शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

जल्दी खोले जाएंगे वकीलों के चैंबरः हाई कोर्ट

वकीलो के चैम्बर जल्दी खोले जाएंगे: मुख्य न्यायाधीश


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिसगोविंद माथुर ने वकीलों के चैंबर जल्द खोले जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी माह में वकीलों के बायोमीट्रिक प्रवेश के लिए भी प्रयास करेंगे। चीफ जस्टिस गोविंद माथुर गुरुवार हाईकोर्ट बार की ओर से ओल्ड स्टडी रूम में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में वकीलों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वकीलों को आश्वस्त किया कि चैंबर खुलने के साथ जनवरी माह से वकीलों के बायोमीट्रिक प्रवेश के लिए कोशिश की जाएगी और अधिवक्ता क्लर्कों के प्रवेश का मार्ग भी प्रशस्त होगा। प्रारंभ में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह एवं महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका स्वागत किया। अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी ने चीफ जस्टिस को पुष्पगुच्छ प्रदान किया।                                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...