मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

पंकज कुमार
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरटीओ अलीगढ़ केडी सिंह ने संयुक्त रुप से पं. गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्टस स्टेडियम से सड़क सुरक्षा के प्रति महिला शिक्षिकाओं, आरक्षियों की दुपहिया रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जनपद में शासन के निर्देशानुसार 21 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक जनसामान्य को यातायात के नियमों के प्रतिभाग कर यातयात के नियमों का पालन कराया जाए।  
आरटीओ केडी सिंह, एआरटीओ हेमचन्द गौतम ने कहा कि महिलाओं की समाज के निर्माण में अहम भूमिका है, परिवार में संस्कार के रूप में यातायात के नियमों की जानकारी दी जाए क्योंकि परिवार का सुरक्षा चक्र यातायात के नियमों से है। इस अवसर पर एआरएम राजेश यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन, प्रभारी बीएसए एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, टीएसआई बासुदेव सिंह सहित कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

हापुड़ः पुलिस ने स्टंट बाज वाहनों पर कसा शिकंजा

अतुल त्यागी 
हापुड़। पुलिस की बड़ी कार्यवाही, स्टंट बाज वाहनों पर शिकंजा कसा। कप्तान नीरज कुमार जादौन द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिलीं। नेशनल हाईवे पर गाड़ियों से स्टंट करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। मामला जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर गाड़ियों से स्टंट करते हुए व्यक्तियों पकड़ा है। जहां पर सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वीडियो वायरल हो रहा था। जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 वाहनों को सीज किया है। वही स्टंट बाज वाहन स्वामियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

ट्रक-पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, 11 घायल

जौनपुर: ट्रक-पिकअप की टक्कर में छह लोगों की मौत, 11 घायल

जौनपुर। जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के ट्रक और एक यात्री (पिकअप) वाहन में भिड़ंत हो गई। जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और आठ को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यात्री वाहन में कुल 17 लोग सवार थे। और वाराणसी में किसी का दाह संस्कार करने के बाद लौट रहे थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 112 वर्ष की बुजुर्ग धनदेई देवी की मौत हो गई थी।
संजय कुमार ने कहा कि मृतका का दाह संस्कार करने के लिए उनके दामाद लक्ष्मी शंकर यादव अपने गांव के 17 लोगों के साथ वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट गए थे। दाह संस्कार कर सभी यात्री वाहन में सवार होकर घर लौट रहे थे। संजय कुमार ने बताया कि जैसे ही वाहन जौनपुर सीमा में घुसा, वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया।
घटनास्थल पर छह की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर और 8 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। मरने वालों के नाम अमर बहादुर यादव (58),राम सिंगार यादव (38),मुन्नीलाल (38),इंद्रजीत यादव (48),कमला प्रसाद यादव (60) रामकुमार (65) है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और बचाव कार्य में जुट गयी। घायलों को पिंडरा और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

लाल किले पर हुई हिंसा का आरोपी सिद्धू गिरफ्तार

26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले में हुई घटना के आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यह गिरफ्तारी की। पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की थी।
गौरतलब है। कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ‘ट्रैक्टर परेड’ निकाली थी। और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे। और उन्होंने वहां एक ध्वजस्तंभ में धार्मिक झंडा लगा दिया था।

वायरस: दूसरी बार 10,000 से कम नए मामलें

कोरोना वायरस: फरवरी में दूसरी बार 10,000 से कम नए मामले
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामले इस महीने दूसरी बार 10,000 से कम आए हैं। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,47,304 हो गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे दिन 100 से कम रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के हवाले से बताया कि बीते 24 घंटे में 9,110 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 78 संक्रमितों की मौत हुई है। अबतक 1,55,158 मरीजों की इस वायरस से जान जा चुकी है। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,05,48,521 पहुंच गई है। संक्रमण से उबरने की दर 97.25 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर 1.43 है।
कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1,43,625 है। जो कुल मामलों का 1.32 फीसदी है। भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बीते साल सात अगस्त को 20 लाख के पार चली गई थी। इसके बाद मामलों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी।
28 सितंबर को देश में कुल मामले 60 लाख से अधिक हो गए थे। 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को कुल मामलों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी। आईसीएमआर के मुताबिक, सोमवार को 6,87,138 नमूनों की जांच की गई थी। अबतक 20,25,87,758 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

हिमस्खलन से हुई तबाही के बाद मिल रहे शव

हिमस्खलन से हुई तबाही के बाद तपोवन से रुद्रप्रयाग तक मिल रहे लोगों के शव

चमोली। 8 फरवरी 2021 अलकनंदा में सब ओके तैरने की सूचना पर प्रशासन ने अब तक 18 शव बरामद कर लिए हैं बता दें कि चमोली के तपोवन क्षेत्र में हिमस्खलन से हुई तबाही के बाद नदी में शवों को खोजबीन का काम जारी रहा। रैणी से रुद्रप्रयाग तक शव मिले। रुद्रप्रयाग में भी जिलाधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर सघन खोजबीन अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर के विभिन्न जगहों से 4 अज्ञात शव बरामद किए गए। सोमवार सुबह आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम को विभिन्न स्थानों पर अलकनंदा में शवों के तैरने की सूचना मिली। प्रशासन ने अब तक 18 शव बरामद कर लिए हैं जबकि दो सौ से ज्यादा लोग लापात हैं। खोजबीन के लिए गठित पुलिस, डीडीआरएफ, जल पुलिस और फायर की संयुक्त टीमों ने मौके पर जाकर शवों को बरामद किया। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, कोतवाली  निरीक्षक केएस बिष्ट और वरिष्ठ एसआई विजेंद्र कुंमाई के नेतृत्व में नगर के अनेक स्थानों से शव बरामद किए गए। जो शव बरामद किए वह सभी अज्ञात हैं। सोमवार को खोजबीन की टीमों को अलकनंदा नदी में घोलतीर, बेला, रतूड़ा, पुराने नगर पालिका कार्यालय के समीप शव बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि शवों को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक मॉर्चरी में रखा गया है। रविवार को तपोवन के ऋषिगंगा में हुई तबाही के निशां अलकनंदा घाटी के कर्णप्रयाग, गौचर तक भी दिख रहे हैं। जिस अलकनंदा का पानी घटना से पहले तक लोगों को प्राकृतिक सुंदरता के साथ शीतलता प्रदान करता था। एक दिन बाद ही वहीं अलकनंदा का पानी डरावना बन गया। सोमवार सुबह कर्णप्रयाग अलकनंदा और पिंडर के संगम और आस पास सन्नाटा पसरा रहा। यहां अमूमन संगम पर जल चढ़ाने और नदी किनारे काम कर रहे श्रमिक दिखते हैं। लेकिन रविवार की बाढ़ की आशंका के बाद सोमवार को बहुत कम लोग और श्रमिक की नदी किनारे दिखे। जिलासू, कालेश्वर, कर्णप्रयाग, सारी, बमौथ के बगड़ भी सुनसान रहे। यहां दिख रहे थे। लकड़ियां, मलबा, दलदल और पत्थरों के ढ़ेर। लोगों का कहना है कि पानी तो चंद मिनटों में चला गया लेकिन आपदा के निशां छोड़ गया है। 
 धारी देवी मंदिर के पास भी शव मिला
चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में हिमस्खलन से हुई तबाही के बाद सोमवार को नदी में शवों को खोजबीन का काम जारी रहा। ग्लेशिर टूटने के बाद श्रीनगर बांध तक आए पानी में सोवार को  धारी देवी मंदिर के पास भी एक शव मिला है। एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार को देर शाम श्रीनगर में पास धारी देवी मंदिर के पास एक शव मिला है। उन्होंने बताया कि शव को बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। ््

दिल्ली: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, नई कीमतें

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमतें
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार तीन दिनों तक स्थिर रहने के बाद मंगलवार को फिर से बढ़ गये। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं। घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 35 पैसे महँगा हुआ और इसकी कीमत 87.30 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे बढ़कर 93.83 रुपये हो गया। जबकि कोलकाता में 33 पैसे बढ़कर इसकी कीमत 88.63 रुपये प्रति लीटर हो गई। चेन्नई में इसकी कीमत 31 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 89.70 रुपये का बिका।
पेट्रोल मुंबई में पहली बार 93 रुपये और चेन्नई में पहली बार 89 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँचा है। डीजल की कीमत दिल्ली में 35 पैसे चढ़कर 77.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। इसकी कीमत मुंबई में 37 पैसे बढ़कर 84.36 रुपये, चेन्नई में 33 पैसे बढ़कर 82.66 रुपये और कोलकाता में 35 पैसे बढ़कर 81.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई।

मुरादाबाद: संविदा कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट में खाया जहर

मुरादाबाद: बिजली विभाग से निकाले गए संविदा कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट में खाया जहर, हालत गंभीर


मुरादाबाद। बिजली विभाग में संविदा पेट्रोल मैन के पद पर तैनात रहे एक कर्मचारी ने मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है। कि उसे बेवजह नौकरी से निकाल दिया था। जिसकी वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कई बार उसने अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर अपनी बहाली की मांग की, लेकिन उसे बहाल नहीं किया गया।
इसका कहना है कि उसने जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उसके प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार सुबह सुरेंद्र सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचा और उसने जहर खा लिया। जिससे कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेंद्र सिंह को कलेक्ट्रेट से उठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची और भर्ती करा दिया।
एएसपी अनिल यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार का कहना है। कि सुरेंद्र के खिलाफ कई शिकायतें थीं। केस भी दर्ज हुआ था। इसी मामले में सुरेंद्र को हटाया गया था। मेरे कार्यालय के बाहर भी आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है।

दिव्यांगों के अधिकार को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

दिव्यांगों के अधिकार को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
 संतलाल मौर्य
कौशांबी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2016 में आरोपी डब्ल्यू एकट 20016 लागू कर दिव्यांग जनों को 4% का लाभ दिए जाने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार की घोषणा के बाद भी 69000 शिक्षक भर्ती में शिक्षा विभाग ने दिव्यांगों को छूट का लाभ नहीं दिया है। जिसके विरोध में शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में दिव्यांग जनों ने अपनी मांगों को लेकर बीते 57 दिन से धरने देकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से अभी तक दिव्यांग जनों की समस्याओं को संज्ञान नहीं लिया गया जिस पर आंदोलन कर रहे दिव्यांग जनों के समर्थन में दीपक कुमार वर्मा युवा समाज सेवी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ कौशांबी जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर दिव्यांग जनों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा है। कि दिव्यांग जनों की मांग पूरी की जाए 69 हजार की शिक्षक भर्ती के 90/97 पास अचयनित दिव्यांगो को संवैधानिक अधिकार मिले जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए दिव्यांग जनों ने कहा कि आरोपीडब्ल्यू एकट
एक्स 2016 लागू कर दिव्यांग जनों को उनका अधिकार दिलाया जाए और शिक्षा विभाग में 69000 की भर्ती में दिव्यांग जनों को जो आरक्षण का लाभ नहीं मिला वह आरक्षण का लाभ दिलाया जाए

ट्रैक्टर पलटने से 1 मजदूर की मौत, 3 घायल

अनियंत्रित होकर पलटा ओवरलोड ट्रैक्टर एक मजदूर की मौत तीन घायल
संतलाल मौर्य
कौशांबी। महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुंमि्हांवा बाजार से ओवरलोड सरिया लादकर चित्रकूट जनपद के राजापुर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई वही तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
घटनाक्रम के मुताबिक महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहांवा बाजार से एक ट्रैक्टर सोमवार की सायं 5 बजे दुकानदार अपने ट्टैक्टर में कई कुंतल सरिया लदवाकर चालक और तीन मजदूरो को राजापुर चित्रकूट भेज रहा था नाबालिक चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाते हुए जा रहा था। अचानक ट्टैक्टर अनियंत्रित होकर महेवाघाट थाने के सामने ही पलट गया जिससे ट्रैक्टर के बोनट मे बैठै मजदूर की दबने से मौत हो गयी मृतक का नाम कल्लू पुत्र महावीर बताया जा रहा है जबकि तीन मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया है। बता दें कि महेवा घाट थाना के सामने प्रतिदिन ओवरलोड वाहन फर्राटा भरते हुए गुजरते हैं लेकिन थाना पुलिस है कि आंख पर पट्टी बांध कर बैठी हुई है जिसका परिणाम यह है। कि आए दिन वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सड़कों पर दौड़ने वाले ट्रैक्टरों के अधिकांश चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इसके बावजूद भी सड़कों पर ओवरलोड वाहन धडडले से गुजर रहे हैं। दुर्घटना में घायल हीरालाल पुत्र महावीर चालक बबलू पुत्र सिंवलोचन व एक अन्य व्यक्ति जो मृतक का रिश्तेदार बताया जाता है। ट्रैक्टर कुमिहा़वा के एक व्यापारी का बताया जाता है। जिसने ट्रैक्टर पर काफी मात्रा में सरिया लोड करा कर राजापुर जनपद चित्रकूट भेजा था |पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रो की माने तो चालक बबलू सरोज पुत्र शिवलोचन के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। वही बताया जाता है। कि जिस ट्राली में सरिया लाद पर राजापुर भेजा जा रहा था। उस ट्राली का भी रजिस्ट्रेशन नहीं है। और बिना रजिस्ट्रेशन के कैसे ट्रैक्टर में ट्राली लगाकर सड़कों पर ओवरलोड दौड़ाया जा रहा था। यह दोनों बड़ी जांच का विषय है। आखिर व्यापारी बगैर ड्राइविंग लाइसेंस और बिना ट्राली रजिस्ट्रेशन के चालक से कैसे ट्रैक्टर चलवा रहा था यह जांच का विषय है।

किसान आंदोलन में 3 और किसानों की मौत हुई

किसान आंदोलन में तीन और किसानों की मौत, हरियाणा के थे तीनों किसान
राणा ओबराय  
चंडीगढ़। किसान आंदोलन में शामिल तीन और किसान ने अपनी जान गंवा दी है। तीनों ही किसान हरियाणा के रहने वाले थे। एक किसान रोहतक जिले का, दूसरा किसान झज्जर और तीसरा किसान पानीपत जिले का था।
जानकारी के मुताबिक रोहतक के बैंसी गांव का रहने वाला किसान दीपक आंदोलन में लकड़ी से भरी ट्रॉली लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचा था और ट्राली से लकड़ी उतार रहा था। इस दौरान अचानक दीपक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिस कारण शरीर पर गहरी चोट लग गई। इलाज के दौरान मौत हो गई है।
5 फरवरी को भी लकड़ी से भरी ट्रॉली लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचा था और ट्राली से लकड़ी उतार रहा था। इस दौरान अचानक दीपक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिस कारण शरीर पर गहरी चोट लग गई। आसपास के किसानों ने उसे स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में तीन दिन इलाज चलने के बाद आज दीपक ने दम तोड़ दिया।
दूसरा मृतक किसान बिजेंद्र छारा गांव का रहने वाला था। औ पहले दिन से किसान आंदोलन में आंदोलनकारी किसानों की सेवा कर रहा था। किसानों ने बताया कि मृतक बिजेन्द्र हंसमुख और सरल स्वभाव का धनी था। मृतक बिजेन्द्र गांव में अपनी एक एकड़ जमीन पर खेती से गुजारा करता था। किसानों ने बताया कि आज गांव छारा में किसान मिलकर अपने शहीद किसान को अंतिम विदाई देंगे
वहीं तीसरे मृतक की पहचान पानीपत के गांव सिवाह के हरेंद्र के तौर पर हुई है। किसान ने कुंडली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान ने संदिग्ध हालात में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...