सोमवार, 18 जनवरी 2021

दिल्ली में किसे एंट्री देनी है, पुलिस तय करें: एससी

किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में किसे एंट्री देनी है, ये पुलिस तय करे
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार से कहा कि 26 जनवरी को किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है। और यह फैसला लेने का पहला अधिकार पुलिस को है कि राष्ट्रीय राजधानी में किसे प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहते है।
प्रस्तावित ट्रैक्टर या ट्रॉली रैली अथवा गणतंत्र दिवस पर समारोहों एवं सभाओं को बाधित करने की कोशिश करने अन्य प्रकार के प्रदर्शनों पर रोक का अनुरोध करने वाली केंद्र की याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि पुलिस के पास इस मामले से निपटने का पूरा अधिकार हैं। न्यायमूर्ति एलएन राव और न्यायमूर्ति विनीत सरन भी इस पीठ में शामिल हैं।
पीठ ने कहा क्या उच्चतम न्यायालय यह बताएगा कि पुलिस की क्या शक्तियां हैं। और वह इनका इस्तेमाल कैसे करेगी? हम आपको यह नहीं बताने जा रहे कि आपको क्या करना चाहिए। पीठ ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को बताया कि मामले में आगे की सुनवाई 20 जनवरी को होगी। पीठ ने कहा दिल्ली में प्रवेश का मामला न्याय व्यवस्था से जुड़ा है। और पुलिस इस पर फैसला करेगी। उसने कहा अटॉर्नी जनरल हम इस मामले की सुनवाई स्थगित कर रहे हैं। और आपके पास इस मामले से निपटने का पूरा अधिकार है।

सीएम का बीजेपी पर निशाना, असम रवाना हुए

असम रवाना हुए सीएम भूपेश ने बघेल किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

रायपुर। असम रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान आंदोलन, प्रदेश में बीजेपी के आंदोलन सहित अन्य मुद्दों को लेकर बयान दिया। किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन को बीजेपी ने एक नहीं कई बार बदनाम करने की कोशिश की। किसान नहीं दलाल है। इस तरह के आरोप लगाए। रेप का भी आरोप लगाए। फिर भी किसान डटे रहे। कभी पाकिस्तानी,चीनी, खालिस्तानी कहती हैं। देश के किसान न दबेंगे और न पीछे हटेंगे। किसानों को एनआईए नोटिस दे रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के आंदोलन पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी हंटर मार रहीं है। इसलिए बीजेपी के नेता आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं। उनके पास अब कुछ बता नहीं। इस दौरान सीएम ने बीजेपी से सवाल किया कि ​क्या वो खुले मंडी में धान बेचेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की योजना का लाभ नहीं लेंगे।

कर्मचारियों को वैक्सीन न लगवाने पर धमकी

आदेश पर बढ़ा विवाद: सरकारी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन न लगवाने पर वेतन रोकने की धमकी, अब उठाया ये कदम

रांची। झारखंड के कोडरमा जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के संबंध में जारी एक आदेश पर विवाद बढ़ने के बाद रविवार को आदेश वापस ले लिया गया है। आदेश में सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने टीका नहीं लगवाया तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा। झारखंड के कोडरमा जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पार्वती कुमारी नाग और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं एसीएमओ डा. अभय भूषण प्रसाद की ओर से 16 जनवरी को एक आदेश जारी किया गया था। इस आदेश को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को दिया गया जिसमें चेतावनी देते हुए लिखा था। ''कार्यालय आदेश ज्ञापांक 90, कोडरमा दिनांक 15-01-2021 के निर्देशानुसार जो सरकारी सेवक कोविड-19 का टीका नहीं लगाये हैं। वे शीघ्र कोविड-19 टीका लगायें. कोविड-19 का टीकाकरण नहीं लेने की स्थिति में अगले आदेश तक संबन्धित सरकारी सेवकों का वेतन अवरुद्ध रहेगा. लिये गये टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात ही वेतन भुगतान किया जायेगा। गौरतलब है कि इस सरकारी आदेश के जारी होते ही इसका विरोध शुरू हो गया और जब मामले ने तूल पकड़ लिया तो इसे वापस ले लिया गया। इस संबंध में कोडरमा स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मियों ने आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें यह आदेश प्राप्त हुआ है। जिससे कर्मियों में भारी रोष है। झारखंड के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य नितिन मदन कुलकर्णी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इस तरह का आदेश निकाला गया था लेकिन इसे वापस ले लिया गया है। यह पूछे जाने पर कि इस संबन्ध में विभाग ने संबद्ध लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है, स्वास्थ्य सचिव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि टीकाकरण के पहले दिन कोडरमा जिले के दोनों केन्द्रों पर सौ-सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। लेकिन जब लोग कम संख्या में पहुंचे तो दबाव डालने के लिए यह आदेश जारी किया गया लेकिन इस आदेश के बाद भी 200 के स्थान पर सिर्फ 139 लोगों ने ही टीकाकरण करवाया।

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हुई बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़े जानें आपके शहर में क्या हैं कीमत
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे के कारण देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लागातर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लगातार तीन दिनों तक दाम स्थिर रहने के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। आज डीजल की कीमत में 24 से 27 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। तो वहीं पेट्रोल की कीमत में 23 से 25 पैसे तक इजाफा किया गया है। इन शहरों में आज पेट्रोल की कीमत ये है। आईओईसीएल से मिली जानकारी के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 86.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.56 रुपये प्रति लीटर है। तो चेन्नई में कीमतों में इजाफा होने के बाद पेट्रोल के दाम 87.63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
मासूम बच्चों को दी ये खौफनाक मौत इन शहरों में आज प्रति लीटर डीजल की ये है।दाम वहीं डीजल के दाम दिल्ली में 75.13 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 78.72 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 81.87 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 80.43 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कैसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत बता दें कि आप पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता एसएमएस के जरिए लगा सकते हैं।इसके लिए इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक आपको आर एस पी और अपने शहर का कोड लिखकर 92249992249 पर एसएमएस करना होगा। गौरतलब है। कि हर शहर का कोड अलग है। ये आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगा। ये भी बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत बदलती हैं। और सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू भी हो जाती है।

एक्ट्रेस काजोल की बहन ने शेयर की तस्वीरें, वायरल

एक्ट्रेस काजोल की बहन ने शेयर की ऐसी तस्वीर कि मिनटों में हुआ वायरल
मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। बाँलीवुड अभिनेत्री काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में तनिषा बिकनी पहने समंदर किनारे चिल करती दिखाई दे रही हैं। बता दें तनिषा की उम्र 42 साल है। हालाकि एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की हैं। तनिषा अपनी हॉटनेस को लेकर को सुर्खियों में रहती है। लेकिन उनका करयर ग्राफ देखे तो उन्होंने यहां कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है। बता दें कि तनिषा बिग बॉस में भई दिखाई दे चुकी हैं। हालांकि उनका गेम भी दर्शको को ज्यादा पसंद नहीं आया था। तनिशा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। उनका सोशल मीडिया देखे तो पूरा का पूरा उनकी ऐसी ही दिलकश तस्वीरों से पटा हुआ है।इंडियन हो या वेस्टर्स तनिशा हर ड्रेस को बेहद शानदार अंदाज में कैरी करती हैं।

भाजपा के प्रतियाशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा के 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन पत्र दाखिलू किया है। निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा ने भी नामांकन पत्र भरा है। इससे पहले, समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवार शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, कुंवर मानवेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य शामिल हैं। इसके अलावा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला और प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद थे।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले भाजपा के सभी उम्मीदवार पार्टी के प्रदेश मुख्यालय गए और इसके बाद विधान भवन पहुंचे। उल्लेखनीय है। क़ि सपा के अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उप्र के संसदीय एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को कहा भाजपा ने दस सुयोग्य उम्मीदवार दिए हैं। जिन्हें राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र का व्यापक तजुर्बा है।

मुंबई: वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर मचा बवाल

कविता गर्ग 

मुंबई। वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल मचा हुआ है। आरोप है कि निर्देशक अली अब्बास जफर, सैफ अली खान, लेखक गौरव सोलंकी ने इस वेब सीरीज के जरिए भगवान राम और शिव का अपमान किया है। अब इस मामले में मेकर्स के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान  स्टारर वेब सीरीज तांडव  रिलीज के बाद से ही विवादों में घि‍र गई है। अब उत्‍तर प्रदेश में भी इस फिल्‍म का विरोध शुरू हो गया है। इस फिल्‍म को तत्‍काल बैन करने की मांग की जा रही है। वहीं, अब लखनऊ के हजरतगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव की तहरीर पर ‘तांडव’ को रिलीज कराने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मेहरा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ नामजद और एक अन्य अज्ञात समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...