मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

ट्रैक्टर पलटने से 1 मजदूर की मौत, 3 घायल

अनियंत्रित होकर पलटा ओवरलोड ट्रैक्टर एक मजदूर की मौत तीन घायल
संतलाल मौर्य
कौशांबी। महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुंमि्हांवा बाजार से ओवरलोड सरिया लादकर चित्रकूट जनपद के राजापुर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई वही तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
घटनाक्रम के मुताबिक महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहांवा बाजार से एक ट्रैक्टर सोमवार की सायं 5 बजे दुकानदार अपने ट्टैक्टर में कई कुंतल सरिया लदवाकर चालक और तीन मजदूरो को राजापुर चित्रकूट भेज रहा था नाबालिक चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाते हुए जा रहा था। अचानक ट्टैक्टर अनियंत्रित होकर महेवाघाट थाने के सामने ही पलट गया जिससे ट्रैक्टर के बोनट मे बैठै मजदूर की दबने से मौत हो गयी मृतक का नाम कल्लू पुत्र महावीर बताया जा रहा है जबकि तीन मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया है। बता दें कि महेवा घाट थाना के सामने प्रतिदिन ओवरलोड वाहन फर्राटा भरते हुए गुजरते हैं लेकिन थाना पुलिस है कि आंख पर पट्टी बांध कर बैठी हुई है जिसका परिणाम यह है। कि आए दिन वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सड़कों पर दौड़ने वाले ट्रैक्टरों के अधिकांश चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इसके बावजूद भी सड़कों पर ओवरलोड वाहन धडडले से गुजर रहे हैं। दुर्घटना में घायल हीरालाल पुत्र महावीर चालक बबलू पुत्र सिंवलोचन व एक अन्य व्यक्ति जो मृतक का रिश्तेदार बताया जाता है। ट्रैक्टर कुमिहा़वा के एक व्यापारी का बताया जाता है। जिसने ट्रैक्टर पर काफी मात्रा में सरिया लोड करा कर राजापुर जनपद चित्रकूट भेजा था |पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रो की माने तो चालक बबलू सरोज पुत्र शिवलोचन के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। वही बताया जाता है। कि जिस ट्राली में सरिया लाद पर राजापुर भेजा जा रहा था। उस ट्राली का भी रजिस्ट्रेशन नहीं है। और बिना रजिस्ट्रेशन के कैसे ट्रैक्टर में ट्राली लगाकर सड़कों पर ओवरलोड दौड़ाया जा रहा था। यह दोनों बड़ी जांच का विषय है। आखिर व्यापारी बगैर ड्राइविंग लाइसेंस और बिना ट्राली रजिस्ट्रेशन के चालक से कैसे ट्रैक्टर चलवा रहा था यह जांच का विषय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...