गुरुवार, 23 सितंबर 2021

गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर बड़ी जानकारी

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। नईरसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन में संकेत मिल रहा है कि एलपीजी सिलेंडर के लिए ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि, इस पर सरकार का क्या विचार है ? यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है।
सरकार ने सब्सिडी के मुद्दे पर कई बार चर्चा की है लेकिन अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है। सूत्रों के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है। पहला कि सरकार बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे। दूसरा कि कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाए। हालांकि, सब्सिडी देने के बारे में अभी कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया है। 
साल 2020 में जब कोरोनोवायरस महामारी के चलते दुनियाभर में लाॅकडाउन लगाया गया था उस समय कच्चे तेल की कीमतें गिर गईं। इससे भारत सरकार को एलपीजी सब्सिडी के मोर्चे पर मदद मिली क्योंकि कीमतें कम थीं और सब्सिडी को लेकर बदलाव की आवश्यकता नहीं थी। मई 2020 से, कई क्षेत्रों में एलपीजी सब्सिडी बंद हो गई है, कुछ को छोड़कर जो दूर-दराज के और एलपीजी प्लाटं से दूर हैं।
सरकार सब्सिडी के लेकर विचार कर सकती है, लेकिन यह स्पष्ट है कि 10 लाख रुपये इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। बता दें कि बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है। भारत में लगभग 29 करोड़ से अधिक के पास एलपीजी कनेक्शन हैं, इसमें उज्जवला योजना के तहत करीब 8.8 एलपीजी कनेक्शन हैं। FY22 में, सरकार योजना के तहत एक और एक करोड़ कनेक्शन जोड़ने की योजना बना रही है।
सब्सिडी पर सरकार का खर्च वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान 3,559 रुपये रहा। वित्तीय वर्ष 2020 में यह खर्च 24,468 करोड़ रुपये का था। दरअसल ये डीबीटी स्कीम के तहत है जिसकी शुरुआत जनवरी 2015 में की गई थी जिसके तहत ग्राहकों को गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर का पूरा पैसा चुकाना होता है। वहीं, सरकार की तरफ से सब्सिडी का पैसा ग्राहक के बैंक खाते में रिफंड कर दिया जाता है। चूंकि यह रिफंड डायरेक्ट होता है, इसलिए स्कीम का नाम DBTL रखा गया है।
बता दें कि एलपीजी सब्सिडी के तहत एक परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर दिए जाते हैं, लेकिन मई 2020 से कुछ बाजारों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को शून्य सब्सिडी दी गई है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो साल 2021 में अब तक 190.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 1 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। यह बढ़ोतरी 14.2 किलो के सिलेंडर यानी घरेलू गैस पर की गई थी। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये हो गए।

उपभोक्ताओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर है। जिनका बिजली, मोबाइल का बिल या दूसरे यूटिलिटी बिल का पेमेंट ऑटो डेबिट होता है। क्योंकि रिजर्व बैंक ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। जिसके अनुसार, 1 अक्टूबर से ऑटो डेबिट पेमेंट सीस्टम बदल जाएगा।
1 अक्टूबर से अटक सकते हैं ऑटो डेबिट पेमेंट!
RBI ने देश में डिजिटल पेमेंट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के मकसद से एडिशन का लागू करने का नर्देश दिया गया है। रेकरिंग ऑनलाइन पेमेंट में ग्राहकों के हितों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और साथ ही उन्हें फ्रॉड से बचाने के मकसद से एएफए का इस्तेमाल करते हुए एक फ्रेमवर्क तैयार करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन IBA की अपील को देखते हुए इसे लागू करने के लिए डेडलाइन को 31 मार्च 2021 से बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया था, ताकि बैंक इस फ्रेमवर्क को लागू करने की पूरी तैयारी कर सकें।
हालांकि इससे पहले रिजर्व बैंक ने बैंकों से दिसंबर 2020 में कहा था कि 31 मार्च 2021 तक फ्रेमवर्क को लागू करने की तैयारी कर लें। रिजर्व बैंक का कहना है कि बार बार मौके दिए जाने के बाद भी इस फ्रेमवर्क को लागू नहीं किया गया है, ये बेहद चिंता की बात है, इस पर अलग से बात की जाएगी। बैंकों की तैयारियों में देरी से कस्टमर को दिक्कत पेश न आए इसलिए बैंकों को फ्रेमवर्क में शिफ्ट होने के लिए आरबीआई ने फिर से इसकी डेडलाइन बढ़ा कर 30 सितंबर 2021 तक का मौका दिया है। लेकिन इसके बाद अगर चूक हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि अगर ये आरबीआई की गाइडलाइंस 1 अप्रैल से लागू हो जातीं तो देश के करोड़ों कस्टमर्स मुश्किल में आ जाते। क्योंकि जिन कस्टमर्स के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट पेमेंट हैं, वो अटक जाते, ओट सब्सक्रिप्शन फेल हो जाता।
आरबीआई की गाइडलाइंस, बैंकों ने पालन नहीं किया
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने चेतावनी दी थी कि लाखों कस्टमर्स, जिन्होंने ऑनलाइन मंजूरियां दे रखी हैं। 30 सितंबर के बाद फेल हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बैंकों ने ई-मैनडेट के लिए आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रजिस्ट्रेशन, ट्रैकिंग, मॉडिफिकेशन और विद्ड्रॉल को एक्टीवेट करने के लिए कदम नहीं उठाए हैं।
आरबीआई के नए नियम के मुताबिक बैंकों को पेमेंट की तारीख के 5 दिन पहले एक नोटिफिकेशन भेजना होगा, पेमेंट को मंजूरी तभी मिलेगी जब कस्टमर इसकी मंजूरी देगा। अगर रिकरिंग पेमेंट 5000 रुपये से ज्यादा है तो बैंकों को कस्टमर को एक वन टाइम पासवर्ड भी भेजना होगा। आरबीआई ने कस्टमर्स की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया है।

पर्यटन: झारखंड में तेज बारिश का दौर जारी हुआ

रांची। झारखंड में बारिश का दौर जारी है। हर दिन रूक-रूक कर तेज बारिश हो रही है और इसी के चलते पर्यटन स्थल भी गुलजार हो गए हैं। यहां जंगलों में झरने तेजी से बहने लगे हैं और इन झरनों का पानी ऐसे बह रहा है जैसे दूध की धारा बह रही हो। आपको बता दें कि इन झरनों की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटक भी जाने लगे हैं। राजधानी रांची के आसपास स्थित दशम, हुंडरू, जोन्हा, सीता सहित अन्य फॉल उफान पर हैं। इन सभी जगह पर पर्यटक झरनों की सुंदरता देखने जा रहे हैं। वाटरफॉल के चारों ओर हरियाली के बीच ऊंचे झरनों से पानी अविरल तेज प्रवाह के साथ बह रहा है। ऐसे में राज्य्वासियों को सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। हालांकि समय रहते सुरक्षाबलों ने पर्यटकों को बाहर निकाल लिया।इसी वर्ष 18 जुलाई को दशम फॉल के नीचे रीमिक्स फॉल में पानी के तेज बहाव में रांची के 2 युवकों की मौत हो गई थी। 
मृतकों में एक युवक पंकज कुमार 24 वर्ष और दूसरा सुनील कुजूर 26 वर्ष शामिल थे। पंकज कुमार सीधाटोली, आरागेट, टाटीसिलवे निवासी गोपाल शाह का पुत्र था और सुनील कुजूर नामकुम के पलंग कुजूर का पुत्र था। वहीं 6 सितंबर को दोस्तों संग घूमने गई गरिमा टोपनो खूंटी के पेरवांघाघ फॉल में पानी के तेज बहाव में बह गयी थी। फोटो लेने के दौरान गरिमा का पैर फिसला और वो गहरे पानी में चली गयी। इस दौरान दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वो सफल नहीं हो पायी थी।

रेलवे: पटरियों पर ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया

हरिओम उपाध्याय        
गोरखपुर। गोरखपुर से नौतनवा के बीच प्रस्तावित इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की जांच करने निकली पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक मोनिका अग्निहोत्री तथा सी.आर.यस पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मोहम्मद लतीफ ने आज आनन्द नगर,लक्ष्मीपुर तथा नौतनवा के बीच रेल पटरियों की बारीकी से जांच किया,प्लेटफार्म पर यात्रीयो के ठहरने की व्यवस्थाओं, कैंटीन, शौचालय, नवनिर्मित अण्डरपास, ट्रेन परिचालन रूम, टिकट काउंटर,कर्मचारी आवासों को जांचा परखा तथा पटरियों पर ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया। रेल प्रबंधक व सी.आर.यस के नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुचने पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया और अपना मांगपत्र सौंपकर उन 6 बिंदुओं का समाधान करने की मांग की। इस अवसर पर श्रीमती अग्निहोत्री ने बताया कि “पालिका अध्यक्ष द्वारा मांग पत्र दिया गया हैं। 
जिसका सज्ञान लेते हुए उनकी मांगपत्र में उल्लिखित बिंदुओं का जल्द से जल्द समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगीपालिका अध्यक्ष ने पत्रकार बंधुओ को बताया कि “रेल प्रबंधक को नौतनवा स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने,नौतनवा से गोरखपुर तक एक और पैसेंजर ट्रेन चलाने,नौतनवा से दिल्ली और मुम्बई के लिए ट्रेन चलाने, रेलकर्मियों के आवास को सुदृढ करने,रेल परिसर में हो रहे जलभराव के निकासी हेतू बड़े नाले का निर्माण और गड्ढों में मिट्टी भराई तथा मालगोदाम से निकलने वाली मालवाहक गाड़ियों को नगर के बाहर से रास्ते का निर्माण आदि मांगपत्र देकर समाधान करने की अपील किया गया हैं।इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, प्रमोद पाठक, धीरेन्द्र सागर,मो0 शकील, सूरज गौड़,अनुज राय आदि लोग उपस्थित रहे।

मिसाइल अग्नि-5 का पहला यूजर ट्रायल होगा

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। आज हिंदुस्तान की धमक दुनिया देखेगी। पांच हजार किमी से अधिक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का पहला यूजर ट्रायल आज हो सकता है। डीआरडीओ अबतक परमाणु मिसाइल अग्नि-5 के सात परीक्षण कर चुका है। लेकिन जंगी बेड़े में शामिल होने के बाद ये पहला परीक्षण है। ये टेस्ट ऐसे समय में होगा, जब पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और चीन भारत की इस टेस्ट पर सवाल खड़ा कर रहा है।
ओडिशा के तट से जब भारत अग्नि 5 उड़ान भरेगी तब इसके सफल होते ही भारत उन 8 चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जिनके पास परमाणु सक्षम मिसाइल है। अब अग्नि 5 की उन खूबियों को भी जान लीजिए जिस वजह से दुश्मनों की नींद उड़ रखी है।

खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, जेई की मौंत हुईं

पंकज कपूर         
हल्द्वानी। सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, हल्द्वानी में तैनात जेई की मौत।
लव मैरिज के बाद विवाहिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, मची सनसनी।
 शादी के अगले दिन लाखों के गहने लेकर दुल्हन फरार, मोहल्ले में ढूढ़ता रहा दूल्हा।
एसएसपी प्रियदर्शनी ने किये बंपर तबादले, कई थानाध्यक्ष और चौकी बदले। 
(बड़ी खबर)-सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, हल्द्वानी में तैनात जेई की मौत।
(बड़ी खबर)-सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, हल्द्वानी में तैनात जेई की मौत लव मैरिज के बाद विवाहिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, मची सनसनी। लव मैरिज के बाद विवाहिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, मची सनसनी। 

गिरि की मौत के प्रकरण में रोज नया पहलु जुड़ा

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के प्रकरण में रोज नया पहलु जुड़ता चला जा रहा है। अब एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उस कमरें का पंखा चल रहा है।
जिसमें कथित तौर पर नरेंद्र गिरि ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
वीडियो के अनुसार इसमें पुलिस जब इस मामले में पहली बार कमरे में पहुंची तो कमरे का पंखा चल रहा था और शव नीचे जमीन पर था। यह वीडियो कई सवाल पैदा कर रहा है। यह करीब एक मिनट 45 सेकंड वीडियो है। वीडियो में आईजी केपी सिंह भी दिखाई पड़ रहे हैं जो महंत के शिष्यों से पूछताछ कर रहे थे। वीडियो में शव में नॉयलॉन की रस्सी फंसी आ रही है जो टुकड़ों में है।

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...