मंगलवार, 3 नवंबर 2020

मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

राणा ओबराय


बरोदा उपचुनाव में 1 लाख 80 हजार मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैंसला


चंडीगढ़। बरोदा उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों भाग्य मंगलवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। बरौदा विधानसभा के 1 लाख 80 हजार 529 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना को देखते हुए मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। बरौदा उपचुनाव में सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। विस क्षेत्र में 99 हजार 726 पुरुष और 80 हजार 801 महिला मतदाता अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुनेंगी तो 1865 सर्विस वोटर बैलट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने बरोदा उपचुनाव के लिए 280 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। कोरोना को देखते हुए आयोग ने इस बार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई है। निर्देश जारी किए गए हैं कि वोटिंग से पहले सभी मतदान केंद्रों को सेनिटाइज करने के साथ स्टाफ के अलावा मतदाताओं के लिए भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। 2 गज की दूरी के अनुपालन के हिसाब से ही मतदाताओं की लाइन बनेगी। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए आयोग ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है। बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बरोदा में 68.98 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने 42566 यानी 34.67 प्रतिशत मत हासिल कर हैट्रिक लगाई थी। वहीं भाजपा प्रत्याशी अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को 37726 यानी 30.73 फीसदी वोट मिले थे। वहीं जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले भूपेंद्र सिंह मलिक को 32480 वोट हासिल हुए थे। उधर इनेलो प्रत्याशी योगेंद्र मलिक ने 3145 अर्थात 2.56 प्रतिशत मत प्राप्त किया था। केंद्रीय कृषि कानूनों के लागू होने के बाद हरियाणा में हो रहा पहला चुनाव केंद्रीय कृषि कानूनों के लागू होने के बाद हरियाणा में पहली बार बरोदा उप चुनाव होने जा रहा है। इसे देखते हुए चुनाव में यह भी स्पष्ट होगा कि इस कानून के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे किसान क्या निर्णय लेते हैं। बहरहाल इस चुनाव में गठबंधन ने जहां अपने उमीदवार अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को जिताने के लिए विकास का दांव खेला है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार इंदू राज नरवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सरकार की नाकामियों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों के आंदोलन को मुद्दा बनाया है। जबकि इनेलो ने अपने उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह मलिक को जिताने के लिए चौधरी देवी लाल के सपनों को साकार करने और इनेलो की सत्ता आने पर हरियाणा के विकास को एक नया आयाम देने का भरोसा दिलाया है। फैसला जनता को लेना है।           


हरियाणाः बरोदा उपचुनाव जीतने का दावा किया

राणा ओबराय


बरोदा उपचुनाव को लेकर दिग्गज मनोहर खट्टर, भूपेंद्र हुडडा व ओम प्रकाश चौटाला ने अपने अपने उम्मीदवार के जीतने का किया दावा


चंडीगढ़। बरोदा में होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को जहां मतदान होगा वहीं इस प्रचार में ताकत झौंकने वाले सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज जीत के प्रति अश्वस्त नजर आ रहे हैं। सभी नेता एक-दूसरे के मुकाबले अधिक मार्जन से जीत का दावा कर रहे हैं। सीएम खट्टर का दावा बड़े मार्जन से जीतेगा गठबंधन प्रत्याशी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोदा में गठबंधन प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बरोदा हलके का दौरा कर चुके हैं। करीब एक दर्जन गावों में उन्होंने जनसभाओं का आयोजन किया है। इसके अलावा वहां लोगों को व्यक्तिगत रूप से भी मिले हैं। कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं। नौजवानों और किसानों का उत्साह देखकर लगता है कि भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है।                   


बैठकः 5 नवंबर को किसान करेंगे चक्का जाम

अतुल त्यागी 


हापुड़। जिले के समस्त किसान संगठनों की मीटिंग ग्राम श्यामपुर में चौधरी नरेंद्र सिंह के आवास पर हुई। जिसमें आगामी 5, नवंबर 2020 को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में किसान विरोधी कानूनों को खारिज कराने वह एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनवाने की मांग को लेकर सरदार वीएम सिंह के आव्हान पर देशव्यापी किसानों का चक्का जाम होने के आयोजन में यह बैठक की गई। बैठक में सभी संगठनों की सहमति से निर्णय लिया गया कि हापुड़ जिले में पुराने टोल टैक्स के स्थान ततारपुर बाईपास निकट काली नदी के स्थान पर किसान 5 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चक्का जाम करेंगे। वह अपनी मांगों को लेकर प्रशासन अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। यह चक्का जाम शांतिपूर्ण और करोना वायरस के चलते हुए 2 गज की दूरी कानून की गाइडलाइन का पालन करते हुए यह प्रोग्राम किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय सैनिक संस्था अखिल भारतीय किसान प्रधान संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति राष्ट्रीय विकास संस्था कनिषा वेलफेयर काव्या सेवा समिति आदि संगठनों ने बैठक में भाग लेकर किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए सहमति जताई कि सब संगठन एक होकर अपने जिले की लड़ाई को लड़ेंगे। बैठक में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी इंडियन मेन नर्सरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मुकुल त्यागी, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मेरठ मंडल के युवा के अध्यक्ष परविंदर ढिल्लों सरदार अमरीक सिंह,सरदार सतनाम सिंह ,अनिल कुमार,ठाकुर चन्द्रभान सिंह तोमर, वीरेश चौधरी, तरूण चौधरी ,भोला सिंह आदि किसान मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार बलविंदर सिंह व संचालन मुकुल त्यागी एडवोकेट ने किया।         


अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता


हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का है।जहां थाना इंचार्ज नीरज कुमार और उनकी पुलिस टीम सहित एसओजी द्वितीय टीम द्वारा अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद।इतना ही नहीं पुलिस ने अवैध 23 तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण सहित हथियारों की फैक्ट्री का थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने किया भंडाफोड़ एक महिला सहित एक  शातिर अपराधी गिरफ्तार अबसे पहले भी थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया था भंडाफोड़। आज फिर मिली सफलता थाना बहादुरगढ़ इंचार्ज लगातार अपराधियों पर कस रहे हैं। नकेल अब से पहले भी भारी मात्रा में अवैध शराब और कच्ची शराब तस्करों पर कर चुके हैं कार्यवाही।लगातार हापुड़ पुलिस की तावातोड़ अपराधियों पर कार्रवाई।


अमरेंद्र को राष्ट्रपति से मिलने का समय नहीं मिला

राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब की विधानसभा में बिल लाया गया है। इसी मुद्दे पर सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  कुछ विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे। लेकिन राष्ट्रपति ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति के इनकार के बाद अब राजघाट पर पूरी पंजाब सरकार धरने पर बैठेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद वह बुधवार को तमाम मंत्री और विधायकों के साथ धरने पर बैठेंगे। मुख्यमंत्री विधयकों का नेतृत्व करेंगे। पंजाब के तमाम मंत्री और विधायक पहले पंजाब भवन में इकट्ठा होंगे और वहां से सीधा राजघाट जाएंगे। राष्ट्रपति से समय न मिलने को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने असंवैधानिक बताया है।             


पाटीदार को बचाने की कोशिश कर रही सरकार

रोशन प्रजापति


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा महोबा के निलंबित पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी याचिका खारिज करने का स्वागत करते हुए कहा कि यह बात समझ से परे है कि प्रदेश की योगी सरकार इस भ्रष्ट अफसर को बचाने की कोशिशें क्यों कर रही है।                 


जीएसटी कर्ज का स्तर उचित रखने की जरूरत

जीएसटी कर्ज का स्तर उचित रखने की जरूरत: वित्त सचिव


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय ने मंगलवार को कहा है कि राज्यों के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व में कमी की भरपाई के लिए कर्ज की मात्रा इसके आर्थिक प्रभाव को देखते हुए उचित रहनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष शासित राज्यों से प्रस्तावित ऋण योजना का विकल्प चुनने का आग्रह करता रहेगा।                 


ऑस्ट्रिया ने 11 नवंबर तक बंद किया दूतावास

कट्टरपंथियों के हमले से डरे ऑस्ट्रिया ने 11 नवंबर तक भारत में बंद किया अपना दूतावास


नई दिल्ली/ विएना। ऑस्ट्रिया के वियना में आतंकी हमले के बाद भारत में उसका दूतावास 11 नवंबर तक बंद रहेगा। यह जानकारी ऑस्ट्रिया के दूतावास ने दी है। बताया गया कि एहतियात के तौर पर ऑस्ट्रिया दूतावास ने यह फैसला लिया है। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बंदूकधारियों ने सोमवार शाम को लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूम रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी. इस आतंकी हमले में एक हमलावर समेत कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और 15 अन्य जख्मी हुए हैं। ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ ने कहा, ‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी पुलिस एक हमलावर को ढेर करने में सफल रही।
उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे कि आतंकवादी हमें डराएं. हम हर तरीके से इन आतंकी हमलों से लड़ेंगे.’ पुलिस ने बताया कि शहर की एक सड़क पर रात आठ बजे के बाद कई गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी छह स्थानों पर हुई है. ऑस्ट्रिया के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि कई बंदूकधारी इसमें शामिल हैं और पुलिस का अभियान अब तक जारी है. गृह मंत्री कार्ल नेहम्मर ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ को बताया, ‘यह एक आतंकी हमला लगता है.’ उन्होंने कहा कि हमलावर राइफलों से लैस थे. सेना से शहर के अहम स्थलों की सुरक्षा करने को कहा गया है ताकि पुलिस हमलावरों का पीछा कर सके. वियना के मेयर माइकल लुडविंग ने कहा कि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से सात गंभीर रूप से जख्मी हैं।
वियना में यहूदी समुदाय के प्रमुख ऑस्कर डॉयच ने बताया कि गोलीबारी की घटना शहर के प्रमुख यहूदी उपासनागृह के बाहर वाली सड़क पर हुई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमला इबादतगाह को निशाना बनाकर ही किया गया था या नहीं. उन्होंने ट्वीट किया कि उस वक्त उपासनागृह बंद था. प्रत्यक्षदर्शी रब्बी स्क्लोमो होफमिस्टर ने बताया कि उन्होंने देखा कि सड़क पर बार के बाहर बैठे एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. उन्होंने कहा कि हमारी इमारत के बाहर कम से कम 100 गोलियां चलाई गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सभी बारों ने बाहर मेजें लगा रखी थीं. यह लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले की शाम थी।
होफमिस्टर ने कहा कि आधी रात से ऑस्ट्रिया में अगले एक महीने के लिए सभी बार और रेस्तरां बंद हो जाएंगे और इसलिए बहुत सारे लोग बाहर घूमना-फिरना चाहते थे. कुर्ज़ ने कहा कि यह हमारे गणराज्य के लिए मुश्किल वक्त है और उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि हमारी पुलिस इस घृणित आतंकी हमले के अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांसीसी ‘आज रात हमले से प्रभावित हुए ऑस्ट्रिया के लोगों की पीड़ा और दर्द को साझा करते हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘वियना में कायराना आतंकी हमले से स्तब्ध और दुखी हू। इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं।
ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह उनके गणराज्य के लिए मुश्किल वक्त है। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि पुलिस इस घृणित आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी।                


विकास के नाम पर लूटने का कामः महबूबा

संसाधनों को लूटने के लिए विकास के नाम का हो रहा इस्तेमाल: महबूबा


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (पीएआई)-2020 के श्रेष्ठ शासन संबंधी सूचकांक में केंद्र शासित प्रदेश को नीचे रखे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि जम्मू-कश्मीर में जनसांख्यिकीय परिवर्तन शुरू करने करने और यहां के संसाधनों को लूटने के लिए ‘विकास’ के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।               


सीता का किरदार निभा सकती है कृति

आदिपुरूष फिल्म में सीता का किरदार निभा सकती है कृति सेनन


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन फिल्म आदिपुरूष में सीता का किरदार निभा सकती हैं। अजय देवगन को लेकर सुपरहिट फिल्म तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर बना चुके ओम राउत अब बाहुबली फेम प्रभास को लेकर फिल्म आदिपुरुष बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म एक थ्रीडी एक्शन ड्रामा होगी।               


सिर्फ 3 दिनों के लिए होगी पटाखों की बिक्री

सिर्फ तीन दिनों के लिए होगी पटाखों की बिक्री – डीएम गाज़ियाबाद ने जारी किए फरमान


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने गाज़ियाबाद में दीवाली के अवसर पर केवल तीन दिनों के लिए पटाखों की दुकान लगाने की अनुमति दी है। डीएम का कहना है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के कारण वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। 
आपको बता दें कि त्यौहार दीपावली पर पटाखों की बिक्री के लिए जिला प्रशासन को अभी तक केवल 90 आवेदन मिले हैं। डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री के लिए 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पांडेय ने कहा कि तीन दिनों के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किया जाएगा और किसी को भी विदेशी पटाखे बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा लिथियम, पारा, आर्सेनिक और लेड जैसे जहरीले पदार्थों का इस्तेमाल कर बनाए गए पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित होगी।
उन्होंने कहा कि कम उत्सर्जन वाले पटाखों को ही अनुमति दी जाएगी। प्रदूषण को लेकर जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके लिये एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी है।             


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...