मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

किसान आंदोलन में 3 और किसानों की मौत हुई

किसान आंदोलन में तीन और किसानों की मौत, हरियाणा के थे तीनों किसान
राणा ओबराय  
चंडीगढ़। किसान आंदोलन में शामिल तीन और किसान ने अपनी जान गंवा दी है। तीनों ही किसान हरियाणा के रहने वाले थे। एक किसान रोहतक जिले का, दूसरा किसान झज्जर और तीसरा किसान पानीपत जिले का था।
जानकारी के मुताबिक रोहतक के बैंसी गांव का रहने वाला किसान दीपक आंदोलन में लकड़ी से भरी ट्रॉली लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचा था और ट्राली से लकड़ी उतार रहा था। इस दौरान अचानक दीपक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिस कारण शरीर पर गहरी चोट लग गई। इलाज के दौरान मौत हो गई है।
5 फरवरी को भी लकड़ी से भरी ट्रॉली लेकर टिकरी बॉर्डर पहुंचा था और ट्राली से लकड़ी उतार रहा था। इस दौरान अचानक दीपक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिस कारण शरीर पर गहरी चोट लग गई। आसपास के किसानों ने उसे स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में तीन दिन इलाज चलने के बाद आज दीपक ने दम तोड़ दिया।
दूसरा मृतक किसान बिजेंद्र छारा गांव का रहने वाला था। औ पहले दिन से किसान आंदोलन में आंदोलनकारी किसानों की सेवा कर रहा था। किसानों ने बताया कि मृतक बिजेन्द्र हंसमुख और सरल स्वभाव का धनी था। मृतक बिजेन्द्र गांव में अपनी एक एकड़ जमीन पर खेती से गुजारा करता था। किसानों ने बताया कि आज गांव छारा में किसान मिलकर अपने शहीद किसान को अंतिम विदाई देंगे
वहीं तीसरे मृतक की पहचान पानीपत के गांव सिवाह के हरेंद्र के तौर पर हुई है। किसान ने कुंडली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान ने संदिग्ध हालात में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...