शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं उतरे विराट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में नहीं उतरे विराट
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सप्ताह बाद शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच शुक्रवार को शुरू हुए दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और वह बेंच पर बैठे रहे। विराट ने हालांकि पहले ही यह संकेत दे दिया था। कि वह शायद अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे और टेस्ट मैच के लिए अलग से अपनी तैयारी करेंगे। विराट के अलावा दूसरे अभ्यास मैच में लोकेश राहुल,चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन उमेश यादव और कुलदीप यादव भी नहीं खेल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबले गुलाबी गेंद से सिडनी में 17 दिसंबर से शुरू होना है। विराट पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जायेंगे जिसके बाद टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे जिन्होंने पहले अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है।

पोलैंड की बर्बादी रोकना जरूरीः वैज्ञानिक

पौलेंड की बर्बादी रोकना ज़रूरी: वैज्ञानिक

वॉरसा। शोधकर्ताओं ने एक ताज़ा शोध के आधार पर कहा है कि दुनिया के पीटलैंड्स - और उनमे बसे विशाल कार्बन भंडार - का संरक्षण  जलवायु परिवर्तन को सीमित करने के लिए महत्वपूर्ण है। सरल शब्दों में कहें तो पौलेंड दरअसल नर्म कोयले, या पीट. के मैदान होते हैं। पीट बहुत कारणों से हमारे ग्रह के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह न सिर्फ़ एक कार्बन स्टोर के रूप में कार्य करता हैपीट्लैंड वन्यजीवों के लिए एक बेहतरीन रिहाइश का किरदार भी हैं। जल प्रबंधन में भी इसकी भूमिका हैऔर यहाँ तक की पुरातात्विक नज़र से भी ये बढ़िया है क्योंकि इसमें चीजों को संरक्षित करने की क्षमता होती है। एक्सेटर विश्वविद्यालय और टेक्सास A&M (ए एंड एम) विश्वविद्यालय के नेतृत्व में किया गया यह अध्ययन,मानव इतिहास में पीटलैंड के नुकसान की जांच करता है और भविष्य में ये "प्रवर्धित" होगा यह अंदाजा लगता है। पीटलैंड्स को इस सदी में एक समग्र "सिंक" (कार्बन को अवशोषित करने) से एक स्रोत में स्थानांतरित होने की उम्मीद हैमुख्य रूप से उष्णकटिबंधीय (ट्रॉपिक्स) में मानव प्रभावों की वजह सेऔर अध्ययन ने चेतावनी दी।.. कि 2100 तक 100 बिलियन टन से अधिक कार्बन जारी हो सकता हैहालांकि संदेह अब भी बरक़रार हैं। पीटलैंड्स को वर्तमान में जलवायु परिवर्तन अनुमानों के लिए उपयोग किए जाने वाले मुख्य अर्त सिस्टम मॉडल से बाहर रखा गया है - शोधकर्ताओं का कहना है कि इस बात को तत्काल ठीक किया जाना चाहिए।

बिडेन और कमला को चुना 'पर्सन ऑफ द ईयर'

टाइम मैगजीन ने बिडेन और कमला को चुना 'पर्सन ऑफ द ईयर
मॉस्को। विश्व विख्यात टाइम मैगजीन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को वर्ष 2020 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है। अमेरिकी गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन ने पुरस्कार के विजेता की घोषणा करते हुए कहा 2020 में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुना गया है। गौरतलब है। कि जो बिडेन ने इसी वर्ष नवंबर में हुए चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराया है। तथा कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत एवं पहली दक्षिण एशियाई उप-राष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं। साल 2016 में टाइम मैगजीन ने डोनाल्ड ट्रंप को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना था।

इस वर्ष अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार इस साल नहीं मनायेंगे जन्मदिन
कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो का कहना है। कि उनके पति दिलीप कुमार इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनायेंगे। दिलीप कुमार आज 98 साल के हो गये। उनके प्रशंसक और मित्र उन्हें प्रतिवर्ष अच्छे स्वास्थ्य की बधाई देते हैं। सायरा बानो ने कहा कि दिलीप कुमार अपने प्रशंसकों के प्यार और सराहना से गदगद हैं। उनका मानना है। कि दर्शकों का प्यार उन्हें किसी भी अवार्ड के मुकाबले अधिक बहुमूल्य लगता है
सायरा बानो ने कहा इस वर्ष दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाने की कोई योजना नहीं है। हम अभी भी एहसान और असलम भाई के निधन से नहीं उबर पाए हैं। दिलीप साहब ने अपने जन्म पर कोई योजना नहीं बनाई है। उन्हें जब किसी के भेजे गए फूल दिखाई देते हैं तभी उन्हें याद आता है कि आज उनका जन्मदिन है।

भड़की ममता, भाजपा के पास कोई काम नहीं है

बीजेपी पर बरसीं ममता- बीजेपी के पास कोई काम
नही
कोलकाता। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं की लगातार मौजूदगी पर भड़की हुई हैं। गुरुवार को बीजेपी नेताओं के काफिले पर पथराव की घटना हुई। ममता ने इसे बीजेपी का ही नाटक बताया। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहा राजनीतिक युद्ध दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। गुरुवार को बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव की घटना हुई इसके बाद दोनों ओर से जुबानी जंग भी खूब चली। सीएम ममता बनर्जी ने पथराव की इस घटना को बीजेपी का नाटक बताते हुए कहा उनके पास कोई और काम नहीं।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहा राजनीतिक युद्ध दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। गुरुवार को बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव की घटना हुई। इसके बाद दोनों ओर से जुबानी जंग भी खूब चली। सीएम ममता बनर्जी ने पथराव की इस घटना को बीजेपी का नाटक बताते हुए कहा उनके पास कोई और काम नहीं, सबके सब यहीं जमे रहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को भी पश्चिम बंगाल दौरे पर जा रहे हैं।
ममता ने कहा उनके पास कोई और काम नहीं है। अकसर गृह मंत्री यहां होते हैं। बाकी समय उनके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है। तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं। ममता का दावा- रैलियों में एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ता 'खुद को थप्‍पड़ मारकर हमपर आरोप'
डायमंड हार्बर इलाके में हुई इस घटना पर ममता ने उंगली उठाते हुए कहा आपके साथ सुरक्षाकर्मी हैं। कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है। हमले की योजना बनाई गई होगी मैंने पुलिस से जांच करने के लिए कहा है। लेकिन मैं हर समय झूठ बर्दाश्‍त नहीं करूंगी। वे हर दिन हथियारों के साथ आते हैं। वे खुद को थप्पड़ मार रहे हैं। और इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा रहे हैं। जरा स्थिति के बारे में सोचिए। वे बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना और सीआईएसएफ के साथ घूम रहे हैं। तो फिर आप इतने भयभीत क्यों हो। ममता की बातें सुनकर नड्डा ने कहा उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं, विचार और शब्दावली दी है। ममता जी ये आपके संस्कारों के बारे में बताता है। और ये बंगाली संस्कृति नहीं है। ममता जी बंगाल को कितना नीचे ले गई हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता हाशमी की संपत्ति कुर्क

समाजवादी पार्टी के नेता की संपत्ति कुर्क 
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला कारागार में निरूद्ध समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक डा आरिफ अनवर हाशमी की करोड़ों रूपये की सम्पत्तियो को जिला प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार को कुर्क कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश के अनुपालन मे उतरौला रेहरा और सादुल्ला नगर थाना क्षेत्रो मे स्थित पूर्व विधायक की सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।
उन्होने बताया कि आरिफ अनवर हाशमी ने इन सम्पत्तियो को आपराधिक कृत्य के जरिये अर्जित किया था। उन पर धोखाधड़ी और सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इन अपराधों के आरोप मे पूर्व विधायक पिछले कई महीनो से जिला कारागार मे बंद है। उन्होने बताया कि जिला अधिकारी करूणा करुणेश ने उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत कुर्की की कार्यवाही का आदेश दिया है। कुर्की के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक राधा रमण सिंह, उपजिला अधिकारी एके गौड सहित विभिन्न थाना क्षेत्रो की पुलिस मौजूद रही। कुर्क की गई सम्पत्तियो मे कई शिक्षण संस्थाओ के अलावा पेट्रोल पम्प आदि से जुडी करोड़ों रूपये की बेशकीमती सम्पत्तियां शामिल है। जिन पर मुनादी के बाद लाल झंडा गाड़ कर कार्यवाही को पूरा किया गया।

कोरोना ने सबके काम के तरीके में बदलाव किया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारीने सबके काम के तरीके में बदलाव ला दिया है। अब केंद्र सरकार सर्विस सेक्टर के लिए नए नियम ला सकती है। इसमें काम के वक्त में लचीलापन, वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन शामिल करने का विचार है। खबर के मुताबिक, सरकार की तरफ से इस मॉडल स्टेंडिंग ऑर्डर को जल्द पब्लिक फीडबैक के लिए जारी किया जा सकता है। इसके तहत कर्मचारी अपना ऑफिस का काम घर से ही कर सकते हैं। वहीं अब सरकार ऐसे नियम लाने पर विचार कर रही है, जिसके तहत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के विकल्प को चुनने का मौका मिल सकेगा।

180 डिग्री पर होते हैं ग्रह, आतें है भूकंप

भूकंप एक प्राकृतिक होता है। जिसके आने से कई लोगों की जानें जाती है। पृथ्वी सहित सूर्य, मंगल, चन्द्र, शनि में से तीन या तीन से जादा ग्रह जब 180 डिग्री पर होते है। तब बड़े भूकंप आते है। 180 डिग्री की स्थिति हो और सूर्य उत्तरायण या दक्षिणायन हो रहा हो तब बड़े भूकंप और सुनामी आते है। 01 दिसंबर से 30 जनवरी तक है बड़े भूकंप का ख़तरा, 12 से 16 दिसंबर तक है।

गूगल मैप ने सही रास्ता नहीं बताया, मौत

मास्को। कभी-कभी एक छोटी सी गलती आपके लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन जाती है। रूस के साइबेरिया में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें गूगल मैप की एक छोटी सी गलती के चलते 18 साल का लड़का रास्ता भटक गया। लड़का जिस गलत रास्ते पर गया वहां रात में तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और उसकी सर्दी में जमने से मौत हो गयी। ये दोनों इस सड़क पर कई दिनों तक फंसे रहे थे। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक सर्गे उस्तीनोव और वाल्दीस्लाव इस्तोमिन साइबेरिया के port of Magadan जा रहे थे लेकिन गूगल मैप्स की मदद लेने के चलते वे गलत दिशा में चले गए। वे गलती से Road of Bones पहुंच गए थे जो कि रात के वक़्त काफी खतरनाक मानी जाती है क्योंकि यहां अचानक तापमान गिर जाता है। गूगल मैप ने शार्टकट के चक्कर में दोनों को ऐसे रास्ते पर भेज दिया जो न सिर्फ बंद था बल्कि काफी जटिल भी था। ये दोनों दुनिया के सबसे ठंडे शहर Yakutsk से port of Magadan की यात्रा पर निकले थे।

चेक के लिए 'पॉजिटिव पे' सिस्टम लागू होगा

नए साल में चेक पेमेंट से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 जनवरी 2021 से चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करेगी। इससे फर्जी चेक के माध्यम से होने वाले फ्रॉड पर भी लगाम लगेगी। इस सिस्टम से 50,000 रुपये से ज्यादा के भुगतान वाले चेक को रि-कंफर्म करना होगा। इस सिस्टम के जरिए चेक को एसएमएस , मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के लिए जारी हो सकेगा।

भाजपा पर हमला, एक्टिव हुआ गृह मंत्रालय

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिल पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्टिव हो गया है। गृह मंत्रालय ने बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को 14 दिसंबर को तलब किया है। दोनों अफसरों से सुरक्षा में चूक पर सवाल जवाब किए जाएंगे। गृह मंत्रालय ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी रिपोर्ट मांगी है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...