मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

पूर्वक पूर्ण होने पर किया समारोह का आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय          
मुज़फ्फरनगर। मानव सेवा पर कार्य कर रही अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्र्स्ट द्वारा संस्था को दो वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर किया सम्मान समारोह का आयोजन। इंद्रा कालोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला में आयोजित अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्र्स्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता कैलाश चन्द धीमान व संचालन संजय धीमान ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार बलजीत सिंह डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन मुज़फ्फरनगर व विशिष्ठ अतिथि सरदार बलविंदर सिंह सल एवम ओमप्रकाश धीमान समाजसेवी रहे। कार्यक्रम में ट्र्स्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय धीमान ने संस्था द्वारा किये गए जनहित व पशु, पक्षियों,बेसहारा जानवरो के प्रति जनमानस व संस्था के सहयोग से किये गए कार्य की विस्तृत जानकारी देकर संस्था द्वारा संस्था के सदस्यों/पदाधिकारियो जिन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी व परिवार की जान की परवाह किये बगैर कोई भी भूखा न सोये को भोजन व बेसहारा पशुओ को हरा चारा पक्षियों के लिए दाना पानी एवम जनपद व देहात में बड़ी संख्या में मास्क व टोपी अपने संस्थान के नीलम बुटीक के सहयोग से निःशुल्क वितरण कर जनमानस की जान की सुरक्षा कर बड़ी जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाई उनको सम्मान पत्र देकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वही संस्था के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथियों का बैज लगाकर फूल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान पत्र देते हुए संस्था द्वारा सम्मानित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय धीमान,मंजू धीमान,गौरव धीमान,नीलम धीमान,सुमन धीमान ,राधा धीमान,सरदार बलजीत सिंह,सरदार बलजीत सिंह,ओमप्रकाश धीमान,संदीप धीमान,कैलाश धीमान,मोहित धीमान,वीरेंद्र धीमान,संदीप धीमान मास्टर,प्रदीप धीमान फोरमेन,सतवीर धीमान,अनोज धीमान,सत्यप्रकाश धीमान,नीटू धीमान,महेंद्र धीमान,गंगेश चौधरी,सुनील धीमान आदि बडी संख्या में गणमान्य साथी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...