शनिवार, 10 जुलाई 2021

विशेषज्ञों का 6 सदस्यीय दल केरल पहुंचेगा: जीका

इकबाल अंसारी                    
तिरुवनंतपुरम। जीका वायरस से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग की सहायता के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों का छह सदस्यीय दल शनिवार को केरल पहुंचेगा। सूत्रों ने बताया कि राज्य में जीका वायरस के अब तक 14 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। 
उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थिति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छह सदस्यीय विशेषज्ञों का दल वायरस के प्रसार को रोकने, राज्य सरकार के प्रयासों में सहायता करने से लिए केरल आ रहा है। 

मुंबई: 17 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म भूत-पुलिस

कविता गर्ग             
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ 17 सितंबर को रिलीज होगी। काफी समय से सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीस,अर्जुन कपूर और यामी गौतम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ चर्चा में है। फिल्म से सितारों के फर्स्ट लुक रिलीज होने के बाद मेकर्स ने इसका एक पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।फिल्म के नए पोस्टर में सैफ, जैकलीन, अर्जुन और यामी गौतम नजर आ रहे हैं। 
सभी कलाकारों ने फिल्म में अपने-अपने किरदारों के पोस्टर शेयर किए। यामी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा: “अपने आकर्षण से सभी को मंत्रमुग्ध करने के लिए भूत पुलिस में माया आती है। वहीं “फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, “अब बारी है भूतों के डरने की। भूत पुलिस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस 17 सितंबर को रिलीज हो रही है।
”जैकलीन ने अपना पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “लातों के भूत बातों से नहीं माने! भूत पुलिस में शानदार कनिका से मिलें। “सैफ अली खान भले ही सोशल मीडिया के वैरागी हों लेकिन उनकी भूत पुलिस टीम नहीं है। इसलिए उन्होंने फिल्म से सैफ का पोस्टर शेयर किया। “अपसामान्य से डरो मत और विभूति के साथ ‘सैफ’ को महसूस करो,”

नामांकन: हिंसा को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है।”वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी ट्वीट कर आरोप लगाया, “सरकार वही। व्यवहार वही।” प्रियंका ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, “कुछ सालों पहले एक बलात्कार पीड़िता ने भाजपा विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे और उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई। एक महिला का नामांकन रोकने के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दीं।”

रोड़ के कटों को खोला जाना सबसे बड़ी जरूरत

राणा ओबराय             
पानीपत। पानीपत शहर के ऊपरगामी पुल के दोनों ओर कटों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पीढी के समक्ष शहर की मुख्य समस्या को रख इस पर सम्भावना तलाशने के लिए कहा है।
उपायुक्त ने बैठक कर कहा कि पूरा शहर भीड़ से जूझ रहा है। इसलिए वर्तमान में जीटी रोड़ के दोनों ओर कटों को खोला जाना सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सकारात्मक सोच के साथ इन सभी पहलुओं पर गौर करे।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एनएचएआई के साथ मिलकर इन सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श करेगा। सुरक्षा की दृष्टि से कोई समझौता नही किया जाएगा। सभी सम्भावनाओं को तलाशा जाएगा जो आमजन के हित की है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी दूसरे शहरों और पानीपत की भौगोलिक स्थिति की अच्छी तरह पड़ताल करें और इस पर काम करना शुरू करें। एनएचएआई के प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वे इस बाबत सकारात्मकता के साथ ठोस निर्णय लेंगे और कटों को खोले जाने की सम्भावनाओ को तलाशने को लेकर एनएचएआई में बात करेंगे। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम धीरज चहल भी उपस्थित थे।

सरकार की मांग पर आदेश देने से इनकार किया

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली विभिन्न हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की केंद्र सरकार की मांग पर कोई भी अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया है। जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार की इस याचिका को ओटीटी के कंटेंट को रेगुलेट करने की मांग करने वाली याचिकाओं के साथ टैग कर दिया है।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली विभिन्न हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की मांग की है। आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली याचिकाएं दिल्ली, बांबे, मद्रास और केरल हाईकोर्ट में दायर की गई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में कुछ मीडिया संगठनों ने आईटी रूल्स को चुनौती देते हुए याचिका दायर की हैं।
मीडिया संगठनों की याचिका में कहा गया है कि नया आईटी रूल्स मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। आईटी रूल्स मीडिया के न्यूज कंटेंट को रेगुलेट करने की कोशिश है। 
याचिका में कहा गया है नए आईटी रूल्स से प्रेस काउंसिल एक्ट और प्रोग्राम कोड का महत्व खत्म हो गया है। याचिका में आईटी रूल्स की संवैधानिकता को चुनौती दी गई है। ये रूल्स संविधान की धारा 19(1)(ए) और धारा 14 का उल्लंघन है। ऐसी ही याचिकाएं दूसरी हाईकोर्ट में भी दायर की गई हैं।

आरोपित गुलफिशा की प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। हाई कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले में आरोपित गुलफिशा फातिमा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि बंदी प्रत्यक्षीकरण के लिए दायर याचिका में हिरासत के आदेश की वैधता की जांच नहीं की जा सकती।
कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता का ये दावा बिल्कुल गलत है कि उसे गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है।क्योंकि वो न्यायिक हिरासत में है। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि ये याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। 
दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अमित महाजन और रजत नायर ने कहा कि 16 सितंबर 2020 को दिल्ली पुलिस ने गुलफिशा के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जिस पर 17 सितंबर 2020 को कोर्ट ने संज्ञान लिया था।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपित अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 309 के तहत ट्रायल कोर्ट के आदेश के तहत न्यायिक हिरासत में है। ऐसे में ये कहना गलत है कि आरोपित को गैरकानूनी हिरासत में रखा गया है। उसकी ओर से दायर यह याचिका कानून का दुरुपयोग है। आरोपित की ऐसी ही याचिका पर हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने 22 जून 2020 को विस्तृत फैसला सुनाते हुए उसे खारिज कर दिया था।
गुलफिशा फातिमा को 9 अप्रैल को जाफराबाद से गिरफ्तार किया गया था। 
फातिमा को एक एफआईआर में सेशंस कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। दूसरी एफआईआर में फातिमा के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पिछले 13 मई को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने गुलफिशा फातिमा को एक मामले में जमानत दे दी थी लेकिन उसके बावजूद वो इसलिए रिहा नहीं हो सकी, क्योंकि उसके खिलाफ यूएपीए के तहत दूसरा मामला भी दर्ज है।
गुलफिशा फातिमा एमबीए की छात्रा है। फातिमा पर आरोप है कि उसने पिछले 22 फरवरी को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास सड़क जाम करने के लिए लोगों को उकसाने वाला भाषण दिया। उल्लेखनीय है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोग मारे गए थे और करीब दो सौ लोग घायल हो गए थे।

दूध की कीमत ₹2 प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने उच्च लागत का हवाला देते हुए रविवार से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और अन्य शहरों में दूध की कीमत दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले दूध की कीमतें दिसंबर 2019 में बढ़ाई गई थीं। एक जुलाई से, अमूल ने भी दूध की दरें दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी थी। मदर डेयरी ने कहा कि वह, “अपनी तरल दूध की कीमतों को 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर मजबूर है।” नई कीमतें दूध के सभी प्रकारों पर लागू होंगी। 
बयान में कहा गया, “कंपनी समस्त इनपुट लागतों पर महंगाई का दबाव झेल रही है जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गया है और जारी वैश्विक महामारी के कारण दूध उत्पादन में भी उसे संकट का सामना करना पड़ रहा है।”पिछले एक साल में, कृषि कीमतें आठ से 10 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं और इनके साथ ही प्रसंस्करण, पैकेजिंग और साजो-सामान की बढ़ती परिचालन कीमतों की मार भी पड़ी है। मदर डेयरी ने कहा, “यह ध्यान देना होगा कि पिछले तीन-चार हफ्तों में अकेले दूध की कृषि कीमतों में लगभग चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पिछले एक साल में दूध की खरीद के लिए ज्यादा कीमतें चुकाने के बावजूद, उपभोक्ताओं के लिए कीमत नहीं बढ़ाई गई थी। इन नयी दरों के साथ, दूध की कीमतों में चार प्रतिशत का संशोधन हो रहा है।” मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करता है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...