मंगलवार, 5 जनवरी 2021

तैयारियों के बीच आरक्षण सूची पर लोगों की नजर

लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच लोगों की नजर अब आरक्षण सूची पर है। इसी के आधार पर तय होगा कि इस बार कौन सा गांव कौन सी जाति या महिला-पुुरुष वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। उसी के बाद दावेदार अपना प्रचार औरर तेज करेंगे। इस सूची के आने के बाद कई संभावित उम्मीदवारों को झटका भी लग सकता है। इस बार क्षेत्र व जिला पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण पूरा होने पर नये सिरे से आरक्षण तय किया जा सकता है। प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों का चक्रानुक्रम आरक्षण शून्य कर के नये सिरे से आरक्षण तय किया गया गया था। मगर पिछले पांच चुनावों से जिला व क्षेत्र पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण ही चल रहा है। इसलिए जिला व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों की सीटों का आरक्षण नये सिरे से तय किया जा सकता है।

5 ऐसे शहर जो वर्तमान समय में समुद्र के अंदर डूबें हो

दुनिया का इतिहास खोलकर देखने पर काफी ज्यादा पुराने शहर के बारे में पता चलता है। आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है जो समुद्र के अंदर वर्तमान समय में डूब गए है। तो चलिए जानते है दुनिया के उन शहरो के बारे में जो समुद्र में डूब गए है।
5. शिन चेंग, चीन
चीन में कभी शिन चेंग नाम का एक शहर हुआ करता था जो अब समुद्र के अंदर डूब गया है। यह शहर चीन में लगभग 1300 वर्ष से अस्तित्व में था जिसे चीनी सरकार द्वारा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पैदा करने के लिए पानी डूबाया गया था।
4. बाइए, इटली
इटली का बाइए शहर भी कभी अस्तित्व में था।100 ईसा पूर्व बाइए शहर अपना सुख समृद्धि के लिए जाना जाता था।
बाइए इटली का एक समृद्ध शहर था जो वर्तमान समय में अस्तित्व में नही है।
3. क्लियोपैट्रा का महल
मिस्त्र में एक ऐसा शहर जो अपने समृद्धि के लिए जाना जाता है। मिस्त्र में बना यह महल आज से 1400 साल पहले भूकंप के कारण पानी में डूब गया था। इस महल की खोज साल 1990 में फ्रांसीसी पुरातात्विक फ्रैंक गोदियो ने मिस्त्र के टॉल्मिक साम्राज्य के अंतिम शासक क्लियोपेट्रा के महल की खोज की थी।
2. हेराक्लेयन
मिस्त्र के इस शहर का जिक्र प्राचीन ग्रीक ग्रंथों में इसका कई बार उल्लेख मिलता है। लेकिन फिर भी इस शहर को एक किंवदंती माना जाता है। साल 2000 में फ्रांसीसी पुरातत्वविदों ने मिस्त्र के अलेक्जेंड्रिया के पास 30 फीट पानी के नीचे एक शहर के खंडहर पाए, तब हेराक्लेयन शहर का झूठ सच में बदल गया।
1. द्वारिका
लिस्ट में पहले स्थान पर भारत का प्राचीन शहर द्वारिका आता है। द्वारिका को भगवान श्री कृष्ण की नगरी माना जाता था जो अपने भव्य और समृद्धि के कारण प्रसिद्ध है। स्वयं भगवान विष्णु जिस महल में निवास करते थे तो सोचिए वह महल कैसा रहा होगा। द्वारिका का अस्तित्व आज से लगभग हजार साल पहले मौजूद था जो अब पानी में डूब गया है।

छोटे बच्चे से वंचित नहीं किया जा सकता: एचसी

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि यदि एक महिला बगैर तलाक लिए दूसरे व्यक्ति से संबंध बनाती है तो उसे उसके नाबालिग बच्चे से वंचित नहीं किया जाएगा। अदालत ने कहा, ''मां से उसके नाबालिग बच्चे को वंचित करने से उसके सर्वांगीण विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।'' राम कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने कहा, ''यह सही है कि महिला तलाक लिए बगैर एक दूसरे व्यक्ति के घर चली गई और उस व्यक्ति के साथ नया संबंध बनाया, लेकिन इससे उसे मां के दर्जे से वंचित नहीं किया जा सकता।

याचिका में राम कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी संयोगिता का एक दूसरे व्यक्ति से विवाह अवैध है क्योंकि यह विवाह बगैर तलाक लिए किया गया है और इस वजह से संयोगिता ने अपने बच्चे अनमोल पर से अधिकार खो दिया है। सुनवाई के दौरान बच्चे की मां संयोगिता ने बताया कि उसका पति निष्ठुर व्यक्ति है और उसने उसके साथ क्रूरता दिखाई जिसकी वजह से वह उसकी जिंदगी से दूर चली गई। इस पर अदालत ने कहा कि इस अदालत की चिंता नाबालिग बच्चे की सुरक्षा और उसके कल्याण को लेकर है जोकि उसकी मां के नए घर में सुरक्षित है।
संयोगिता और उसके नाबालिग बेटे अनमोल से बातचीत के बाद अदालत ने कहा, जिस तरह से नाबालिग बच्चे की मां ने नए घर में अपनी परिस्थितियां बताई हैं, इस अदालत को लगता है कि बच्चा अपने मां के नए परिवार में मिलने को भलीभांति तैयार है।
हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि इस बच्चे का अपने पिता के साथ मिलने जुलने का अधिकार हर कीमत पर सुनिश्चित किया जाए। अदालत ने निर्देश दिया कि संयोगिता अपने बच्चे को उसके पिता के घर दो महीने में एक बार ले जाएगी। अदालत ने यह निर्णय 9 दिसंबर, 2020 को दिया।

माल बुकिंग के लिए रेलवे ने पोर्टल शुरू किया

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। रेलवे ने माल की बुकिंग के लिए आज एक समर्पित पोर्टल की शुरुआत की, जिस पर कारोबारी घर बैठे अपने माल की बुकिंग करा सकेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में ‘फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल’ को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल ने कोविड-19 महामारी के दौर में भी अनिवार्य वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किया और आर्थिक गतिविधियों को रुकने नहीं दिया। अप्रैल-मई में परिवहन बेहद कम रहने के बावजूद चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
गोयल ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 01 अप्रैल 2019 से 04 जनवरी 2020 तक जितनी माल ढुलाई हुई थी। मौजूदा वित्त वर्ष की समान अवधि में यानी 04 जनवरी 2021 तक उसका 98 प्रतिशत का आँकड़ा हासिल हो चुका है। उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई में वृद्धि दर्ज की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से कारोबारी बिना रेलवे कार्यालय में गये अपने घर या ऑफिस से ही माल की बुकिंग करा सकेंगे। इसी पोर्टल पर वे अपने माल की ट्रैकिंग भी कर सकेंगे। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। भारतीय रेलवे की मुख्य वेबसाइट पर इस पोर्टल का लिंक उपलब्ध है।

रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल लगातार अपने ग्राहकों बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले छह साल में योजनाबद्ध तरीके से इस दिशा में काम किया गया है। पिछले साल 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समर्पित माल ढुलाई गलियारे के पहले खंड का उद्घाटन किया।

जबकि दूसरे खंड का उद्घाटन 07 जनवरी को किया जायेगा। इस साल 03 जनवरी को यात्री टिकट आरक्षण के लिए पोर्टल और ऐप को नये स्वरूप में लॉन्च किया गया है। इस मौके पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा, ऑपरेशन एवं कारोबार विकास सदस्य पी.एस. मिश्रा और रेलवे के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

धनवानो के लिए 'किसानों' को दांव पर लगाया

संदीप मिश्र  
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगाने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि’ समझती है, इसलिए धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा भूल रही है कि वह जिन्हें नुकसान पहुंचा रही है, वे संकट से संघर्ष करनेवाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते।

इसके पूर्व, सपा अध्यक्ष ने केंद्र और किसान संगठनों के बीच सोमवार को हुई बातचीत बेनतीजा होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख दे दी। उन्होंने कहा कि हर बार आधा दिन गुजार कर दो बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटनेवाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़नेवाले हैं।

सोशल मीडिया पर किसानों के खिलाफ टिप्पणी

काशीपुर। सोशल मीडिया पर एक चिकित्सक को किसानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर चिकित्सक के  चैती रोड स्थित  आंखों के अस्पताल का घेराव कर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की बता दें कि चिकित्सक द्वारा सोशल मीडिया पर किसानों के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भड़के किसानों ने चैती रोड स्थित डॉक्टर के आंखों के अस्पताल पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुये घेराव किया।मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा भी मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें देखकर किसान और उग्र हो गये विधायक चीमा के आते ही वहाँ मौजूद किसानों ने उन्हें घेर लिया और विधायक चीमा के विरोध में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी आक्रोशित किसानों ने विधायक से इस्तीफे देने की मांग की और किसानों के साथ आने को कहा विधायक चीमा को किसानों द्वारा घेर लिये जाने से वहाँ मौजूद पुलिस बल के हाथ-पांव फूल गये। और बड़ी मुश्किल से विधायक चीमा को उग्र किसानों की भीड़ से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर लाये। मौके पर काफी देर तक बवाल मचा रह अंतत चिकित्सक ने किसानों के समक्ष जाकर माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हुआ।

बालिकाओं से अपहरण के बाद बलात्कार किया

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में अनुसूचित जाति की दो बालिकाओं के अपहरण और बलात्कार की घटना प्रकाश में आयी है। फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी आलोक अग्रहरि ने मंगलवार को बताया कि दो बालिकाओं को अगवा करने का मामला थाना फरीदपुर में दर्ज किया गया है। किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसका मेडिकल होगा और कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद विवेचना में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी। अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है। किशोरी के पिता बताया कि उसकी बेटी कस्बा फरीदपुर के स्कूल में कक्षा नौ में और भतीजी कक्षा एक में पढ़ती है। रविवार रात दोनों रात में घर के बाहर बने शौचालय में गई थी, वहां पहले से फरीदपुर कस्बे के बीसलपुर रोड पर रहने वाला फैजल कार लिए खड़ा था, उसने किशोरी से कुछ इधर उधर की बात की और किशोरी और उसकी भतीजी को साथियों की मदद से जबरन कार में डाल लिया।

इस बीच किसी काम से बाहर निकली किशोरी की भाभी ने देख लिया तो शोर मचाया। किशोरी के भाई ने पीछा किया लेकिन कार काफी दूर जा चुकी थी, ऐसे में भाई ने फरीदपुर में रहने वाले चाचा को फोन कर कार रोकने को कहा। कार को बुखारा रोड पर रोकने का प्रयास चाचा ने किया लेकिन गाड़ी में टक्कर मारता हुआ फैजल भाग निकला। इसकी सूचना पर पुलिस ने धरमपुर पुलिया के पास कार रोककर किशोरी व भतीजी को मुक्त करा लिया। फैजल व उसके साथियों को पकड़ लिया गया है।

अग्रहरि ने बताया कि किशोरी के भाई ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि फैजल ने धोखे में रखकर किशोरी से बातचीत की उसे अगवा कर दुष्कर्म किया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

दो बेटियों की हत्या कर, मां ने की खुदकुशी

अमित शर्मा  

संगरूर। पंजाब में संगरूर जिले के गांव सारों में एक महिला ने कल अपनी दो बेटियों की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

संगरूर सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना का पता रात में चला जब अवतार सिंह काम से घर लौटा और दरवाजा खटखटाने पर उसकी पत्नी बलजीत कौर (29) ने दरवाजा नहीं खोला। अवतार सिंह ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और देखा कि बलजीत का शव फंदे से लटका था और बिस्तर पर उनकी दो बेटियों साढ़े चार वर्षीय अर्शनूर और ढाई वर्षीय विरासत के शव बिस्तर पर पड़े थे।

राकेश कुमार ने बताया कि बच्चियों की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। बलजीत कौर ने यह कदम क्यों उठाया, पता नहीं चल सका है।

भारतीय क्रिकेट टीम को झटका, राहुल बाहर

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब ओपनर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। इसी के चलते वह अब शेष दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

मेलबर्न में टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस के दौरान शनिवार को उनकी बाईं कलाई में चोट लग गई थी। इससे उबरने में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को करीब 3 हफ्ते का समय लग सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मेलबर्न में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान राहुल की कलाई चोटिल हो गई थी। इससे पूरी तरह ठीक होने और फिटनेस हासिल करने में राहुल को करीब तीन सप्ताह का वक्त लग सकता है।

राहुल अब स्वदेश लौटेंगे और बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी जाएंगे जहां रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। राहुल हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।चार मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रोफी में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

सुबह-सुबह पति की हत्या का ख्याल आया, पत्नि

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महिला ने पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद महिला तीन बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई थी। महिला और बच्चियों को बचा लिया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमाडार गांव में आज तड़के महिला विद्या पैकरा (32) ने पति अनुरूप सिंह पैकरा (35) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मानसिक रूप से बीमार महिला विद्या ने तड़के करीब चार बजे घर में सो रहे पति की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने तीनों बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई। बच्चियों की उम्र डेढ़ वर्ष, ढाई वर्ष और चार वर्ष है। उन्होंने बताया कि कुएं से बच्चों के चीखने की आवाज आने पर आसपास के आसपास के ग्रामीणों ने मां और तीनों बच्चियों को बाहर निकाला तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब विद्या से इस संबंध में पूछताछ की गई तब उसने बताया कि सुबह उसे ख्याल आया कि उसे अपने पति की हत्या कर देनी चाहिए। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के खिलाफ पति की हत्या और बच्चियों की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।

अतिक्रमण हटाने के विरोध में आई कांग्रेस, आरोप

बरेली। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम के बाजार एरिया से तानाशाही पूर्ण रवैया से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ मंगलवार को आवाज उठाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौंपा। कांग्रेसी मंडलायुक्त से मिलने गये थे लेकिन मंडलायुक्त के मौजूद नहीं होने पर नगर मजिस्ट्रेट ने कांग्रेसियों की बात सुनी। सबसे पहले कांग्रेस पदाधिकारी जिला कांग्रेस कार्यालय निकट शाहमत गंज चौराहा पर एकत्र हुए। कांग्रेसियों का आरोप है कि बरेली नगर निगम द्वारा तानाशाही अपनाते हुए अतिक्रमण के नाम पर कारोबारियों का शोषण किया जा रहा है।

मीरगंज। कोटेदार की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों को ही अधिकारियों ने हड़का दिया और मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। दरअसल, शिकायतकर्ता सर्वेंद्र सिंह और ग्रामीण अपने बच्चों को बिना मास्क लगाए एसडीएम के पास कोटेदार की शिकायत करने पहुंचे थे। इसे देखकर एसडीएम ममता मालवीय और अधिकारी ग्रामीणों पर ही बरस पड़े और फटकार लगाते हुए बच्चों को बिना मास्क के लाने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।इस दौरान सीओ मीरगंज रामानंद राय ने भी मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। जबकि ग्रामीण कोटेदार की ओर से एक किलो कम राशन देने की शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन उनकी शिकायत पर गौर न करके अधिकारीगण बच्चों और ग्रामीणों पर ही बरसते रहे।

सहारनपुर में 6 स्थानों पर टीकाकरण रिहर्सल

सहारनपुर में छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का रिहर्सल हुआ शुरू

अरविंद कुमार सैनी  

सहारनपुर। जनपद में 6 स्थानों पर कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण कार्य शुरू हो चुका है आपको बता दें कि वैक्सीन के टीकाकरण में प्रत्येक बूथ पर 5 कर्मी लगाए गए हैं व 3 विशेष कक्ष भी बनाएंगे हैं वही आज डीएम अखिलेश सिंह ने प्रत्येक बूथ का निरीक्षण भी किया

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने बड़ा एलान किया है। डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ऐसे में एक साथ दो टीकों को मंजूरी देने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। ये वैक्सीन देश के नागरिकों को दी जाएगी। इससे पहले एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने इन दोनों वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी और इसके इस्तेमाल की अनुमति के लिए डीसीजीआई से सिफारिश की थी, जिस पर आज मुहर लग गई है। एक्सपर्ट कमेटी ने दो वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। अब देश में कोविशील्ड और कोवैैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। इन दोनों वैक्सीन की दो-दो डोज मरीजों को दी जाएंगी। इन दोनों वैक्सीन को 2-8 डिग्री तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकेगा। डीसीजीआई के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की ओवरऑल क्षमता 70.42 फीसदी थी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

डीसीजीआई के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने मेहनतकश वैज्ञानिकों और आविष्कारकों को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्साही लड़ाई को मजबूत करने के लिए निर्णायक मोड़। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निदेशक वीजी सोमानी का कहना है कि हम कभी भी ऐसी वैक्सीन को मंजूरी नहीं देंगे, जिसमें थोड़ा-सी भी चिंता की बात हो। ये वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित हैं। हल्का बुखार, दर्द और एलर्जी होना किसी भी वैक्सीन के लिए साइड इफेक्ट हो सकते हैं। लोगों को अगर ये लगता है कि वैक्सीन लगाने से वो नपुंसक हो जाएंगे तो ये एकदम बकवास बात है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फैसले का किया स्वागत

डीसीजीआई के कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के फैसले का विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वागत किया है। डब्ल्यूएचओ, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी के भारत के फैसले को स्वागत किया जाता है।

फरार, निलंबित डीआईजी पर 50,000 का इनाम

संदीप मिश्र   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग में हुए घोटाले में वांछित निलंबित डीआईजी अरविंद सेन पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। घोटाले में नाम आने के बाद से ही अरविंद सेन फरार चल रहे हैं। इससे पहले उन पर 25 हजार का इनाम था। अदालत के आदेश पर उनके लखनऊ और अयोध्या के आवास पर कुर्की की नोटिस भी चस्पा कर दिया गया था।वो तीन दिन पहले अदालत में समर्पण के लिए भी आए थे लेकिन कोर्ट में पुलिस की बड़ी संख्या को देख कर फरार हो गए। घोटाले में नाम आने पर सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इंदौर के व्यापारी मंजीत भाटिया ने उनके खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाने में पिछले 13 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ की जांच में भी उनका नाम सामने आया था।

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर

श्रीराम मौर्य  
काशीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। काशीपुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल ने की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। साथ ही कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।
बैठक में काशीपुर ब्लाक कांग्रेस रवि ढींगरा ने कहा कि भाजपा विधायक से काशीपुर की जनता त्रस्त हो गई है काशीपुर की जनता इस बार बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में 19 साल से भाजपा का विधायक है लेकिन आए दिन हो रहे भाजपा विधायक के विरोध को देखकर समझा जा सकता है। कि काशीपुर की जनता कितनी आक्रोशित है काशीपुर की जनता इस बार बदलाव चाह रही है। ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार हाईकमान से निवेदन किया कि कि इस बार जल्द कांग्रेस प्रत्याशियों को घोषित किया जाए उन्होंने कहा कि काशीपुर से इस बार कांग्रेस युवा उम्मीदवार का चयन करें बैठक में सुरेंद्र रावत हनी शर्मा अजय ग्रोवर शरद शर्मा परमजीत सिंह पंडित तरुण शर्मा शम्मी शर्मा रवि कुमार निर्मल सिंह सोनू सिंह सुखचैन सिंह आदि शामिल थे।

कई राज्यों में बर्ड फ्लू ने फैलाई दहशत, अलर्ट

श्रीराम मौर्य  

 देहरादून /शिमला। कोरोना वैक्सीन के आने पर राहत के बीच अब एक नया संकट गहराता दिखाई दे रहा है। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद हिमाचल और केरल तक बर्ड फ्लू से दहशत फैल गई है। जिसे देखते हुए राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी किया है। अब उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक 376 कौओं की मौत हो चुकी है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भले ही अभी पोल्ट्री पक्षियों में कोई लक्षण नहीं दिखे हों। फिर भी पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पॉन्ग डैम की झील में हजारों की संख्या में मारे गए प्रवासी पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन पक्षियों की मौत की वजह बर्ड फ्लू ही पाई गई है। मारे गए प्रवासी पक्षियों के सैम्पल भोपाल की लैब में भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट में में;बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बर्ड फ्लू का पता लगने पर प्रशासन ने डैम के नजदीक मांस व अंडा बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इधर हरियाणा में भी हजारों पक्षियों की मौत के बाद अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में भले ही अभी पक्षियों की मौत की खबर नहीं है लेकिन प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया है।

यूके: सड़क हादसे में पर्यटक दंपति की मौत

श्रीराम मौर्य  

टिहरी गढ़वाल। टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर दर्दनाक हादसे में पर्यटक दंपति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वाहन में पांच पर्यटक सवार बताए जा रहे हैं। सभी यूपी के मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू पर अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार देर रात टिहरी- उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा जाख के उप्पु सिराई गांव के पास मुजफ्फरनगर के पर्यटकों की महिंद्रा एक्सयूवी कार संख्या यूपी 12 एएस 4023 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे। जिनमें दंपति 45 वर्षीय अजय सिंघल उनकी 40 वर्षीय पत्नी मोनिका सिंघल की हादसे के बाद मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कार सवार डोबरा चांठी पुल घूमने के बाद वापस धनोल्टी की ओर जा रहे थे।

प्राकृतिक गैस पाइप लाइन का उद्घाटन किया

अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 450 किलोमीटर लंबी कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इस पाइपलाइन को तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से इस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका अहम होगी।
उन्होंने कहा कि कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन से कई शहरों में शहरी गैस परियोजना का सूत्रपात होगा। इससे 700 सीएनजी स्टेशन लगाने में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये राजमार्ग, रेलवे, मेट्रो, विमानन, जल, डिजिटल और गैस संपर्क पर भारत को अभूतपूर्व काम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगले 5-6 साल में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का नेटवर्क दो गुना हो जायेगा। इसके अलावा सीएनजी स्टेशनों की संख्या अभी के 1,500 से बढ़कर 10 हजार हो जायेगी।

53वें भारतीय अखंड वेदांत सम्मेलन का समापन

इंदौर। हमारा समाज नैतिक मूल्यों के पतन की ओर बढ़ रहा है। वेदांत वह दर्शन और चिंतन है जो मानव को महामानव बनने की ओर प्रवृत्त करता है। वेदांत की महत्ता हर युग में प्रासंगिक है। ब्रम्हलीन स्वामी अखंडानंद महाराज ने अपने जप-तप, तेज और साधना से वेदांत को घर-घर पहुंचाया। महापुरूषों के सदकर्मों की सुगंध कभी नष्ट नहीं होती। वेदांत का दर्शन संस्कारों की विकृति को रोकता है। संत-विद्वान चलते फिरते तीर्थ होते हैं लेकिन उनका चयन हमारे विवेक पर निर्भर होना चाहिए। बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम पर चल रहे 53वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन के समापन प्रसंग पर मुंबई के महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने उक्त प्रेरक विचार व्यक्त किए। संत सम्मेलन के समापन अवसर पर देश के विभिन्न तीर्थस्थलों से आए संत-विद्वानों ने भी सैकड़ों भक्तों के साथ आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी अखंडानंद महाराज के चित्र के समक्ष उनकी 53वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि-दीपांजलि समर्पित की। गत 1 जनवरी से चल रहे इस सम्मेलन के समापन सत्र में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. चेतन स्वरूप की अध्यक्षता में वृंदावन के स्वामी जगदीश्वरानंद, गोराकुंड रामद्वारा के संत अमृतराम रामस्नेही, स्वामी नारायणानंद, स्वामी राजानंद, स्वामी दुर्गानंद, ईश्वर प्रेम आश्रम प्रयागराज की साध्वी भक्तिप्रिया, सांरगपुर की साध्वी अर्चना दुबे, गोधरा की साध्वी परमानंदा सरस्वती, डाकोर के वेदांताचार्य स्वामी देवकीनंदन दास, धार के स्वामी भक्तानंद, रतलाम के संत देवस्वरूप महाराज तथा भक्तों की ओर से ठा. विजयसिंह परिहार, मोहनलाल सोनी, सुश्री किरण ओझा, साध्वी कृष्णा प्रेम ने भी स्वामी अखंडानंदजी के जीवनकाल के प्रेरक संस्मरण सुनाए। पंचकुइया राम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणानंद एवं खातीपुरा राममंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपालदास सहित अनेक संत-विद्वानों ने भी पुष्पांजलि समर्पित की। प्रारंभ में आयोजन समिति की ओर से हरि अग्रवाल, दीपक जैन टीनू, मन्नूलाल गर्ग (देवास), राजेंद्र गर्ग, चंगीराम यादव, वासुदेव चावला, लालसिंह ठाकुर, ओमप्रकाश कछवाहा, सचिन सांखला आदि ने सभी संत-विद्वानों का स्वागत किया। मंच का संचालन स्वामी नारायणानंद ने किया। गुरूवंदना स्वामी राजानंद एवं स्वामी दुर्गानंद ने प्रस्तुत की। सुश्री किरण ओझा ने स्वामी अखंडानंद पर केंद्रित भावपूर्ण कविता प्रस्तुत की। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. चेतन स्वरूप ने सभी संतों एवं भक्तों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 54वां अ.भा. संत सम्मेलन 19 से 25 दिसंबर 2021 तक आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। सभी भक्तों ने विश्व को कोरोना से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की।

सीएम के आदेश, दोषियों पर रासुका की कार्रवाई

अकाशुं उपाध्याय   
नई दिल्ली/गाजियाबाद। मुरादनगर के श्मशान घाट में छत गिरने से 24 लोगों की मौत का जिम्मेदार मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी 36 घंटों बाद सोमवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी से तीन घंटे पहले ही एसएसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी ठेकेदार से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कठोरतम धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

श्मशान घाट के गलियारे का निर्माण करने वाला ठेकेदार अजय त्यागी राजनगर सेक्टर-7 में रहता है। डी-57 नंबर से उसकी आलीशान कोठी है। रविवार को श्मशान घाट के गलियारे की छत गिरने की सूचना मिलते ही अजय त्यागी अपना घर छोड़कर फरार हो गया था।
मुकदमे में नामजद होने बाद पुलिस रविवार रात उसके घर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस को घर के बाहर उसकी फॉर्च्यूनर कार खड़ी मिली, जिसमें पंचर कर पुलिस तैनात कर दी गई। एसएसपी ने सोमवार रात साढ़े 8 बजे अजय त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में खाक छान रही थीं। रात करीब साढ़े 11 बजे अजय त्यागी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

हड़बड़ाहट में खुला छोड़ गया था मेनगेट
अजय त्यागी जाते-जाते घर के सभी दरवाजे लॉक कर गया, लेकिन हड़बड़ाहट में घर का मैन गेट खुला छोड़ गया। पुलिस को गेट खुला मिला तो अंदर परिजनों के होने की आस लगी, लेकिन अंदर के दरवाजे बंद होने के चलते मायूसी हाथ लगी। इसके बाद कविनगर थाने की सेक्टर-9 पुलिस चौकी से दो पुलिसकर्मी ठेकेदार अजय त्यागी के घर पर तैनात कर दिए गए।

परिवार-रिश्तेदार पर डाला डबाव आया काम
दर्दनाक हादसे पर लखनऊ के साथ-साथ दिल्ली से भी अपडेट ली जा रही थी। मुख्यमंत्री के साथ-साथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी घटना पर संज्ञान लिया था। पुलिस ने सोमवार सुबह मुकद में नामजद ईओ समेत तीन पालिककर्मी गिरफ्तार कर लिए थे, लेकिन ठेकेदार अजय त्यागी पकड़ से दूर था। आला अफसरों के दबाव के चलते पुलिस पर उसे पकड़ने की चुनौती थी। इसके लिए पुलिस ने ठेकेदार के परिवार और रिश्तेदारों पर दबाव बनाया। यही दबाव काम आया और अजय त्यागी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

संपत्ति होगी कुर्क, लाइसेंस भी होगा निरस्त
सड़क पर शव रखकर ग्रामीण बार-बार घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस पर आईजी व एसएसपी ने कहा कि घटना से जुड़े दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। आरोपियों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क की जाएगी। साथ ही जिस आरोपी के पास शस्त्र लाइसेंस होगा, उसे भी निरस्त किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि फिलहाल मुकदमे में चार नामजद हैं। विवेचना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

वायरस: केवल 16,375 नए मामले समाने आयें

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में पिछले छह महीने में एक दिन में सबसे कम 16,375 नए मामले समाने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 1,03,56,844 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार , वायरस से 201 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,49,850 हो गई।आंकड़ों के अनुसार कुल 99,75,958 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 96.32 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 15 दिनों से कोविड-19 के उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी कुल 2,31,036 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.23 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार चार जनवरी तक कुल 17,65,31,997 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,96,236 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...