बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

चुनावः 'बसपा' के 6 विधायकों ने की बगावत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह विधायकों ने बगावत कर दी है। इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिये पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर किये गये अपने हस्ताक्षरों को फर्जी बताते हुए बुधवार को पीठासीन अधिकारी को एक शपथपत्र दिया।               


डिस्टेन्सिंग के नियमों को लेकर प्रशासन सख्त

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले की मुख्य विकास अधिकारी  (सीडीओ) अस्मिता लाल ने जिला मुख्यालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकाय व पुलिस को विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सीएमओ डॉ एन के गुप्ता को कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण पाये जाने पर मरीज को प्राथमिकता के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में रखने को कहा। उन्होंने डीपीआरओ अनिल त्रिपाठी, डीडीओ भालचंद्र त्रिपाठी व ब्लाक के बीडीओे, समाज कल्याण व राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रधानों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्रा व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की।               


17 हॉटस्पॉट से यातायात का दबाव कम करेगा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से गाज़ियाबाद और दिल्ली समेत 15 अक्तूबर से ग्रेडेड रिस्पांस प्लान लागू किया जा चुका है। इसके बावजूद भी गाज़ियाबाद में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  ऐसे में अब जिला प्रशासन प्रदूषण कम करने के लिए जिला प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर रहा है। गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा जिले में ऐसे 17 प्रमुख स्पॉट्स को चिन्हित किया गया है जहां यातायात का आवागमन अधिक रहता है। जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को वाहनों के पी.यू.सी प्रमाणपत्र और फिटनेस की जांच किए जाने और जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए 17 हॉटस्पॉट में यातायात को अभियान चलाकर सुगम बनाएं जाने के लिए निर्देशित किया है।               


अभिनेता आमिर खान पहुंचे 'ट्रोनिका सिटी'

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान आज अचानक ट्रोनिका सिटी पहुंचे। उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा लेकिन पुलिस और प्रशासन की टीम ने फैंस को दूर ही रोक लिया।  दरअसल आमिर खान ट्रोनिका सिटी एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में कुछ घंटों के लिए ही आए थे। शूटिंग के इस कार्यक्रम को पूरी तरह से आम जनता से गुप्त रखा गया था। लेकिन आमिर खान के बाहर निकलते ही जानकारी सोशल मीडिया पर फैलने लगी। इसके बाद लोग ट्रॉनिका सिटी की तरफ दौड़ने लगे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने पहले से ही ट्रॉनिका सिटी के संबंधित गेट से आगे जाने वाला रास्ता डायवर्ट कर दिया और लोगों को आगे नहीं जाने दिया।               


दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया सामुदायिक केंद्र

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। नगर निगम ने नन्द ग्राम में विकलांग कॉलोनी स्थित एक समुदाय केंद्र को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल निगम द्वारा आयोजित जन चौपाल में क्षेत्रीय पार्षद माया देवी ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर से सामुदायिक केंद्र पर दबंगों द्वारा कब्जे की बात बताई। इस पर नगर आयुक्त ने मौके पर ही संबन्धित अधिकारियों को कब्जा हटा कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त महोदय के आदेश पर आज अपर नगर आयुक्त आर. एन पांडे और जोनल प्रभारी सुधीर शर्मा ने मौके पर पहुंचकर वर्षों से कब्जाए हुए सामुदायिक केंद्र को खाली करा कर नगर निगम का ताला लगाया गया। सामुदायिक भवन अब सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यहाँ क्षेत्रीय जनता अपने वैवाहिक कार्यक्रम भी सामुदायिक केंद्र में कर सकेगी।                  


शहर के बीच स्थित गांवों पर टैक्स लगाया

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। नगर निगम ने फैसला किया है कि अब निगम की सीमा क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण इलाके के लोगों को भी संपत्ति कर, सीवर कर और अन्य वह सभी टैक्स देने होंगे जो बाकी अन्य वार्डों पर लागू होते हैं। इसके लिए नगर निगम ने जीओ सर्वे का काम शुरू कर दिया है। सर्वे पूरा होने के बाद सभी वार्डों में डिमांड नोटिस भेजे जाएंगे। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि 10 साल पहले गाज़ियाबाद नगर निगम के कार्य क्षेत्र में 17 नए गाँव शामिल किए गए थे। लेकिन अब तक इन गांवों से कर संग्रहण की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई थी। इससे पहले भी ऐसे कई गाँव थे जो नगर निगम की सीमा में तो आते थे मगर वहाँ से कोई टैक्स नहीं लिया जाता था।  कुल मिला कर नगर निगम की सीमा में ऐसे 57 गाँव है जहां से अभी तक टैक्स नहीं लिया जाता है।   नगर निगम ने अब इन गांवों में सर्वे शुरू कर टैक्स संग्रहण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। प्रयास है कि इसी वित्तीय वर्ष में डिमांड नोटिस भेजकर कर एकत्र किया जाए।                      


गोदाम में लगीं आग, समान जलकर खाक

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बीती रात ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित हिंडन बैराज के पास बने एक गोदाम में आग लग गई। सूत्रों के अनुसार सिंचाई विभाग के इस गोदाम में बड़ी मात्रा में लकड़ियाँ रखी हुईं थी। हालांकि अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया है मगर इस दौरान लाखों रुपए की लकड़ियाँ जल कर रख हो गईं। आग इतनी भयंकर थी की धुएँ का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था। आग को देखते हुए पुलिस को थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक को भी डायवर्ट करना पड़ा। बता दें कि गोदाम के पास से ही विजय नगर की ओर रास्ता जाता है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है मगर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संभवतः आग सुखी पत्तियों के ढेर के पास जलती हुई सिगरेट फेंके जाने के कारण लगी है।                 


कार्यालय समेत कई स्थानों पर छापे मारें

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को श्रीनगर में एक अंग्रेजी अखबार, एक पत्रकार, एक सामाजिक कार्यकर्ता के कार्यालय समेत कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। छापा मारे जाने से पहले बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को कानून एवं व्यस्था बनाए रखने के लिए इन इलाकों में एहतियातन तैनात किया गया था। सूत्रों ने बताया कि अंतिम रिपेर्ट मिलने तक छापेमारी जारी थी। मामले में विस्तृत विवरण मिलना अभी बाकि है।             


मेधावी छात्रा को योगी ने किया सम्मानित

लखनऊ। नीट परीक्षा में पूर्णांक हासिल कर देश में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली कुशीनगर की मेधावी छात्रा आकांक्षा सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। आकांक्षा और उसका परिवार बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मेहमान बन कर पहुंचा था।                            


समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए बब्बू

अखिलेश की मौजूदगी में अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बब्बू


शाहाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में मंगलवार को बसपा के कई दिग्गज नेताओ ने सपा का दामन थाम लिया। इसमें पूर्व विधायक आसिफ खा बब्बू,बसपा के कोआर्डिनेटर अम्बेडकर नगर से पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त,हापुड़ की धौलाना सीट से मौजूदा बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी,कानपुर देहात के कैप्टन इंद्रपाल सिंह पाल और महराजगंज के जिलांपंचयत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।मंगलवार को पूर्व विधायक बब्बू ने नगरपालिका अध्यक्ष नसरीन बानो,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश पाठक और नगरपालिका शाहाबाद के 20 सभासदों व अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली।बता दे कि पूर्व विधायक आसिफ खां ने बसपा की ‌गलत नीतियों के चलते फरवरी में बसपा को अलविदा कर दिया था।बब्बू के सपा ज्वाइन करते ही उनके समर्थकों ने जोरदार नारो से उनका स्वागत किया।इस मौके पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा में शामिल हुए नेताओं का स्वागत किया।साथ ही यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा 2022 में यूपी होने वाले विधानसभा चुनाव न सिर्फ समाजवादी पार्टी की सत्ता में वापसी करवाएगा, बल्कि देश की दिशा भी तय करेगा।पार्टी में जोश भरते हुए अखिलेश ने कहा कि आने वाला वक्त बताएगा कि समाजवादी पार्टी कितना मेहनत कर रही है।इस दौरान अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।अखिलेश ने कहा,कोरोना से आज पूरी दुनिया लड़ रही है। लेकिन यूपी सरकार का एक ही निर्णय है। जितने कम टेस्ट उतनी कम बीमारी ज्यादा टेस्ट होगा तो पता चलेगा कि आखिर कितने लोग बीमार हैं। प्रेस वार्ता के अंत मे अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया और समाजवादी में लगातार तेजी से बढ़ रहे जनाधार को शुभ संकेत बताया।               


नदारद होकर कागजों में कैद होगें 'शेर'

अभ्यारण्य से नदारद होकर कागजों में कैद हो गए 'शेर' 


रायपुर। उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में बाघ होने की खबर यदा कदा आते रहती है। पिछले कई बरसों से वन विभाग भी जानवरों की गिनती के आड़ में बाघ के नकली पग चिन्हों को दिखाता चला आ रहा है जिसकी वास्तविक पुष्टि करने वाला कोई भी नहीं है। वन्य जीवों की गणना हेतु लगाए गए ट्रेकिंग कैमरो में बाघ के कैद होने की अफवाहें भी फैला दी गई लेकिन धरातल पर बाघ तो क्या एक खरगोश का दिखाई देना भी अब इस इलाके में मुश्किल हो गया है। बरसों से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के नाम पर जिप्सी में घूमते अधिकारी केवल टाइगर रिजर्व के नाम पर मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का आनंद ले रहे है वास्तविक धरातल पर उपलब्धि नगण्य ही है सिवाए कागजी आकड़ों के। बाघ का होना भी कागजी शेर है। 247 वर्ग कि.मी में फैले पडोसी राज्य उड़ीसा से जुड़े इस नक्सल प्रभावित बेहद खूबसूरत अभ्यारण्य में देखने के लिए सिर्फ रेस्क्यू सेंटर में लुप्तप्राय वन भैसें ही बचे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा दो स्थानों जुंगाड़ व कोयबा में करोड़ों रुपए लगाकर रिसोर्ट का निर्माण कराया गया था। जिसका उद्घाटन होने के पहले ही खंडहर में तब्दील हो गया। वन विभाग एवं पर्यटन विभाग में तालमेल की कमी या अधिकारियों की हठधर्मिता कहें बेहद खूबसूरत अभ्यारण्य में पर्यटकों की संख्या भी नगण्य है जिस प्रकार खूबसूरती लिए अभ्यारण्य है उस हिसाब से पर्यटक आ नहीं रहे हैं। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजकीय पशु जुगाड़ू और श्यामू नामक वनभैंसा की मौत भी हो चुकी है। इन वन भैसों पर कॉलर आईडी लगाने के बावजूद भी वन विभाग नजऱ नहीं रख पा रहा था। प्रदेश के तेज़ तर्रार और स्वच्छ छवि के माने जाने वाले मो. अकबर के पास वन विभाग है लेकिन वन विभाग के अधिकारी उनके अनुभवों को लाभ उठा नहीं पा रहे है। विगत दिनों एक हाथी शावक की मौत उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के आमामोरा क्षेत्र में हुई। वन विभाग हाथी की मौत को बाघ के द्वारा हमला किया जाना साबित करने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाए हुए हैं जबकि ग्रामीणों ने इसे झूठा मनगणंत कहानी बताया। वन विभाग ने बाघ का पग चिन्ह भी दिखाया लेकिन अब प्रश्न उठता है कि अगर बाघ है तो जायेगा कहां, होगा तो आस-पास ही, इस पर वन विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी कभी बाघ दिखने की पुष्टि नहीं की है। इस संबंध में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व को लेकर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने वर्ष 2018 में जो रिपोर्ट जारी की है उसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं उनके मुताबिक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से लगभग 32 गांव लगे हुए हैं अधिकांश गांव बाहर जाना चाहते है लेकिन वन विभाग की उदासीनता पूर्वक रवैया इसमें रोड़े अटका रहा है। कमोबेश यही स्थिति बारनवापारा अभ्यारण्य में है यहां भी काळा हिरण छोडऩे की तैयारी है वन ग्रामों को अभ्यारण्य से हटाया नहीं गया है। ऐसे में वन्य जीवों का संरक्षण और संवर्धन की बात बेमानी है। सबसे पहले वन विभाग को इन वन्य ग्रामों को अन्यत्र बसाना होगा ताकि वन्य जीवों का अवैध शिकार रुक सके। बारनवापारा हो या उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व या कोई भी अभ्यारण्य जब तक वन ग्रामों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा तब तक अवैध शिकार रोका नहीं जा सकेगा। क्योंकि वन ग्राम के लोग उस एरिया के चप्पे-चप्पे से वाकिफ होते हैं और मौका देखते ही आसानी से शिकार कर लेते हैं।                 


पनीर रोल का स्वाद कैसा होता है ?

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। पनीर रोल का स्वाद बहुत ही तीखा और चटपटा होता है। पनीर रोल की खूबी है की इसमें सब्ज़िया और मसाले डाले जाते है जो इसका स्वाद तीखा बना देते है। अब घर पर ही पनीर रोल बनाकर अपने घरवालों को खिलाइए। इन सामाग्रियों की आवश्यकता है। 1 कप मैदा, 1 कप पानी, 1 प्याज़, 1 हरी मिर्च, 1 टमाटर, 2 शिमला मिर्च, 200 ग्राम पनीर, 1 टी स्पून सोडा, 1 टी स्पून लाल मिर्च, 1 टी स्पून हल्दी, 1 टी स्पून धनिया, 1/2 टी स्पून कॉर्न फ्लोर, 1/2 टी स्पून मक्खन, 1/2 टी स्पून गरम मसाला, 1/2 टी स्पून अदरक का पेस्ट, 2 टी स्पून तेल, नमक स्वादानुसार डाले। इसके अलावा 2 चीज क्यूब्स, 1 कप कटा हुआ लेट्यूस या कटा हुआ पत्ता गोभी, 4 टीस्पून हरी चटनी, तेल सेकने के लिए चाहिए। चपाती बनाने की विधि: एक परात में 3/4 कप गेहूं का आटा, 2 टीस्पून तेल और नमक लें। जरूरत के अनुसार दूध या पानी डालें और चपाती या पराठा के आटा की तरह नरम आटा गूंध लें। बनाने की विधि: पनीर रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा डालें साथ ही उसमें कॉर्न फ्लौर, सोडा, नमक, मक्खन और थोड़ा पानी डाले। अब मिश्रण को अच्छी तरह से गूथ ले। कपड़े को गीला करें और आटे को ढक कर रख दें। कढ़ाई ले उसमें तेल गरम कर लें। इसमें प्याज़ डालकर भूने। जब तक प्याज़ का रंग हल्का सुन्हेरा ना हो जाए। इतना करने के बाद इसमें टमाटर डाल दें। इस मिश्रण में गरम मसाला, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया डाले और मिलाए। इतना करने के बाद इसमें शिमला मिर्च, पनीर, अदरक का पेस्ट, नमक, हरी मिर्च आदि डाले और अच्छे से मिक्स कर लें।               


मलाइका ने अपना 47 वां जन्मदिन मनाया

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर आई हॉट लुक में नजर


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। मलाइका अरोड़ा ने बीते 23 अक्टूबर को अपना 47 वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कलर का काफी बोल्ड आउटफिट पहन रखा था। आज कल इस ऑटफिट की चर्चा हर ओर हो रही है। वैसा तो मलाइका हमेशा ही बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। लेकिन इस बार वे अपने इस अउटफिट में थोड़ा असहज नजर आईं। उन्होंने अपने बेटे अरहान के साथ पेप्राजी को पोज दिया, मगर वे इस दौरान कॉन्फिडेंट नहीं लगीं। ग्रैंड नहीं था मलाइका का बर्थडे सेलिब्रेशन वैसे हर बार की तरह इस बार मलाइका का बर्थडे सेलिब्रेशन ग्रैंड नहीं था। उनकी ब्रथ डे पार्टी में केवल फैमिली और क्लोज फ्रैंड्स ही नजर आए। बर्थडे की शाम, मलाइका नारंगी रंग के कोट-सूट में नजर आईं थीं। पार्टी के लिए पहुंची मलाइका ब्राइट ऑरेंज ड्रेस में काफी हॉट और सिजलिंग नजर आ रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने इस लुक को कांप्लिमेंट करने के लिए ऑरेंज कलर के पीप टो हील्स वाले फुटवियर कैरी किए थे।                          


महामारी ने लोगों के शरीर पर प्रभाव डाले

बीजिंग। शुरुआत से ही कोरोना महामारी ने लोगों के शरीर पर हजारों तरह के प्रभाव डाले हैं, जिन पर आज भी रिसर्च चल रही है। लेकिन चीन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था जिसमें कोरोना वायरस के कारण एक डॉक्टर की त्वचा का रंग काला पड़ गया था। खुशी की बात यह है कि डॉक्टर यी फैन की त्वचा अब पहले की तरह सामान्य हो गई है, जिसे लेकर वह काफी खुश हैं। यी फैन हृदयरोग विशेषज्ञ हैं जो मरीजों का इलाज करते वक्त कोरोना से पीड़ित हो गए थे। कोरोना का कहर: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी त्वचा काली इसलिए पड़ गई थी क्योंकि उन्होंने गहन देखभाल के दौरान एक एंटीबायोटिक दवा ले ली थी। इसके कारण उनकी त्वचा का रंग इतना गहरा हो गया था। डॉ. यी फैन ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वो अपनी कोरोना वायरस से लड़ने के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि कोरोना बेहद खतरनाक बीमारी है, जब उन्हें कोरोना संक्रमण के बारे में पता चला तो वे काफी डर गए थे।  कोरोना को लेकर अब तक का सबसे चौंकाने वाला दावा, संक्रमित मरीजों के दिमाग पर कही ये बड़ी बात आपको बता दें, चीनी डॉ. यी फैन को 18 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। यी फैन हृदयरोग विशेषज्ञ हैं और उन्होंने 39 दिनों में ही कोरोना को मात दे दी थी। हालांकि इस बीच उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।                     


चुनाव में प्रचार करने पहुंची एक्ट्रेस अमीषा

बिहार चुनाव में प्रचार करने पहुंची थी एक्ट्रेस अमीषा पटेल, अब कहा- मेरा रेप हो सकता था, प्रत्याशी को कहा ब्लैकमेलर


पटना। बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के साथ ही नेताओं के वीडियो और ऑडियो वायरल होने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इस कड़ी में लोजपा के सांसद चिराग पासवान का शूटिंग वाला वीडियो वायरल होने के बाद लोजपा के एक और उम्मीदवार का ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में लोजपा के उम्मीदवार पर संगीन आरोप लगे हैं। इस ऑडियो में बोलनी वाली महिला खुद को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल बता रही है। उन्‍होंने कहा कि उनके साथ रेप भी हो सकता था। हालांकि, हम इस वायरल ऑडियो और बोलने वाली महिला के अमिषा पटेल होने की पुष्टि नहीं करते है। कोरोना का कहर: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी दरअसल, पिछले दिनों 26 अक्टूबर को फिल्म स्टार अमीषा पटेल औरंगबाद के ओबरा विधानसभा से LJP उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में प्रचार के लिए आई थीं। सोमवार को ओबरा से लोजपा के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में सनरूफ कार से रोड शो भी किया था। इस दौरान कई जगहों पर पुष्प वर्षा करते हुए अमीषा पटेल और डॉ प्रकाश चंद्रा का स्वागत किया गया था। अब इस ऑडियो में अमीषा पटेल ने कहा है कि उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा एक नम्बर के झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं। उन्होंने प्रचार के दौरान मुझे तंग करने और परेशान करने की कोशिश की। अभिनेता सोनू सूद ने लोगों से की ये अपील, कहा- उस दिन देश की जीत होगी दिमाग़ से लगाना अमीषा ने कहा है कि मेरा बिहार आने का अनुभव काफी बुरा रहा है। मेरे साथ रेप हो सकता था। मैं न तो सही ढंग से सो सकी और न ही खा सकी। मैं इतनी डरी सहमी थी कि मैंने अगले दिन सुबह की फ्लाइट ली और खुद के पैसे से ही मुंबई गई। अमीषा ने लोजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे कहा गया कि गांव में अकेले छोड़ दूंगा मर जाओगी। मुझे 2 बजे की मुम्बई के लिए फ्लाइट भी नहीं पकड़ने दी गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है।                 


पार्टियों में तकरार, लेकिन दोस्ती बरकरार

पार्टियों मे तकरार लेकिन दोस्ती बरकरार: सचिन पायलट से मिले ज्योतिरादित्य सिंध‍िया, जानिए क्या क्या


भोपाल। बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट से ग्वालियर में मुलाकात की और उपचुनाव में प्रचार के लिए मध्य प्रदेश आने पर उनका स्वागत है। पायलट कांग्रेस के प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार सुबह को ग्वालियर पहुंचे। मार्च महीने में ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया ने कहा, ''मैं उनसे ग्वालियर में मिला और उनका स्वागत किया.'' ग्वालियर राजघराने के वंशज सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबका स्वागत करने की परंपरा है, इसलिए उनका (पायलट) यहां स्वागत है। कोरोना का कहर: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के पक्ष में पायलट के प्रचार करने से उपचुनाव में क्या कोई फर्क पड़ेगा, सिंधिया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को प्रचार करने का अधिकार है। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत तीन नवंबर को मतदान होगा। मतों की गणना 10 नवंबर को होगी। राजस्थान में राजनीतिक संकट से पहले पायलट से मुलाकात के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि वह कांग्रेस के आंतरिक मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते है।             


दिल्ली में शख्स को मारी गोली, हुई हत्या

शख्स की गोली मारकर हत्या, फिर मोबाइल से ली फ़ोटो मचा हड़कंप


नई दिल्ली। दिल्‍ली पुलिस को एक सफलता मिली है। उसने एक हत्‍या मामले में एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है। मोहन गार्डन थाना क्षेत्र स्थित नवादा हाउसिंग काम्प्लैक्स में 22 अक्टूबर को विकास मेहता नामक शख्स की हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पवन गहलोत के रूप में हुई है। कुछ समय पहले प्रवीण उर्फ गोलू की हुई थी हत्‍या पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष मई महीने में प्रवीण उर्फ गोलू की हत्या हुई थी। पवन इस हत्या के लिए विकास को दोषी मानता था। ऐसे में उसने विकास की हत्या की योजना बनाई। अब इस मामले में पुलिस को पवन के बेटे कमल की तलाश है। कोरोना का कहर: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी प्रदीप सोलंकी गिरोह के लिए काम करता था द्वारका जिला पुलिस अतिरिक्त उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि छानबीन में पता चला कि विकास इलाके का घोषित बदमाश था और प्रदीप सोलंकी गिरोह के लिए काम करता था। पिछले वर्ष मई महीने में द्वारका मोड़ पर बीच सड़क पर हुए खूनी संघर्ष में पवन के भाई प्रवीण गहलोत उर्फ गोलू व विकास दलाल की मौत हो गई थी। पवन इस हत्या के लिए विकास मेहता को भी जिम्मेदार मानता था और बदला लेना चाहता था। अभिनेता सोनू सूद ने लोगों से की ये अपील, कहा- उस दिन देश की जीत होगी। दिमाग़ से लगाना अचानक से किया था वार इसके लिए पवन ने विकास को 22 अक्तूबर को 55 फुटा रोड पर समझौता करने की बात कहकर बुलाया था। इसी दौरान पवन ने अपने बेटे को भी बुला लिया। पवन के बेटे ने अचानक विकास पर गोलियों की बौछार कर दी।                         


निकिता की हत्या के आरोपी ने कबूला जुर्म

निकिता की हत्या के आरोपी ने कुबूल किया जुर्म, वारदात की वजह भी बताई


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े छात्रा के कत्ल के आरोपियों- तौसीफ और रेहान को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कत्ल की बात को स्वीकार कर लिया है। साथ ही हत्या का मोटिव यानी मकसद भी बताया है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में इस मामले की चर्चा हो रही है। क्या है पूरा मामला 26 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे निकिता नाम की लड़की अपनी सहेली के साथ कॉलेज से घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार सवार दो युवक वहां पहुंचे और निकिता को गाड़ी में खींचने की कोशिश करने लगे। निकिता और उसकी सहेली ने इसका विरोध किया। इसके बाद एक लड़के ने पिस्टल निकाली और निकिता को गोली मार दी। गोली लगते ही निकिता जमीन पर गिर गई और आरोपी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। ये पूरा मामला सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गया।
लड़की का परिवार आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गया। परिवार के लोगों के साथ कुछ और लोग भी मौके पर पहुंच गए और दिल्ली-मथुरा हाइवे को जाम कर दिया। हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद परिवार धरने पर से उठ गया और जाम खुल गया। तौसीफ ने कुबूल किया गुनाह तौसीफ ने पुलिस को दिए अपने प्राथमिक बयान में बताया है कि 24-25 अक्टूबर की रात दोनों के बीच एक हजार सेकंड से अधिक देर तक बात हुई थी। उसने कहा कि निकिता किसी और से शादी करने वाली थी। इसलिए उसने लड़की को मार दिया। तौसीफ निकिता के अपहरण के मामले में 2018 में जेल भी गया था। उसने कहा कि वह जेल जाने के कारण पढ़ नहीं पाया था। लिहाजा उसे इसका भी गुस्सा था।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि तौसीफ 12वीं तक निकिता के साथ पढ़ा था और दोस्ती के लिए दवाब डालता था। साल 2018 में उसने लड़की का अपहरण भी कर लिया था। लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। निकिता के परिवार ने कहा कि लड़के के परिवार ने काफी रिक्वेस्ट की थी। जिसके बाद उन्होंने मामला वापस ले लिया था। अब पिछले कुछ दिनों से तौसीफ लड़की पर शादी के लिए दवाब बना रहा था। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि इस जघन्य अपराध की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। राजपत्रित अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच में जो साक्ष्य मिलेंगे, उनके आधार पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तौसीफ के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं। तौसीफ का चचेरा भाई आफताब अहमद मेवात जिले की नूंह सीट से कांग्रेस विधायक है। आफताब के पिता खुर्शीद अहमद भी हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। तौसीफ के सगे चाचा जावेद अहमद भी नेता हैं और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।                   


पोलिंग बूथ के पास 2 आइइडी बम बरामद

औरंगाबाद। पोलिंग बूथ के पास दो आइईडी बम बरामद, सीआरपीएफ के टीम ने किया डिफीउज बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को सीआरपीएफ ने आइइडी बम बरामद किए हैं। बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को सीआरपीएफ ने आइइडी बम बरामद किए है। नक्सल प्रभावित इलाके में वोटिंग होनी है। इससे पहले नक्सली संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है। यहां पुल के नीचे दो बम लगाए गए थे। लेकिन सीआरपीएफ ने वक्त रहते इन्हें देखा और डिफ्यूज़ कर दिया।               


पुष्पम चौधरी को पुलिस ने हिरासत में लिया

पटना। पुलिस हिरासत में बिहार के सीएम कैंडिडेट, जानें क्या है। पूरा मामला फाइल फोटो पुलिस हिरासत में बिहार के सीएम कैंडिडेट, जानें क्या है, पूरा मामला पटना। सीएम कैंडिडेट और प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पटना पुलिस ने पुष्पम को इनकम टैक्स चौराहे पर उस समय हिरासत में लिया, जब वह अपने समर्थकों के साथ राज्यपाल से मिलने जा रही थीं। पटना पुलिस का कहना है कि उन्‍हें प्रतिबंधित इलाके में जाने की अनुमति नहीं थी। उसके बावजूद वह बिना किसी अधिकारी को बताए और नियमों के विरुद्ध जा रही थीं। इसी दौरान इनकम टैक्स चौराहे पर कोतवाली एसएचओ के साथ पुष्पम प्रिया चौधरी की जमकर नोकझोंक भी हुई। कोरोना का कहर अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी दरअसल, पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी के वैशाली से उम्मीदवार की जमकर पिटाई हुई है। आरोप है कि पुलिस-प्रशासन पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इन्हीं बातों को लेकर पुष्पम अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलना चाह रही थीं। वह राज्यपाल से अनुरोध करना चाह रही थीं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा कर चुनाव कराया जाए। पुलिस के मुताबिक, चुनाव की वजह से यह इलाका प्रतिबंधित जोन में है। ऐसे में बिना इजाजत के प्रतिबंधित इलाके में किसी का प्रवेश वर्जित है. पुष्‍पम प्रिया ने इसका उल्‍लंघन किया। इसीलिए पुलिस ने तत्काल उनको हिरासत में लिया। अभिनेता सोनू सूद ने लोगों से की ये अपील, कहा- उस दिन देश की जीत होगी। दिमाग़ से लगाना पटना के डाकबंगला चौराहे पर मीडिया से बातचीत करते हुए पुष्पम प्रिया ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत बिहार चुनाव में उनके प्रत्याशियों का निर्वाचन रद्द किया जा रहा है। प्रिया ने कहा कि कभी किसी बड़ी पार्टी के प्रत्‍याशी का नामांकन खारिज नहीं हुआ है। पुष्पम ने पटना में कहा कि महामहिम से केवल यह कहना है कि राष्ट्रपति शासन लगाने में क्या दिक्कत है। बिहार में अधिकारियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुष्पम प्रिया ने दावा किया कि जब तक राज्यपाल से मिलने नहीं दिया जाएगा वह कहीं नहीं जाएंगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात तक पुष्पम प्रिया चौधरी को छोड़ दिया गया।             


सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

 सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कि मंगलवार रात आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बड़गाम के मौचवा में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुये आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी शुरू कर दी।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।                 


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...