गुरुवार, 14 जनवरी 2021

सर्दी के बावजूद भक्तों ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार। हरिद्वार में मकर संक्रांति पर्व पर कुंभ वर्ष का पहला स्नान चल रहा है। आज सुबह भयंकर ठंड के बावजूद भक्तों ने मां गंगा में डुबकी लगाई। स्नान सुबह चार बजे ही शुरू हो गया था। पूरे उत्तराखंड से श्रद्धालू इस पावन स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे है। इसके अलावा देश के अन्य प्रांतों से भी लोग हरिद्वार पहुंचे हैं। हिमाचल और उत्तराखंड की देव पालकियां भी स्नान के लिए गंगा के तटों पर पहुंची हैं। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है वैसे वैसे गंगा घाटों पर भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। एक अनुमान के अनुसार अब तक पांच लाख लोग गंगा स्नान कर चुके हैं। दूसरी ओर प्रशासन भी कुंभ वर्ष के पहले स्नान को लेकर सतर्क है। जगह जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं।

गजब: सीएम की मीटिंग में घुस लेती एसडीएम

रिश्वतखोर अफसरों का चेहरे बेनकाब: सीएम की मीटिंग मे एसडीएम मोबाइल फोन पर ले रही थी। घूस, फिर हुआ ये जिसके बाद सैल्यूट करने वाले हुए हैरान
नरेश राघानी  
जयपुर। भ्रष्ट अफसरों के हौंसले कितने बुलंद हैं। इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है। कि जिस वक्त राजस्थान में भ्रष्ट अफसरों के हौंसले कितने बुलंद हैं। इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है। कि जिस वक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कलेक्टर कांफ्रेंस में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर बोल रहे थे। उसी वक्त, उसी मीटिंग में बैठी एक एसडीएम फोन पर रिश्वत ले रही थी। राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजस्थान के दौसा जिले के दो एसडीएम और पूर्व एसपी के दलाल को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा आईपीएस और दौसा के पूर्व एसपी मनीष अग्रवाल के दो मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है। एसपी भी एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के सिकंजे में आ सकते हैं।
दरअसल मामला ये है। कि राजस्थान के दौसा जिले से एक नेशनल हाईवे गुजर रहा है। जहां पर किसानों की भूमि के अधिग्रहण का काम चल रहा है। दौसा जिले के दो एसडीएम एक बांदीकुई की पिंकी मीणा और दूसरे दौसा के पुष्कर मित्तल को कंपनी के लिए जमीन अधिग्रहण करवाने का काम दिया गया था। अधिग्रहण को लेकर हुए विवादों की वजह से कंपनी पर मुकदमा चल रहा था। जिसकी सुनवाई एसपी मनीष अग्रवाल कर रहे थे। लेकिन इस मामले की सुनवाई के संबंध में भ्रष्टाचार की शिकायत आने लगीं, इसके बाद एसपी को दौसा जिले से हटा दिया गया, मगर इसके बावजूद एसपी का दलाल नीरज, अधिग्रहण करने वाली कंपनी पर घूस देने के लिए दबाव बना रहा था। दलाल नीरज, एसपी मनीष अग्रवाल के लिए कंपनी से 30 लाख रुपए की मांग कर रहा था। जिसे एंटी करप्शन की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
दूसरी तरफ बाँदीकुई की एसडीएम पिंकी मीणा की पहली पोस्टिंग हुई थी। पिंकी मीणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कलेक्टर कांफ्रेंस में बैठी हुई थीं। तभी जमीन अधिग्रहण के लिए 10 लाख रुपये घूस देने के लिए कंपनी वालों का फोन आया, एसडीएम ने फोन पर कहा कि ''कंपनी के लायजनिंग अधिकारी को दे दो मैं मीटिंग से निकलने के बाद ले लूंगी।'' एसडीएम को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम दो घंटे तक बैठी रही, जैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मीटिंग से एसडीएम बाहर निकलीं और पैसे लिए, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इसी प्रकार दौसा के एसडीएम पुष्कर मित्तल ने कंपनी के अधिकारियों को कहा था कि पैसे देने के लिए घर आ जाओ। मामले पर पहले से ही पैनी नजर रखी हुई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम एसडीएम के घर पहुंच गई और रंगे हाथों एसडीएम को पकड़ लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दौसा के एसपी के जो मोबाइल जब्त किए हैं। उन दोनों मोबाइल में उनकी लोकेशन दौसा आ रही है। सूत्रों के मुताबिक एसपी को दौसा से बाहर भेज दिया गया था। फिर भी रिश्वत मांगने के लिए वे दौसा पहुंच गए थे। एसडीएम और दलाल की गिरफ्तारी के बाद, आईपीएस मनीष अग्रवाल भाग कर जयपुर स्थित अपने श्याम नगर आवास पर पहुंच गए, फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उनके घर पहुंच रही है। जहां उनसे इस मामले के बारे में गहन पूछताछ होगी।

गावस्कर के साथ वाकयुद्ध मे पड़ने का इरादा नहीं

सिडनी। आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का सुनील गावस्कर के साथ वाकयुद्ध में पड़ने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी को लेकर भारत के इस महान बल्लेबाज के आकलन से वह रत्ती भर भी चिंतित नहीं हैं। सिडनी टेस्ट के दौरान पेन ने रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी की थी जिसके बाद गावस्कर ने कहा था कि राष्ट्रीय टीम के कप्तान को यह शोभा नहीं देता और बतौर कप्तान पेन के दिन गिनती के बचे हैं। यह पूछने पर कि क्या उन्होंने गावस्कर की टिप्पणी सुनी है, पेन ने कहा ,” मैने सुना लेकिन मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता। मेरा सुनील गावस्कर के साथ वाकयुद्ध का कोई इरादा नहीं है।” उन्होंने कहा,” वह अपनी राय रखने के लिये स्वतंत्र हैं लेकिन मुझे रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता। सनी को जो कहना है, वह कहते रहें लेकिन आखिर में मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है।” पेन ने अपने आचरण के लिये सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा कि अब आगे से वह चेहरे पर मुस्कुराहट लिये खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा,” अपने पूरे कैरियर में 99 प्रतिशत मैं इत्मीनान से रहा हूं। उससे ही मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाता हूं। उस दिन मैं आवेग में आ गया था।” उन्होंने कहा ,” मैने दर्शकों की तरफ देखा और मुझे महसूस हुआ कि मैं टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर रहा हूं। मैने हमेशा इसका सपना देखा था। मैं काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलूंगा और जीतने के इरादे से ही खेलूंगा।”

सीबीआई अधिकारी के घर पर सीबीआई की रेड

सीबीआई अधिकारी के घर पर सीबीआई की रेड, चारों तरफ से अधिकारियों ने घेरा
अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। जनपद के सीबीआई अकादमी में तैनात एक अधिकारी के घर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पूर्व अधिकारी के फ्लैट को चारों तरफ से घेर के सीबीआई तलाशी कर रही है। अधिकारी का नाम आर के ऋषि बताया जा रहा है। वह सीबीआई अकादमी गाजियाबाद में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। सूत्रों की मानें तो उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। शिकायत के बाद सीबीआई की एक टीम अधिकारी के कौशांबी इलाके में स्थित घर पहुंच
सुबह पहुंची टीमटीम शिवालिक टावर के फ्लैट नंबर 402 में पहुंची। बताया जा रहा है कि बिना किसी को भनक लगे टीम सुबह करीब 8:30 बजे शिवालिक टावर पहुंच गई थी। टीम में बारह लोग शामिल बताए जा रहे हैं। टीम के सदस्य फ्लैट के बाहर से लेकर अंदर तक मौजूद हैं। छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

होममेड आई मास्क से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती

इन 3 आसान होममेड आई मास्क से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती जानिए
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। खूबसूरत आंखें। खासतौर पर लडकियां आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं। और मेकअप से आंखों को खूबसूरत बढ़ाती हैं। लेकिन मेकअप से आंखों की खूबसूरती कुछ ही देर तक कायम रहती है।
आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। घर में आसानी से उपलब्ध हो जाने वाली चीज़ों से तैयार होने वाले आई मास्क से आँखों के नीचे के डार्क सर्कल और झाइयों से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे होममेड आई मास्क के बारे में जिनसे आप अपनी आंखों को खूबसूरत बना सकती हैं।
दूध और बेकिंग सोडा का आई मास्क
दूध का इस्तेमाल आँखों की थकान दूर करने का एक कारगर नुस्खा है। दूध में बेकिंग सोडा मिलाकर आई मास्क तैयार किया जाता है। 
आवश्यक सामग्री 
कच्चा दूध – 4 बड़े चम्मच 
बेकिंग सोडा – 2 बड़े चम्मच 
बनाने का तरीका 
एक छोटे बाउल में दोनों सामग्रियों को डालें। 
दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं हुए पेस्ट तैयार करें। 
तैयार पेस्ट को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। 
आई मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है। 
इस्तेमाल का तरीका 
तैयार मास्क को आँखों के नीचे के भाग में लगाएं। 
20 मिनट तक लगा रहने दें और आँखें बंद करके लेट जाएं। 
फ्रिज में रखने की वजह से ये आँखों को ठंडक प्रदान करेगा।  
20 मिनट बाद चेहरा और आँखें पानी से धो लें। 
इस मास्क का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें इससे आँखों के नीचे की झुर्रियों से राहत मिलेगी। 
पाइन एप्पल और हल्दी का आई मास्क
पाइन एप्पल यानी कि अनानास में त्वचा को खूबसूरती प्रदान करने वाले कई गुण पाए जाते हैं। साथ ही हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण त्वचा के कई विकारों को दूर करते हैं। इन दोनों के मिश्रण से तैयार आई मास्क आंखों के नीचे की सूजन को कम करके आंखों को खूबसूरत बनाता है। 
आवश्यक सामग्री 
अनानास का रस – 4 चम्मच 
हल्दी पाउडर -1 चम्मच 
बनाने और इस्तेमाल का तरीका 
ये आई मास्क बनाने के लिए दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिलाएं। 
तैयार पेस्ट को आँखों के नीचे वाले भाग पर अच्छी तरह से लगाएं। 
लगभग 25 मिनट तक इसे त्वचा पर लगा रहने दें जिससे ये त्वचा में अवशोषित हो जाए। 
आई मास्क सूखने पर चेहरा पानी से अच्छी तरह से धो लें। 
ठंड के मौसम में चेहरा हल्के गुनगुने पानी से धो लें। 
इस आई मास्क के हफ्ते में एक दिन इस्तेमाल से आँखों के नीचे की सूजन कम हो जाएगी। 
कॉफी और शहद का आई मास्क
कॉफी और शहद से बने इस होममेड आई मास्क से आँखों की खूबसूरती तो बढ़ाई ही जा सकती है। आँखों के नीचे के काले घेरों से भी छुटकारा मिलता है।
आवश्यक सामग्री 
कॉफी पाउडर – 1 चम्मच 
शहद -1 चम्मच 
विटामिन ई कैप्सूल- 4 -5 
बनाने का तरीका 
ये आई मास्क बनाने के लिए कॉफी पाउडर और शहद को आपस में अच्छी तरह मिलाएं। 
विटामिन ई कैप्सूल से तेल बाहर निकाल लें और कॉफी और शहद के मिश्रण में मिलाएं। 
सारी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिलाएं। 
आई मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है। 
इस्तेमाल का तरीका
तैयार मास्क को आँखों के नीचे लगाएं या कॉटन पैड को मिश्रण में डिप करके बंद आंखों में रखें। 
लगभग 15 मिनट तक आंखों को बंद रखें और आराम की मुद्रा में लेटे रहें। 
15 मिनट बाद कॉटन पैड को आंखों से हटाएं। 
यदि आपने आंखों के नीचे आई मास्क लगाया है तो चेहरा पानी से धुलें। 
इस मास्क को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आंखों की थकान दूर हो जाती है। 
ये सभी आई मास्क पूरे तरह से प्राकृतिक हैं। और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट कर लें या विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

14 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया

दूध लेकर घर लौट रही 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
ग्वालियर। दूध लेकर वापस घर जा रही 14 साल की नाबालिग को अगवा कर तीन बदमाशों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। यह वारदात गिरवाई थाना क्षेत्र के अमर मैरिज गार्डन के पास की है। घटना की शिकार हुई नाबालिग ने अपने माता पिता को बताई। जहां उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है। वह शाम के समय घर से दूध लेने के लिए निकली थी। और दूध लेकर वापस घर आते समय उसका रास्ता प्रदीप, राजकुमार और राकेश नाम के युवकों ने रोक लिया और उसका मुंह दबाकर उसे अमर मैरिज गार्डन के पास एक अन्त स्थान पर ले गए। जहां उसके साथ तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया
वारदात के दौरान तीनो आरोपियों ने नाबालिग के विरोध करने पर उसकी मारपीट की जिससे वहां छात्रा घायल हो गई और वह किसी तरह नाबालिग ने उनके चंगुल से छूटने के बाद अपने घर पहुंची और अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया। जहां माता-पिता घायल हालत में बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। और उनकी शिकायत पर पास्को एक्ट सहित दुष्कर्म का और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

विश्व में मृतक संख्या-19.77 लाख से अधिक हुई

वाशिंगटन डीसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा। विश्वभर में अब तक 19.77 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी हैं। जबकि बीते एक दिन में सात लाख 40 हजार से अधिक नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.23 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 23 लाख 13 हजार 199 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 19 लाख 77 हजार 893 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.30 करोड़ हो गयी है, जबकि 3.84 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 12 हजार से अधिक हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 46 हजार 763 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,51,727 हो गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 82.56 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि इस महामारी से 2.05 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 34.34 लाख हो गयी है जबकि 62,463 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 32.20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 84,910 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में 28.88 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 69,168 मरीजों की मौत हाे चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 23.55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 23,325 लाेगों की मौत हुई है।इटली में अब तक 23.19 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 80,326 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 21.76 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 52,878 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 19.81 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं तथा 42,618 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 18.31 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 47,124 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से 17.57 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 44,983 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से 15.71 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 14.04 मामले सामने आए हैं तथा 32,074 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 13.05 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56,360 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में 12.78 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 35,140 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में 11.66 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं जबकि 21,121 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 38,399 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से 9.01 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,786 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 8.58 लाख हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 24,951 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 8.55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13,656 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में अब तक 6.86 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 17,404 लोगों की मौत हुई है। रोमानिया में कोरोना से 6.81 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16,969 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में करीब 6.70 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 20,250 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोविड-19 से 6.52 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 17,204 लोगों ने जान गंवाई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 6.05 लाख और मृतकों का आंकड़ा 12,915 तक पहुंच गया है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 5.24 लाख को पार कर गयी है और 7833 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से 5.20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 3,817 लोगों की जान जा चुकी है। स्वीडन में इस महामारी से 5.12 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,834 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 5.08 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,818 लोगों की मौत हो चुकी है। पुर्तगाल में कोरोना में 5.07 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 8236 लोगों की मौत हो चुकी हैं। फिलीपींस में 4.92 लाख लोग इसकी चपेट में हैं तथा 9699 लोगों की मौत हो चुकी है। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से 4.90 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8521 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से 4.55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 7810 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रिया में कोरोना से 3.85 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 6868 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सऊदी अरब में कोरोना से 3.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6304 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,229, बोलीविया में 9493, मिस्र में 8362, ग्वाटेमाला में 5117 तथा चीन में 4,796 लोगों की मौत हो चुकी है।

उपचुनाव: भाजपा का एहसान चुकाएगी बसपा

यूपी विधान परिषद चुनाव- क्या बसपा अपना कैंडिडेट न उतारकर चुकाएगी भाजपा का एहसान ! जानिए पूरा गुणा-गणित
संदीप मिश्रा  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद यूपी एमएलसी इलेक्शन की 12 रिक्त हुई सीटों पर एमएलसी चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। एमएलसी की इन 12 सीटों के लिए 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 18 जनवरी तक चलेगी। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी तक नाम वापसी का समय होगा, जबकि 28 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान का समय है। उसी दिन शाम 5:00 बजे के बाद मतगणना भी शुरू हो जाएगी।
अब अगर उत्तर प्रदेश की सियासी गणित को देखें तो इन 12 सीटों के चुनाव में भाजपा और सपा ही सबसे बड़ी पार्टियां बन सकती हैं। भाजपा मौजूदा विधायकों की संख्या और अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 12 में से 10 सीटें जितने का दम रखती है। वहीं समाजवादी पार्टी भी अगर अपने सारे तिकड़म आजमा लेती है। और अपने सहयोगी दलों के साथ समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाली राजनीतिक पार्टियों को अपने साथ मिला लेती है। तो वह भी 2 सीट जीतने की हकदार हो सकती है।
ये है समीकरण
बता दें कि यूपी की विधान परिषद में 1 सीट जीतने के लिए 32 वोटों का होना जरूरी है।और अगर सीटों की गणित को देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी के पास 310 विधायक हैं। जिनके आधार पर वह सीधे-सीधे अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 10 सदस्यों को विधान परिषद पहुंचा सकती है। क्योंकि अपना दल की विधायकों की संख्या भी भारतीय जनता पार्टी के साथ ही जाएगी। सदन में अपना दल के 9 विधायक हैं। यानी भाजपा की संख्या बढ़कर 319 हो जाती है। 319 के आधार पर भाजपा अपने 9 विधायक तो आसानी से विधानपरिषद में पहुंच लेगी और 10वी के लिए उसे बहुत कम मशक्कत करनी पड़ेगी।

बिहार: करोड़ों की हेरोइन व अफीम बरामद की

बिहार में करोड़ों की हेरोइन, अफीम बरामद, पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार
अविनाश श्रीवास्तव  
 मादक पदार्थो की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की जांच की गई है, जो सही पाया गया है।

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 660 ग्राम हेराइन और एक किलोग्राम अफीम जब्त की है। इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। औरंगाबाद के पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। कि सीरिस गांव के एक घर से मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर घर में छापेमारी कर 660 ग्राम हेरोइन और 1 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है।
पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बरामद मादक पदार्थो की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की जांच की गई है। जो सही पाया गया है। बता दें कि पिछले महीने ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों के पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और कुछ सिम कार्ड भी बरामद किए थे। पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि ये गैंग मणिपुर से आपरेट हो रहा था।

सीएम त्रिवेंद्र ने मकर संक्रांति की बधाईयां दी

पंकज कपूर 

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को मकर संक्राति पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस पर्व पर सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ सदैव कर्म के पथ पर आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है। यह पावन पर्व माँगलिक कार्यों के शुभारम्भ से भी जुड़ा है। मुख्यमंत्री ने कामना की कि भगवान सूर्य की आराधना का यह पर्व हम सबके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।

सलाह: सीमा से हटे तो नाकाबंदी करेगी सरकार

शिवसेना की किसानों को सलाह- सीमा से हटे तो नाकाबंदी करेगी सरकार, जो हो अभी हो जाए
मनोज सिंह ठाकुर  
मुंबई। किसान आंदोलन को लेकर अब शिवसेना भी सरकार पर हमलावर हो गई है। अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट दोनों पर निशाना साधा है। संपादकीय में दावा किया गया है। कि सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के कंधे पर रखकर बंदूक चलाई है। अखबार में लिखा गया है। कि सरकार अदालत को आगे कर के आंदोलन को खत्म करने की कोशिश कर रही है। खास बात है कि केंद्र और किसान पक्ष शुक्रवार को 9वीं बार आमने-सामने आ रहे हैं।
सामना में लिखा है ‘सर्वोच्च न्यायालय ने तीन कृषि कानूनों को स्थगनादेश दे दिया है।फिर भी किसान आंदोलन पर अड़े हुए हैं. अब सरकार की ओर से कहा जाएगा, ‘देखो, किसानों की अकड़, सर्वोच्च न्यायालय की बात भी नहीं मानते.’ सवाल सर्वोच्च न्यायालय के मान-सम्मान का नहीं है। बल्कि देश के कृषि संबंधी नीति का है. किसानों की मांग है। कि कृषि कानूनों को रद्द करो। निर्णय सरकार को लेना है। सरकार ने न्यायालय के कंधे पर बंदूक रखकर किसानों पर चलाई है लेकिन किसान हटने को तैयार नहीं हैं। 
इसके अलावा शिवसेना ने किसानों को चेताया भी है। उन्होंने लिखा ‘एक बार सिंघू बॉर्डर से किसान अगर अपने घर लौट गया तो सरकार कृषि कानून के स्थगन को हटाकर किसानों की नाकाबंदी कर डालेगी इसलिए जो कुछ होगा, वह अभी हो जाए। गौरतलब है। कि अदालत ने तीनों नए कानूनों को लागू किए जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है। वहीं, मामले के निपटारे के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। शिवसेना ने इस समिति में शामिल सदस्यों पर भी सवाल उठाए हैं. संपादकीय में लिखा गया कि चारों सदस्य कल तक कानूनों का समर्थन कर रहे थे।
सरकार पर देशद्रोह का रूप देने के आरोप
शिवसेना ने आरोप लगाए हैं। कि सरकार आंदोलन खत्म नहीं होने देना चाहती है। सामना में लिखा ‘आंदोलनकारी सरकार की बात नहीं सुन रहे इसलिए उन्हें देशद्रोही, खालिस्तानवादी साबित करके क्या हासिल करनेवाले हो? चीनी सैनिक हिंदुस्थान की सीमा में घुस आए हैं. उनके पीछे हटने की चर्चा शुरू है लेकिन किसान आंदोलनकारियों को खालिस्तान समर्थक बताकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। अगर इस आंदोलन में खालिस्तान समर्थक घुस आए हैं। तो सरकार की असफलता है। सरकार इस आंदोलन को खत्म नहीं करवाना चाहती और इस आंदोलन पर देशद्रोह का रंग चढ़ाकर राजनीति करना चाहती है।
किसानों और सरकार के बीच 8 बार की बातचीत बेनतीजा रही है. आज किसान आंदोलन का 50वां दिन है। माना जा रहा है। कि किसान आज बातचीत को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। वहीं, अब तक हुई बातचीत में बड़े मुद्दों को छोड़कर केवल पराली जलाने और सब्सिडी के मुद्दे पर ही सहमति बन पाई है। हालांकि, सरकार ने शुक्रवार को होने वाली बातचीत को लेकर बड़ी उम्मीद जताई है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...