सोमवार, 5 अप्रैल 2021

हरियाणा: सीएम खट्टर ने घोषणाओं का पिटारा खोला

राणा ओबराय      
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफाई कर्मचारियों के हित व उनका आर्थिक विकास करने के मकसद से आज घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। अब गांव में सफाई का काम करने वाले को साढे 12 हजार रूपये से बढकऱ 14 हजार रूपये तथा शहरी सफाईकर्मी को 15 हजार की बजाए 16 हजार रूपये व सीवरेज मैन को 10 हजार रूपये की बजाए 12 हजार रूपये मासिक वेतन मिलेगा।वेतन विलम्ब से नहीं, हर माह समय पर मिलेगा। इसकी सुनिश्चितता के लिए उन्होंने कहा कि देरी की स्थिति में सरकार की ओर से उपायुक्त को दी गई। 1 करोड़ रूपये की राशि में से सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया। फिर भी यदि किसी कारण से तनख्वाह समय पर नहीं मिलती, तो वह अगले महीने 500 रूपये हर्जाना लगाकर मिलेगी। यही नहीं वित्त विभाग में सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए जिस बजट का प्रावधान है, उसे दूसरे किसी कार्य पर खर्च नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं रविवार को करनाल की कालीदास रंगशाला में आयोजित सफाई मित्र उत्थान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए की।

उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई का काम जोखिम भरा है।इससे सुरक्षा के लिए प्रदेश के रेवाड़ी व गुरूग्राम से एक नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो गया है। इस व्यवस्था के तहत अब सभी सीवर मेन होल में सेंसर लगाए जाएंगे, ओवर फ्लो होने पर उसका सम्बंधित कार्यालय में अलर्ट आएगा और मशीन से उसकी सफाई सुनिश्चित हो सकेगी।

सोने-चांदी की कीमतों में आईं कमजोरी, गिरावट

 अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। ग्लोबल मार्केट से मिले सुस्त संकेतों से सोमवार को देश में सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी नजर आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने का भाव फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, मई चांदी का दाम 0.44 फीसदी टूटा है।  रुपए के मुकाबले डॉलर में मजबूती और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में तेजी से सोने पर दबाव बना है।पर जून वायदा सोना 68 रुपए की गिरावट के साथ 45,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। साल 2021 के पहले तीन महीने में सोने का भाव करीब 5,000 रुपए प्रति 10 ग्राम टूटा हैएमसीएक्स पर सोमवार को मई वायदा चांदी का भाव 289 रुपए टूटकर 64,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। बता दें कि गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 881 रुपए बढ़कर 44,701 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। चांदी की कीमत 1,071 रुपए चढ़कर 63,256 रुपए प्रति किलोग्राम हुई थी।

'नाथ जी' सीएम योगी ने लगवाया कोरोना का टीका

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यन ने कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को वैक्सीन लगवाई उन्होंने लखनऊ के सिविल अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए।
टीका लगवाने के बाद सीएम योगी ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं।  इसके अलावा देश के उन सभी वैज्ञानिकों का जिन्होंने समय से दो-दो वैक्सीन लॉन्च की उनका अभिनंदन करता हूं। उन सभी हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर का भी अभिनंदन करता हूं जिन्होंने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और मानवता को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। 

जमीन विवाद को लेकर छोटे ने बड़े भाई की हत्या कीं

हरिओम उपाध्याय       
महाराजगंज। पनियरा भाई जैसा सगा और ना भाई जैसा दुश्मन इस संसार में नहीं होता है। रामायण में विभीषण ने, महाभारत में दुर्योधन, इतिहास में ऐसी ढेर सारी घटनाएं हैं। जो जायदाद के लिए अपनों की हत्या कर उसकी संपति को हथियाने का काम किया जाता रहा है।ठीक वैसी ही घटना पनियरा थाना अंतर्गत ग्रामसभा रतनपुरवा के टोला लोकिया बांध का है। जहां सगा भाई ही जमीन के विवाद को लेकर अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि, दो पुत्रियां यशोदा (19),गंगोत्री(22) गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं।
आपको बता दें कि ग्रामसभा रतनपुरवा टोला लोकीया बांध थाना पनियरा में भरथरी निषाद पुत्र सुदामा का उसके भाई धर्मेंद्र से बरसों पुरानी जमीनी रंजिश थी जिसको लेकर 2 अप्रैल को करीब 10:00 बजे पूर्व प्लानिंग के साथ धर्मेंद्र पुत्र सुदामा, सुदामा पुत्र छांगुर, प्रभावती पत्नी सुदामा, सीमा पुत्र धर्मेंद्र आदि गोलबंद होकर लोहे की रॉड से भरथरी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बीच-बचाव में आई पुत्री यशोदा को उसी रॉड से प्रहार कर जबड़ा तोड़ दिया तथा गंगोत्री के हाथ को मार कर फैक्चर कर दिया है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर मूलजीमानगण धमकी देते हुए भाग गए उसके बाद डायल 108 से सभी घायलों को सीएचसी पनियारा ले जाया गया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय महराजगंज रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही भरथरी निषाद ने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण हत्या की गई है मृतक भरथरी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें 2 पुरुष तथा 2 महिलाएं शामिल हैं और विवेचना जारी है।

डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा दें रही हैं केंद्र सरकार

 अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश में डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। पैसों का लेन-देन सुरक्षित तरीके से पूरा हो।
इसके लिए कैश ट्रांजेक्शन से जुड़े नियम लगातार सख्त होते जा रहे है। इसलिए आइए जानते हैं कि कैश में पैसों के लेन-देने के लिए सरकार ने क्या नियम बनाए हैं। बता दें कि घर में कैश रखने की लिमिट तय नहीं है। मगर घर में रखे कैश का सोर्स बताना जरूरी होता। कैश में 2000 रुपये से ज्यादा का चंदा या दान नहीं दिया जा सकता है। साथ ही 5000 रुपये से ज्यादा कैश में मेडिकल खर्च पर टैक्स छूट नहीं है। 10 हजार रुपये से ऊपर बिजनेस के लिए कैश में खर्च करने पर रकम को आपके मुनाफे की रकम में जोड़ लिया जाएगा 20 हजार रुपये से ऊपर कैश में लोन न तो लिया जा सकता है ना ही लिया जा सकता है। इस नियम को तोड़ने पर जुर्माना देना होगा 50 हजार रुपये से ऊपर की रकम फॉरेन एक्सचेंज में जाकर नहीं ले सकते हैं। 2 लाख रुपये से ऊपर कैश में कोई खरीदारी नहीं की जा सकती है। इसके अलावा बैंक से 2 करोड़ रुपये ज्यादा कैश निकालने पर टीडीएस लगेगा। 

भिलाई निगम की टीम ने दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

भिलाई। खाद्य पदार्थ अधिक दाम में और एक्सपायरी सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। एक दुकान में भारी मात्रा में टोस्ट, बिस्किुट और टमाटर साॅस जप्त भी किया गया। जिला खाद्य विभाग और भिलाई निगम की टीम ने सुपेला के हार्डवेयर लाइन में किराना दुकान और नमकीन दुकानों का औचक छापामार की कार्रवाई किए और 5 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया। इस दौरान टीम लाॅकडाउन के मददेनजर किराना सामानों के मूल्य के बारे में भी जानकारी और किसी प्रकार की मिलावटी, एक्सपायरी या अधिक दाम पर सामान बेचते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की समझाइश भी दिये। भिलाई निगम के कुछ क्षेत्रों में एक्सपायरी सामान बेचने की शिकायत पर आज खाद्य विभाग और निगम की टीम ने सुपेला बाजार के हार्डवेयर लाइन तथा लिंक रोड के किराना और नमकीन दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान टीम खाद्य पदार्थ के पैकेट पर पैकेजिंग तिथि, एक्सपायरी तिथि और सामान कहां से बनकर आया है इसका निरीक्षण किए और जहां गड़बड़ पाया गया उन दुकानदारों के खिलाफ अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही भी किए। जिला खाद्य विभाग से सुरेश कुमार साहू खाद्य निरीक्षक व नाप तौल निरीक्षक श्री टोप्पो ने बताया कि भिलाई निगम क्षेत्र के बाजार एवं मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें किराना दुकानों और नमकीन दुकानों में चिप्स, बिस्किट, साॅस, मिक्सचर, टोस्ट, मैग्गी सहित अन्य पैकेट वाले सामानों के पैकेजिंग व एक्सपायरी की जांच की गई, कई स्थानों पर अनियमितता पाई गई उन दुकानदारों से अर्थदण्ड वसूलते हुए दोबारा ऐसा करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही मंगलवार से लगने वाले लाॅकडाउन के मददेनजर किराना दुकानों राशन सामान के बिक्री के दाम की जानकारी ली गई, खाद्य विभाग के अधिकारियों ने समझाइश देते हुए कहा कि कहीं कोई दुकानदार लाॅकडाउन के आड़ में अधिक दाम पर सामान बेचते हुए पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। चूड़ीलाइन में निरीक्षण के दौरान टीम मे सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, जोन स्वास्थ अधिकारी अंकित सक्सेना, यात राम चन्द्राकर, मोहन वर्मा आदि उपस्थित थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-232 (साल-02)
2. मंगलवार, अप्रैल 06, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- नवमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:27, सूर्यास्त 06:46।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-31+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 4 अप्रैल 2021

5 मिनट के विडियों ने भ्रष्टाचार का खुलासा किया

अम्मान। खाड़ी देश जॉर्डन के शाही परिवार में आजतक अंदरूनी तौर पर चल रहा घमासान अब खुलकर सामने आ गया है। किंग अब्दुल्ला द्वितीय के सौतेले भाई और जॉर्डन ने पूर्व क्राउन प्रिंस हमजा बिन हुसैन ने आरोप लगाया है, कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। हमजा ने बीबीसी को भेजे पांच मिनट के वीडियो में देश में जारी भ्रष्टाचार, राजनीतिक अक्षमता और उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है, कि जॉर्डन में राजशाही और सरकार के खिलाफ बोलने वाले कम से कम 19 लोगों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं पूर्व क्राउन प्रिंस हमजा बिन हुसैन पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। उनसे कहा गया है, कि वे केवल परिवार से मिलने के अलावा किसी भी काम के लिए घर से बाहर न निकलें। प्रिंस हमजा ने आरोप लगाया है, कि उनके घर के सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। अपने वकील के जरिए साझा किए गए पांच मिनट के वीडियो में कहा कि आज सुबह जॉर्डन के सशस्त्र बलों के प्रमुख ने मुझसे एक मुलाकात की। जिसमें उन्होंने मुझे सूचित किया कि मुझे घर से बाहर जाने और लोगों के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं है। क्योंकि, मैं जिन बैठकों में शामिल हुआ या सोशल मीडिया पर जो कुछ भी लिखा उससे सरकार या राजा की आलोचना हुई थी। यह आदेश कथित तौर पर प्रिंस हमजा की उस यात्रा के बाद आया है। जिसमें उन्होंने राजधानी अम्मान के बाहर एक जनजाति के नेता से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने उस ट्राइब को समर्थन दिए जाने का ऐलान भी किया था। हालांकि, प्रिंस हमजा का कहना है कि ऐसा कर उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वहीं, सेना प्रमुख जनरल युसेफ ह्यूनिटी ने उन रिपोर्टों का खंडन किया कि प्रिंस हमजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।जॉर्डन के सेना प्रमुख ने कहा कि प्रिंस से उन मूवमेंट और एक्टिविटी को रोकने के लिए कहा गया है। जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि एक जांच अभी भी जारी है और इसके परिणामों को पारदर्शी और स्पष्ट रूप में सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने पेट्रा समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और जॉर्डन की सुरक्षा और स्थिरता सभी से ऊपर है।प्रिंस हमजा बिन हुसैन किंग हुसैन की दूसरी पत्नी क्वीन नूर के सबसे बड़े बेटे हैं। प्रिंस हमजा ने ब्रिटेन के रॉयल मिलिट्री एकेडमी और अमेरिका के हॉर्वर्ड से पढ़ाई की है। उन्होंने काफी समय तक जॉर्डन की सेना में भी काम किया है। साल 1999 में हमजा को जॉर्डन के क्राउन प्रिंस की पदवी दी गई थी। पिता की मौत के बाद पसंदीदा होने के बावजूद किंग अब्दुल्ला द्वितीय को सत्ता दी गई और 2004 में प्रिंस हमजा से क्राउन प्रिंस की उपाधि छीन ली गई।

तेज हवाएं चलने से आग विकराल रूप ले रही हैं

संदीप मिश्र                      

बरेली। गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। तेज हवाएं चलने से आग विकराल रूप ले रही हैं। रोजाना 10 से 12 सूचनाएं आग लगने की फायर विभाग के पास पहुंच रही हैं। जिनमें अधिकांश खेतों व जंगलों की हैं। रविवार की दोपहर पुरानी जिला जेल के जंगलों में आग लग गई। तेज हवा से आग पास की जेल रोड कॉलोनी तक पहुंचने लगी। इससे कॉलोनी के लोग परेशान हो गए। लोग खुद ही घरों से पाइप निकाल लाए और पानी का छिड़काव कर आग बुझाने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

'कृषि कानूनों' का समर्थन करने वालें देश के गद्दार

राणा ओबराय           

जींद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया, कि किसान आंदोलन का समर्थन करने के चलते भाजपा नीत केंद्र सरकार नए कानून के जरिए उनकी सरकार के संचालन में बाधाएं पैदा करके दंडित करने का प्रयास कर रही है। नया कानून उप राज्यपाल को अधिक शक्तियां प्रदान करता है। हरियाणा के जींद में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का साथ देने के चलते कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं। किसान आंदोलन तथा किसानों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को सच्चा देशभक्त करार देते हुए उन्होंने आरोप लगाया। ” किसानों के लिए काले कानून पास करने वाले और उन कानूनों का समर्थन करने वाले न केवल किसान विरोधी हैं। बल्कि, इस देश के गद्दार हैं। जिन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता।” महापंचायत के मंच पर पहुंचते ही केजरीवाल को हल भेंट किया गया।

इंटरमीडिएट की परीक्षा 10 के बाद होगीं आयोजित

हरिओम उपाध्याय       

लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 10 मई के बाद आयोजित की जायेगी। पूर्व में जारी परीक्षा शेड्यूल में बदलाव की तैयारी की जा रही है। परीक्षा कार्यक्रम का बदला हुआ शेड्यूल 20 अप्रैल को जारी किया जा सकता है। इस संबंध में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने स्पष्ट किया। परीक्षाएं मई में ही शुरू होंगी, और इसका बदला हुआ। शेड्यूल इसी माह जारी किया जायेगा। इससे पहले परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन पंचायत चुनाव के चलते बोर्ड के अधिकारियों ने साफ कर दिया था। परीक्षा का शेड्यूल बदलना पड़ेगा और क्योंकि तय तिथि में परीक्षाएं करायी गयी तो कक्षनिरीक्षकों की भारी कमी होगी। क्योंकि, काफी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगायी गयी है।



अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने रविवार को असलहो की बड़ी खेप के साथ दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की छापामारी में अवैध हथियार के कारखाने का पर्दाफाश हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया, कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर के ग्राम कुतबापुर में पुलिस की छापामारी में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को फैक्ट्री से 10 देसी तमंचे, 3 बंदूक और 7 कारतूसों के साथ भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।

मुंबई: अभिनेता गोविंदा निकलें पॉजिटिव, संक्रमण

मनोज सिंह ठाकुर    

मुंबई। बॉलीवुड में कोरोना के संक्रमण का शिकार होने वालों में अब जाने माने अभिनेता गोविंदा का भी नाम शामिल हो गया है। इस बात की जानकारी गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने दी है। गोविंदा के बेटे ने कहा कि पापा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उल्लेखनीय है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता भी दो हफ्ते पहले कोरोना का शिकार हो गईं थीं। लेकिन अब वो इस बीमारी से उभर गईं हैं और पूरी तरह से ठीक है। यशवर्धन ने बताया, कि मेरी 74 वर्षीय नानी (गोविंदा की सास) सावित्री शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हैं और उनकी हालत को लेकर परिवार वाले चिंता में हैं। हालांकि वो भी फिलहाल घर में ही क्वारंटीन हैं। मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा को पिछले कुछ दिनों से कमजोरी और स्वाद के चले जाने का एहसास हो रहा था। ऐसे में शनिवार के दिन जब गोविंदा का कोरोना टेस्ट हुआ तो आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

गाजियाबाद में मिलें कोरोना के 63 नए संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय           

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों की अवधि में गाज़ियाबाद में 63 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में 43 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 381 हो गई है। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। यहाँ पिछले 24 घंटों में 1129 नए संक्रमितों की खोज हुई है। इस अवधि में संक्रमण के चलते 8 रोगियों की मृत्यु हो गई और सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या अब 6,282 हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए निगरानी समितियां अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश पहुंचने वाले यात्रियों व अन्य लोगों की मानीटरिंग करें। कोरोना मामलों की मैपिंग कर रणनीतिक निगरानी से ऐसे मामलों का शीघ्र पता चल सकेगा और मरीज को आइसोलेट किया जा सकेगा। किसी भी संक्रमित व्यक्ति से संबंधित 25 लोगों की टेस्टिंग की जाए। निगरानी समितियों के माध्यम से सामुदायिक निगरानी करके कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकलने से पहले अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के मद्देनजर ग्राम पंचायत तथा म्युनिस्पिल वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों का गठन आज ही कर उन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रेटजिक सैम्पलिंग के माध्यम से आरटीपीसीआर के सैम्पल भेजने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड्स की व्यवस्था की जाए।

गाजियाबाद: ट्रैक को बिछाने से संबंधित कार्य शुरू

अश्वनी उपाध्याय              

गाजियाबाद। मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में उच्च स्तरीय व कम रखरखाव वाले आरआरटीएस ट्रैक को बिछाने से संबंधित कार्य रिकॉर्ड समय में शुरू होने जा रहा है। इस हाई-स्पीड रेल सिस्टम के लिए व्यापक रूप से प्रचलित अंतरराष्ट्रीय मानकों पर परखी हुई ट्रैक प्रौद्योगिकी अपनायी गयी है। जो आरआरटीएस संचालन के दौरान यात्रियों को सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करेंगे। इस उन्नत ट्रैक प्रौद्योगिकी को अपनाने के साथ एनसीआरटी प्रौद्योगिकी के संदर्भ में कई ऐसे मुकाम हासिल कर लेगा। जो भारत में पहले उपलब्ध नहीं थे। प्रीकास्ट ट्रैक स्लैब के निर्माण के लिए शताबदीनगर, मेरठ में प्री-कास्ट ट्रैक स्लैब फैक्ट्री का पहले ही निर्माण किया जा रहा है। इन ट्रैक स्लैब को साइट पर ले जाया जाएगा और वायडक्ट स्लैब पर फिट किया जाएगा। यह बहुत सटीक स्तर पर तेजी से ट्रैक बिछाने को सुनिश्चित करेगा। आरआरटीएस ट्रैक उच्च-प्रदर्शन वाले होंगे और इनके लिए कम रखरखाव की आवश्यकता होगी। जो ट्रैक के जीवन-चक्र लागत को कम रखेगा। भारत सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत मेसर्स जेसपीएल द्वारा रायगढ़, भारत में निर्माण की जा रही 880 ग्रेड रेल का पहला हिस्सा दुहाई, गाजियाबाद के रख-रखाव डिपो में ट्रैक बिछाने के लिए आ चुका है। भूमिगत और एलिवेटेड, दोनों हिस्सों में बिछाने के लिए आरआरटीएस ट्रैक के हेड हार्डेंड रेल आने वाले समय में पहुंचने वाला है।

फर्जी कागज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अश्वनी उपाध्याय     

गाज़ियाबाद। पुलिस ने आज रविवार को जालसाजों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है। जो मालवाहक गाड़ियों के चेसिस नंबरों में हेराफेरी कर फर्जी रजिस्ट्रेशन के कागज बना कर उसे बेच देते थे। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया और अभियुक्तों की निशानदेही पर 13 ट्रक और 1 टैंकर सीज किएँ है। भोजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा डाल कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में जीशान, इंसाद, जमशेद अली, संजय सोनी और राहुल शामिल हैं।

गाजियाबाद: बीजेपी ने की 'मिशन 2022' की शुरुआत

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। पंचायत चुनाव के आगाज़ से ही भाजपा अपने मिशन 2022 के चुनावी मोड में आ चुकी है। जिलें में बीजेपी ने मिशन 2022 की शुरुआत की है। इसका नजारा भाजपा संगठन के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने टीम के साथ पंचायती चुनाव के प्रत्याशी के नामांकन व मंडल की संगठनात्मक कामकाजी बैठक कराकर दिया। 

नंदग्राम मंडल ने स्थानीय बी आर फार्म हाऊस में बैठक की। यह बैठक सेक्टर संयोजकों व सेक्टर प्रभारियों को लेकर पहली ऐसी बैठक थी। जिसमें केवल सेक्टर संयोजक व प्रभारी ही बुलाए गए थे। भाजपा इस बार चुनावी मॉनिटरिंग व्यवस्था के अंतर्गत अनुभवी कार्यकर्त्ताओं ने नीचे की व्यवस्था संभाली है। जिसका पूरा लाभ सेक्टर और बूथ के कार्यकर्ता को मिलेगा। 

बैठक के दौरान मंडल के प्रभारी संजय कश्यप ने सभी सेक्टर व बूथों की यथास्थिति का ब्यौरा अध्यक्ष संजीव शर्मा को दिया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा ने पार्टी संगठन का हवाला देते बताया, कि संगठन के द्वारा 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस को बूथ बूथ जाकर मनाते हुए 2022 का चुनावी शंखनाद करेंगे। सभी सेक्टर संयोजको और प्रभारियों को संगठन के द्वारा मिले निर्देश के अनुसार भूत अध्यक्ष व समिति के सभी कार्यकर्ताओं को कल्याण में मोड में लाने का काम करना है।

 उन्होंने यह भी बताया, कि सेक्टर को शक्ति केंद्र की संज्ञा देकर संबोधित किया जाएगा इसलिए आगे से सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी होंगे। मंडल अध्यक्ष पंकज राय ने की। इस अवसर पर महामंत्री राजेश त्यागी पप्पू पहलवान, प्रेम त्यागी, प्रदीप चौधरी, कौशल शर्मा, सोनिका गौड़, नीतू सिंह, गीता नामदेव,प्रमोद सिसोदिया, पंकज भारद्वाज, गोल्डी त्यागी,डॉ.विजय उपाध्याय, सुदेश नागर, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों की उड़ाईं गई धज्जियां

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर में ब्लॉक स्तर पर निर्वाचन नामांकन केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव आचार संहिता का पालन कराए जाने को लेकर कई थाना की पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान लगाए गए हैं। 

लेकिन, नामांकन केंद्र में पुलिस की मौजूदगी के बाद सपा नेताओं का जलवा देखने लायक था। खुलेआम निर्वाचन आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई गई है। नामांकन के समय 5 लोगों के साथ नामांकन केंद्र पहुंचने की बात इस नामांकन केंद्र में लागू नहीं हुई है। सैकड़ों लोगों के काफिले के साथ जुलूस और जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक बूथ तक पहुंचे हैं। 

सपा नेता के बरकरार जलवे पर पुलिस मूकदर्शक बनी रहे। सपा नेता के नामांकन के दौरान आधे घंटे से अधिक मुख्य सड़क जाम हो गई लेकिन पुलिस का साहस नहीं था, कि सपा नेता के जलवा पर वह कुछ बोल सके सपा नेता इलाके के बालू माफिया बताए जाते हैं और चर्चित सपा नेताओं के परिवार में शामिल है। भाजपा राज में सपा नेताओं का इस कदर जलवा कायम है, कि योगी सरकार की पुलिस भी उन्हें कानून का पालन नहीं करा पा रही है।
अजीत कुशवाहा

हापुड़: पिता के डांटने पर बेटे ने की आत्महत्या, मौत

अतुल त्यागी      
हापुड़। पिता के डांटने पर बेटे ने आत्महत्या की।
उत्तर-प्रदेश के जनपद में एक पिता को अपने पुत्र को डांटने की कीमत बेटे की मौत से चुकानी पड़ी है।
आपको बता दें, कि जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दस्तोई में एक पिता पशुओं के लिए चारा नहीं काटाने पर अपने बेटे को डाटाना बड़ा ही महंगा पड़ गया। 

पिता की डांट से नाराज़ जवान बेटे ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है, कि कल पिता ने पशुओ के चारे को लेकर बेटे को डांट दिया था। जिसके बाद नाराज़ हुए बेटे ने अपनी जान देने की ठान ली। रात्रि तो उसने जैसे तैसे बिता ली, परंतु भोर होते ही वह घर से निकल गया और जैसे ही, उसके घर से निकलने की सूचना घर के अन्य सदस्य को लगी तो वह भी उसको ढूंढने निकल पड़े। 

परंतु, परिजन जब तक उसके पास पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। नाराज़ बेटे ने खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके साथ ही जहां परिजनों के होश उड़ गए तो वही, गांव में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान किसी अज्ञात द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इंडोनेशिया में भूस्खलन-बाढ़ से 23 लोगों की मौत

जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन एवं अचानक आई बाढ़ में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाती ने बताया कि पूर्वी नूसा तेंग्गरा प्रांत के फ्लोरेस द्वीप के लमेनेले गांव के करीब 50 घरों पर आधी रात के बाद आसपास की पहाड़ियों से भारी मात्रा में मिट्टी गिरउन्होंने बताया कि बचावकर्ताओं ने 20 शवों और नौ घायलों को निकाला है। 

ओयांग बयांग गांव में बाढ़ के पानी में बह गए तीन अन्य लोगों के शव मिले हैं। जाती ने बताया कि वैबुराक नाम के अन्य गांव में रात में भारी बारिश के बाद बाढ़ आने से चार लोग जख्मी हो गए और दो अन्य लापता हो गए। बाढ़ का पानी पूर्वी फ्लोरेस जिले के बड़े हिस्से में घुस गया है। जिससे सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं और कुछ घर तो सैलाब में बह गए हैं।

वहीं, सैकड़ों लोग बचाव अभियान में लगे हुए हैं, लेकिन बिजली कटने, सड़कें अवरूद्ध होने तथा दूरदराज़ के इलाके होने के चलते सहायता एवं राहत पहुंचाने में दिक्कत आ रही है। एजेंसी की ओर से जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि बचावकर्ता, पुलिस व सैन्य कर्मी लोगों को आश्रय स्थलों की ओर ले जा रहे हैं। जबकि, सड़कों पर मलबा पड़ा हुआ है। जाती ने बताया कि पड़ोसी प्रांत पश्चिम नूसा तेंग्गरा के बीमा शहर में भी भीषण बाढ़ की रिपोर्ट मिली है। जिस वजह से करीब 10 हजार लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है।

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...