किया था। यह कानून इस बात की इजाजत देता था कि अमेरिका ताइवान को रक्षात्‍मक हथ‍ियारों की बिक्री कर सकता था। ताइवान को लेकर अमेरिकी की नीति में एक तरह की रणनीतिक अस्‍पष्‍टता दिखाई देती रही है।

प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया

कौशाम्बी। बालिकाओं को मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में डॉ वंदना सिंह के द्वारा बालिका में मॉक ड्रिल करते हुए प्रशिक्षित किया गया। साथ ही साथ हाथ धुलने की सही विधि का अभ्यास करते हुए नारी सशक्तिकरण अभियान के बारे में जानकारी दी गई और बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके औषधियों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु कार्यदाई संस्था टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड लखनऊ से संबंधित जिला समन्वयक नमन कुमार पांडे और प्रशिक्षक दीपक त्रिपाठी के साथ डॉ आसिफ ,डॉ गौरव कुमार, सीमा देवी एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ अनामिका विद्यार्थी व विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद थी।
धर्मेंद्र सोनकर         

गिरफ्तारी: सुभाष चौक पर इकट्ठा होंगे सभी कांग्रेसी

भानु प्रताप उपाध्याय        
शामली। सीतापुर मे कांंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर जनपद के कांंग्रेसी गिरफ्तारी देंंगे। लखीमपुर मे बीजेपी नेताओं द्वारा किये गये नरसंहार से आहत श्रीमती प्रियंका गांधी मृतकों के परिवार से सवेंदना व्यक्त करने लखीमपुर जाना चाहती थी। लेकिन भाजपा की तानाशाही सरकार द्वारा उन्हें जबबरन बंधक बनाकर सीतापुर में रोक लिया गया। कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि 6 अक्टूबर को जिले के सभी कांंग्रेसी सुभाष चौक पर इकट्ठा होंगे और अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध दर्ज करायेंगे। पीएम मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की वकालत करते हैं तो क्या प्रियंका गांधी देश की बेटी नही है। 
किसी के दुख दर्द को साझा करना क्या गुनाह है ? कोरोना काल मे जब हजारों लोग पैदल अपने घरों को वापिस लौट रहे थे। तब भी प्रियंका गांधी के हृदय में पीडा थी और उन्हें अपने प्रयासों से सकुशल घर भिजवाने कार्य किया। बीजेपी को किसानों का दर्द दिखाई नहीं देता है। बेबस भाजपा को सत्ता से प्रेम है। किसान अपने हक के लिए सडकों पर पडे हुए हैं और बीजेपी के नैता अपने वातानुकूलित दफतरों मे बैठकर तमाशा देखने का काम कर रहे हैं। देश का अन्नदाता कडी धूंप मे मेहनत करके सभी वर्गों के लिए अन्न उगाता है और उसी अन्न को सत्ता मे बैठे हुए लोग अपना पेट भरते हैं। पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा अपमानित करने का काम किसानों को किया है। कांंग्रेस नेता अशवनी शर्मा सींगरा ने कहा कि देश मे किसानों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। किसान देश की आत्मा है। देश की उन्नति का रास्ता खेत खलिहान से होकर गुजरता है। अन्नदाता के साथ एसा अन्याय किसी दूसरी सरकार मे नही हुआ। मोदीजी ने देश की खुशहाली को अडानी और अंबानी के यहां गिरवी रख दिया है। लोग बेरोजगारी के कारण बर्बादी की कगार पर है और प्रधानमंत्री जी पकोड़े तलकर जीवन चलाने की पैरवी करते हैं। आज अपने हीदेश मे गुलामी जैसे हालात हो गए हैं। लखीमपुर मे हुई किसानों की हत्या एवं प्रियंका गांधी जी की गिरफ्तारी के विरोध में गिरफ्तारी देने का काम काँग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे।

राजनीति: भाजपा ने हिंदू को मुसलमान से लड़वाया

अविनाश श्रीवास्तव       
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला। लालू ने भाजपा की तुलना खून का स्वाद चख लेने वाले जीव से करते हुए कहा कि भाजपा ने हिंदू को मुसलमान से लड़वाया है। कुछ महीने पहले जेल से छूटने के बाद से दिल्ली में मौजूद लालू प्रसाद ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हुई घटनाओं की भी कड़ी निंदा की। लालू ने विपक्ष में एकता की कमी पर अफसोस जताते हुए कहा कि अगर सभी दल एकजुट होते हैं तो भाजपा को हराया जा सकता है। 
चारा घोटाले में अपने खिलाफ दायर आरोपपत्र के कारण 1997 में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ने वाले प्रसाद ने नीतीश कुमार सरकार के जल्दी गिरने की भी भविष्यवाणी की जो पिछले साल विधानसभा चुनावों में सत्ता में लौटी थी। 
मुखर ओबीसी नेता और मंडल समर्थक राजनीति के प्रतीक लालू ने केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जाति आधारित सामाजिक गणना नहीं कराने संबंधी जवाब को लेकर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि एक बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ऐसी गणना कराने का संकेत दिया था, इस बैठक में बिहार से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शामिल था जिसकी उनके बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव भी शामिल थे। 
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अपने लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। साथ ही घोषणा की कि हम लड़ेंगे और जाति आधारित जनगणना सुनिश्चित कराएंगे ताकि विभिन्न जातियों की आबादी को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई जाएं। 
लालू लोगों के सामने इस कारण से भी आए कि हाल ही में उनके बड़े बेटे तेजप्रताप ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उनके पिता को दिल्ली में बंधक बना लिया है। उनका सीधा निशाना छोटे भाई तेजस्वी यादव पर था जिन्हें लालू ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। 
लालू ने पटना में तेजस्वी के साथ जुटी भीड़ से कहा कि मैं जल्द ही बिहार आऊंगा। मैं हर रोज अपने डॉक्टर से पूछता हूं कि मैं कब जा सकूंगा। मुझे किडनी की बीमारी है और हर रोज मात्र एक लीटर पानी ही पीना पड़ता है। लेकिन मेरी तबीयत में सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि मैं जल्द आपके साथ दिखूंगा।

देवेंद्र को वापस कांधला का चार्ज देने की मांग की

भानु प्रताप उपाध्याय      
शामली। जिलाधिकारी द्वारा भू माफिया के दबाव में उप जिलाधिकारी से कांधला नगर पालिका का चार्ज लेने पर कांधला कैराना के लोगों ने शामली तहसील में प्रदर्शन करते हुए उनको वापस नगरपालिका कांधला का चार्ज देने की मांग की।
देवेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी पर कांधला नगर पालिका का अतिरिक्त चार्ज था। अपनी कार्यशैली से नगरपालिका संबंधित आम नागरिकों की समस्या को सुनकर उक्त समस्या का समाधान कर आम नागरिकों के दिलों में जगह बनाली थी। श्री देवेंद्र सिंह एसडीम कांधला नगर पालिका की भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। वे उक्त जमीनों को भू माफियाओं के चुंगल से कब्जा मुक्त करा रहे थेःः जिससे भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ था। जिलाधिकारी महोदया ने भू माफिया के दबाव में श्री देवेंद्र कुमार एसडीएम से नगरपालिका का चार्ज वापस ले लिया जिससे वहां के नागरिकों में आक्रोश फैल गया और घनश्याम परचा जिला उपाध्यक्ष बीजेपी व नरेश सैनी पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीजेपी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने शामली तहसील पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करते हुए दोबारा देवेंद्र कुमार एसडीएम को  नगरपालिका कांधला का चार्ज देने की मांग जिलाधिकारी से की।
प्रदर्शनकारियों में रूपेश कुमार प्रजापति, रिककी रावत, प्रवीण कुमार, किरण पाल सिंह, कुलदीप सैनी, लीला, डॉ नसीम राजेंद्र सिंह, कंवरपाल सिंह, योगेंद्र शर्मा, गोविंदा सिंह, डॉ सुभाष मलिक आदि व्यक्ति मौजूद थे।

पूर्वक पूर्ण होने पर किया समारोह का आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय          
मुज़फ्फरनगर। मानव सेवा पर कार्य कर रही अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्र्स्ट द्वारा संस्था को दो वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर किया सम्मान समारोह का आयोजन। इंद्रा कालोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला में आयोजित अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्र्स्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता कैलाश चन्द धीमान व संचालन संजय धीमान ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार बलजीत सिंह डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन मुज़फ्फरनगर व विशिष्ठ अतिथि सरदार बलविंदर सिंह सल एवम ओमप्रकाश धीमान समाजसेवी रहे। कार्यक्रम में ट्र्स्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय धीमान ने संस्था द्वारा किये गए जनहित व पशु, पक्षियों,बेसहारा जानवरो के प्रति जनमानस व संस्था के सहयोग से किये गए कार्य की विस्तृत जानकारी देकर संस्था द्वारा संस्था के सदस्यों/पदाधिकारियो जिन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी व परिवार की जान की परवाह किये बगैर कोई भी भूखा न सोये को भोजन व बेसहारा पशुओ को हरा चारा पक्षियों के लिए दाना पानी एवम जनपद व देहात में बड़ी संख्या में मास्क व टोपी अपने संस्थान के नीलम बुटीक के सहयोग से निःशुल्क वितरण कर जनमानस की जान की सुरक्षा कर बड़ी जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाई उनको सम्मान पत्र देकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वही संस्था के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथियों का बैज लगाकर फूल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान पत्र देते हुए संस्था द्वारा सम्मानित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय धीमान,मंजू धीमान,गौरव धीमान,नीलम धीमान,सुमन धीमान ,राधा धीमान,सरदार बलजीत सिंह,सरदार बलजीत सिंह,ओमप्रकाश धीमान,संदीप धीमान,कैलाश धीमान,मोहित धीमान,वीरेंद्र धीमान,संदीप धीमान मास्टर,प्रदीप धीमान फोरमेन,सतवीर धीमान,अनोज धीमान,सत्यप्रकाश धीमान,नीटू धीमान,महेंद्र धीमान,गंगेश चौधरी,सुनील धीमान आदि बडी संख्या में गणमान्य साथी मौजूद रहे।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...