सोमवार, 23 नवंबर 2020

हापुड़ः शराब माफियाओं के खिलाफ, चाबुक

अतुल त्यागी 


बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर जमकर चलाया चाबुक, 9 गिरफ्तार, 260 लीटर शराब बरामद


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। जिलाधिकारी अदीति सिंह एवं एसपी हापुड संजीव सुमन द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर कडा एक्सन लेने के अनुपालन में गढ़मुक्तेश्वर सीओ पवन कुमार के निर्देश में थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से 9 लोगों को हिरासत में लिया। जिनके पास से 260 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर कार्यवाही की गयी। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 1.देवी उर्फ देवेन्द्र, 2.गंगाराम 3.बीरपाल, 4.कपिल,5. खैमचंद, 6.त्रिलोक, 7.बीरपाल, 8.अमरपाल, 9.कालीचरन, के पास से 260 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। मानना यह है कि यह समय गंगा मेले का है। जिसके लिए शराब माफिया कच्ची शराब तैयार करते हैं और वर्तमान में चुनाव का दौर जारी है। जिसके चलते माफिया सक्रिय हैं।                                  


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन तैयार हुई

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को मिली 70 प्रतिशत सफलता


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली/लंदन। कोरोना वायरस के लिए तैयार किए जा रहे टीकों में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन एस्ट्राजेनेका, AZD1222, को कोरोना के खिलाफ 70 प्रतिशत प्रभावी बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक किए गए अनुसंधान में यह वैक्सीन 70 प्रतिशत सफल रही है।  एस्ट्राजेनेका ने एक बयान में कहा है कि  “यूके और ब्राजील में AZD1222 के क्लीनिकल ट्रायल की आंतरिक एनालिसिस में पता चला है कि यह वैक्सीन कोविड-19 से लड़ने में प्रभावी है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई उन्हें कोविड-19 संबंधी परेशानियां नहीं हुईं और कोविड-19 के बहुत गंभीर केस भी सामने नहीं आए।”


विज्ञप्ति के अनुसार, जब AZD1222 का एक डोज रेजिमेन  (n=2,741) दिया गया तो वह 90 प्रतिशत प्रभावी था। उसके एक महीने बाद फुल डोज दिया गया और एक अन्य डोज (n=8,895) में 62 प्रतिशत प्रभावशीलता देखी गई। इसे एक महीने बाद इसे दो फुल डोजेज की तरह दिया गया था। दोनों डोजेज (n=11,636) के संयुक्त परिणाम के आधार पर इसे 70 प्रतिशत प्रभावी बताया जा रहा है।


ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ट्रायल के चीफ इन्वेस्टीगेटर एंड्रू पोलार्ड ने कहा, “यह एनालिलिस बताती है कि हमारे पास एक प्रभावी वैक्सीन है जो बहुत सी जिंदगियों को बचा सकती है। खुशी की बात ये है कि हमें पता चला है कि एक डोज 90 प्रतिशत तक प्रभावी है। यदि इस डोजिंग रिजीम का पालन किया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लैन्ड वैकसीन सप्लाई के माध्यम से टीके लगाए जा सकते हैं।”


एस्ट्राजेनेका अब यह डेटा दुनियाभर की उन अथॉरिटीज को भेजेगी जिनके पास वैक्सीन संबंधी अनुमोदन के अधिकार हैं। कंपनी के स्टेटमेंट के अनुसार, वह विश्व स्वास्थ संगठन से इमरजेंसी यूज लिस्टिंग की आज्ञा मांगेगी ताकि वह कम आय वाले देशों में वैक्सीन पहुंचा सके। इसके साथ ही आंतरिक परिणामों की पूरी एनालिसिस एक पिअर-रिव्यू जर्नल को सौंप दी गई है।                                     


आशा बहुओं ने अवैध वसूली का आरोप लगाया

आशा बहुओं ने प्रार्थना पत्र देकर लगाया अवैध वसूली का आरोप


सुनील पुरी


सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव सीतापुर की लगभग आधा दर्जन आशा बहुओं ने स्वास्थ्य मंत्री को प्रार्थना पत्र भेज केंद्र प्रभारी अवैध वसूली का आरोप लगाया।
अपने दिए गए प्रार्थना पत्र से उन्होंने कहा मार्च से अभी तक डिलीवरी एचबीएन सी पोलियो नसबंदी कोरोना सर्वस फलेरिया खसरा बूस्टर नियमित अंतराल का अभी तक पैसा नहीं दिया गया है जो पैसा आता भी है उसमें अवैध वसूली करते हैं बीसीपीएम द्वारा लिया जाता है बीसीबीएम कहते हैं की उच्च अधिकारी जब हम से पैसे लेते हैं तो हम आप लोगों से वसूली करते हैं अधिक शराब पीकर बैठते हैं आशा बहुओं से अभद्रता का व्यवहार करते हैं एवं पैसा देने से मना कर देते हैं सब कहते हैं ठीक पैसा वापस कर देंगे पर तुमको नहीं देंगे अभी तक कुछ आशा बहुओं ने शिकायती पत्र दिया उसके समाधान के लिए जिलाधिकारी बीसीपीएम आशा बहुओं की नौकरी से धमकी देकर सादे कागज पर शिकायतों पर हस्ताक्षर करवा लेते हैं।
तथा साथ वाला पैसा बढ़ा हुआ आशा बहनों को अभी तक कोई पसंद नहीं मिला है अप्रैल  महीने में 2000 रुपए बीसीपीएम लिया  और कहा था कि 9 हजार मिलेंगे और यह कहते हैं कि हमें सीएम ऑफिस में जमा करना पड़ता है तब मिलेंगे ना 9 हजार रुपये मिले और 2000 चला भी गया
वही हर माह की रिपोर्ट पर 1500 रुपए मिल जाता है तभी पूरा पैसा नहीं मिलता जो हम लोग काम करते हैं तब पैसों के बारे में पूछते हैं तो कहते हैं कि हमारा झाड़ू पोछा किया तो पैसे मांग रहे हैं हम लोग पूछते हैं तो कहते हैं बजट नहीं है हम क्या अपनी जेब से दें हम लोग काफी परेशान क्या मजबूर है
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है की प्रार्थना पत्र की जांच करते हुए उक्त समस्या का अवलोकन कर कार्रवाई करने की कृपा करें
प्रार्थना पत्र देने वालों के नाम, सुमन देवी, पूनम शुक्ला, आशा देवी, पूनम सिंह, शिव प्यारी, गीता देवी, मनीषा आदि मौजूद थी।                               


नौकरी दिलाना होगी प्राथमिकताः एमएलसी प्रत्याशी

नौकरी भत्ता दिलाना होगा प्रथम प्राथमिकता – एमएलसी प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। इन दिनों एमएलसी चुनावों के लिए प्रचार अपने चरम पर है। जहां दूसरे प्रत्याशी ऑनलाइन प्रचार पर ज्यादा ज़ोर दे रहे हैं वहीं जमीन से जुड़े एमएलसी स्नातक मेरठ खंड से चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्र पाल सिंह ऑनलाइन प्रचार के साथ-साथ लोगों के बीच में जाकर भी उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं।  एडवोकेट सुरेन्द्र पाल सिंह को जिला बार संघ – मुजफ्फरनगर, सिविल बार संघ मुजफ्फरनगर और ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का समर्थन भी प्राप्त है।    


जनपद बुलंदशहर के सुनहरा गांव में प्रचार करते हुए एडवोकेट सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट जन संपर्क ने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता या नौकरी दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।  उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र में जाकर लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलना संभव नहीं है। फिर भी उनका प्रयास है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुने।  रविवार को भी उन्होंने पिलखुआ के अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क कर उनका समर्थन हासिल किया।


सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे नए अधिवक्ताओं को पहले तीन साल तक 5 हजार रुपए का मासिक भत्ता देने के साथ-साथ पुस्तकालय, ऑफिस व घर के लिए आसान दरों पर बैंकों से लोन की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि सरकार को युवा अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर आदि की व्यवस्था का भी प्रबंध करना चाहिए और वे वकीलों की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।


कायम हो शिक्षकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था


सुरेन्द्र पाल सिंह का कहना है कि वे पिछले काफी समय से शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें एमएलसी चुनावों में शिक्षकों का भी भारी समर्थन मिल रहा है।  उनका प्रयास है कि सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा मिले तथा वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का मानदेय बहाल हो।                                       


रिलेशनशिप में रह रहे युवक की संदिग्ध मौत

रिलेशनशिप में रह रहे युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत


पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अजय की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि मौत का कारण पार्टी ड्रग की ओवर डोज़ भी हो सकता है।


अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के इंदिरापुरम की निहो सोसायटी में रहने वाले युवक की रविवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।  देहरादून का मूल निवासी अजय निहो सोसायटी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। सूत्रों के अनुसार अजय और उसकी गर्ल फ्रेंड शनिवार रात को गुरुग्राम में आयोजित एक पार्टी में गए थे और रविवार सुबह सोसायटी में वापस लौटे थे।


घर लौटते समय अजय कार में बेहोशी की हालत में था।  गर्ल फ्रेंड टैक्सी चालक की सहायता से उसे फ्लैट में लेकर गई।  पड़ोसियों के पूछने पर उसने बताया कि अजय ने पार्टी में बहुत शराब पी ली थी और अभी तक नशे में है।  थोड़ी देर में अजय की गर्ल फ्रेंड उसे अकेला छोड़ कर गायब हो गई।  शक होने पर सोसायटी के निवासी थोड़ी देर बाद फिर फ्लैट में पहुंचे जहां अजय मृत अवस्था में मिला।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अजय की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  सीसीटीवी फुटेज में अजय की गर्ल फ्रेंड उसे नशे की हालत में टैक्सी से उतार कर फ्लैट में ले जाती हुई दिखाई दी है।  पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।  गर्ल फ्रेंड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही और गुरुग्राम में हुई पार्टी के आयोजकों के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है।  माना जा रहा है कि किसी पार्टी ड्रग की ओवर डोज़ के कारण मौत हो सकती है।                                        


बेस्ट डांसरः वर्तिका को मिला 5 लाख का इनाम

बेस्ट डांसर’, कोरियोग्राफर वर्तिका झा को भी मिला 5 लाख रुपए का इनाम


आनंद भट्टाचार्य


गाजियाबाद। टाइगर पॉप के नाम से मशहूर अजय सिंह ने टीवी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर के इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस जीत पर अजय सिंह को ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख रुपए और एक कार भी मिली है।  इसके साथ ही उनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को भी 5 लाख रुपए का इनाम दिया गया है। मुकुल जैन दूसरे नंबर पर रहे जबकि श्वेता वारीयर को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।


रविवार को प्रसारित शो का ग्रैंड फिनाले के अनुसार अजय को सबसे ज्यादा वोट मिले। शो के प्रशसंक अजय को पहले से ही इस सीजन का विजेता माना कर चल रहे थे। शो में गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टैंरेंस लुईस बतौर जज शामिल थे। गाँजा तस्करी में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया इस शो के होस्ट थे।                                          


केवल 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही जा सकेंगे केंद्र

करना होगा इन शर्तों का पालन


अकांंशु उपाध्याय 


लखनऊ। 8 महीनों के लंबे ब्रेक के बाद उत्तर प्रदेश में आज से कॉलेज खुले जा रहे हैं। नियमों के अनुसार अभी केवल एक बार में 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने बीते मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए थे। उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग ने सभी जिला मजिस्ट्रेट और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को भेजे अपने आदेश में कहा है कि कक्षाएं चरण बद्ध तरीके से फिर से शुरू की जाएं। कक्षाएं इस तरह से लगें कि कैंपस में छात्रों की भीड़ न इकट्ठी हो।


रोटेशन में आएंगे 50% छात्र


प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार रोटेशन के आधार पर  50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं शुरू की जा सकती है। सभी छात्रों को मास्क पहनना होगा। कैंपस और कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।  यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड वाश का बंदोबस्त करना होगा।


मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर और प्रिंसपलों से कहा गया है कि संस्थानों को चलाने के लिए एसओपी (स्टैंडर्ज ऑपरेटिंग प्रोसिजर) का पालन किया जाए। साथ ही उन्हें नजदीकी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों, गैर सरकारी संगठनों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ टाईअप भी करना होगा।  इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियों को आयोग्य सेतु एप डाउनलोड करनी होगी।


अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे जब भी घर से बाहर निकलें तो हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर उनका बच्चा स्वस्थ नहीं है तो उसे घर से बाहर न जाने दें। ध्यान देने वाली बात यह है कि केवल वही शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे जो कन्टेनमेंट जोन के बाहर होंगे।


बंद रहेंगे हॉस्टल


यूनिवर्सिटी को हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ हॉस्टल खोलने की इजाजत होगी। कोरोना लक्षण वाले छात्रों को हॉस्टल में ठहरने की इजाजत नहीं होगी। डाइनिंग टेबल से परहेज करें और छोटे छोटे समूहों में खाना खाएं। कॉमन एरिया में जाते समय मास्क पहनें। स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी कमरा शेयर नहीं कर सकेगे। इसके अलावा कैंपस में आगंतुकों का परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दूसरे प्रदेशों से आ रहे विद्यार्थियों को 14 दिन क्वारंटीन में रखा जाएगा।


आपको बता दें कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के निर्देश पहले ही जारी हो चुके हैं। आजकल विवि में परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं प्रयोगशाला व पीएचडी धारकों के लिए भी कक्षा चलाने के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं।                               


अग्रवाल स्वीट से औषधि विभाग ने लिए सैंपल

जिला खाद्यओषधि विभाग की टीम ने अग्रवाल स्वीट इंडिया शालीमार गार्डन से सेंपल भरा । दुकानदार की चालाकी हुई कैमरे में कैद


अंकित गोस्वामी


गाजियाबाद । साहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित एक्सटेंशन 1 में अग्रवाल स्वीट इंडिया से फ़ूड विभाग की टीम ने शिकायत के बाद सेंपल भरे। आपको बतादेंं कि पनीर का सेंपल लेते समय दुकानदार ने चालाकी करते हुए अमूल कम्पनी का पनीर दे रहा था । दुकानदार की ये चालाकी कैमरे में हुई कैद । किस तरह लोगो की जिंदगी से ये लोग कर रहे है खिलवाड़। जब की ऐसे मिलावट खोरो के खिलाफ जिला प्रशासन कर रही हैं बड़े पैमाने पर कार्यवाही ।                               


सबसे निचले पायदान पर पहुंची कांग्रेसः नबी

राणा ओबराय
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद बोले-72 सालों में सबसे निचले पायदान पर पहुंची कांग्रेस,ब्लाक स्तर पर लोगो का कांग्रेस से टूटा सम्बंध
नई दिल्ली। कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। खासकर पार्टी नेतृत्व को लेकर अलग-अलग स्तरों पर विरोध के स्वर मुखर होते जा रहे हैं। आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारे लोगों का ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर लोगों के साथ कनेक्शन टूट गया है। जब कोई पदाधिकारी हमारी पार्टी में बनता है तो वो लेटर पैड छाप देता है, विजिटिंग कार्ड बना देता है, वो समझता है बस मेरा काम खत्म हो गया, काम तो उस समय से शुरू होना चाहिए। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि चुनाव 5-सितारा होटल में बैठकर नहीं जीते जाते। आज नेताओं के साथ समस्या यह है कि अगर उन्हें पार्टी का टिकट मिलता है, तो वे पहले 5-सितारा होटल बुक करते हैं। अगर कहीं कोई उबड़-खाबड़ सड़क है तो वे वहां नहीं जाएंगे। जब तक ये कल्चर हम नहीं बदलेंगे, हम चुनाव नहीं जीत सकते। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सभी नुकसान के बारे में चिंतित हैं, खासकर बिहार और उपचुनाव परिणामों के बारे में। मैं नुकसान के लिए नेतृत्व को दोष नहीं देता हूं। क्योंकि पार्टी के बड़े नेताओं का जमीनी स्तर पर संपर्क टूट गया है। पिछले 72 सालों में कांग्रेस सबसे निचले पायदान पर है। पार्टी के पदाधिकारियों पर बरसते हुए आजाद ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी,जब तक उन्हें पदाधिकारी नियुक्त नहीं किया जाता, तब तक वे कहीं नहीं जाएंगे, लेकिन अगर सभी पदाधिकारी चुने जाते हैं, तो वे अपनी जिम्मेदारी समझेंगे, अब वक्त है कि हर किसी को पार्टी में पद दिया जाए।
उधर, बिहार विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में हुए उपचुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर कपिल सिब्बल और एक अन्य वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि वह उनकी बातों से असहमत नहीं हैं, लेकिन किसी को मीडिया में जाकर यह नगाड़ा पीटने की क्या जरूरत है कि ‘हमें क्या करने की आवश्यकता है?’
आजाद ने कहा कि ब्लॉग लेवल पर, जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं का संबंध लोगों से टूट गया है। आदमी को पार्टी से इश्क होना चाहिए। गुलाम नबी आजाद ने शेर सुनाते हुए कहा कि ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजिए, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है। आजाद ने कहा, ‘हमारा ढांचा कमजोर है, हमें ढांचा पहले खड़ा करना पड़ेगा। फिर उसमें कोई भी नेता हो चलेगा। सिर्फ नेता बदलने से आप कहेंगे कि पार्टी बदल जाएगी, बिहार आएगा, मध्य प्रदेश आएगा, उत्तर प्रदेश आएगा, नहीं वो सिस्टम से बदलेगा।’ आजाद ने कहा कि हमारे लोगों का ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर लोगों के साथ कनेक्शन टूट गया है। जब कोई पदाधिकारी हमारी पार्टी में बनता है तो वो लेटर पैड छाप देता है, विजिटिंग कार्ड बना देता है, वो समझता है बस मेरा काम ख़त्म हो गया, काम तो उस समय से शुरू होना चाहिए।                                             


हिमाचलः भारी बर्फबारी बरसात की चेतावनी

राणा ओबराय
मौसम विभाग ने शिमला सहित छह जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी की दी चेतावनी, पंजाब-हरियाणा के कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट की दर्ज


शिमला। उत्तर भारत में ठंड ने जोर पकड़ लिया है। पंजाब, हरियाणा के कई शहरों में आज धूप निकली लेकिन बाद में सारा दिन बादल छाए रहे। कई शहरों में बारिश के आसार बने। पंजाब-हरियाणा के कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उधर, हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिन मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग ने शिमला सहित छह जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पर्वतीय व उच्चपर्वतीय क्षेत्रों में 26 नवम्बर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान बारिश व बर्फबारी का दौर चलने की संभावना है। मध्यपर्वतीय व अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में 25 नवम्बर को भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। इस दिन पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। 27 नवम्बर से मौसम के साफ रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आ रहा है और इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिमला, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और मंडी व सिरमौर के उंचे क्षेत्रों में 25 नवम्बर को भारी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। इस बीच राज्य की पर्वत श्रंखलाओं पर रविवार को भी हल्के हितपात का दौर चला। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू की उंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। जिला शिमला व आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम के मिजाज बदले नजर आए। जिलाभर में दोपहर बाद आसमान बादलों से घिरा रहा। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे दिन के समय ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री नीचे और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे चल रहा है। लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलंग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां रविवार को न्युनतम तापमान माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -2.6 डिग्री, मनाली में 0.2 डिग्री, भुंतर व सोलन में 1.7 डिग्री, सुंदनगर व पालमपुर में 2 डिग्री, कुफरी में 3.6 डिग्री, डल्हौजी में 3.8 डिग्री, चंबा में 3.9 डिग्री, मंडी में 4 डिग्री, उना में 4.2 डिग्री, कांगड़ा में 4.4 डिग्री, हमीरपुर में 4.7 डिग्री, बिलासपुर में 5 डिग्री, शिमला में 5.1 डिग्री और धर्मशाला में 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।                                


8 घंटे के बदले 12 घंटे की हो सकती है शिफ्ट

नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर, 8 के बदले 12 घंटे की हो सकती है जॉब शिफ्ट, ये है वजह


नई दिल्ली। जॉब करने वालों को ऑफिस में ज्यादा समय बिताने के लिए कमर कसनी पड़ सकती है। क्योंकि सरकार वर्किंग ऑवर को 8 घंटे प्रतिदिन से बढ़ाकर 12 करने पर विचार कर रही है। दरअसल, श्रम मंत्रालय ने संसद में हाल ही में वर्किंग ऑवर को बढ़ाकर अधिकतम 12 घंटे प्रतिदिन करने का प्रस्ताव दिया है। अभी कार्य दिवस अधिकतम 8 घंटे का होता है। श्रम मंत्रालय ने 12 घंटे के शिफ्ट का प्रस्ताव दिया मंत्रालय ने व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य शर्तें कोड 2020 के ड्राफ्ट रूल के तहत अधिकतम 12 घंटे के कार्य दिवस का प्रस्ताव दिया है। इसमें बीच में इंटरवल भी शामिल हैं। हालांकि 19 नवंबर 2020 को नोटिफाइड इस ड्राफ्ट रूल में वीकली वर्किंग ऑवर को 48 घंटे पर बरकरार रखा गया है। मौजूदा प्रवाधानों के तहत आठ घंटे के कार्यदिवस में कार्य सप्ताह छह दिन का होता है और एक दिन अवकाश का होता है। मिनी मून की हुई खोज, इस दिन दिखाई देगा, जाने रहस्यों के बारे में श्रमिकों को ओवरटाइम मिल सकेगा श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''यह भारत की विषम जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जहां काम पूरे दिन में बंटा हुआ होता है। इससे श्रमिकों को ओवरटाइम भत्ता के माध्यम से अधिक कमाई करने की सुविधा मिलेगी.'' अधिकारी ने कहा, "हमने ड्राफ्ट रूल में आवश्यक प्रावधान किया है ताकि आठ घंटे से अधिक काम करने वाले सभी श्रमिकों को ओवरटाइम मिल सके.'' ओएसएच कोड के ड्राफ्ट रूल के अनुसार, किसी भी दिन ओवरटाइम की गणना में 15 से 30 मिनट के समय को 30 मिनट गिना जाएगा. मौजूदा व्यवस्था के तहत 30 मिनट से कम समय की गिनती ओवरटाइम के रूप में नहीं की जाती है। सांसदों को मिला नया फ्लैट, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, मिलेगी ये सुविधाएं एक सप्ताह में 48 घंटे से ज्यादा काम नहीं ड्राफ्ट रूल में कहा गया है, ''किसी भी श्रमिक को एक सप्ताह में 48 घंटे से अधिक समय तक किसी प्रतिष्ठान में काम करने की आवश्यक्ता नहीं होगी और न ही ऐसा करने की अनुमति दी जायेगी। काम के घंटे को इस तरीके से व्यवस्थित करना होगा कि बीच में आराम के लिये इंटरवल के समय समेत किसी भी दिन कार्य के घंटे 12 से अधिक नहीं होने चाहिए।' मसौदे के अनुसार, कोई भी व्यक्ति कम से कम आधे घंटे के इंटरवल के बिना पांच घंटे से अधिक लगातार काम नहीं करेगा। सप्ताह के हिसाब से हर रोज कार्य के घंटे इस तरह से तय करने होंगे कि पूरे सप्ताह में ये 48 घंटे से अधिक न हो पाएं।                                  


भारत में 44,059 नए मामले, मृतक-511

कोरोना अपडेट: भारत में 44,059 नए मामले, इतने लोगों की मौत 


नई दिल्ली। भारत में लगातार 16वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 91 लाख के पार पहुंच गए। देश में पिछले 24 घंटे में 44,059 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 511 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 41,024 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में चौथे नंबर पर है।  मिनी मून की हुई खोज, इस दिन दिखाई देगा, जाने रहस्यों के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 91 लाख 40 हजार हो गए हैं। इनमें से अब तक एक लाख 33 हजार 738 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस बढ़कर चार लाख 43 हजार पर आ गए. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 2524 बढ़ गई। अब तक कुल 85 लाख 62 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 41,024 मरीज कोरोना से ठीक हुए। सांसदों को मिला नया फ्लैट, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, मिलेगी ये सुविधाएं 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज़्यादा हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 22 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13 करोड़ 25 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.49 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। मृत्यु दर और रिकवरी रेट महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93.70 फीसदी है। एक्टिव केस 5 फीसदी से भी कम है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का छठा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।                                   


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...