शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

दुनिया के देश अपनाएं, मेरा फार्मूलाः इमरान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुनिया के विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था के लिए शुक्रवार को अपना एक 10 सूत्रीय एजेंडा सामने रखा। संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक दो दिवसीय विशेष सत्र को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि विकासशील देश यदि उनकी ओर से सुझाए गए 10 सूत्री फॉर्मूले को यदि अपनाते हैं तो उनकी अर्थव्यवस्था कोविड-19 के संकट से तबाह होने से बच सकती है। विशेष सत्र के आयोजन का लक्ष्य कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए एक राह की तलाश करना है। इस सत्र को 141 देशों के नुमाइंदों को संबोधित करना है।               


अमेरिकाः सैन्य उपकरण खरीदने की मंजूरी

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने नौ करोड़ डॉलर मूल्य के सैन्य उपकरण खरीदने एवं सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान के बेड़े के पक्ष में सेवाएं प्रदान करने के भारत के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। रक्षा विभाग की डिफेंस सिक्योरिटी को-ऑपरेशन एजेंसी (डीएससीए) ने कहा कि यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने में मदद करके अमेरिका की विदेश नीति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा में सहयोग करेगी तथा 'बड़े रक्षा साझेदार' की सुरक्षा सुधारेगी।                   


एनसीसी की छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली

एनसीसी की छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली


कौशांबी। भरवारी कस्बे के कस्तूरबा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज की एनसीसी छात्राओं द्वारा शुक्रवार को भरवारी नगर के विभिन्न सड़कों पर  रैली निकाली गई है। इस रैली में विद्यालय की तमाम छात्राओं ने हिस्सा लिया है। कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज भरवारी के एनसीसी सीनियर विंग एवं जूनियर विंग कैडेट्स द्वारा भरवारी नगर क्षेत्र में 4 दिसंबर को यूथ मार्च रैली निकाली गई। रैली का भ्रमण छात्रों ने कस्बे में किया हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी करते छात्राओं का जत्था नगर में घूमा यूथ मार्च रैली के दौरान विद्यालय की ANO श्रीमती रेखा सिंह व श्रीमती नीलम सहित तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रही।


सुशील केशरवानी


मजदूर की मौत, समर्थकों ने लगाया जाम

मजदूर की मौत पर समर्थकों ने किया चक्का जाम


कौशांबी। मंझनपुर मुख्यालय के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे एक मजदूर की अचानक छत से गिरकर मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जब पोस्टमार्टम से लाश वापस परिजन लेकर आ रहे थे, तो मंझनपुर मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर परिजन और समर्थकों ने मृतक मजदूर के लाश को चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया है। परिजनों का कहना था कि इस मामले की पुलिस जांच कर उन्हें न्याय दिलाएं पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद सब तफ्तीश कराई जाएगी जो दोषी पाया जाएगा। उसे दंडित किया जाएगा काफी देर तक मृतक मजदूर के समर्थक और परिजन धरना प्रदर्शन और तत्काल कार्यवाही कर न्याय की मांग पर अड़े रहे जिस पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत चौराहे पर तमाम उप निरीक्षक कोतवाल और पुलिस के जवान बुला लिया। पुलिस की बढ़ती भीड़ देख धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बातचीत करने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भड़ेसर ग्राम पंचायत के मजरा गडरियन का पुरवा निवासी बच्ची लाल पाल उम्र 45 वर्ष पुत्र कमलेश पाल मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन चलाता है। शुक्रवार की सुबह वह मजदूरी करने मंझनपुर कस्बे के राजू के घर गया था जहां मजदूरी करने के दौरान वह अचानक छत से नीचे गिर पड़ा छत से कैसे गिरा यह तो वहां के मजदूर और भवन निर्माण करा रहे मकान मालिक ही बता सकते हैं। जैसे ही मजदूर छत से जमीन पर गिरा वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों और निर्माणाधीन मकान के मालिक ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया हादसे की जानकारी मजदूर के परिजनों को मिली वह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम से मजदूर की लाश वापस आने के बाद मंझनपुर चौराहे पर समर्थकों और परिजनों ने मृतक के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया काफी समय तक परिजन और समर्थक अपनी मांगों पर अड़े रहे कोतवाल के समझाने के बाद जाम समाप्त हो सका है।


गणेश साहू


ड्यूटी पर दौड़ने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 


अस्पताल में दौड़ लगाते वक्त सिक्योरिटी गार्ड की गिरने से हुई मौत


हापुड़। मामला जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र के जीएस मेडिकल कॉलेज का है। जहां सिक्योरिटी गार्ड लगाते हैं।सिक्योरिटी इंचार्ज के निर्देशानुसार अनुसार दौड़, दौड़ लगाते वक्त हुआ हादसा 48 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड की दौड़ लगाते वक्त दर्दनाक मौत हुई। मिली जानकारी के अनुसार सभी सिक्योरिटी गार्ड दौड़ लगा रहे थे। तभी 48 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड अचानक गिरने से हल्का घायल हो गया। आनन-फानन में इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया सिक्योरिटी गार्ड की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को पता चली तो काफी संख्या में एकत्रित होकर अस्पताल में परिजन पहुंच गए। वहीं परिजनों का कहना है। मामला संदिग्ध लग रहा है, फिलहाल पुलिस मौके पर है। मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट और सिक्योरिटी इंचार्ज से परिजनों की बात चल रही है, फिलहाल मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके बाद ही पता चल पाएगा सिक्योरिटी गार्ड की कैसे मौत हुई और परिजन क्या चाहते हैं।                                     


ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट किए जाएंगे ट्रांसपोर्ट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


बहुत जल्द ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट किए जाएंगे ट्रांसपोर्टर : अर्चना वर्मा


हापुड़। जनपद में पिलखुआ विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर बनाया गया। लेकिन आज तक ट्रांसपोर्ट ट्रांसपोर्ट नगर में जाने के लिए तैयार नहीं है। इस संदर्भ में जब हमारे संवाददाता अतुल त्यागी द्वारा एचपीडीए के एमबेसी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि बहुत जल्द आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रशासन के साथ एक बैठक कर ट्रांसपोर्ट को ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में जो कुछ सुविधाओं का अभाव  ट्रांसपोर्ट के द्वारा बताया गया था उन सबको दूर करा कर बहुत जल्द शासन और प्रशासन का साथ लेते हुए ट्रांसपोर्टरों को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित कराया जाएगा ताकि शहर के अंदर जाम की भी समस्या ना रह सके करीब 2 माह पूर्व एक बैठक का आयोजन कर भी इस संदर्भ में बात की गई थी। लेकिन आचार संहिता लगने के कारण उस पर कार्यवाही नहीं हो सकी लेकिन बहुत जल्द इस संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी और ट्रांसपोर्टरों को शहर से बाहर निकालते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट किया जाएगा। कोरोना काल के चलते हुए भी थोड़ा ट्रांसपोर्टरों को ठिलाई दी गई थी लेकिन अब जल्द ही इस और कार्रवाई की जाएगी।


यूपीः किसान यूनियन का प्रदेश व्यापी आह्वान

भारतीय किसान यूनियन भानु का प्रदेश व्यापी आवाहन शासन-प्रशासन को चेतावनी


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन भानु की प्रान्तीय कमेटी की आकस्मिक बैठक आज दिनांंक 4 दिसम्बर को प्रदेश संरक्षक फूल चन्द्र दुबे की अध्यक्षता में बैकुण्ठ धाम आश्रम में सम्पन्न हुई। बैठक में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर विस्तार से विचार विमर्ष किया गया। यूनियन के प्रदेश महा सचिव डॉ बी के सिंह ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह एवम प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूरे देश के किसान विगत 3 दिनों से नोयडा दिल्ली बॉर्डर पर न केवल चक्का जाम किये हुए है। बल्कि वही पर विशाल किसान पंचायत भी हो रही है। पूरा आंदोलन शांति पूर्ण चल रहा है। किंतु यदि केंद्र या प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अथवा प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ किसी भी प्रकार से दुर्व्यवहार करती है, तो सम्पूर्ण प्रदेश आंदोलन में कूद जाएगा और आर पार की लडाई सुरू हो जाएगी।
यूनियन के प्रदेश संरक्षक फूल चन्द्र दुबे ने 4 दिसंबर की बैठक के माध्यम से प्रदेश के किसानों को हमेशा तैयार रहने की अपील करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश आते ही सब एक साथ दिल्ली कूच कर जाएंगे। जो पूरे प्रदेश में अस्थिरता पैदा कर देगी। दुबे ने कहा कि अगले तीन दिन बहुत महत्वपूर्ण है, यदि किसानों के पक्ष में निर्णय नही हुआ तो स्थिति भयावह हो जाएगी। बैठक में मण्डल अध्यक्ष राजीव चन्देल मण्डल संरक्षक राजेन्द्र तिवारी दुकान जी महासचिव के के मिश्र स्याम ,सूरत पांडेय,अन्नू बेगम, विमला देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


जल्दी खोले जाएंगे वकीलों के चैंबरः हाई कोर्ट

वकीलो के चैम्बर जल्दी खोले जाएंगे: मुख्य न्यायाधीश


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिसगोविंद माथुर ने वकीलों के चैंबर जल्द खोले जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी माह में वकीलों के बायोमीट्रिक प्रवेश के लिए भी प्रयास करेंगे। चीफ जस्टिस गोविंद माथुर गुरुवार हाईकोर्ट बार की ओर से ओल्ड स्टडी रूम में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में वकीलों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वकीलों को आश्वस्त किया कि चैंबर खुलने के साथ जनवरी माह से वकीलों के बायोमीट्रिक प्रवेश के लिए कोशिश की जाएगी और अधिवक्ता क्लर्कों के प्रवेश का मार्ग भी प्रशस्त होगा। प्रारंभ में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह एवं महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका स्वागत किया। अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी ने चीफ जस्टिस को पुष्पगुच्छ प्रदान किया।                                 


'यूनाइटेड मेडिसिटी' रावतपुर का उद्घाटन किया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। 4 दिसंबर को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद कौशांबी के थाना पिपरी के यूनाइटेड यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर पुलिस चौकी "यूनाइटेड मेडिसिटी" रावतपुर का उद्घाटन पूजा-पाठ एवं फीता काटकर किया गया। जिससे कैम्पस में संचालित हो रही शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस बल की मौजूदगी भी बनी रहेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


किसानों पर भारी पुलिस, बॉर्डर खाली कराएं

किसानों पर भारी पड़ी पुलिस, खाली कराए ये बॉर्डर


मोमिन मलिक


नई दिल्ली। दिल्ली-हरिय़ाणा- यूपी की सीमाओं पर किसान आदोलन के चलते पाबंदी का ताला लगा है। गौरतलब है कि पुलिस ने दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को खाली करा लिया है। पुलिस ने इलाके में मौजूद प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है। बतादें कि कृषि कानून के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच अब शनिवार को 5वें दौर की बातचीत होगी। कल चौथे दौर की बातचीत से भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इन सबके बीच दिल्ली के रास्तों पर सख्ती का पहरा है। 
दरअसल दिल्ली पुलिस ने टिकरी, झारोदा बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं, बदुसराय बॉर्डर छोटी गाड़ियों जैसे कार और टू-व्हीलर को लिए खोली गई है। झटीकरा बॉर्डर को सिर्फ टू-व्हीलर के लिए खोला गया है। सिंधु, लामपुर, औचंडी, साफियाबाद, पिओ मनीआरी और साबोली बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एनएच-44 को दोनों तरफ से बंद किया गया है। लोगों से एनएच-8/भोपुरा/अप्सरा बॉर्डर/पेरिफेरक एक्सप्रेस-वे लेने की सलाह दी गई है। साथ ही आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच-44 पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है। 
बतादें कि हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुनदाहेड़ा बॉर्डर को खोला है। बताना लाजमी है कि किसान दिल्ली के बॉर्डर पर चारों ओर जमा हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार को किसानों ने फिर से आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तनातनी भी हुई। गाजीपुर, टिकरी, और सिंधु बॉर्डर पर अभी भी किसानों का पहुंचना जारी है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।                                        


हादसाः ऑटो सवार सात लोगों की मौत

सड़क हादसे में सात मरे, दो घायल 


बांदा। गुरूवार रात रोडवेज बस की चपेट में आकर आटो सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गुरूवार रात रोडवेज बस की चपेट में आकर आटो सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र ने बताया कि बांदा-कानपुर मार्ग पर का जमालपुर गांव के निकट यह घटना उस समय हुई जब काम समाप्त करने के बाद मजदूर और अन्य लोग बांदा से ऑटो में अपने गांव पपरेन्दा वापस हो रहे थे कि अनियंत्रित रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो कई बार पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया। 60 हजार वाहन स्वामियों के राशन कार्ड होंगे निरस्त इस हादसे में पपरेन्दा गांव निवासी ऑटो चालक मंगाराम तिवारी, रामदीन, राम गोपाल, लाल बहादुर और उसकी तीन वर्षीय पुत्री शानवी , लूसन प्रजापति और बिंदु कुरील की मृत्यु हो गयी जबकि जमालपुर गांव की आशा बहू सुमित्रा यादव समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सुमित्रा की हालत नाजुक होने से उसे इलाज हेतु बांदा जिला अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया है। उन्होने बताया कि बस चालक अजय बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य घायल का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।                                


लूट के मामले में पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित

लूट मामले में पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शिकारपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर कस्बे में गुरुवार की देर शाम एक सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शिकारपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। शिकारपुर स्थित सर्राफा बाजार के सर्राफा व्यवसाई अतुल कुमार मित्तल गुरुवार की शाम को अपना शोरुम बंद कर पैदल ही मोहल्ला जस्सी वाला स्थिति अपने घर जा रहे थे। घर के पास पहुंचते ही तीन लुटेरों ने उनके हाथ से सोने चांदी से भरा थैला लूट लिया विरोध करने पर हमलावरों ने सर्राफ के सिर पर तमंचे की बट से प्रहार किया जिससे वे घायल हो गए। 60 हजार वाहन स्वामियों के राशन कार्ड होंगे निरस्त बदमाश सोने चांदी से भरे थैले को लूटकर कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। थैले में, लगभग 600 ग्राम सोने 7 किलो चांदी के जेवरात थे जिनका बाजारी मूल्य लगभग 3500000 रुपए था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए । लुटेरों की खोज के लिए नाकेबंदी की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने निर्देशों के बावजूद पुलिस की पैदल गश्त व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू न करने काम में शिथिलता लापरवाही बरतने के आरोप में शिकारपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया।                                     


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...