रविवार, 27 सितंबर 2020

गायब युवक का शव नदी में तैरता मिला

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


युवक का तालाब में तैरता मिला शव


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराडा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब ग्रामीणों के द्वारा शव तालाब में तैरता देखा गया।
आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराडा में 3 दिन से गायब एक युवक का शव गांव में बने तालाब में तैरता हुआ देखा गया वहीं सूचना पर पहुंची। पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा ग्रामीणों की मदद से उसकी पहचान चमन सिंह के रूप में की गई वही बताया जा रहा है कि चमन सिंह पिछले 3 दिन से घर से गायब था। जिसको पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस जांच में जुट गई।


सड़क हादसा, बाइक सवार 2 को मारी टक्कर

अतुल त्यागी, मुकेेेश सैनी
तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को मारी जोरदार टक्कर।


हापुड़। एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती डॉक्टरों ने हालत गंभीर होती देख दूसरे अस्पताल को किया रेफर दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद की तरफ से हापुड़ अपने घर जा रहे थे। जैसे ही पिलखुवा के नेशनल हाईवे पर छिजारसी चौकी क्षेत्र में पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी बाइक पर सवार अभिषेक जैन पुत्र राजकुमार जैन निवासी प्रेमपुरा कोठीगेट की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुशील पुत्र मुन्नालाल निवासी गोपीपुरा गम्भीर घायल हो गया।                   


हापुड़ः फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़ में अवैध असले के साथ युवती का फायर करते हुए, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वीडियो वायरल।


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का, बताया जा रहा है वीडियो, एक युवती बेखौफ तरीके से अवैध असले के साथ, फायर करते हुए वीडियो में दिखाई दे रही है साफ-साफ, बड़ा सवाल यह है आखिर अवैध हथियार लोगों पर आ कहां से रहे हैं। वहीं थाना इंचार्ज का पिलखुवा कहना है ,अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है जैसे ही मामला संज्ञान में आता है,  जांच कर कार्यवाही की जाएगी, जबकि कई दिन से हो रहा है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पता चला है यह महिला पहले भी दरोगा बाबू की पिस्टल से फायर करते हुए चर्चाओं में रह चुकी है अब देखना यह है पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की क्राइम कुंडली खंगाल कर क्या कार्रवाई करती है।                 


बड़ें भाई पर धार दार हथियार से हमला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


छोटे भाई से उधारी के रुपए मांगना बड़े भाई को पड़ा महंगा


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मजीद पुरा में एक युवक को अपने छोटे भाई से अपने उधारी के रुपये मांगना उस समय भारी पड़ गया। जब उसके भाई ने किसी धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड पर से स्थित मोहल्ला मस्जिद पुरा गली नंबर 2 निवासी लियाकत अली अपने छोटे भाई से उधार दिए हुए रुपए की मांग करने उसके पास पहुंचे परंतु छोटे भाई ने अचानक उनकी पीठ पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया और उन्हें घायल अवस्था में छोड़ फरार हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।


पहली बार बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच

अमीरात। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कुछ देर बाद कोरोना के खौफ के बीच पूरा विश्व आईपीएल के रंग में रंग जाएगा। यह पहला मौका होगा जब कोई सीजन बंद स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेला जाएगा। क्रिकेट को धर्म की तरह मानने वाले हिंदुस्तानी बेहद उत्सुकता से 13वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं। 19 सितंबर से शुरू होने वाले ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत होगी।               


यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट

यूपी के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना।


लखनऊ। देश के कई हिस्सों में लौटते हुए मानसून का असर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 से 36 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीते दिनों में काफी बारिश हुई है। खासकर राज्य के पूर्वी जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी, बलिया और मऊ में मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के इस हिस्से में बारिश के आसार अब भी बने हुए हैं। वहीं कानपुर के आस-पास और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ​ जिलों में बारिश की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
इसके साथ-साथ आगे बढ़ रहा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर है। मानसून की अक्षीय रेखा जैसलमेर, अजमेर, भीलवाड़ा, ग्वालियर, मध्य प्रदेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए डाल्टनगंज, बांकुरा और बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों पर बनी हुई है। इसका असर उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में भी देखने को मिलेगा ऐसा अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।                 


2 महीने में 10 लाख नौकरी देंगेः तेजस्वी

बिहार के लोगों ने मौका दिया तो दो महीने में 10 लाख लोगों को देंगे नौकरी: तेजस्वी।


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए वादा किया कि अगर बिहार के लोग उनकी पार्टी को मौका देते है, तब सरकार बनने के दो महीने के अंदर 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
पटना में राजद प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का फैसला किया जाएगा। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में 50 हजार पुलिसकर्मियों के पद रिक्त है, जिस पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार में एक लाख आबादी पर 77 पुलिसकर्मी हैं जबकि राष्ट्रीय औसत 144 पुलिसकर्मियों का है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भी बिहार में 1 लाख 25 हजार चिकित्सकों की जबकि कुल मिलाकर 2 लाख 50 हजार चिकित्सकों और सपोर्टिंग स्टॉफ की जरूरत है। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में 2 लाख 50 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं तथा कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर 50 हजार प्रोफेसरों के पद रिक्त है। उन्होंने कहा कि राज्य में जूनियर इंजीनियर के 66 प्रतिशत पद रिक्त हैं।
उन्होंने कहा, “अगर उनकी पार्टी को यहां के लोग मौका देते हैं तो इन सभी पदों पर नियुक्ति की जाएगी।” उन्होंने कहा कि यह वादा नहीं मजबूत इरादा है। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल काम करने वालों ने यहां क्या किया? आज बिहार में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि पांच सितंबर को राजद ने बेरोजगारों के निबंधन के लिए एक वेब साइट तथा एक मिस्ड कॉल के नंबर जारी किया था। उन्होंने कहा कि वहां 22 लाख से अधिक लोगों ने अपना निबंधन करवाया है।                


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...