बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए बब्बू

अखिलेश की मौजूदगी में अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बब्बू


शाहाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में मंगलवार को बसपा के कई दिग्गज नेताओ ने सपा का दामन थाम लिया। इसमें पूर्व विधायक आसिफ खा बब्बू,बसपा के कोआर्डिनेटर अम्बेडकर नगर से पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त,हापुड़ की धौलाना सीट से मौजूदा बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी,कानपुर देहात के कैप्टन इंद्रपाल सिंह पाल और महराजगंज के जिलांपंचयत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।मंगलवार को पूर्व विधायक बब्बू ने नगरपालिका अध्यक्ष नसरीन बानो,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश पाठक और नगरपालिका शाहाबाद के 20 सभासदों व अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली।बता दे कि पूर्व विधायक आसिफ खां ने बसपा की ‌गलत नीतियों के चलते फरवरी में बसपा को अलविदा कर दिया था।बब्बू के सपा ज्वाइन करते ही उनके समर्थकों ने जोरदार नारो से उनका स्वागत किया।इस मौके पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा में शामिल हुए नेताओं का स्वागत किया।साथ ही यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा 2022 में यूपी होने वाले विधानसभा चुनाव न सिर्फ समाजवादी पार्टी की सत्ता में वापसी करवाएगा, बल्कि देश की दिशा भी तय करेगा।पार्टी में जोश भरते हुए अखिलेश ने कहा कि आने वाला वक्त बताएगा कि समाजवादी पार्टी कितना मेहनत कर रही है।इस दौरान अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।अखिलेश ने कहा,कोरोना से आज पूरी दुनिया लड़ रही है। लेकिन यूपी सरकार का एक ही निर्णय है। जितने कम टेस्ट उतनी कम बीमारी ज्यादा टेस्ट होगा तो पता चलेगा कि आखिर कितने लोग बीमार हैं। प्रेस वार्ता के अंत मे अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया और समाजवादी में लगातार तेजी से बढ़ रहे जनाधार को शुभ संकेत बताया।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...