रविवार, 4 अक्तूबर 2020

यूके में 1419 नए कोरोना संक्रमित आए सामने

देहरादून। उत्तराखंड में एक दिन राहत के बाद फिर संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो गई है। दरअसल उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 1419 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51481 हो गई है। जबकि 41487 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 9089 के एक्टिव हैं, जबकि 652 की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने वालों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी से रिकवरी रेट बढ़कर 80.19% प्रतिशत हो गया है।
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मरीजों की संख्या अल्मोड़ा 0, बागेश्वर  26, चमोली 48, चंपावत 30, देहरादून 472, हरिद्वार 164, नैनीताल  89, पौड़ी 58, पिथौरागढ़ 29,  रुद्रप्रयाग  30, टिहरी  196, ऊधमसिंह नगर में संक्रमित मिले हैं।                 


हाथरसः सफाई कर्मचारियों की 1 दिन हड़ताल

संदीप मिश्र


बरेली। हाथरस की घटना को लेकर सोमवार को सफाई कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसके कारण तीन दिनों का कूड़ा मंगलवार को उठेगा। ऐसी परिस्थिति में शहरवासियों को भी सजग रहना होगा। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे घर के पास, सड़क, नाली में गंदगी अधिक हो। विभाग का मानना है कि अब इन दिनों का कूड़ा करीब एक हजार मीट्रिक टन से अधिक होगा जिसे एक दिन में उठाना संभव नहीं होगा।


शहर के 80 वार्डों में करीब 10 लाख की आबादी रहती है। वहीं, 1.42 लाख भवन आवासीय व कामर्शियल हैं। जहां से प्रतिदिन करीब 450 से 500 मीट्रिक टन कूड़ा प्रति दिन निकलता है। शहर की सफाई व्यवस्था की कमान 2487 सफाई कर्मचारियों के हाथ में है। नगर निगम की 210 कूड़ा गाड़ियां कूड़ा डंपिंग ग्रााउंड तक पहुंचाती हैं जबकि सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने, नाले की सफाई और सड़कों को साफ करते हैं। साथ ही सामुदायिक शौचालयों को भी साफ-सुथरा रखने का दायित्व भी इनके कंधे पर है।             


मायावती ने हाथरस मामले पर उठाएं सवाल

मायावती ने हाथरस मामले पर उठाए सवाल कहा- डीएम के रहते निष्पक्ष जांच कैसे संभव।


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने हाथरस मामले में मौजूदा जिलाधिकारी के रहते सीबीआई जांच प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की है। मायावती ने रविवार को कहा कि हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार पर पीड़िता के परिजनों काे डराने धमकाने का आरोप है। इसके बावजूद सरकार ने उनके खिलाफे कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में लोगों के मन में आशंका है। कि डीएम के रहते सीबीआई जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं की जा सकती।
उन्होने ट्वीट किया। हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक। हालांकि सरकार सीबीआई जांच के लिये राजी हुई है। किन्तु उस डीएम के वहां रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे होे सकती है। लोग आशंकित है।
गौरतलब है। कि हाथरस में हैवानियत की शिकार पीड़िता की मौत के बाद मचे सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मामले में जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। हालांकि पीड़िता का परिवार सरकार के ऐलान से संतुष्ट नहीं है। उसका कहना है कि मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से होता तो अच्छा रहता। पीड़िता का परिवार डीएम प्रवीण कुमार पर धमकी और बदसलूकी के आरोप लगा चुका है। उन्‍होंने डीएम प्रवीण कुमार को पद से हटाने की मांग भी की है।               


सपा का 28वांं स्थापना दिवस मनाया गया

भानु प्रताप उपाध्याय


जलालाबाद (शामली )। समाजवादी पार्टी कार्यलय पर समाजवादी पार्टी के 28 वर्ष पूर्ण होने पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की टीम द्वारा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलीक, रविन्द्र प्रधान जोगी (सदस्य पिछड़ा वर्ग उ प्र )ने सभी कार्यकर्त्ताओ के साथ मिठाई खिलाकर मनाया। अब्दुल गफ्फार मलक ने कहा की लोहपुरुष और समाजवाद की स्थापना आज के दिन 04 अक्टूबर 1992 को मा. मुलायम सिंह यादव द्वारा राजनितिक इतिहास मे समाजवादी पार्टी के नाम से मील का पत्थर है।


हाथरस कांड, विरोध में निकाला कैंडल मार्च

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। क्षेत्र के गांव मालैंडी में हाथरस में बेटी के साथ हुए अमानवीय कृत्य के विरोध में कैंडल मार्च निकाला तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हाथरस में हुई घटना से लोगों का गुस्सा उबाल पर है दिन भर सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। शाम को ग्राम वासियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कैंडल मार्च मैन रोड से शुरू होकर ग्राम बीच से होता हुआ वाल्मीकि मौहल्ले में समाप्त हुआ।


25,000 का इनामी साथियों सहित गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


25000 का इनामी अपने दो साथियों सहित गिरफ्तार।


हापुड़। जनपद के थाना बाबूगढ़, बहादुरगढ़, एसओजी 2 कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25000 का इनामी बदमाश सहित उसके दो सहयोगी साथियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने तीन तमंचे मैं कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वंचित इनामी अपराधी पकड़ अभियान मैं आज अललीपुर नहर पटरी के नजदीक पुलिस की मुठभेड़ इन शातिर बदमाशों से हुई जिसमें पुलिस ने तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार  किया। जिसमें 25000 का इनामी फारुख पुत्र झब्बू निवासी सरवरखेड़ा थाना कूण्डा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड तथा आजम पुत्र शकील अहमद निवासी काशीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद काशीपुर उत्तराखंड नबिया पुत्र सईया निवासी परतापुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सोमवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बाबूगढ़, उपनिरीक्षक नीरज कुमार,उपनिरीक्षक रवि रतन सिंह, उपनिरीक्षक नीरज कुमार, आशीष कुमार, कॉन्स्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल नवीन कुमार रहे।             


सरकार की साजिश के खिलाफ एफआईआर

योगी सरकार के खिलाफ खतरनाक साजिश के सुराग( एफ आई आर) दर्ज।


अतुल त्यागी


लखनऊ। हाथरस के बहाने योगी सरकार को बदनाम करने के लिए रची गई थी। बड़ी साजिश सरकार की सतर्कता से नाकाम हुई है। हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश में थी। जातीय और सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की कोशिश की जा रही थी। दंगे भड़काने के लिए गया अफवाहों और फर्जी सूचनाओं का सहारा सोशल मीडिया का दुरूपयोग हुआ। प्रमाण मिलने पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज हुआ है। साजिश में पीएफआई, एसडीपाई और सरकार के निशाने पर रहे। माफियाओं की मिलीभगत के ठोस सुराग मिले। प्रदेश में अराजकता पैदा करने के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग साजिश में सीएए के उपद्रव में शामिल रहे।  
संगठनों की भूमिका के भी सबूत मिले। उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाने उपद्रवियों से वसूली कराए जाने और घरों की कुर्की कराने जाने की सीएम योगी की तग़डी कार्रवाइयों से परेशान तत्वों ने रची।  यूपी में बड़ी साजिश।पीड़ित लड़की की जीभ काटे जाने अंग भंग करने और गैंगरेप से जुड़ी तमाम अफवाहें उड़ा कर हुई नफरत की आग भड़काने की कोशिस की गई । अफवाह फैलाने के लिए ढेरों वैरिफाइड सोशल मीडिया एकाउंट का भी किया गया।  इस्तेमाल।जांच एजेसियां वैरिफाइड एकाउंट का ब्यौरा तैयार करने में जुटीं। अफवाहें फैलाने और नफरत पैदा करने के लिए चंडीगढ की घटना की मृतका की तस्वीरें हाथरस की बेटी की बता कर की गई। 
 वायरल-एक बड़े चैनल के स्क्रीन शॉट में छेड़छाड़ करके तैयार किए गए नफरत भरे पोस्टर, मुकदमा दर्जदंगे भड़काने की साजिश के लिए तमाम आपत्तिजनक और फोटोशाप्ड तस्वीरों का भी जमकर हुआ इस्तेमाल।दूसरे प्रांत की शवों की फोटोशाप्ड तस्वीरों को हाथरस की पीड़िता की तस्वीरें बताकर की गई। नफरत पैदा करने की कोशिश।यूपी साइबर सेल ने दर्ज किए करीब एक मामले धरपकड़ के लिए टीमें लगीं हाथरस के पीड़ित परिवार को सरकार के खिलाफ भड़काने की साजिश का भी हुआ पर्दाफाश सबूत के तौर पर मिले।
 कई आडियो टेप-जांच एजेंसियों ने लिया आडियो टेप का संज्ञान, जांच शुरू आडियो टेप में कुछ राजनीतिक दलों के साथ ही कुछ पत्रकारों की भी आवाज-इन आडियो टेप से खुला राज पीड़ित परिवारों को सरकार के खिलाफ भड़काने के लिए दिया गया।पचास लाख से लेकर एक करोड़ तक का लालच-पीड़ित परिवार को भड़काने के लिए हुई बड़ी फंडिंग-आडियो टेप से खुलासा एक महिला पत्रकार ने सीएम से पीड़ित परिवार की बातचीत के तुरंत बाद परिवार को भड़काया कहा अगर सीएम की बात मान ली तो पुलिस उल्टे तुम्हें ही साबित कर देगी अपराधी, इस बातचीत के बाद परिवार आया दहशत मेंआडियो टेप की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आते ही भड़काने वालों का पालीग्राफ और नार्को टेस्ट की तैयारी में जांच एजेंसियां है।               


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...