मंगलवार, 24 नवंबर 2020

नए अधिवक्ताओं को मिले ₹5000 मासिक

शेरखान


मेरठ। स्नातक क्षेत्र मेरठ खंड से प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह  ने सोमवार को पिलखुआ में अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क किया। सुरेन्द्र पाल सिंह जिला बार संघ मुजफ्फरनगर, सिविल बार संघ मुजफ्फरनगर और ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के अधिकृत प्रत्याशी है। जनसंपर्क यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरेन्द्र पाल सिंह पिलखुआ  कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से भेंट की और अपने संकल्प पत्र को दोहराया।



एडवोकेट सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि उनकी मांग है कि नए अधिवक्ताओं को बार जॉइन करने के बाद पहले तीन साल तक सरकार की ओर से 5,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाए, साथ ही उन्हें पुस्तकालय, चैंबर और आवास निर्माण के लिए बैंकों की ओर से सस्ती दरों पर ऋण की व्यवस्था की जाए।  इसके साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा कानून यथाशीघ्र लागू किया जाना चाहिए।  वृद्ध अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को 10 हज़ार रुपए की मासिक पेंशन देने के साथ-साथ 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा 2 लाख रुपए के चिकित्सा बीमा की व्यवस्था की जाए।


एडवोकेट सुरेन्द्र ने कहा कि वे अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि 1.25 लाख से बढ़ा कर 10 लाख तक कराने के लिए संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही अधिवक्ता की मृत्यु होने पर मृत्यु दावे की रकम 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख रुपए कराने के लिए संघर्षरत रहेंगे।  इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी महाराष्ट्र की भांति न्यूनतम अधिवक्ता फीस की व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर पिलखुआ कचहरी परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने एडवोकेट सुरेन्द्र पाल सिंह को आगामी एमएलसी चुनावों में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर उस्मान अंसारी, फूल सिंह और एडवोकेट मदन पाल सिंह आदि भी उपस्थित रहे।                                    

5वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ इजाफा


नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में इजाफा का असर घरेलू बाजार भी पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया है। इसी के साथ दिल्‍ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।


चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.59 रुपये, 88.29 रुपये, 84.64 रुपये और 83.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 71.41 रुपये, 77.90 रुपये, 76.88 रुपये और 74.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
चार महानगर के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.04 रुपये, रांची में 81.17 रुपये, लखनऊ में 81.96 रुपये और पटना में 84.20 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। डीजल की बात करें तो नोएडा में डीजल 71.86 रुपये, रांची में 75.60 रुपये, लखनऊ में 71.80 रुपये और पटना में 76.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर पार... गौरतलब है कि इसके पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार 48 दिनों तक कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। लेकिन, पिछले पांच दिनों में ही पेट्रोल 95 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर के पार चला गया है। मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-।        


ट्रंप की यात्रा के दौरान दंगे कराना चाहता था

रोशन कुमार


नई दिल्ली। पूर्व छात्र नेता उमर खालिद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दिल्ली यात्रा के दौरान दिल्ली में हिंसक दंगे करवाने की साजिश रच रहा है। इसका खुलासा दिल्ली पुलिस ने दंगों के सिलसिले में दाखिल अपने पूरक आरोप पत्र में किया है। जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद चाहता था कि भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे तथाकथित अत्याचार का विश्व स्तर पर प्रचार हो सके। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत में आज (मंगलवार को) इस पूरक आरोप पत्र की कॉपी आरोपियों को देने और संज्ञान लेने के बारे में सुनवाई करेगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को अदालत में हिंसा की साजिश रचने के आरोप में खालिद के अलावा जेएनयू छात्र शरजील इमाम के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है।


दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र में कहा गया है कि खालिद एक साजिश के तहत 23 फरवरी को दिल्ली से पटना गया और 27 फरवरी को वापस लौटा। खालिद ने अन्य आरोपियों के साथ चांद बाग में एक कार्यालय में बैठक भी की थी। पुलिस ने अदालत को बताया कि सांप्रदायिक हिंसा एक सोची समझी साजिश थी जिसे खालिद और दो अन्य लोगों ने अंजाम दिया। इसके लिए खालिद ने कथित तौर पर दो अलग-अलग स्थानों पर भड़काऊ भाषण दिए थे और नागरिकों से अपील की थी कि वे ट्रंप की यात्रा के दौरान सड़कों पर उतरें और रास्ते जाम करें, ताकि भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सके। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस साजिश में कई घरों में हथियार, पेट्रोल बम, एसिड की बोतलें और पत्थर एकत्र किए गए थे। पुलिस ने आरोप लगाया कि सह-आरोपी मोहम्मद दानिश को दंगों में शामिल करने के लिए दो अलग-अलग स्थानों पर लोगों को एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। अदालत में दाखिल आरोपपत्र के अनुसार खालिद, इमाम और एक अन्य आरोपी फैजान खान के खिलाफ आतंकवादी निरोधक कानून ‘गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न धाराओं में तहत दर्ज इस मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया।


आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 53 लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल हो गए थे।                               


पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है 'उल्कापिंड'

साल 2020 में दुनिया को कई स्तर पर परेशानी का सामना करना पड़ा है। क्लाइमेंट चेंज, कोरोना वायरस महामारी जैसी तमाम चीजों ने दुनिया को इस साल में परेशान किया है। अब इस साल के खत्म होने से कुछ समय पहले एक उल्कापिंड के पृथ्वी की तरफ कदम बढ़ा रहा है और ये कोई छोटा-मोटा उल्कापिंड नहीं बल्कि इसका साइज दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंग दुबई की बुर्ज खलीफा जितना है। नासा ने कंफर्म किया है कि 153201 2000 WO107 नाम का ये उल्कापिंड नवंबर 29 यानि रविवार को धरती के पास से गुजरेगा। ये उल्कापिंड 90 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैवल कर रहा है। इस उल्कापिंड का साइज 820 मीटर के आसपास बताया जा रहा है। बता दें कि बुर्ज खलीफा की हाइट 829 मीटर है और ये दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित स्ट्रक्चर है।           


भाजपा की मदद कर रहे हैं ओवैसीः पाशा

भाजपा की मदद कर रहे ओवैसी', बड़ा आरोप लगा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए एआईएमआईएम के कई बड़े नेता
 ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल- मुस्लिमीन पश्चिम बंगाल के नेता अनवर पाशा ने अपने साथियों के साथ ओवैसी का साथ छोड़कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर ली।


कोलकाता। ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल- मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की पश्चिम बंगाल इकाई के नेता अनवर पाशा सोमवार को यह दावा करते हुए अपने साथियों के साथ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए कि उनकी मूल पार्टी वोटों का ध्रुवीकरण कर बस बीजेपी को मदद पहुंचाने का काम कर रही है।
पाशा ने आरोप लगाया कि लोगों का एक वर्ग धर्म का इस्तेमाल करके देश को विध्वंस की ओर ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पश्चिम बंगाल पर नजर गड़ाए हुए लोगों, चाहे उन्होंने भगवा पहन रखा हो या हरा, को जान लेना चाहिए कि ऐसे बांटने वालों की इस राज्य में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, 'एआईएमआईएम ने बिहार में वोटों के ध्रुवीकरण में भूमिका निभायी और वहां भाजपा को सरकार बनाने में मदद पहुंचायी लेकिन ऐसा बंगाल में नहीं होगा।'
वेस्ट बंगाल में हैं 30% मुसलमान-
पाशा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की 30 फीसद जनसंख्या मुसलमान है और बिहार में जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ, उसे इस राज्य में नहीं दोहराया जा सकता है। मंत्री द्वय ब्रत्य बसु और मोली घाटक ने पाशा का तृणमूल कांग्रेस में स्वागत किया। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के विषय पर वहां के अपने नेताओं के साथ चर्चा करेगी।                            


सोने-चांदी की कीमतों में आईं भारी गिरावट

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। धनतेरस से लेकर अब तक की स्थिति में सोने की कीमतों में 1700 रुपए की गिरवाट दर्ज की गई है और चांदी 3200 रुपए लुढ़क गई है। दोनों कीमती धातुओं में गिरावट सोमवार देर रात दर्ज की गई। सोना प्रति दस ग्राम 51,300 रुपए और चांदी प्रति किलो 62,400 रुपए रही।                 


विरोध में खड़ा होने पर 6 साल के लिए निष्कासित

एमएलसी का निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले मानवीर पुंडीर पूर्व जिलाध्यक्ष 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित


अरविंद सैनी


सहारनपुर। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर महामंत्री जेपी राठौर ने मानवीर पुन्डीर को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने को अनुशासनहीनता माना है और उन्हें तत्काल 6 साल के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है ।उन्होंने बताया कि जनपद सहारनपुर के प्रत्येक मंडल में कुछ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं ,जो लोग दिनेश गोयल भाजपा प्रत्याशी के अलावा अन्य प्रत्याशियों का सहयोग कर रहे हैं ।उनके विरुद्ध भी निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मंडल अध्यक्षों ने जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी को अवगत कराया है। इस संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल से रिपोर्ट मंगाई गई है, स्नातक एवं शिक्षक चुनाव में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सहारनपुर के प्रभारी हैं ,और उनके पास भी इस प्रकार की कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं ।जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अधिकृत प्रत्याशी दिनेश गोयल के अलावा अन्य प्रत्याशियों का चुनाव में प्रचार एवं सहयोग कर रहे हैं।                             


हादसे में दादी-पोते की हुई मौत, कई जख्मी

भात नोतने जा रहा था परिवार, रास्ते में ही हादसे में दादी-पोते की मौत, कई जख्मी


महेंद्रगढ़। शादी की खुशियों उस मातम में बदल गई, जब भात नोतने जा रहे परिवार के साथ रास्ते में हादसा हो गया। इस हादसे में दादी पोते की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि गांव अगिहार में भात नोतने जा रहे परिवार की गाड़ी के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने घायलों को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गोपालवास निवासी पप्पू की 30 नवंबर को दो लड़कियों की शादी है। रविवार को उनका पूरा परिवार भात नोतने के लिए गांव अगिहार जा रहे थे। गाड़ी में लालचंद पुत्र सुलतान सिंह, राजो पत्नी पप्पू (45), कैलाश पत्नी मुनेश (43), लक्ष्मी देवी पत्नी सुलतान सिंह (86), आशीष पुत्र ओमपाल (05), सोनिया पुत्री मुनेश (20), राधा सवार थे। अगिहार से दो किलोमीटर पहले ही उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। जिस कारण गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में लक्ष्मी, आशीष, राजो, कैलाश, सोनू गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि पप्पू और लालचंद को मामूली खरोंचे आईं। राहगीरों ने उनको नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने लक्ष्मी और आशीष को मृत घोषित कर दिया जबकि राजो, कैलाश एवं सोनू का हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
30 नवंबर को पप्पू की दो बेटियों की शादी होनी है। शादी के लिए घर पर जोरों से तैयारियां चल रही थीं। लोगों को शादी में आमंत्रित करने के लिए कार्ड भी वितरित कर दिए थे। रविवार को ग्रामीण महिलाओं ने भात नोतने जाने से पहले मांगलिक गीत गाकर भेजा था लेकिन रविवार को अचानक उनकी खुशी मातम में बदल गई।                 


बेकाबू कार सवारियों समेत नदी में गिरीं

ऋषिकेश। जहां ऋषिकेश से दिल्ली जा रहीऑल्टो कार अचानक ही बेकाबू होकर गंगनहर में गिर गई। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी इलाके के कमहेडा पुल के पास हुए इस हादसे के बाद यहां से गुजर रहे लोगो ने शोर मचा दिया। तत्काल ही राहत कार्य शुरू हो गया लेकिन तब तक 1 युवती की सांसे टूट चुकी थी तो एक युवती अचेत अवस्था मे मिली ग्रामीणों ने रस्सा डालकर राहत कार्य को अंजाम दिया। लोगो का कहना है कि हादसे के दौरान ऑल्टो कार में 4 लोग सवार थे।              


शहर में वेश्यावृत्ति का बना टॉप होटल

शहर में वैश्यावृत्ति का दलदल बना होटल “ऑल इज वेल”


कलक्टरगंज। शहर के कई होटलों में ऐसे कई घटनाक्रम बंद कमरों में रोज घटित हो रहे हैं जो संभवतः कभी बाहर ही नहीं आ पाएंगे।थाना कलक्टरगंज स्थित कोपरगंज का होटल, जो बना हुआ हैं वैश्यावृत्ति का दलदल। होटल ऑल इज़ वेल के एसी कमरे रेड कारपेट पर रोज करते हैं कई इंसानी भेड़ियों का स्वागत। कई रंग बदलते हैं और कई रूप, लेकिन नहीं बदलता तो वो है। इन वहशी दरिंदों और होटल संचालकों की सांठ-गांठ का ढंग।महज 2 से ढाई घंटों के लिए बुक होने वाले इन एसी कमरों में क्या होता है, यह प्रशासन भी बखूबी समझता है। कब होगी होटल ऑल इज वेल पर सख्ती या जारी रहेगी ये वैश्यावृत्ति?  आज हम 21वीं सदी के उस दौर में आ पहुंचे हैं जहां पर महिला उत्पीड़न और यौन शोषण के मामले हर सरकार के रहते हुए भी हर दिन के साथ बढ़ते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर चुनाव के वक्त राजनीति भी खूब गर्माती है तो कई दल खुद दुष्कर्म के आरोपियों को टिकट से लेकर संरक्षण देने का काम भी किया करते हैं। इन सबके बीच नई पैकिंग के साथ पुरानी योजनाओं को लॉन्च किए जाने का सिलसिला भी जारी रहता है जिनमें निर्भया फंड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं लेकिन धरातल पर इसका भी कुछ खास असर दिखाई नहीं पड़ता।


देश की आधी आबादी के साथ उत्पीड़न, छेड़खानी, यौन शोषण और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों से आए दिन अखबार और टीवी चैनल पटे रहते हैं लेकिन क्या कोई भी कभी इन खबरों के अंदर की गहराई तक पहुंचने का प्रयास करता है। यकीन मानिए यह जितने भी मामले दर्ज होते हैं, वास्तविकता में इनकी संख्या 10 गुने से भी ज्यादा है। वर्तमान में टीनएजर्स में इन मामलों की संख्याबल अत्यधिक है लेकिन यह कभी सामने नहीं आ पाते। कानपुर शहर में भी कई ऐसे घटनाक्रम बंद कमरों में रोज घटित हो रहे हैं जो  संभवतः कभी बाहर ही ना आ पाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि कानपुर शहर के कई होटल वैश्यावृत्ति के दलदल में हर दिन के साथ धसते चले जा रहे हैं जिनमें एक नाम थाना कलक्टरगंज स्थित कोपरगंज के होटल ऑल इज वेल का है। जो आसानी से 15-21 वर्ष की आयु के टीनेजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। मासूम और नाबालिग बच्चियां कहिए या टीनएजर्स जिनमें हार्मोनल चेंजेज के साथ हो रहे शारीरिक परिवर्तन के बीच जारी आकर्षण को होटल ऑल इज़ वेल के एसी कमरे रेड कारपेट पर स्वागत करते हैं। शहर में इंसानी मुखौटा पहने कुछ दरिंदे होटल आल इज वेल के एसी कमरों में टीनएजर्स के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं और अपनी हवस का शिकार बनाते हैं। कई रंग बदलते हैं और कई रूप, लेकिन नहीं बदलता तो वो है इन वहशी दरिंदों और होटल संचालकों की सांठ-गांठ का ढंग।
महज 2 से ढाई घंटों के लिए बुक होने वाले इन एसी कमरों में क्या होता है, यह प्रशासन भी बखूबी समझता है लेकिन अफसोस तो तब होता है कि जब मां की दुलारी और पापा की एक और परी का ख्वाब टूटता है और वहशी दरिंदे से उसका नाता छूटता है। कसमों-वादों के साथ बहला-फुसलाकर देश के भविष्य को वैश्यावृत्ति का शिकार बनाने वाला दरिंदा निकल पड़ता है अपने अगले शिकार की ओर जो कमजोर होती हैं वो ढह जाती हैं, जो हिम्मत दिखाती हैं वो सह जाती हैं, तो कई जिंदगी के इस बीच सफर में ही पीछे छूट जाती हैं।


इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़े कसूरवार है ऑल इज़ वेल जैसे होटल जो मात्र अपनी गाढ़ी कमाई के लालचवश इन दरिंदों का पूरा साथ देते है…. जो मासूम बच्चियों का चारित्रिक हनन होने देते हैं…. जो अपने एसी कमरों को वैश्यावृत्ति का अड्डा बनाते हैं… सेटिंग-गेटिंग के तहत संचालित हो रहे इन होटलों पर अगर लगाम नहीं लगी तो इसी प्रकार से ये होटल कई घरों की मासूमों को अपना शिकार बनाते रहेंगें।           


सर्दियों में लहसुन खाने के गजब फायदें

सर्दी के मौसम में लहसुन खाना हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे शरीर की इम्युनिटी  बूस्ट होती है और बीमारियां दूर भागती हैं। डाक्टरों की मानें तो लहसुन खाने से शारीरिक और मानसिक हेल्थ भी सही रहता है। लहसुन शरीर को अंदर से गर्म रखता है। ऐसे में सर्दियों में लहसुन खाना हेल्थ के लिए अच्छा होता है। आइए आपको बताते हैं कि लहसुन का सेवन करने से आप किन शारीरिक समस्याओं सरह सकते हैं।           


हादसे में दामाद और ससुर की दर्दनाक मौत

दर्दनाक हादसाः हादसे में दामाद और ससुर की मौत, दामाद सरकारी नौकरी की कर रहा था तैयारी


भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू रोड पर लोहानी व देवसर के बीच सोमवार शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार ससुर व दामाद की मौत हो गई। दोनों शवों को जिला सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। इस संबंध में मामले की सूचना पुलिस को दी। हादसा सोमवार दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे का है।
सड़क हादसे में मृतक गांव पायल निवासी सत्यनारायण दो बच्चों बेटी मनीष व एक बेटी का पिता था। वह गांव में ही खेतीबाड़ी करता था। बेटी की शादी उसने गांव बरालु निवासी तस्वीर सिंह के साथ करीब एक साल पहले की थी। तस्वीर सिंह अभी पढ़ाई के साथ साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। उसका पिता आर्मी से रिटायर्ड है। तस्वीर की पत्नी गर्भवती है। हादसे में हुई मौत के कारण वह अपने होने वाले बच्चे का मुंह भी नहीं देख सका।


विद्यानगर निवासी जयबीर ने बताया कि उसका साला गांव पायल निवासी 40 वर्षीय सत्यनारायण खेतीबाड़ी करता था। रविवार दोपहर बाद वह उससे मिलने के लिए विद्यानगर आ रहा था। उसके साथ में उसका दामाद गांव बरालु निवासी 20 वर्षीय तस्वीर सिंह भी बाइक पर सवार था। जब वो गांव लोहानी और देवसर मोड़ के बीच में पहुंचे तो अचानक ही अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी। हादसे में सत्यनारायण और तस्वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां ड्यूटी चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मामले की सूचना जूई पुलिस थाना को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।                 


कोरोना के बढ़ते मामलों से 'एससी' नाराज

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोर्ट ने केंद्र सरकार और सभी राज्यों से कहा है कि वह अगले दो दिन में एक रिपोर्ट पेश करें। इस रिपोर्ट में सरकारें बताएं कि कोविड-19 से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली और गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजरात में हालात बेकाबू हो चुके हैं। कोरोनावायरस संक्रमण पर चेतावनी के लहजे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “अगर राज्य सरकारें पहले से तैयार नहीं रहेंगी तो दिसंबर में सबसे बुरा दौर आ सकता है।”               


सपना का दिल्ली 'सीएम' अरविंद पर निशाना

सपना चौधरी का दिल्ली सीएम केजरीवाल पर निशाना, कही ये बात


चंडीगढ़। हरियाणवी फोक सिंगर सपना चौधरी मां बनने के बाद पहली बार सोमवार को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव होकर बात की। सपना चौधरी ने 25 मिनट के अपने लाइव कार्यक्रम में दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। सपना चौधरी ने कलाकारों की बेरोजगारी को लेकर कहा कि शादी-विवाह समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की लिमिट के आदेश से लाखों कलाकारों का रोजगार छिन गया है।
दरअसल सपना चौधरी कई महीनों बाद अपने प्रशंसकों के सामने लाइव आई थी। उन्होंने कहा कि कलाकार को जब काम नहीं मिलता तो वो गरीब होता है और इस वक्त वो भी गरीब हैं, क्योंकि लॉकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण से इवेंट इंडस्ट्री का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के अक्षरधाम मंदिर से दिवाली कार्यक्रम करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उससे कोरोना संक्रमण नहीं फैलता। जबकि शादी समारोह में सभी लोग एक स्थान पर कुछ ही देर के लिए मास्क लगाकर एकत्रित होते हैं।
सपना चौधरी ने कहा कि बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों की भीड़ होती है, यहां भी नियम टूटते हैं। केजरीवाल सरकार द्वारा शादी-विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या पर पाबंदी के निर्णय से लाखों कलाकारों की जिंदगी प्रभावित होगी, क्योंकि यह सीजन उनके लिए सालभर की कमाई करने का समय होता है। सपना ने कहा कि बेशक लोगों को यह मुद्दा छोटा लगता हो, लेकिन इससे लाखों कलाकारों का रोजगार छिन गया और वो सुसाइड की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल सरकार ने शादी समारोह पर लागू पाबंदियों को हटाने की अपील की।                 


नशेड़ी पिता ने 3 बच्चों को नहर में फेंका

नशेड़ी पिता की करतूत, तीन बच्चों को नहर में फेंका, घर आकर कही ये बड़ी बात


करनाल। पिता अपने बच्चों का सबसे बड़ा रक्षक है, वहीं एक निर्दयी नशेड़ी पिता ने अपने मासूम तीन बच्चों को नहर फेंक दिया। मामला हरियाणा के जिला करनाल के कुंजपुरा क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गांव नल्लीपार के रहने वाले एक पिता ने घरेलू कलह के बाद अपने तीन मासूम बच्चों को कलवेहरी व सुबरी गांव के पास आवर्धन नहर में फेंक दिया। वहां मौजूद लोगों ने भी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और बच्चों को फेंक कर फरार हो गया। बाद में घर आकर बताया कि बच्चों को नहर में फेंक आया हूं। सूचना पर पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया है। अंधेरा होने के कारण मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।


जानकारी के अनुसार नल्लीपार निवासी सुशील गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाता है। वह नशे का आदी है। इसके चलते घर में आए दिन झगड़ा होता। सोमवार शाम को भी इसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। इससे गुस्साए सुशील ने 8 साल की बेटी मीना, 5 साल के बेटे देव, व 3 साल के बेटे जानी को जबर्दस्ती बाइक पर बैठा लिया और नहर के पास ले गया।


नहर पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनी। लोगों ने दूर से आरोपी को रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। कुछ दूर आगे जाने के बाद उसने तीनों बच्चों को नहर में फेंक दिया। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, सुशील फरार हो चुका था।


आरोपी सुशील कुछ देर बाद घर पहुंचा और घरवालों से बोला कि बच्चों को नहर में फेंक आया हूं। इसके बाद फरार हो गया। कंट्रोल रूम में फोन करने के साथ ही सुशील की पत्नी खुद थाने पहुंच गई। गांव वाले व परिजन बच्चों की तलाश में नहर पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के लिए गोताखोरों को फोन किया। नहर पर अंधेरा होने व बहाव तेज होने के चलते तलाशी अभियान मंगलवार सुबह शुरू किया जाएगा।                           


प्रेमी ने प्रेमिका और मां-बाप की हत्या की

प्रेमी ने प्रेमिका और मां-बाप की हत्या कर की खुदकुशी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


बठिंडा। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। ना-जाने ऐसे कितने ही प्रकार के मामले सामने आएं है। इस हत्याकांड की वजह जानकार आप हैरान हो जाएंगे, दरअसल प्रेमिका प्रेमी पर शादी के लिए दवाब बना रही थी। मामला पंजाब के बठिंडा का है। मृतकों की पहचान सहकारी सभा बीबी वाला के सचिव चरनजीत सिंह (55), उनकी पत्नी जसविंदर कौर (45) और बेटी सिमरन कौर (20) के तौर पर हुई है। क्षेत्र के गांव मानसा खुर्द का आरोपी युवकरन सिंह इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपने गांव मानसा खुर्द जिला मानसा पहुंचा और गोली मारकर खुदकुशी कर ली।थाना कैंट पुलिस ने तिहरे हत्या कांड के आरोपी युवक युवकरन सिंह के खिलाफ मृतका सिमरन कौर के मामा हरबंस सिंह के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बनाए गए वीडियो में युवक ने प्रेमिका पर शादी न करने पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने मीडिया को युवकरन सिंह का वीडियो जारी किया है। एसएसपी के अनुसार युवकरन सिंह का बठिंडा की कमला नेहरू कालोनी में रहने वाले दंपती चरनजीत सिंह एवं जसविंदर कौर की लड़की सिमरन कौर से पिछले दो वर्ष से प्रेम संबंध थे। इसी दौरान युवकरन सिंह को अपनी प्रेमिका के किसी अन्य से अफेयर के बारे में पता लगा तो वह सिमरन से बात करने से पीछे हट गया। वहीं सिमरन कौर उस पर शादी करने का दबाव डालने लगी। शादी से इनकार करने पर वह दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकियां देने लगी। वीडियो में लड़के ने बताया कि पिछले छह माह से सिमरन उसे मानसिक तौर पर बहुत ज्यादा परेशान कर रही थी। इससे वह तनाव में रहने लगा था। इस पर वह रविवार देर रात को अपने भाई का लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर कार से अपनी प्रेमिका सिमरन के घर आया और प्रेमिका और उसके माता-पिता के सिर में एक-एक गोली मारकर हत्या करने के बाद वापस अपने गांव चला गया था। एसएसपी के अनुसार सोमवार की सुबह दूध देने वाला चरनजीत सिंह के घर पर दूध देने पहुंचा। दूध वाले के डोर बेल बजाने पर कोई बाहर नहीं आया। इस पर वह अंदर चला गया। बेडरूम में चरनजीत सिंह, उनकी पत्नी जसविंदर कौर और बेटी सिमरन कौर के शव पड़े थे। इस पर आसपास के लोगों और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर एसपी सिटी जसपाल सिंह और थाना कैंट की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी ने तिहरे हत्याकांड की जांच शुरू करते हुए सिमरन कौर के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। इसके बाद पूरा मामला सामने आ गया।एसएसपी ने बताया कि आरोपी युवकरन सिंह ने अपनी प्रेमिका सिमरन कौर से दुखी होकर उसकी एवं उसके माता-पिता की उनके सिर में एक-एक गोली मारकर हत्या की। इसके बाद आरोपी ने अपने गांव मानसा खुर्द में जाकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने युवकरन के भाई का 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतका सिमरन कौर के मामा हरबंस सिंह के बयान पर थाना कैंट में मृतक युवकरन सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिमरन कौर, चरनजीत सिंह और जसविंदर कौर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है।


तिहरे हत्याकांड में जान गंवाने वाली महिला जसविंदर कौर के भाई हरबंस सिंह निवासी मोगा ने बताया कि उसका भांजा मनप्रीत सिंह इंग्लैंड में रहता है और वहीं पर उसने इंग्लैंड निवासी महिला के साथ शादी कर ली थी। इसके बाद वह वहां का पक्का निवासी हो गया था। उसने बताया कि उसकी बहन एवं जीजा और भांजी को कुछ दिनों बाद मनप्रीत सिंह से मिलने इंग्लैंड जाना था।           


दिल्ली के बाजार में 'लेडी डॉन' का आतंक

नई दिल्ली। अक्सर आपने इस तरह के वीडियो देखे होंगे जहां आदमी नशे की हालत में दुकानदार के साथ दबंगई करते हैं, उनके साथ मारपीट करते हैं और उनके ऊपर बंदूक तान देते हैं। लेकिन दिल्ली के चौहान बांगड़ इलाके में पिछले हफ्ते एक महिला ने नशे की हालत में जकर उत्पात मचाया। रिपोर्ट के अनुसार 18 नवंबर को 28 वर्षीय महिला ने एक मोबाइल दुकानदार के साथ बहस के बाद उसकी दुकान के बाहर जमकर बवाल काटा और हवाई फायरिंग की। महिला के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।                 


कार्यालय भवन पर ऑब्जेक्शन लगाना पड़ा भारी

भाजपा जिला कार्यालय के भवन पर ऑब्जेक्शन लगाना पड़ा भारी, जेई की नियुक्ति की रद्द


राणा ऑबराय


चंडीगढ़। नगर निकाय विभाग ने नारनौल नप में पार्ट 2 पालिसी के तहत एक साल के लिये लगाए गए BI की नियुक्ति रद्द की है। बताया जा रहा है कि इस BI ने नप में JE पद पर रहते हुए नारनौल में BJP के जिला कार्यालय के प्रस्तावित भवन के नक्शे पर ऑब्जेक्शन लगाया था। जिसके चलते नारनौल नप में DC रेट पर JE के रिक्त पद पर लगे विकास शर्मा को कुछ दिनों बाद ही यहां का JE का रिक्त पद भर कर हटा दिया था।


विकास शर्मा BJP के एक पूर्व चेयरमैन का नजदीकी रिश्तेदार था, इसके बावजूद भी इस JE ने BJP के ही आफिस के नक्शे पर ऑब्जेक्शन लगाया था। जिस पर चर्चा यह चली थी कि BJP की गुटबाजी के चलते ही इस JE ने ऐसा किया था। मामला CM और पार्टी हाई कमान तक लाया गया तो एक पखवाड़े के अंदर अंदर इस JE को हटाने के लिये रिक्त पद भरने के लिए पहले कनीना के JE को चार्ज दिया गया फिर इसे हटाया गया है।             


भिवानी में क्लर्क पदों के लिए निकाली भर्ती

भिवानी में क्लर्क पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन


भिवानी। कार्यालय जिला और सत्र न्यायाधीश, भिवानी ने क्लर्क के 34 पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य / इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप में 03.12.2020 पर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें नीचे दिए गया हैं। यहां जारी क्लर्क के कुल पदों की संख्या 34 है, जिसमें सामान्य वर्ग के 18 पद, BCA के 04 पद, BCB के 02 पद एससी वर्ग के 06 पद, जनरल (ईएसएम) का 01 पद, जनरल (PwD) का 01 पद, बीसीए (ईएसएम) का 01 पद, बीसीबी (ईएसएम) का 01 पद शामिल है।


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक का जन्म 02.01.1978 से पहले और 01.01.2002 के बाद का नहीं होना चाहिए। वही एससी / बीसी के आवेदक का जन्म 02.01.1973 से पहले और 01.01.2002 के बाद का नहीं होना चाहिए। (दोनों तिथियां सम्मिलित)। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और इस पद के लिए पात्र आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।


चयन प्रक्रिया व वेतनमान: चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा। चयन के बाद आवेदक को 25500 / – तक वेतन देय होगा |


आवेदन कैसे करें: योग्य / इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन पत्र पर चिपकाए गए राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रशंसापत्र और सत्यापित फोटो की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को अपना भरा हुआ आवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश भिवानी, 127021, हरियाणा को भेजना होगा।           


जूनियर भारतीय हॉकी टीम में हुआ चयन

फतेहाबाद की बेटी सुमिता नैन छाई, जूनियर भारतीय हॉकी टीम में हुआ चयन


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा खेलों में कितना आगे है। यह पूरा देश जानता है। इसी खेल को आगे बढ़ाते हुए जिला फतेहाबाद के गांव बैजलपुर की बेटी सुमिता नैन ने भारतीय हॉकी टीम के कैंप में जगह बना ली है। देशभर से 37 जूनियर महिला हॉकी खिलाड़ियों का हॉकी कैंप के लिए चयन हुआ है। इनमें फतेहाबाद जिले से एकमात्र खिलाड़ी सुमिता नैन अपने गांव से हॉकी प्रशिक्षण कैंप के लिए बंगलूरू स्थित साईं सेंटर रवाना हुई। बंगलूरू में 22 नवंबर से 31 दिसंबर तक जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए कैंप चलेगा। पूरे हरियाणा से बंगलूरू कैंप के लिए सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है।


सुमिता नैन इससे पहले हॉकी में कई बार लोहा मनवा चुकी है। वर्ष 2016 में इंडिया सब जूनियर 7वीं हॉकी चैंपियनशिप व इंडिया जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में सुमिता का बेहतर प्रदर्शन रहा था। वर्ष 2017 में एक बस दुर्घटना में सुमिता के दाहिने पैर पर गंभीर चोट आई थी। इस कारण वह एक साल ग्राउंड से दूर रही। मगर सुमिता का हौसला कमजोर नहीं हुआ और फिर से उसने कड़ी मेहनत के साथ खेल को और भी ज्यादा तराशा। वर्ष 2019 में भारतीय महिला जूनियर 9वीं चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल लेकर अपना लोहा मनवाया और उसी उपलब्धि के कारण उसका चयन इस कैंप के लिए हुआ है।


जूनियर नेशनल हॉकी खिलाड़ी सुमिता नैन कोरोना महामारी के दौरान साई सेंटर हिसार से अपने गांव बैजलपुर लौट आई थी। लॉकडाउन के दिनों में राजकीय उच्च विद्यालय बैजलपुर के हॉकी ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप कुमार नैन व कोच रणसिंह की देखरेख में नियमित अभ्यास जारी रखा। सुमिता के पिता जगदीश नैन सहित सभी परिजनों ने उम्मीद जताई है कि सुमिता का चयन राष्ट्रीय टीम में भी होगा और वह अपने गांव का नाम रोशन करेंगी।


सुमिता के पिता हॉकी खिलाड़ी जगदीश नैन ने बताया कि सुमिता ने कोरोना महामारी के बीच भी अपना अभ्यास लगातार जारी रखा है। बंगलूरू कैंप में उसे अपनी प्रतिभा को निखारने का और मौका मिलेगा। पूरी उम्मीद है कि सुमिता एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलेगी।           


घर लौट रहे 2 नवयुवकों को मारी टक्कर, मौत

खेत से घर लौट रहे दो नवयुवकों को तारकोल बिछाने वाली गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों की मौत


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के टोहाना हल्के के गांव करंडी के समीप रविवार रात को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक युवक करंडी गांव के रहने वाले थे। रविवार रात करीब 8 बजे खेत से घर लौट रहे थे। इस दौरान सड़क पर तारकोल बिछाने वाली मशीन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर कुलां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।


गांव करंडी निवासी 22 वर्षीय गुरबाज सिंह पुत्र गुलजार सिंह व 21 वर्षीय कमलजीत सिंह पुत्र सतबीर सिंह रविवार रात को बाइक पर सवार होकर घासवा रोड से अपने खेतों से बनछटियां काटने के काम से मुक्त होकर वापस घर लौट रहे थे। बताया गया है कि गांव से बाहर निकलते ही करंडी-घासवा मार्ग पर तेज गति से आ रहीं सड़क पर तारकोल डालने वाली मशीन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे बाद मशीन चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।


सूचना पाकर पहुंची पुलिस व लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी कुलां पुलिस चौकी प्रभारी कपिल देव ने बताया कि दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सौंप दिया है। वहीं मशीन को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।             


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...