मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

मुरादाबाद: संविदा कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट में खाया जहर

मुरादाबाद: बिजली विभाग से निकाले गए संविदा कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट में खाया जहर, हालत गंभीर


मुरादाबाद। बिजली विभाग में संविदा पेट्रोल मैन के पद पर तैनात रहे एक कर्मचारी ने मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है। कि उसे बेवजह नौकरी से निकाल दिया था। जिसकी वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कई बार उसने अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर अपनी बहाली की मांग की, लेकिन उसे बहाल नहीं किया गया।
इसका कहना है कि उसने जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उसके प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार सुबह सुरेंद्र सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचा और उसने जहर खा लिया। जिससे कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेंद्र सिंह को कलेक्ट्रेट से उठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची और भर्ती करा दिया।
एएसपी अनिल यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार का कहना है। कि सुरेंद्र के खिलाफ कई शिकायतें थीं। केस भी दर्ज हुआ था। इसी मामले में सुरेंद्र को हटाया गया था। मेरे कार्यालय के बाहर भी आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...