मंगलवार, 5 जनवरी 2021

अतिक्रमण हटाने के विरोध में आई कांग्रेस, आरोप

बरेली। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम के बाजार एरिया से तानाशाही पूर्ण रवैया से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ मंगलवार को आवाज उठाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौंपा। कांग्रेसी मंडलायुक्त से मिलने गये थे लेकिन मंडलायुक्त के मौजूद नहीं होने पर नगर मजिस्ट्रेट ने कांग्रेसियों की बात सुनी। सबसे पहले कांग्रेस पदाधिकारी जिला कांग्रेस कार्यालय निकट शाहमत गंज चौराहा पर एकत्र हुए। कांग्रेसियों का आरोप है कि बरेली नगर निगम द्वारा तानाशाही अपनाते हुए अतिक्रमण के नाम पर कारोबारियों का शोषण किया जा रहा है।

मीरगंज। कोटेदार की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों को ही अधिकारियों ने हड़का दिया और मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। दरअसल, शिकायतकर्ता सर्वेंद्र सिंह और ग्रामीण अपने बच्चों को बिना मास्क लगाए एसडीएम के पास कोटेदार की शिकायत करने पहुंचे थे। इसे देखकर एसडीएम ममता मालवीय और अधिकारी ग्रामीणों पर ही बरस पड़े और फटकार लगाते हुए बच्चों को बिना मास्क के लाने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।इस दौरान सीओ मीरगंज रामानंद राय ने भी मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। जबकि ग्रामीण कोटेदार की ओर से एक किलो कम राशन देने की शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन उनकी शिकायत पर गौर न करके अधिकारीगण बच्चों और ग्रामीणों पर ही बरसते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...