रविवार, 21 फ़रवरी 2021

हरियाणा: अधिकारी को रिश्वत लेते हुए किया सस्पेंड

राणा ओबराय 
दादरी। हरियाणा के दादरी जिला के झोझू कलां खंड के समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी सुरेन्द्र सिंह को सस्पेंड किया गया है। जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल ने समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी सुरेन्द्र सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी सुरेन्द्र सिंह का रिश्वत लेते विडियो वायरल हुआ था। जिस पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।

एसएसपी त्रिपाठी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने रविवार को थाना धूमनगंज में नवनिर्मित थाना प्रभारी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस सराहनीय कार्य को देखकर जिले के कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने थाना प्रभारी अरुण चतुर्वेदी की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कार्यशैली अच्छी होने की वजह से क्षेत्र में पुलिस की लोकप्रियता बढ़ रही है। उम्मीद है, आगे भी आप ईमानदारी निष्ठा के साथ इसी तरह समाज की सेवा करते रहेंगे इस अवसर पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह थाना प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी व अन्य ऑफिसर मौजूद रहे।

हापुड़ः पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर एवं जनपदीय टीम-बी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोरियर कम्पनी की गाड़ियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए ब्लूडार्ट कोरियर कम्पनी के करोड़ों के सामान की रोकी डकैती, गैंग के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से घटना घटित करने में प्रयुक्त महिन्द्रा एक्सयूवी कार बरामद। राजेन्द्र दसांह पत्रु देवीराम निवासी नां. 1100 तुलसी दनकेतन थान। साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद की तहरीर पर एक मुकदमा  पंजीकृत कराया गया। ब्लूडाटट कम्पनी का माल लेकर
अपनी आयशर केन्ट्र DL 1LAB 2767 को लेकर दिल्ली से बरेली जा रहा था। थाना कस्ब बाबूगढ के पास हाईवे पर अज्ञात बदमाशों द्वार ब्लूडाटट कम्पनी की गाडी को अपने कब्जे में लेकर डाईवर को बदमाशों ने अपनी गाडी में डालकर ले गये। आगे चलकर थान क्षेत्र गढमक्तुेश्वर में हाईवे के पास मंडी रोड पर खडी गाडी क ताल तोडक कर गाडी में रखे सम्मान को इधऱ-उधऱ 
कर के  पलट रहे थे मौके पर एवां डाईवर को नहर के पास ग्राम अठसैनी के पास छोडकर भाग गये।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापड़ द्वार जनपदीय टीम-बी व थान पुलिस की टीम गठित की गयी। अपर पुलिस  अधीक्षक  सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। घटन में प्रयुक्त महेन्द्र एक्सयूवी-300 कार नांं. DL 14 CE 7786 रांग लाल को बरामद किया गया है।
अभयुक्तगण का नाम पिता: 1. रितेश कुमार पत्रु स्व0 वकील ठाकुर उम्र करीब24 वर्ष म0न0139 शालीमार साउथ दिल्ली। 2.पंकज उर्फ राहुल पांचाल पत्रु ऋषिपाल पांचाल थान गोकुल पुरी दिल्ली...
3.महेन्द्र कुमार पत्रु विजय पाल सिह थान बसन्द्त कुंज साउथ दिल्ली... 4. मनीष कुमार पत्रु स्वः वकील ठाकुर निवासी  भागलपुर बिहार... 5. दीपक पत्रु स्व. अमर सिंह शिकारपुर, बुलंदशहर। 6. मोंटी पंचाल पुत्र राम पाल सिंह पंचायत निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद
राहुल गोस्वामी पुत्र, सतबीर सिंह, गोस्वामी निवासी लोनी गाजियाबाद।

लीड्स: 14 वर्षीय लड़के ने 5 महिलाओं से किया रेप

हवस का जुनून। 14 साल के लड़के ने 2 हफ्तों में 5 महिलाओं से किया रेप

लीड्स। यूनाइटेड किंगडम के लीड्स से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। यहां क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने एक 14 साल के नाबालिग को गिरफ्तार किया। इस लड़के ने बीते 2 हफ्ते के अंदर 5 महिलाओं के साथ रेप किया है। ये मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सीआईडी ने खुलासा किया कि 14 साल के नाबालिग लड़के ने यूनाइटेड किंगडम के लीड्स में अलग-अलग जगहों पर 5 महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया। हालांकि आरोपी को पकड़ लिया गया है।
जांच के दौरान सीआईडी को पता चला कि अलग-अलग जगहों पर 5 महिलाओं के साथ रेप करने वाला शख्स एक ही है। पीड़ित महिलाओं ने आरोपी की जो पहचान बताई वो एक जैसी ही थी। इसके बाद सीआईडी ने आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में पुलिस ने पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोप है, कि शराब के पैग के लिए पानी लाने में देरी हुई तो युवक की आंख फोड़ डाली घटना वार्ड नंबर 5 आदर्श कॉलोनी की है। जहां एक बारात समारोह में यह सब हुआ। जानकारी के मुताबिक किच्छा पुलिस को दी गई तहरीर में मीना पत्नी मुन्ना निवासी वार्ड नंबर 5 आदर्श कॉलोनी ने शिकायती पत्र में कहा कि 17 फरवरी की रात को उनके इलाके में शादी समारोह था। और उसके बेटे किशन के दोस्त इस पार्टी में बतौर वेटर काम कर रहे थे। इस बीच किशन के दोस्तों ने उसे अच्छा पैसा देने का लालच देकर बारात में अपने साथ काम पर रख लिया बारात में काम करते समय बीच में किशन के दोस्त अंकित ने किशन को काम रोककर उसके लिए पानी लाने को कहा और किशन के पानी लाने में थोड़ा लेट होने पर नशे में धुत अंकित ने उसे गाली देनी शुरू कर दी यही नहीं उसकी आंख पर डंडा मारा तो आंख से खून आने लगा जिसे आनन-फानन में किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोप है, कि पीड़ित किशन को हमलावरों ने पुलिस से शिकायत करने पर झूठे आरोप में फंसाने की धमकी भी दी। किशन की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अंकित और मोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आंदोलन: 1 मार्च को नेता टिकैत करेंगे संबोधित

गांधी पार्क में आएंगे किसान नेता राकेश टिकैत किसानों को करेंगे संबोधित

काशीपुर। कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी को लेकर 1 मार्च को रुद्रपुर में स्थित गांधी पार्क में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे। उन्हीं के आने की तैयारियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों तथा किसानों ने नवीन मंडी में मीटिंग का आयोजन किया है। बता दें कि उधम सिंह नगर के गांधी पार्क में 1 मार्च 2021 राष्ट्रीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत उधम सिंह नगर के गांधी पार्क में किसानों को संबोधित करेंगे। 1 मार्च को किसानों को एकत्रित करने को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने नवीन मंडी समिति के गेस्ट हाउस में मीटिंग ली। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से राय मशवरा किया इस दौरान मीटिंग में उधम सिंह नगर के गांधी पार्क में किस प्रकार से किसानों को लेकर जाना है। उसको लेकर रणनीति तय की गई है। इस दौरान किसान यूनियन के जिला सचिव बलजिंदर सिंह संधू ने काशी क्रान्ति को बताया कि 1 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत उधम सिंह नगर के गांधी पार्क में किसानों को संबोधित करेंगे। उसी को लेकर रणनीति तय की गई है। उन्होंने बताया कि किसान नेता तथा किसान हर गांव गांव जाकर किसानों को रुद्रपुर जाने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर के गांधी पार्क में लगभग एक लाख किसान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अगली रणनीति गांधी पार्क की मीटिंग के बाद तय की जाएगी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह रंधावा, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी, जिला उपाध्यक्ष बलकार सिंह फौजी, प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह चीमा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत सिंह चीमा, जिला सचिव बलबीर सिंह फौजी, ग्राम सभा अध्यक्ष रमेश पाल सिंह, जगदीश सिंह, रिंकू सिंह मिड्डा, किसान विकास क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा, सुभाष चौधरी, समेत तमाम किसान मौजूद रहे।

अनंतनाग में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़

अनंतनाग में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियें के छिपने के ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर स्थित पॉपुलर रेस्तरां मालिक के बेटे पर हुए हमले के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद यह जखीरा बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि कृष्णा ढाबा हमले के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के जंगल में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। उन्होंने बताया कि ठिकाने से बरामद हथियारों में तीन एके-56 राइफल दो चीन निर्मित पिस्तौल, दो ग्रेनेड, एक दूरबीन एके राइफल और पिस्तौल की मैगजीन और अपराध में संलिप्तता साबित करने वाली अन्य सामग्री शामिल है। पुलिस ने बताया कि दुर्गानाग इलाके स्थित लोकप्रिय कृष्णा ढाबे के मालिक के बेटे पर बुधवार को हुए हमले के सिलसिले में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...