मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

आर्थिक तंगी से परेशान महिला गंग नहर में कूदीं

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। आर्थिक तंगी और घरेलू झगड़ों से तंग आकर एक महिला ने गंग नहर में छलांग लगा दी। नहर पर निगरानी के लिए मौजूद गोताखोरों ने काफी मुश्किल से महिला की जान बचाई। मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है। अचानक एक महिला को नहर में छलांग लगाते देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उससे पहले मौके पर मौजूद गोताखोरों ने अपना कर्तव्य निभाया। गोताखोरों ने नहर में कूदकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। महिला से जानकारी जुटाई जा रही है, कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। लेकिन राहत इस बात की है कि महिला की जान बच गई।

अतीक अहमद के बेटे उमर को एससी से झटका

अतीक अहमद के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर को करारा झटका देते हुए मंगलवार को उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एन वी रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की खंडपीठ ने अतीक अहमद की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान कहा, “हम याचिका खारिज कर रहे हैं।
मोहम्मद उमर अपने गुर्गों के साथ लखनऊ के प्रॉपर्टी कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा करके देवरिया जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद के पास ले गया था। गौरतलब है। कि जेल के बैरक में मोहित जयसवाल की पिटाई की गई थी। और 45 करोड़ रुपये की जमीन के कागज पर जबरन दस्तखत करवा लिये गये थे। मोहित की एसयूवी गाड़ी भी वहीं रखवा ली गई थी। इसी मामले में अतीक अहमद ने अग्रिम जमानत याचिका लगायी थी। न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि जुलाई 2019 में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। जांच एजेंसी के हाथों से अब तक याचिकाकर्ता बचता रहा। जब इतना समय निकल गया है। तब वह अग्रिम जमानत मांग रहा है। इसलिए उसे राहत नहीं दी जा सकती।

छत्तीसगढ़: 24 फरवरी को 597 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़: 24 फरवरी को 597 पदों पर होगी भर्ती...12 वीं पास भी कर सकते है आवेदन 

छत्तीसगढ़। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी तथा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी से मिली जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को जनपद पंचायत कुरूद में सुबह 11 से दोपहर साढ़े तीन बजे तक आयोजित होने वाले इस मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 597 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सेल्स ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, वेल्डर, बढ़ाई, फील्ड ऑफिसर, मोर्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सुपरवाईजर, सिक्यूरिटी गार्ड, एजेंट, फर्नीचर कारीगर, बैंक ऑफिसर, केयर टेकर (नर्स), वार्ड बॉय, एलआईसी एजेंट एवं फील्ड एसोसिएट शामिल हैं। आठवीं से स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक आवेदक इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। आवेदक शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्र के साथ निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि एवं स्थान पर रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।

क्रिकेटर मनोज तिवारी की राजनीति में होगी एंट्री

क्रिकेटर मनोज तिवारी की राजनीति में होगी एंट्री, इस पार्टी में होंगे शामिल 

कोलकाता। क्रिकेटर मनोज तिवारी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होंगे। तिवारी हुगली में कल होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में शामिल हो सकते हैं। हावड़ा में जन्मे मनोज तिवारी ने भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2008 में डेब्यू किया था। और उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेली। उन्होंने 12 वनडे, तीन T 20 मैच खेले. वनडे मैच में उन्होंने कुल 287 रन बनाए. 35 वर्षीय मनोज तिवारी ने टी 20 में 15 रन बनाए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई के महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे समय में मनोज तिवारी ने टीएमसी में शामिल होने का फैसला लिया है।

हत्याकांड: जज ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, कहा- मेरे साथ घट सकती है। अप्रिय घटना

दमोह। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड की सुनवाई करने वाले जज ने पुलिस पर साजिश करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जज ने इस संबंध में जिला सत्र एवं न्यायाधीश को पत्र लिखा है। पत्र लिखने वाले न्यायाधीश का नाम आरपी सोनी है। वे कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रहे हैं। मामले में बसपा विधायक रामबाई ठाकुर के पति गोविंद ठाकुर मुख्य आरोपी हैं।
न्यायाधीश आरपी सोनी ने डीजे को लिखे अपने पत्र में कहा है कि अभियुक्त राजनीतिक हैं और प्रभावशाली भी हें। मामले को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। अभियुक्तों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक अपने अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर उन पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में उनके विरुद्ध झूठे आरोप लगाए जा सकते हैं। यहां तक कि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना भी घट सकती है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 852 परीक्षा केंद्र बनाएं

रायपुर। जेईई मेन 2021 (फरवरी सत्र) मंगलवार से शुरू हो रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए 852 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा में 6,61,761 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली बार 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा देने का मौका मिल रहा है। पिछले साल कोविड-19 के दौरान सितंबर में आयोजित परीक्षा के लिए 660 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि जेईई मेन 2021 के तहत फरवरी परीक्षा 23 से शुरू होकर 26 तक चलेगी।

बिहार: नीतीश सरकार पर चुन-चुनकर साधा निशाना

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सबसे पहले बिहार के क्राइम ग्राफ पर चर्चा की। सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 1990 में क्राइम का जो आंकड़ा था वो 2000 में कम हुआ। 2000 में अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर था। 2005 में अपराध के मामले में 26वें स्थान पर बिहार की रैंकिग थी। 2010-15 में नीतीश सरकार जब सत्ता में आई तब क्राइम ग्राफ बढ़ गया। बिहार में 2018 तक क्राइम ग्राफ लगभग 2 लाख तक पहुंच गया। बिहार में 110 प्रतिशत क्राइम ग्राफ बढ़ा है। 

मजदूरों को खुदाई के दौरान मिला हीरा, चमकी किस्मत

मजदूरों को खुदाई के दौरान मिला हीरा, चमक गई किस्मत, नीलामी के बाद होंगे मालामाल

पन्ना। पन्ना जिले के एक गांव में एक मजदूर और उसके साथी की किस्मत उस वक्त चमक गई। जब खुदाई के दौरान खदान से उन्हें दो कीमती हीरे मिले। दोनों हीरों को उन्होंने स्थानीय हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। इटावा खास गांव के रहने वाले भगवान दास कुशवाह और उसके साथ खदान में खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट का हीरा मिला। हीरा की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा दोनों हीरों की नीलामी मार्च के दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी। नीलामी से मिलने वाले रकम में राजस्व काटकर कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों को दी जाएगी। हीरा मिलने से कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों में खुशियों का माहौल है। हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाली रकम को लेकर उन्होंने कहा कि वे इसे अपने बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेंगे।

बिहार: एसएसपी ने 26 थानेदारों का तबादला किया

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है। जहां पटना एसएसपी ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारी का तबादला कर दिया है। पटना एसएसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक़ 26 थाना अध्यक्षों का ट्रांसफर किया गया है। इन थाना अध्यक्षों को विभिन्न थानों में ट्रांसफर किया गया है। होली से ठीक पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है।

बिहार: फायरमैन के 2380 पदों पर भर्ती निकाली

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय चयन परिषद बिहार ने अग्निशमन सेवा में फायरमैन की 2380 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगी। इस पोस्ट पर अप्लाई करने को इच्छुक उम्मीदवार  www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन करने और पीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है।


लाल किले में हुई हिंसा मामले में 2 और आरोपी अरेस्ट

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के लिए लाल किले में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी जम्मू से गिरफ्तार किए गए हैं। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में आरोपी मोहिंदर सिंह और मनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 45 वर्षीय मोहिंदर सिंह सतवारी में चतरा मिल इलाके का निवासी है और वह कश्मीर संयुक्त मोर्चा संगठन का अध्यक्ष है। दंगों की साजिश में मोहिंदर का अहम रोल था। वहीं 23 साल का मनदीप सिंह जम्मू के गोले गुजराल का रहने वाला है।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल इस मामले में दिल्ली पुलिस 20 जनवरी को दिल्ली के स्वरूप नगर निवासी जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। उसका नाम लाल किले की प्राचीर पर तलवारें लहराने वाले आरोपी मनिंदर सिंह से पूछताछ में सामने आया था। पुलिस ने कहा है कि जसप्रीत सिंह भी लाल किले में मौजूद था। दंगों की वीडियो क्लिप में वह मनिंदर सिंह के पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है। बता दें कि किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 151 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक हिंसा के लिए उकसाने वालों में प्रमुख नाम पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का है। वहीं एक अन्य प्रमुख आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लाखा सिधाना पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का नकद इनाम रखा है। गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में हुई हिंसा में कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

रूस: बाघ ने निकाली चिड़िया की आवाज, वायरल

क्या आपने बाघ को चिड़िया की आवाज निकालते देखा है। विडियो वायरल

मास्को। रूस के एक चिडिय़ाघर में इन दिनों एक बाघ अपनी क्यूटनेस की वजह से हीरो बन गया है। विटास नाम यह बाघ अभी आठ महीने का है। यह बाघ अमुर प्रजाति का है। जो दुनिया में सबसे बड़े और तेज-तर्रार होते हैं। विटास को जब भी अपनी मां का ध्यान खींचना होता है।वो गाना शुरू कर देता है। विटास ऐसी आवाजा निकालता है। जैसे कोई चिडिय़ा चहचहा रही हो। सर्बिया के बरनॉल चिडिय़ाघर में इस शावक को जब भी अपनी मां का ध्यान खींचना होता है। तो उसकी आवाज एकदम महीन सी निकलती है। कुछ लोग इसके आवाज को चिडिय़ा के गाने जैसा बताया, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है। कि विटास का आवाज बंदर की हंसी जैसा समझ में आता है। बता दें कि विटास का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
चिडिय़ाघर में काम करने वाले लोगों ने बताया कि इस बाघ के कई भाई-बहन हैं। इसलिए यह हमेशा अपनी मां का ध्यान खींचने के लिए चिल्लाता रहता है। विटास तब तक चिल्लाता है। जब तक मां सब काम छोड़कर इसके पास आ न जाए।
अमूर प्रजाति के बाघ दुनिया के सबसे बड़े माने जाते हैं। लेकिन ये प्रजाति खतरे में हैं। पूर्वी रूस में इस प्रजाति के सिर्फ 600 बाघ अपने प्राकृतिक घर में बचे हैं। स्स्क्र के खत्म होने के बाद शिकार के कारण इनके अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है।

बजट सत्र: पक्ष-विपक्ष के बीच हुए शब्दो के तीखे प्रहार

बजट सत्र का दूसरा दिन पक्ष-विपक्ष के बीच हुए शब्दो के तीखे प्रहार

रायपुर। प्रदेंश मे आज विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन है। आज पक्ष और  विपक्ष के बीच राजनीति कि शियास्त गरमाई हुई नज़र आई जब प्रश्नकाल के दौरान तीखे सवालो का प्रहार हो रहा था। मंगलवार को सत्र की शुरुवात प्रदेश के दिवंगत पूर्व विधायकों की स्मृति पर विशेष रहा। प्रदेश के दिग्गज पूर्व विधायकों को याद कर उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गयी। बता दे सत्र कि शुरुवात आज ओमप्रकाश राठिया, डॉ. भानुप्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम और रोशनलाल को श्रद्धांजलि देकर कि गयी। आगे की प्रक्रिया मे प्रदेश सरकार विपक्ष के सवालों के घेरे मे आते नज़र आई|इस दौरान  विपक्ष ने सरकारी कर्ज को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर प्रश्नो कि बौछार करने लगे। गया कालीना फॉरेंसिक लैब, कुछ ही देर में सुशांत का परिवार पहुंचेगा मुंबई, यहीं होगा अंतिम संस्कार।
बता दे सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने चार पूर्व विधायकों ओमप्रकाश राठिया, डॉ. भानुप्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम और रोशनलाल के निधन की जानकारी दी। उसके बाद विधायकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। उसके तुरंत बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। पांच मिनट बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विधायकों ने सरकार से अपने क्षेत्रों से जुड़े सवाल पूछे।
मुख्यमंत्री पर गुमराह करने का लगा आरोप
बजट सत्र मे प्रश्नकाल के कड़े प्रश्नो और तीखे प्रहार कर विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार को घेरने मे लगी हुई थी। और इस दौरान रोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा। वही भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने पूछा कि सरकार ने 18 दिसम्बर 2018 से 30 जनवरी 2021 तक कितना कर्ज लिया है। जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, सरकार ने जनवरी 2021 तक 36170 करोड़ का कर्ज लिया है। यह रकम भारतीय रिजर्व बैंक के जरिए बाजार से और नाबार्ड जैसी वित्तीय संस्थाओं से लिया गया है। शिवरतन शर्मा ने कहा, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के इसी विषय पर पूछे प्रश्न के लिखित उत्तर में कर्ज की राशि 41239 करोड़ बताई गई है।भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा, अगर वे उत्तर से असंतुष्ट हैं। तो संदर्भ समिति को भेज सकते हैं। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, संदर्भ समिति में भेजने का अधिकारी अध्यक्ष को है। वे भेज दें। बाद में मुख्यमंत्री ने कहा, अभी जो प्रश्न उठा है। उसका जवाब लीजिए। जब नेता प्रतिपक्ष का सवाल आएगा तो उनका भी जवाब दिया जाएगा।और बजट सत्र का दूसरा दिन प्रश्नोत्तर के उतार-चढ़ाव मे जारी रहा।

छत्तीसगढ़ मे बढ़ रहा संक्रमण, प्रशासन की चिंता बढ़ीं

प्रदेश मे बढ़ रहा कोरोना संक्रमण प्रशासन की बढ़ी चिंता

रायपुर। कोरोना का कहर प्रदेश मे फिर पैर पसार रहा है। कोरोना की वजह से पूरा देश आर्थिक समस्या का सामना कर रहा है। वही  मरीजो की संख्या दिन ब दिन बढ्ने से केंद्र और राज्य सरकार की चिंता दिन प्रतिदिन फिर बढ़ती जा रही है। बता दे कोरोना का कहर सिर्फ छत्तीसगढ़ मे ही नही बल्कि महाराष्ट्र, पंजाब व केरल में कोरोना के स्ट्रेन मिल रहे है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यो मे कोरोना की वजह से  स्थिति बिगड़ने प्रशासन और भी सजग हो गयी है। बता दे पिछले कुछ दीनों से राजधानी के कोरोना संक्रमितों की संख्या मे इजाफा होने लगा है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट और महाराष्ट्र बार्डर पर कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं।
राजधानी मे लगातार बढ़ रहा संक्रमितों की संख्या
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले मे कोरोना विस्फोट होने के बाद राजधानी मे भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है|15 फरवरी के बाद से 21 के बीच 550 से ज्यादा केस मिले हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के एक्टिव सर्विलांस के तहत की जाने वाली कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 7 दिन में किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। हालांकि नए सिरे से एक बार फिर इनसे पूछताछ की जा रही है। कि कहीं किसी कोई ट्रैवल हिस्ट्री तो नहीं रही है। बरहाल प्रदेश मे कोरोना के की स्थिती को लेकर प्रशासन चौकस हो गयी है औंर लगातार जनता से एहतिहात बरतने की अपील कर रहे है।

80 साल की उम्र में पीएचडी की उपाधि हासिल कीं

उज्जैन। कहा जाता है, कि पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती, इंसान जीवन भर सीखता और बढ़ता है। इसे सच साबित कर दिखाया है उज्जैन की शशिकला रावल ने, जिन्होंने 80 वर्ष की आयु में संस्कृत में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। शशिकला ने यह उपाधि सेवा शिक्षा विभाग से व्याख्याता पद से सेवानिवृत्त होने के बाद हासिल की।
उज्जैन निवासी शशिकला रावल राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से व्याख्याता के रूप में सेवा निवृत्त हुई। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 से 2011 के बीच ज्योतिष विज्ञान से एमए किया। वे यहीं पर नहीं रूकीं। लगातार उन्होंने अध्ययन कर संस्कृत विषय में वराहमिहिर के ज्योतिष ग्रंथ 'वृहत संहिता' पर पीएचडी करने का विचार किया। उन्होंने सफलतापूर्वक इस कार्य को करते हुए 2019 में पीएचडी की डिग्री हासिल की।

शशिकला ने महर्षि पाणिनी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 'वृहत संहिता के दर्पण में सामाजिक जीवन के बिंब' विषय पर डॉक्टर ऑफ फिलासॉफी की डिग्री हासिल की। 80 वर्षीय महिला को डिग्री प्रदान करते वक्त राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल को सुखद आश्चर्य हुआ और उन्होंने महिला के हौसले की प्रशंसा की।
शशिकला से जब सवाल किया गया कि आमतौर पर लोग इस उम्र में आराम करते हैं मगर आपने पढ़ाई का रास्ता क्यों चुना, तो उन्होंने कहा उनकी सदैव ज्योतिष विज्ञान में रूचि रही है और इस कारण विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रारम्भ किये गये ज्योतिर्विज्ञान विषय में एमए में प्रवेश लिया। इसके बाद और पढ़ने की इच्छा हुई तो वराहमिहिर की वृहत संहिता पढ़ी और इसी पर पीएचडी करने का विचार किया।
उन्होंने कहा कि ज्योतिष पढ़ने से उनके चिन्तन को अलग दिशा मिली है। ज्योतिष का जीवन में कुछ इस तरह का महत्व है कि जैसे नक्शे की सहायता से हम कहीं मंजिल पर पहुंचते हैं। ज्योतिष के माध्यम से जीवन के आने वाले संकेतों को पढ़कर हम चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जीवन में किस-किस तरह के संकट आ सकते हैं और कहां तूफानों से गुजरना होगा, इसका पहले से आकलन कर लिया जाये तो जीवन बिताने में आसानी होती है।
उनका मानना है कि अंधविश्वास करने की बजाय ज्योतिषीय गणना के माध्यम से मिलने वाले संकेतों को समझना चाहिये। डॉ. शशिकला रावल कहती हैं कि वे फलादेश और लोकप्रिय कार्यों के स्थान पर जीवन में मूलभूत बदलावों की तरफ अधिक ध्यान देती हैं और अपने ज्ञान का उपयोग आलेख या संभाषण के माध्यम से जनहित में करना चाहेंगी।

छत्तीसगढ़ में बनेंगे 6 नए राजस्व निरीक्षक मंडल

छत्तीसगढ़: जिले में 6 नए राजस्व निरीक्षक मंडल बनेंगे प्रशासनिक काम-काज में होगी सहूलियत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में राजस्व विभाग के प्रशासनिक काम-काज को जनसामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वहां छः नए राजस्व मंडलों का गठन किया जाएगा। बस्तर जिले में बस्तर तहसील में लामकेर एवं मुण्डागांव लोहण्डीगुड़ा तहसील में मारडूम बास्तानार तहसील में बड़े किलेपाल दरभा तहसील में नेगानार और तोकापाल तहसील में करंजी राजस्व निरीक्षक मंडल का गठन किया जाएगा। इससे बस्तर जिलें में राजस्व निरीक्षक मंडलों का संख्यां 14 से बढ़कर 20 हो जाएगी। राजस्व निरीक्षक मंडल के पुनर्गठन का प्रस्ताव जिले के सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व तहसीलदार के न्यायालय में उपलब्ध है। उक्त प्रस्ताव के संबंध में किसी भी व्यक्ति, या संस्था को किसी प्रकार का दावा आपत्ति हो तो इस उद्घोषणा के प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर जिला बस्तर के कलेक्टर कार्यालय की रीडर शाखा में न्यायालयीन समय में उपस्थित होकर अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत अवधि के समापन पश्चात किसी भी दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

कोरोना: अलर्ट पर यूपी, जारी हो सकते हैं दिशा-निर्देश

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और केरल आदि राज्यों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। साथ ही उप्र इन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए जल्द ही दिशानिर्देश भी जारी करेगा। इस दिशा-निर्देशों के तहत रेड जोन से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य तौर पर परीक्षण कराने और क्वोरंटीन रहने के लिए कहा जा सकता है। स्वास्थ्य महासचिव डॉ. डी.एस. नेगी ने कहा है, "वैसे तो उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट आई है। कोविड के मामलों में उत्तर प्रदेश में भी गिरावट आई है और सभी जिलों में स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सीमावर्ती जिलों की खासतौर पर निगरानी की जा रही है और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। राज्य सरकार रोजाना 1.25 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण कर रही है।"
आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को कोविड को लेकर कड़ी नजर रखने और आक्रामक तरीके से परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार जारी रखने का निर्देश दिया है।
वहीं सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि शिवरात्रि और होली जैसे त्यौहारों के चलते अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, "लोगों से कहा गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और हाथ धोने जैसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।"

महिलाओं की सुरक्षा-सम्मान के लिए सरकार कटिबद्ध

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर ‘मिशन शक्ति’ की प्रगति, इसके द्वितीय फेज़ तथा इसमें विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए योगदान के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा तथा आत्मसम्मान सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। ‘मिशन शक्ति’ को इसी उद्देश्य से लागू किया गया है। आगामी 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इसके दृष्टिगत ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिला सशक्तीकरण से सम्बन्धित विभिन्न विभागीय आयोजन 26 फरवरी से ही शुरू पार्किंग की स की चोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान का सकारात्मक प्रभाव समाज पर पड़ा है और महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान के प्रति समाज अब और जागरूक हो रहा है। उन्होंने राजस्व विभाग को घरौनी के तहत स्वामित्व का अधिकार घर की महिला को देने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए सामुदायिक शौचालयों में महिला कर्मी की तैनाती शीघ्र की जाए।
उन्होंने सभी जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक रिपोर्टिंग चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए, जहां महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में सूचना दर्ज कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि ‘मिशन शक्ति’ की शुरुआत पिछले साल शारदीय नवरात्र से की गई थी। यह अभियान बासन्तिक नवरात्र 2021 तक चलेगा।

स्मार्टफोन्स को 4 साल तक मिलेगा सिक्यॉरिटी अपडेट

अपने स्मार्टफोन में किया बड़ा बदलाव, इन फोन्स को 4 साल तक मिलेगा सिक्यॉरिटी अपडेट, देखें लिस्ट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए नए नए अपडेट देने के लिए पीछे नहीं हट रहे है। पहले सैमसंग अपने ग्राहकों को एंड्रॉइड वर्जन का अपडेट देने के लिए 6 से 7 महीने का समय लग जाता था। लेकिन सैमसंग अपने ग्राहकों को बढ़ते देखते ही अब अपडेट तुरंत मिल जाता है। वहीं सैमसंग ने पिछले साल घोषणा की थी। कि कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट देगी। वहीं, अब कंपनी ने ऐलान किया है कि 2019 और इसके बाद के सभी गैलेक्सी स्मार्टफोन को अब 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
सैमसंग की बड़ी घोषणा, गूगल पिक्सल को पीछे छोड़ा
सैमसंग ने घोषणा की है। कि गैलेक्सी डिवाइसेस को लॉन्च के बाद कम से कम चार साल तक रेग्युलर सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलते रहें। जहां कुछ मॉडल को तिमाही सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेगा, वहीं फ्लैगशिप मॉडल को हर महीने अपडेट दिया जाएगा। इस घोषणा के साथ, सैमसंग ने गैलेक्सी पिक्सेल को पीछे छोड़ दिया है। गूगल अपने पिक्सल डिवाइसेस को सिर्फ 3 सेल के लिए एंड्रॉइड वर्जन और सिक्यॉरिटी अपडेट्स देता है। सैमसंग ने एक कदम ऊपर जाते हुए एक साल ज्यादा सिक्यॉरिटी अपडेट्स देने की घोषणा कर डाली।
सैमसंग के इन फोन्स को मिलेगा 4 साल तक अपडेटंं
सैमसंग के इस ऐलान में गैलेक्सी एस से नोट, गैलेक्सी जेड गैलेक्सी ए गैलेक्सी एक्स कवर और गैलेक्सी टैब सीरीज जैसे डिवाइसेस शामिल हो गए हैं। यहां हम आपको उन सभी स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट बता रहे हैं। जिन्हें 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेगा।

कर्नाटक में विस्फोट से 6 लोगों की मौत, जताया दुख

चिकबल्लापुर। कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले में पत्थर की एक खदान में रखी जिलेटिन की छड़ों में सोमवार देर रात विस्फोट के कारण छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कुछ लोग जिलेटिन की छड़ों को नष्ट करने का प्रयास कर रहे थे, तभी उनमें विस्फोट हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह विस्फोट के कारण लोगों की मौत से दुखी हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत होकर चारों तरफ बिखरे हुए थे। पुलिस के अनुसार, घटना पेरेसांद्रा के पास हिरेनागावल्ली में हुई। गौरतलब है कि इसी तरह का एक धमाका 22 जनवरी को हुआ था जब शिवमोगा के हानासोडु गांव में जिलेटिन लदे एक ट्रक में विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट में भी छह लोगों की मौत हुई थी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “चिकबल्लापुर के हिरेनागावल्ली गांव के पास जिलेटिन विस्फोट के कारण छह लोगों की मौत स्तब्ध कर देने वाली है।” उन्होंने जिला प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

कोरोना: छत्तीसगढ़ में लग सकता है 'लॉकडाउन'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के बढ़ते आंकड़ों को चिंताजनक बताया है।लाॅक डाउन की तरफ बढ़ रहा छत्तीसगढ़

रायपुर। बीते एक सप्ताह के भीतर भारत में कोरोना ने तीसरी बार रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। इससे पहले दीवाली के बाद जिस तेजी से कोरोना ने पांव पसारा था, किसी हाहाकार से कम नहीं था। बमुश्किल देश उस मुसीबत से उबर पाया था कि अब सामने होली का त्यौहार है। और कोरोना ने फिर अपनी जद बढ़ाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र और केरल के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब के आंकड़ों को चिंताजनक बताया है।
विदित है। कि देश में इस वक्त दूसरे दौर का वैक्सीनेशन जारी है। इसके बाद जल्द ही तीसरे दौर का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा, लेकिन कोरोना संक्रमित लोगों के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है।
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने दो टूक कह दिया है। कि यदि नियमों का पालन नहीं होगा, और संक्रमण की रफ्तार इसी तरह बनी रहेगी, तो प्रदेश में लाॅक डाउन लगाना मजबूरी हो जाएगी। इसकी शुरुआत प्रदेश के कुछ जिलों में हो भी चुकी है।
इसी तरह मध्यप्रदेश में भी बढ़ते आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने चिंता जाहिर की है। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समीक्षा की बात भी कही है। और संभावना व्यक्त की जा रही है। कि यदि संक्रमण की रफ्तार में निरंतरता बरकरार रही तो चेन तोड़ने के लिए लाॅक डाउन की ओर बढ़ा जा सकता है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...