शनिवार, 18 सितंबर 2021

प्रदर्शन से उबरकर दूसरे दौर में 72 का कार्ड खेला

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने पहले दौर के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरकर दूसरे दौर में पार 72 का कार्ड खेला। जिससे वह 2021 कैम्बिया पोर्टलैंड क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने में सफल रही। पहले दौर में पांच ओवर 77 का स्कोर बनाने वाली अदिति अभी संयुक्त 57वें स्थान पर हैं।
वह अंतिम दो दौर में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी स्थिति में सुधार कर सकती है। अदिति ने दूसरे दौर में पांचवें और 18वें होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच उन्होंने 11वें और 12वें होल में बोगी भी की। कट छह ओवर पर आया और कुल 77 खिलाड़ी आगे बढ़ने में सफल रहीं। रोलेक्स रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज जिन यंग को (69-67) कुल आठ अंडर के साथ शीर्ष पर चल रही हैं।

संजय को कार्यवाही संस्थित कर निलंबित किया

हरिओम उपाध्याय             
लखनऊ। आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर दो सहायक आबकारी आयुक्तों को डी.एन. सिंह एवं संजय त्रिपाठी को विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए निलम्बित कर दिया गया है। निलंबित दोनों अधिकारियों को मुख्यालय-प्रयागराज से सम्बद्ध कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि डी.एन. सिंह पिछले दो वर्षों से अलीगढ़ स्थित वेब आसवनी में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात थे। पिछले दिनों मदिरा की भराई को लेकर उच्चाधिकारियों से जॉंच कराई गई थी, जिसमें मदिरा की तीव्रता निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पाई गई जिसके लिये गम्भीर रूख अपनाते हुए शासन द्वारा उक्त कार्यवाही की गयी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार संजय त्रिपाठी के बुलन्दशहर में तैनाती के दौरान छह व्यक्तियों की अवैध शराब के सेवन से मृत्यु हुई थी, जिसमें पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के लिए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए निलम्बित किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आबकारी मंत्री, अपर मुख्य सचिव आबकारी एवं आबकारी आयुक्त को भविष्य में राजकीय कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।

नए सीएम भूपेन्द्र के मंत्रिमंडल गठन में साबित हुआ

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भाजपा कहती है कि यह अनुशासनात्मक पार्टी है तो गुजरात में नये मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मंत्रिमंडल गठन में साबित भी हो गया। विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के बाद ही विरोध के स्वर उभरने शुरू हो गये थे। मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार थे लेकिन सबसे ज्यादा संभावना डिप्टी सीएम नितिन पटेल की जतायी जा रही थी।
भाजपा जातीय समीकरण दुरुस्त करना चाहती है, यह आभास तो हो गया था लेकिन पाटीदार समुदाय से कौन सीएम की कुर्सी पर बैठेगा, यह तय नहीं था। भूपेन्द्र पटेल के नाम को जब हाई कमान से मंजूरी मिली तो लोग आश्चर्य में थे और फिर मंत्रिमंडल को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई। कयास लगाये जाने लगे कि किसको-किसको मंत्री बनाया जाएगा। नेताओं के समर्थक नाम भी उछाल रहे थे लेकिन भाजपा नेतृत्व ने किसी के असंतोष और दबाव को नहीं देखा। इतना जरूर हुआ कि पहले 15 सितम्बर को भूपेन्द्र पटेल के मंत्रियों को शपथ दिलायी जानी थी लेकिन एक दिन के लिए यह कार्यक्रम टाल दिया गया। अगले ही दिन अर्थात् 16 सितम्बर को नो रिपीट थ्योरी के आधार पर मंत्री बनाये गये हैं। भाजपा ने असंतुष्टों को कड़े शब्दों में समझा दिया कि यहां अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
गुजरात में भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल विस्तार के क्रम में मंत्रियों का शपथग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने मंत्रियों को शपथ दिलायी। इससे पहले 5 कैबिनेट मंत्रियों ने एक साथ शपथ ली। शपथ लेने वाले मंत्रियों में राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णेश मोदी, राघवजी पटेल ने मंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुन सिंह चौहान ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा था कि नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण लगभग फाइनल है।’ लिंबड़ी विधायक किरितसिंह राणा के समर्थक सुरेंद्रनगर से राजभवन पहुंच चुके थे। उन्हें खबर मिली थी कि उनके विधायक नए मंत्रियों में शामिल होंगे। हालांकि, तब तक आयोजन स्थल से कार्यक्रम के पोस्टर हटा लिए गए थे। कुछ ही मिनटों बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया कि नए कैबिनेट का शपथ ग्रहण अगले दिन होगा। विजय रुपाणी सरकार में मंत्री रहे एक विधायक ने कहा कि कुछ मंत्रियों को जब यह पता चला कि वे नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हैं, तो उन्होंने विरोध किया। पूर्व मंत्री ने कहा, ‘सभी वरिष्ठ मंत्रियों को हटाया जाना था। नए काउंसिल में एक को भी दोबारा नहीं लिया जाना था। इसके चलते हमें अपनी आवाज उठानी पड़ी।’ सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पाटिल मंत्रिमंडल में सख्त मानदंड तय किए हैं। इसमें यह भी शामिल है कि जो उम्मीदवार तीन कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। ‘मौजूदा विधायकों और मंत्रियों को डर था कि इससे उनका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा।’

मंत्रियों को एक-एक कर बुलाया गया और अलग-अलग बैठक की गयी। बताया गया कि उन्हें मंत्रिमंडल में फॉर्मूला का हिस्सा होने के चलते जगह नहीं दी जाएगी।’ सूत्र ने कहा कि यही वास्तविकता है। हाईकमान सख्त था। राज्य मंत्रियों को तलब किया गया और उन्हें भी यही चीज कही गई। गांधीनगर से एक शीर्ष नेता ने कहा कि तारीख में बदलाव इसलिए हुआ था, क्योंकि ‘महूर्त सही नही था।’ जब उनसे नाराज नेताओं को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘अगर वे हैं भी, तो क्या इसे सहन किया जाएगा?’ पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी की भी तरफ से कोई विशेष विरोध है।
सीएम पटेल के कैबिनेट में 7 पटेल, 2 क्षत्रिय, 6 ओबीसी, 2 अनुसूचित जाति, 3 एसटी, 1 जैन, 2 ब्राह्मण और दो महिलाओं को जगह मिली है। हर्ष संघवी (मजूरा), जूती वाघआनी (भावनगर), नरेश पटेल (गणदेवी), प्रदीप परमार (असारवा), गजेंद्र परमार (प्रांतिज), निमिषा सुथार (मोरवा हड़फ), देवा मालम कोड़ी (केशोद), राघवजी पटेल (जामनगर ग्राम्य), अरविंद रैयानी, आर सी मकवाना (महुवा) समुदाय से हैं।
विजय रूपाणी कैबिनेट के सभी मंत्रियों को हटाया गया है। इधर, शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने भी इस्तीफा दे दिया है।
भूपेंद्र पटेल की नई टीम के बारे में जिन्हें शपथ दिलाई गई है, इन सभी मंत्रियों को अभी से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए जुटना होगा। नरेश पटेल, गांडेवी 51 वर्षीय, कक्षा 10 पास-आउट हैं। उन्होंने साल 2017 में गुजरात के गंडवी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उसके खिलाफ किसी भी आपराधिक मामले का कोई रिकॉर्ड नहीं है। कनुभाई देसाई, पारदी से विधायक हैं। 61 वर्षीय देसाई के पास बी.कॉम की डिग्री है। उसके खिलाफ किसी भी आपराधिक मामले का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
हृषिकेश पटेल, विसनगर के विधायक हैं। 56 वर्षीय हृषिकेश पटेल के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है। व्यवसाय और खेती को उनके व्यवसायों के रूप में जाना जाता है। जेवी काकड़िया, धारी के विधायक हैं स्नातक, धारी 56 साल के हैं और उनके खिलाफ भी कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। जीतू चौधरी, कपराडा से विधायक 48 वर्षीय किसान के रूप में इनकी पहचान है। जीतू चैधरी के खिलाफ धमकी देने से संबंधित आरोप हैं। जगदीश पांचाल, निकोल के विधायक हैं। 66 वर्षीय पांचाल एक व्यवसाय के मालिक हैं और उनके पास 14 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
इसी प्रकार अरविन्द रैयानी, राजकोट के विधायक ने नौवीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी की है और उन पर स्वेच्छा से शांति भंग करने का आरोप हैं। हर्ष सांघवी, माजुरा से विधायक हैं। 34 वर्षीय संघवी के तीन आपराधिक रिकॉर्ड हैं और 6,72,052 रुपये की वित्तीय देनदारी है। जामनगर से 58 वर्षीय विधायक राघवजी पटेल के पास दो घोषित मामले और 4 करोड़ रुपये की संपत्ति है। मुकेश पटेल, ओलपाड से विधायक हैं। 42 वर्षीय किसान और ठेकेदार के रूप में जाने जाते हैं। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है। निमिषा सुथार, मोरवा हदफ के विधायक हैं। सुथार 29 साल की हैं और उनके पास इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग और कंप्यूटर कम प्रोग्राम असिस्टेंट में डिप्लोमा है। दुष्यंत पटेल, भरूच से विधायक हैं। 47 वर्षीय दुष्यंत के पास 3 करोड़ रुपये की संपत्ति है और कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। गजेंद्र परमार, प्रांतिज से विधायक हैं। 39 वर्षीय परमार के पास बीए (हिंदी) की डिग्री है और उन पर कोई आपराधिक मामला नहीं है। बृजेश मेरजा, मोरबीरू आयु 62, मेरजा सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से बी.कॉम हैं। प्रदीप परमार, असरवा से विधायक हैं। 10वीं कक्षा पास, परमार के पास 23 लाख रुपये की संपत्ति है और कोई देनदारी नहीं है। देवा मालम, केशोद से विधायक हैं। देवा मालम के पास 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है और आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। किरीटसिंह राणा, लिम्बडी का प्रतिनिधित्व करते हैं। राणा एक करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कक्षा 10 पास हैं और कोई देनदारी नहीं है। अर्जुन सिंह चौहान, महेमदावद से विधायक हैं और 41 साल की उम्र में चैहान के पास 12 लाख रुपये की संपत्ति है और कोई आपराधिक मामला नहीं है। कुबेर डिंडोर, संतरामपुर से विधायक हैं। डिंडोर सरदार पटेल विश्वविद्यालय से पीएचडी धारक हैं और एल.डी. आर्ट्स कॉलेज, अहमदाबाद में प्रोफेसर हैं। आरसी मकवाना, महुवा से विधायक हैं। 47 वर्षीय मकवाना 10वीं पास हैं और उनकी पत्नी भी राजनीति से जुड़ी हुई हैं।

गुत्थी के संस्करण के समाधान का रास्ता निकाला

राणा ओबराय               
चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी की राज्य इकाई में उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का जो रास्ता अपनाया है। उसने न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है, बल्कि अकाली दल की बुनियाद हिल गई है।
उन्होंने ट्वीट किया, ”वाह राहुल गांधी, आपने बेहद उलझी हुई गुत्थी के पंजाबी संस्करण के समाधान का रास्ता निकाला है। आश्चर्यजनक ढंग से नेतृत्व के इस साहसिक फैसले ने न सिर्फ पंजाब कांग्रेस के झंझट को खत्म किया है, बल्कि इसने कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है और अकालियों की बुनियाद हिला दी है।”
गौरतलब है कि कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्देश पर शनिवार शाम राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले कई महीनों से चल रही तनातनी की पृष्ठभूमि में हो रही विधायक दल की इस बैठक की वजह से नेतृत्व परिवर्तन की भी अटकलें लग रही हैं, हालांकि अभी पार्टी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

5 मिनट के अंदर गोल करके कैडिज को जीत दिलाईं

मैड्रिड। कैडिज ने सेल्टा विगो को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में हार का क्रम तोड़कर वर्तमान सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। एंथनी लोजानो (38वें मिनट) और लुई अल्फोंसो एस्पिनो (43वें मिनट) ने पहले हाफ के आखिर में पांच मिनट के अंदर गोल करके कैडिज को जीत दिलायी।
एस्पिनो के गोल से ठीक पहले साल्वी सांचेज कैडिज की तरफ से पेनल्टी पर गोल नहीं कर पाये थे। सैंटी मिना ने 64वें मिनट में गोल करके सेल्टा की उम्मीद जगायी लेकिन टीम बराबरी का गोल करने में नाकाम रही। कैडिज ने अपने पहले दो मैच ड्रा खेले लेकिन इसके बाद उसे दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। सेल्टा की यह लगातार तीसरी और पांच मैचों में कुल चौथी हार है। उसे पिछले मैच में रीयाल मैड्रिड ने 5-2 से करारी शिकस्त दी थी। रीयाल मैड्रिड, वेलेंसिया और मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड के चार मैचों में 10 अंक हैं और वे शीर्ष पर हैं।

कोविड-19 रोधी टीकों का भंडार खत्म हुआ: राष्ट्र

वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने कहा कि भारत द्वारा इस साल की शुरूआत में शांति रक्षकों के लिए दान दिए गए कोविड-19 रोधी टीकों का भंडार खत्म हो गया है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र को चीन से कोविड-19 रोधी टीकों की 3,00,000 खुराक दान में मिली है।
उन्होंने कहा कि यह दान बहुत ही महत्वपूर्ण समय में किया गया है क्योंकि इस साल मार्च में भारत सरकार द्वारा दान दिए गए टीकों का भंडार खत्म हो गया है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के सभी मिशनों में उसके शांति रक्षकों के लिए एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीकों की 2,00,000 खुराक भेंट की थी।
भारत, संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा मिशनों में सबसे अधिक सैनिक भेजने वाले देशों में से एक है। चीन में सिनोफार्म द्वारा निर्मित टीकों को इस साल की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपात इस्तेमाल के लिए सूचीबद्ध किया था और इसे संयुक्त राष्ट्र कर्मियों तथा शांति रक्षकों को दिया जाएगा।

कोच लोधगर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ

मिनाक्षी लोढी       
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व स्पिनर और मिजोरम अंडर-19 टीम के मुख्य कोच मुर्तजा लोधगर का शुक्रवार की रात को विशाखापट्टनम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने इसकी पुष्टि की। लोधगर 45 साल के थे और वह मिजोरम की टीम के साथ विशाखापट्टनम गये थे जहां टीम को वीनू मांकड़ ट्राफी (अंडर-19 राष्ट्रीय एकदिवसीय) में खेलना है। 
इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू सत्र की शुरुआत भी होगी।
डालमिया ने पीटीआई से कहा, ”रात्रि भोज के बाद यह दुखद घटना हुई। मुर्त भाई (लोधगर) और टीम के फिजियो रात्रि भोज करने के बाद बाहर टहल रहे थे कि तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह नीचे गिर गये।” उन्होंने कहा, ”फिजियो और टीम के अन्य सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल ले गये जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। ” मुर्तजा ने अपने करियर में नौ रणजी ट्राफी मैच खेले जिनमें 34 विकेट लिये।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...