बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

17 हॉटस्पॉट से यातायात का दबाव कम करेगा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से गाज़ियाबाद और दिल्ली समेत 15 अक्तूबर से ग्रेडेड रिस्पांस प्लान लागू किया जा चुका है। इसके बावजूद भी गाज़ियाबाद में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  ऐसे में अब जिला प्रशासन प्रदूषण कम करने के लिए जिला प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर रहा है। गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा जिले में ऐसे 17 प्रमुख स्पॉट्स को चिन्हित किया गया है जहां यातायात का आवागमन अधिक रहता है। जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को वाहनों के पी.यू.सी प्रमाणपत्र और फिटनेस की जांच किए जाने और जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए 17 हॉटस्पॉट में यातायात को अभियान चलाकर सुगम बनाएं जाने के लिए निर्देशित किया है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...