बुधवार, 7 जुलाई 2021

सड़क के किनारे लाश मिलने से मचा हड़कंप: यूपी

हरिओम उपाध्याय           
आजमगढ़। आजमगढ़ के थाना अतरौलिया के तेजापुर में बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे अभय राज यादव अपने सहयोगी मदन गुप्ता से यह कहकर निकले कि टहलने जा रहे हैं। वही अभय राज यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में एनएच 233 सड़क के किनारे लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल112 नंबर को दी। सूचना मिलते ही सहयोगी कर्मचारी मदन गुप्ता ने पहुंच कर लाश की शिनाख्त अभय राज यादव पुत्र शिवपूजन यादव 46 वर्ष ग्राम समेंदा, थाना सिधारी जिला आजमगढ़ के रूप में की। मृतक अभी 15 दिन पहले ही तेजापुर स्थित देसी शराब की दुकान संजय सिंह नामक व्यक्ति का देशी शराब का ठेका है जिसपर दो सेल्समैन कार्यरत हैं।
जिनका नाम मदन गुप्ता तथा अभय राज यादव ड्यूटी करने आया था। सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रीता पुत्र आनंद मोहन18 वर्ष तथा नीलरतन 16 वर्ष भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने बताया कि मुझे सूचना दी गई कि मेरे भाई का एक्सीडेंट हो गया है और मैं यहां आया। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि एक्सीडेंट या हार्टअटैक से मेरे भाई की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी। इसकी लिखित सूचना शराब ठेके पर कार्यरत दूसरे कर्मचारी मदन गुप्ता ने दी।

नामांकन को ध्यान में रखा, उम्मीदवारों की घोषणा

हरिओम उपाध्याय               
आजमगढ़। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा ने लखनऊ से 8 जुलाई को होने वाले नामांकन को ध्यान में रखते हुए जिले में भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
भाजपा ने जिला मुख्यालय के पल्हनी ब्लाक से संजय यादव, मुहम्मदपुर ब्लाक से पूर्व मंत्री डा.कृष्णमुरारी विश्वकर्मा के भाई विजय विश्वकर्मा, जहानागंज से पूर्व मंत्री यशवंत सिंह के करीबी रमेश कन्नौजिया, अजमतगढ़ से मनीष मिश्रा पिंटू, अतरौलिया से हर्षित सिंह, अहरौला से सुनीता सिंह, कोयलसा से पूजा यादव, तरवा से मतानू राम, पल्हना से अनुराग सिंह, पवई से भाजपा विधायक अरुण कांत यादव के भाई वरुण कांत यादव, बिलरियागंज से शुभ्रा राय, मेंहनगर से निर्मला देवी, महाराजगंज से सुनीता यादव, मार्टिनगंज से यशवंत शर्मा, मिर्जापुर से गीता जायसवाल, रानी की सराय से विपिन सिंह, सठियांव से सरिता सिंह और हरैया से संदीप पटेल को टिकट दिया है। जबकि ठेकमा, तहबरपुर, फूलपुर और लालगंज ब्लॉक से भाजपा को कोई प्रत्याशी नहीं मिल सका है। 
दिलचस्प बात यह है कि सपा ने पहले अपने प्रत्याशी की घोषणा की थी उसमें पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बड़े भाई की पुत्र वधू अर्चना यादव पत्नी स्व वीरेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित किए है। साफ है कि अगल बगल की सीटों से रमाकांत यादव के घर के दो सदस्य धुर विरोधी पार्टियों से भाग्य आजमा रहे हैं।

जज पर सवाल उठाने के केस पर 5 लाख का जुर्माना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है और अदालत ने जज पर सवाल उठाने के मामले पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस कौशिक चंदा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार पाते हुए पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन पैसों का इस्तेमाल कोविड-19 से पीड़ित परिवारों के सदस्यों की मदद में किया जाएगा। बता दें कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में हार के बाद अदालत में दायर याचिका की सुनवाई के लिए जज बदलने की मांग की थी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर नंदीग्राम से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका दूसरी पीठ को सौंपे जाने का अनुरोध किया था। ममता बनर्जी ने दावा किया था कि उनकी याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति कौशिक चंदा भाजपा के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि चुनाव याचिका पर फैसले के राजनीतिक निहितार्थ होंगे। इसलिए यह अनुरोध किया जाता है कि विषय को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश द्वारा दूसरी पीठ को सौंप दिया जाए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधान सभा का चुनाव आठ चरणों में हुआ था और 2 मई को नतीजे घोषित किए गए थे।बंगाल की नंदीग्राम सीट से बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1956 वोट से मात दी थी,लेकिन ममता बनर्जी हार मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने शुवेंदु अधिकारी की जीत के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है और चुनाव आयोग पर धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं।

सायरा बानो को दिलीप की मौत का पुरसा देंगे नवेद

हरिओम उपाध्याय             
रामपुर। हिन्दी फिल्मों के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां की बेटी नवाबजादी सबा अली खां की शादी जस्टिस बदर दुररेज अहमद के साथ हुई, तब भी सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। रामपुर नूरमहल पहुंचने पर दिलीप कुमार का भव्य स्वागत किया गया था। इसके अलावा दिलीप कुमार बेगम नूरबानो के चुनाव प्रचार में भी रामपुर आए। दिलीप कुमार शाही परिवार के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे। नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि वह शीघ्र ही मुंबई जाकर सायरा बानो को दिलीप कुमार की मौत का पुरसा देंगे।
मशहूर फिल्म अभिनेता यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार के निधन से रामपुर के शाही खानदान को काफी दुख पहुंचा है। उनके इंतक़ाल की खबर पाकर सांसद बेगम नूरबानो और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां गहरा शोक व्यक्त किया है। फिल्म स्टार दिलीप कुमार के इंतकाल की खबर के बाद नूर महल में गम का माहौल है।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि दिलीप साहब से उनकी आखिरी मुलक़ात 2003 में हुई थी। नवेद मियां ने बताया कि जब वह पाकिस्तान गये थे तब पेशवार में दिलीप साहब के पुश्तैनी मकान भी पहुंचे थे। नवेद मियां ने बताया कि दिलीप कुमार से उनके दादा रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की दोस्ती 1957 में हुई थी। तब विमल रॉय दिलीप कुमार के साथ अपनी फिल्म मधुमती के लिये नैनीताल में लोकेशन सर्च करने आये थे। नवाब रज़ा अली खां भी उस समय नैनीताल में थे और उनकी मुलाक़त दोनो से गई। नवाब साहब ने उनसे कहा कि रामपुर रियासत की प्रॉपर्टी घोड़ा खाल के पहाड़ों पर शूटिंग कर लें। यह लोकेशन उन्हे पसंद आ गई और पूरी फिल्म यहीं शूट की गई। तब से हो दिलीप साहब और नवाब रजा अली खां अच्छे दोस्त बन गये। नवेद मियां ने बताया कि दिलीप कुमार ने नवाब रजा अली खां के बाद नूर महल से भी यही रिश्ता कायम रखा।
वह नवाब जुल्फिकार अली खान उर्फ मिक्की मियां और बेगम नूरबानो के हर चुनाव में प्रचार के लिए रामपुर आते थे जब नवाबजादी सबा अली खां की शादी जस्टिस बदर दुररेज अहमद के साथ हुई तब भी सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। दिलीप कुमार शाही परिवार के सुख दुख में हमेशा शामिल रहे थे। नवेद मियां ने बताया कि वो शीघ्र की मुंबई जाकर सायरा बानो को दिलीप कुमार की मौत का पुरसा देंगे।

नागरिकों को भूटान में नहीं जाने का परामर्श दिया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने भूटान में कोविड संबंधी हालात को देखते हुए अपने नागरिकों को वहां नहीं जाने का परामर्श दिया है तथा श्रीलंका में आतंकवाद के कारण लोगों से वहां की यात्रा पर पुन: विचार करने को भी कहा है। हाल में जारी यात्रा परामर्श में विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के कारण भूटान की यात्रा नहीं करें।” इसमें मंत्रालय ने कहा कि रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने भूटान के लिए यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी नहीं किया है जो इस बात का संकेत है कि देश में कोविड-19 के प्रकोप का स्तर क्या है यह पता नहीं चल पाया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यदि आपने एफडीए द्वारा अधिकृत किया टीके की पूरी खुराक ले ली है तो आपको कोविड-19 की चपेट में आने और गंभीर लक्षण विकसित होने का खतरा कम है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले कृपया सीडीसी की टीका लगवा चुके लोगों और बिना टीका लगवाए यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए जो विशेष सलाह हैं उन्हें देख लें। मंत्रालय ने अमेरिकी लोगों से कोविड-19 के कारण श्रीलंका की अपनी यात्रा पर पुन:विचार करने का सुझाव दिया और कहा कि ”वहां पर आतंकवाद के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरतें। इसमें कहा गया कि सीडीसी ने श्रीलंका में कोविड के कारण तीसरे स्तर का यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है जो इस बात का संकेत है कि वहां पर कोविड-19 का स्तर काफी अधिक है।

खराब स्वास्थ्य की वजह से केंद्रीय कैबिनेट से हटाया

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट में बुधवार शाम को बड़ा बदलाव होना है। उससे पहले दिल्ली में सियासी हलचल जारी है। मंत्रिमंडल में नए नामों के जुड़ने से पहले कुछ पुराने नामों को विदाई दी जा रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है। स्वास्थ्य कारणों की वजह से पीएम को इस्तीफा भेजा।
जानकारी के मुताबिक, रमेश पोखरियाल निशंक को खराब स्वास्थ्य की वजह से केंद्रीय कैबिनेट से हटाया गया है। कोरोना होने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य लगातार ठीक नहीं था। ऐसे में अब उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जा रहा है। 

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक कुख्यात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने और कुख्यात आतंकवादियों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को हंदवारा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। वह आतंकवाद से जुड़े अनेक अपराधों में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि जिले के हंदवारा में पाजीपोरा-रेनान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में हलवाई मारा गया।

100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंची पेट्रोल की कीमत

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। मुंबई और चेन्नई के बाद अब दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गई है। तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की 23 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाई।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। यह पहली बार है। जब राष्ट्रीय राजधानी में अनब्रांडेड पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से महँगा हुआ है। इसी प्रकार डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 89.53 रुपये प्रति लीटर हो गई।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में पेट्रोल की कीमत 1.40 रुपये और डीजल की 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। कोलकाता में भी पेट्रोल 39 पैसे महँगा होकर 100.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। वहाँ डीजल की कीमत 23 पैसे बढ़ी और एक लीटर डीजल 92.50 रुपये प्रति डॉलर का बिका। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 32 पैसे और डीजल के दाम में 18 पैसे की वृद्धि की गई। वहाँ अब पेट्रोल 106.25 रुपये और डीजल 97.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 31 पैसे महँगा होकर 101.06 रुपये और डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 94.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन सौंपा: यूके

पंकज कपूर            
दिनेशपुर। विधानसभा गदरपुर के कस्बा दिनेशपुर में विद्युत अघोषित कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त आम आदमी पार्टी के विधान सभा संगठन मंत्री अमरदीप सिंह विर्क के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को विद्युत कटौती से नाराज आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अमरदीप सिंह विर्क के नेतृत्व में ग्रामीणों लोग एकत्र होकर विद्युत कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी जताते हुए अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर विद्युत सप्लाई दुरुस्त किए जाने की मांग की। इस दौरान अमरदीप सिंह विर्क ने कहा आम आदमी पार्टी जनता को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए उनके साथ खड़ी है। 
उन्होंने कहा यदि विद्युत सप्लाई समस्या का समाधान अगले 48 घंटे में नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों को गर्मी के समय मैं 12, 12 घंटे की अनियमित कटौती और क्षेत्र के लोगों को आ रही विद्युत संबंधी समस्याओं से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। अधिशासी अभियंता द्वारा शीघ्र ही विद्युत समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। जिस पर आम आदमी पार्टी ने 48 घंटे का समय दिया इसके पश्चात आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर विद्युत घर में धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना विश्वास, रेखा सरकार, सिमरनजीत सिंह विर्क, सुशांत सिंह, विक्रम, खुर्शीद, सुखबीर, आसित मंडल, अर्शदीप, राहुल सहित तमाम कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-326 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, जुलाई 8, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:42, सूर्यास्त 07:16।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

तेहरान में हमलें के लिए इजराइल को जिम्मेदार बताया

तेहरान। ईरान ने जून में तेहरान के निकट असैन्य परमाणु केन्द्र को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किये गए हमले के लिये इजराइल को जिम्मेदार बताया है। आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘इरना’ की खबर में यह जानकारी दी गई है। खबर के अनुसार, ईरान के मंत्रिमंडल के प्रवक्ता अली राबेई ने कहा कि यह कथित हमला ईरान के परमाणु करार को लेकर वैश्विक शक्तियों के साथ वियना में चल रही वार्ता को पटरी से उतारने के लिये किया गया था। इरना ने राबेई के हवाले से कहा, कि ऐसी कार्रवाई से ईरान केवल मजबूत होगा। राबेई ने कहा, ”यहूदी शासन यह दर्शाने के लिये ऐसी हरकतें कर रहा है कि वह ईरान को रोक सकता है और ईरान के साथ वार्ता की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन, जब भी कभी नुकसान पहुंचाने के इरादे से कोई हमला किया गया, तब हमारी ताकत और बढ़ गई।”

इरना ने राबेई के हवाले से कहा कि ऐसी कार्रवाई से ईरान केवल मजबूत होगा। राबेई ने कहा, ”यहूदी शासन यह दर्शाने के लिये ऐसी हरकतें कर रहा है कि वह ईरान को रोक सकता है और ईरान के साथ वार्ता की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन, जब भी कभी नुकसान पहुंचाने के इरादे से कोई हमला किया गया। तब हमारी ताकत और बढ़ गई।”


इम्युनिटी बूस्टर सभी के लिये पूर्णतय सुरक्षित-उत्तम

गोपीचंद            
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत के कार्यकर्ताओं ने तहसील के समस्त कर्मचारी स्टाफ (150) के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये होम्योपैथीक इम्युनिटी बूस्टर सह्रदय भेट किये। इसके साथ ही सेवा कार्यक्रम की जानकारी देते हुये संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कहा कि कोरोना काल के चलते संस्थान का यह कार्यक्रम आम जन की स्वस्थ रक्षा हेतु जन हित में एक छोटा-सा प्रयास हैं। जिसको कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत और क्योर फाउंडेशन मेरठ संयुक्त रूप से चला रहे हैं। 
यह होम्योपैथीक इम्युनिटी बूस्टर हर उम्र हर वर्ग के लिये पूर्णतय सुरक्षित व उत्तम परिणाम देने वाला हैं। कोई भी इच्छुक व्यक्ति संस्थान की इस सेवा का निःशुल्क लाभ ले सकता हैं। इसको एक माह में सिर्फ तीन दिन ही रेगुलर सेवन करना होता हैं। यह एक चूसने वाली टेबलेट हैं। इसको पानी से भी लेने की आवस्यकता नही हैं। इस अवसर पर संस्थान के सहयोगी सदस्य सुनील चौहान, राजीव कुमार, रणजीत फौजी और मनोज जैन उपस्थित रहें।

महामारी के खिलाफ लड़ाई, उपकरणों की आपूर्ति की

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को कहा कि ‘दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में भारत ने अनेक देशों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की आपूर्ति कर सहयोग दिया। राष्ट्रपति ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारा सामूहिक स्वास्थ्य एवं आर्थिक बेहतरी’ सुनिश्चित करने के लिये भारत कोविड महामारी के खिलाफ समन्वित एवं निर्णायक प्रयासों में आगे रहा है।राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार इस अवसर पर डिजिटल माध्यम से आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने कोलंबिया, जमैका, उरूग्वे और आर्मेनिया के राजदूत/उच्चायुक्तों का परिचय पत्र स्वीकार किया। राष्ट्रपति कोविंद को परिचय पत्र पेश करने वालों में कोलंबिया मारियाना पोचेको मोंटेस, उरूग्वे के राजदूत अल्बेर्टो एंटोनियो गुयानी अमारिला, जमैका के उच्चायुक्त जेसन कीट्स मैथ्यू हाल तथा आर्मेनिया के राजदूत योउरी बाबाख्यान शामिल हैं। 

इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने सभी राजदूत/उच्चायुक्त को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत का इन सभी देशों के साथ मित्रवत संबंध हैं और ”हमारे रिश्ते शांति एवं समृद्धि की साझी सोच पर आधारित हैं।”

सीएम अमरिंदर ने अध्यक्ष सोनिया से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी और अमरिंदर की मुलाकात के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस में कलह को दूर करने के फार्मूले पर चर्चा हुई है।प्रदेश कांग्रेस में यह संकट आरंभ होने के बाद अमरिंदर सिंह की कांग्रेस अलाकमान के साथ यह पहली मुलाकात है। 

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू दोनों के लिए सम्मानजनक स्थिति वाले फार्मूले से पंजाब में पार्टी की कलह को दूर करने और कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गत बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ लंबी बैठक की थी।

सेंसेक्स में सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा: मुंबई

कविता गर्ग              

मुंबई। सेंसेक्स बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। किसी सकारात्मक संकेत के अभाव में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी और वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी। कारोबारियों के अनुसार रुपये की विनिमय दर में गिरावट और कमजोर वैश्विक रुख से भी घरेलू बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शुरूआत सकारात्मक रही और कारोबार बढ़ने के साथ बाजार में तेजी रही। लेकिन कारोबार समाप्त होने से पहले बिकवाली से सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,861.18 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.10 अंक यानी 0.1 प्रतिशत टूटकर 15,818.25 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स के शेयरों में 2.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में टेक महिंद्रा का शेयर रहा। इसके अलावा टीसीएस, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी तरफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। इनमें 3.22 प्रतिशत तक की तेजी आयी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 लाभ में जबकि 19 नुकसान में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”भारतीय बाजार में तेजी वित्तीय शेयरों की अगुवाई में हुई है।

हक अधिकार की लड़ाई, आजादी के लिए शपथ दिलाई

सत्येंद्र पंवार               
मेरठ। गौतम को बहुजन मुक्ति पार्टी के पिछोर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान बहुत जनों की हक अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए देश की आजादी के लिए शपथ दिलाई।
बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा ग्राम रसोदी बहुजन समाज के स्कूल परिसर में विद्यार्थी दिवस भी मनाया। राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले एवं शेख उस्मान द्वारा 3 जुलाई को आज को तो पिछड़ों अति पिछड़ों के लिए स्कूल की नीव रखी थी।
विद्यार्थी दिवस पर बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ठाकुर मार साहब नेकी एवं संचालन अशोक सम्राट ने किया। मुख्य अतिथि आर डी गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह आवेश सैफी रहे।
मास्टर नेत्रपाल, आशीष कुमार दिवाकर, अब्दुल खालिक जीसोरा, मोहम्मद आदिल माजिद खान, सैफी चौधरी, इश्तियाक प्रदीप कुमार जाटव, पंकज कुमार गौतम, अंकुश मोंटी, बाल्मीकि जफरयाब काजी, एडवोकेट राहुल आवेश, अहमद सैफी, कुमारपाल कश्यप, अब्दुल खालिक, अतुल सैनी, सुनील सैनी, कारी इरफान, समर पाल राणा, बृजेश गुर्जर, शहजाद कुरेशी, चौधरी महबूब परबिन्दर, जॉनी वॉकर, मनोज कुमार, सोनू कुमार, कपिल कुमार, डॉक्टर शीशपाल, अरुण कुमार आदि ने अपने-अपने विचार रखे। 
देश की बिगड़ती हुई हालत पर अफसोस जताया। ओमवीर सिंह ने कहा के बीजेपी एससी ओबीसी को हिंदू हिंदू करके मुस्लिम को लड़ाना चाहती है और लड़ाई कराती आ रही है। लेकिन हिंदू के मायने गुलाम हैं और भारत देश में मूल निवासी गुलाम नहीं यहां के राजा हैं। तीन परसेंट ब्राह्मणों ने यहां 80 परसेंट कब्जा किया हुआ है। जो हमें एक आजादी की लड़ाई और लड़नी हैं आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम लोगों को अपने वकार अपने आने वाली नस्लों का मुस्तकबिल भविष्य बनाने के लिए एससी एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी 87 परसेंट को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है। 
क्योंकि कुछ तीन पर्सेंट विदेशियों ने 80 परसेंट भारत पर कब्जा कर देश को गुलामी की ओर ले जाने का काम कर रही है। बीजेपी के साथ देने वाले बसपा सपा कॉन्ग्रेस कम्युनिस्ट एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। आज भारत देश में विपक्ष में बहुजन मुक्ति पार्टी काम कर रही है। लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी मीडिया बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकलापों को जनता के बीच नहीं पहुंचा रही है। आने वाले वक्त में विद्यार्थी हमारा बहुजन समाज हिना षड्यंत्र कार्यों को देशद्रोहियों को सबक सिखाने का काम करेगा। ठाकुर मास्टर नए समापन करते हुए कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा बहुत ही सराहनीय और देशभक्ति वाली है। जो भारत को उबार सकती है। बहुजन विचारधारा ही बहु जनों के हितेषी ही वार सकते हैं अन्यथा आज विपक्ष खत्म हो गया है! ऐसा प्रतीत होता  है।

जेजेपी पार्टी के नेताओं को पता चल जाएंगा: चौटाला

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। इंडियन लोकदल के सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि जेजेपी पार्टी के नेताओं को भविष्य में पता चल जाएगा, कि काैन कहां है ?
चुनाव लड़ने के बारे में उन्‍होंने कहा कि उम्‍मीद है कि मेरे चुनाव लड़ने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। इस बारे में चुनाव आयोग निर्णय करेगा। ओमप्रकाश चौटाला दिल्‍ली में देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और अपने पिता देवीलाल की समाधि पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर आए थे। इसके बाद उन्‍होंने मौजूद मीडिया कर्मियों से बात की। ओमप्रकाश चौटाला ने जजपा को लेकर इशारों में बड़ी बात कही। किसान आंदोलन के संदर्भ में जननायक जनता पार्टी के स्टैंड पर ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि कौन कहां खड़ा है, यह तो वक्त बताएगा ? लेकिन, मौजूदा वक्त में सभी वर्ग इस सरकार के कुशासन से परेशान हैं और खिलाफ हैं।

बता दें कि डॉ. अजय चौटाला और दुष्‍यंत चौटाला ने विवादों के बाद इनेलो से अलग होकर जननायक जनता पार्टी का गठन किया था। जजपा ने अपने पहले ही विधानसभा चुनाव में अच्‍छा प्रदर्शन किया और आज राज्‍य की मनोहरलाल सरकार में साझीदार है। दुष्‍यंत चौटाला गठबंधन सरकार में उपमुख्‍यमंत्री हैं। चौटाला ने कहा, मैं राजनीति में निष्क्रिय नहीं हुआ था। मैं राजनीति में लगातार सक्रिय था। उन्‍होंने कहा कि वह हरियाणा की राजनी‍ति में लगातार सक्रिय रहे हैं और अब खुलकर मैदान आएंगे। पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जाए इसी के लिए वह सदैव तत्‍पर रहते हैं। 

हम लोगों के संपर्क में भी रह कर सदैव उनसे जुड़े रहते हैं। चौटाला ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की विरासत केवल परिवार तक सीमित नहीं है और यह पूरे भारत में है। जेल से रिहाई के बाद हरियाणा की राजनीति पर असर के बारे में ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि आपका क्या ख्याल है कि यह सिर्फ हरियाणा तक सीमित रहेगा ? समूचे देश के लोग मौजूदा कुशासन से दुखी हैं। आज हालत यह हैं कि आज किसान संघर्ष के माध्यम से 36 बिरादरी के लोग सरकार के खिलाफ हैं।

पार्टी विवाद को हल करने के लिए फार्मूला तैयार हुआ

राणा ओबराय           .
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर जल्‍द ही आलाकमान का फैसला सामने आ सकता है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी मिलेंगे। इसके साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि पार्टी के विवाद को हल करने के लिए बड़ा फार्मूला तैयार हो गया है और इस पर सोनिया गांधी मुलाकात के दौरान कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ चर्चा कर सकती हैं। ऐसे में अब सबकी निगाहें इस मुलाकात पर लग गई हैं। बता दें कि चर्चाएं चलती रही हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्‍टन अमरिंदर सिह के विवाद को समाप्‍त करने के लिए कांग्रेस का राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व बड़ा कदम उठा सकता है और सिद्धू को पंजाब कांग्रेस में बड़ी जिम्‍मेदारी देने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनाें सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा था। इसके बाद अब उनको यह समय दिया गया है। समझा जाता है कि पंजाब कांग्रेस को लेकर फार्मूला तैयार होने के बाद कैप्‍टन को सोनिया गांधी से मिलने का समय दिया है। पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच यह पहला मौका होगा जब सोनिया गांधी पंजाब के किसी नेता से मिलेंगी। राहुल गांधी पंजाब के नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें कर चुके है।
माना जा रहा है कि इस बैठक के उपरांत कांग्रेस सरकार पर छाए संकट के बादल छंटने शुरू हो सकते है। वहीं, इस बैठक में सोनिया गांधी पार्टी की खींचतान को लेकर मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के समक्ष फार्मूला रख सकती हैं। पंजाब के राजनीतिक हालात को लेकर राहुल गांधी पहले ही सोनिया गांधी के साथ चर्चा कर चुके है। पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार समय मांग रहे थे। अहम बात यह भी है कि सोनिया गांधी ने कैप्टन को समय दिया है।नवजोत सिंह सिद्धू की 30 जून को राहुल गांधी के साथ बातचीत के बाद दिया है। माना जा रहा था पहले प्रियंका गांधी और बाद में राहुल गांधी के साथ मुलाकात में पंजाब में सुलह का फार्मूला तैयार कर लिया गया था। इसके बाद ही सोनिया गांधी ने कैप्टन से मिलने को लेकर हामी भरी है। हालांकि, राहुल और सिद्धू की बैठक के उपरांत भी नवजोत सिंह सिद्धू के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है। 
सिद्धू अब भी लगातार कैप्टन और पंजाब सरकार पर हमले कर रहे हैं। बीते कल 300 यूनिट फ्री बिजली देने का मुद्दा उठा कर सिद्धू ने अपरोक्ष रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रधान अरविंद केजरीवाल की घोषणा का समर्थन कर दिया। कांग्रेस हाईकमान ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को पंजाब में 200 यूनिट फ्री बिजली का फार्मूला तैयार करने के लिए से कहा था। इसके बाद चंडीगढ़ दौरे पर आए केजरीवाल ने घोषणा की थी कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। ऐसे में सिद्धू द्वारा कैप्‍टन सरकार पर किए जा रहे हमलों का मुद्दा कल की होने वाली बैठक में उठना लगभग तय है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा कांग्रेस के संकट का भी शीघ्र समाधान होगा।

यूपी: कार्यकारिणी की बैठक कर मुद्दों पर किया मंथन

कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाजपा पार्टी कार्यालय मंझनपुर में कार्यकारिणी की बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया है। कार्यसमिति की बैठक में भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किये जाने को लेकर गहन मंथन किया है। जिले में कहां-कहां पौधारोपण किए गए हैं और योगी सरकार का निर्देश किन-किन अधिकारियों ने माना है। इस पर बड़ी देर तक भाजपा नेताओं के बीच मंथन होता रहा भाजपा कार्यालय की बैठक में बैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन अभियान के बारे में वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की है। 
कार्यक्रम में प्रवासी अधिकारी पुष्पराज पटेल, क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री संजय जयसवाल, जिला अध्यक्ष भाजयुमो सुनील मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री भाजयुमो शिव प्रताप, जिला संयोजक सोशल मीडिया जितेन्द्र कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष मनीष साहू, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, जिला मंत्री नीरज मोदनवाल, जिला मंत्री योगेंद्र त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष रोहित मिश्रा आदि पदाधिकारी गण भाजपा कार्यालय की बैठक में उपस्थित रहे और विभिन्न मुद्दों पर गहन मंथन किया है।
सुशील केसरवानी 

डीएम ने आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण: यूपी

अतुल त्यागी
हापुड़। आज मंगलवार को जिला अधिकारी अनुज सिंह ने उप जिलाधिकारी हापुड़ सत्यप्रकाश के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत के जर्जर तारों को तुरंत बदलवाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने आवासीय विद्यालय में संचालित रसोईघर का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ सफाई एवं गुणवत्ता पूर्वक भोजन बनाने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अव्यवस्था भी देखने को मिली। 
बालिकाओं के बेड की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने बालिकाओं के सभी कमरों के बाहर अग्निशमन यंत्र लगाने हेतु भी संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने आवासीय विद्यालय की रंगाई - पुताई व सफाई कराने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में चल रहे मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक्शन लोक निर्माण विभाग, निर्माणाधीन संस्था के प्रतिनिधि व आवासीय विद्यालय की शिक्षाएं उपस्थित रहे।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...