शनिवार, 19 सितंबर 2020

अमेरिका ने लगाएंं दो एप्स पर प्रतिबंध

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन ने शनिवार को आरोप लगाया है कि अमेरिका उसे परेशान कर रहा है। दरअसल भारत द्वारा कई चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ हफ्तों बाद अमेरिका ने शुक्रवार को आदेश जारी किए कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह लोकप्रिय चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक और वीचैट पर रविवार से प्रतिबंध लगा रहा है। चीन ने कहा कि वह इसके बदले में अप्रत्याशित फैसले ले सकता है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चीन ने अमेरिका से डराना-धमकाना छोड़ने, गलत कार्यों को रोकने और ईमानदारी से निष्पक्ष और पारदर्शी अंतरराष्ट्रीय नियमों और व्यवस्था को बनाए रखने का अनुरोध किया है।               


भारतीय सेना ने कैलाश पर्वत पर किया कब्जा

बीजिंग/ नई दिल्ली। लद्दाख़ में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार जारी है। इसी क्रम में रोज़ाना लद्दाख़ की अलग-अलग जगहों को लेकर ख़बरें सामने आती हैं।सोशल मीडिया पर बीते एक सप्ताह से यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने कैलाश पर्वत और मानसरोवर पर क़ब्ज़ा कर लिया है।


इस बात को रोज़ाना सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।इस ख़बर के साथ एक तस्वीर भी काफ़ी शेयर हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय जवान कैलाश पर्वत पर तिरंगा फहरा रहे हैं।               


भारतीय कंपनियों को मिलेगी 'प्राथमिकता'

नई दिल्ली/ बीजिंग। आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकारी खरीद में भारतीय कंपनियों को प्राथमिकता देने के लिए सरकार ने खरीद नियम में संशोधन किया है। इसके तहत अब सरकारी खरीद के टेंडर में उन्हीं विदेशी कंपनियों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा जिन देशों की सरकारी खरीदारी में भारतीय कंपनियों को सप्लाई देने का मौका मिलता है।


इस नियम के लागू होने से चीन जैसे देश जो अपने यहां सरकारी विभाग की खरीदारी में शामिल होने के लिए भारतीय कंपनियों को इजाजत नहीं देते हैं, भारत की सरकारी खरीद टेंडर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।                 


अमेरिका-चीन के बीच युद्ध होने का खतरा

मॉस्को/ वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका और चीन में बढ़ती तनातनी के बीच रूस ने भी सैनिकों की तैनाती को बढ़ाने का ऐलान किया है। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने गुरुवार को कहा कि रूस क्षेत्र में बढ़ते तनाव के जवाब में सुदूर पूर्व में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है। माना जा रहा है कि पूर्वी चीन सागर में स्थित रूस के नेवल बेस व्लादिवोस्तोक पर रूसी सेना की उपस्थिति और बढ़ेगी। इस बेस के जरिए रूस प्रशांत महासागर, पूर्वी चीन सागर, फिलीपीन की खाड़ी के क्षेत्रों में अपनी सैन्य गतिविधियों को अंजाम देता है। रूसी रक्षा मंत्री ने खतरे वाले देशों का नहीं लिया नाम
रूसी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सर्गेई शोइगू ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में तनाव बढ़ने के कारण सैनिकों की तैनाती बढ़ाई जा रही है। हालांकि उन्होंने अपने बयान में किसी देश का नाम नहीं लिया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि नए खतरें क्या हैं और पूर्व में इन सैनिकों को कहां तैनात किया जाएगा। लेकिन, विशेषज्ञों ने कहा है कि चीन से लगी सीमा और प्रशांत महासागर क्षेत्र में बढ़ते तनाव से रूस चिंतित है। इसलिए वह अपने हितों की सुरक्षा के लिए सैनिकों की उपस्थिति को बढ़ा रहा है।               


रूस ने कोरोना की दवा बेचने की मंजूरी दी

मास्को। रूस ने हल्के से मध्यम कोविड -19 संक्रमणों के लिए आर-फार्म कंपनी के कोरोनावीर उपचार को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इस एंटी वायरल दवा को देश की फार्मेसियों में ले जाया जा सकता है।
कोरोना की इस कोरोनवीर दवा की मंजूरी से मई में एक अन्य रूसी कोविड -19 दवा एविफवीर के लिए हरी झंडी मानी जा रही है। दोनों फवीपिरवीर पर आधारित हैं, जिसे जापान में विकसित किया गया था और वहां व्यापक रूप से इस वायरल के उपचार के रूप में उपयोग किया जाता है।
आर-फार्म की घोषणा इस बात का एक और संकेत है कि रूस वायरस के खिलाफ दवा बनाने की वैश्विक दौड़ में बढ़त लेने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। यह पहले से ही अपने कोविड -19 परीक्षणों का निर्यात कर रहा है और इसने अपनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन की आपूर्ति के लिए कई अंतरराष्ट्रीय सौदों का प्रबंधन किया है।


कंपनी ने कहा कि उसे 168 रोगियों पर चरण- III के क्लिनिकल परीक्षण के बाद इस दवा के लिए मंजूरी मिली है। सरकारी रजिस्टर में दर्ज है कि जुलाई में कोविड -19 के उपचार के लिए अस्पताल में पहली बार इस दवा का इस्तेमाल किया गया था।                                         


नकली वाशिंग पाउडर फैक्ट्री का भंडाफोड़

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


नकली वाशिंग पाउडर की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़


हापुड़। पश्चिमी उ.प्र. के आसपास के गावों में सप्लाई होनें वालें कपड़ें धोनें वालें वाशिंग पाउडर की एक फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ कर पुलिस ने दो.आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पाउडर की थैलियां बरामद की। जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव पलवाड़ा के मकान में छापा मारकर एक नकली वाशिंग पाउडर बनानें की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो.आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली वाशिंग पाउडर से भरी थैलियां भी बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपी मिट्टी व कैमिकल मिलाकर टाईगर एक्शल नाम से नकली वाशिंग पाउडर बनाकर आसपास के गांवों में सप्लाई कर रहे थे।               


पूर्व मंत्री के नाम साढ़े 5 करोड़ की ठगी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
साढ़े पांच करोड़ की ठगी पूर्व मंत्री के नाम पर


हापुड़। फैक्टियों के लाईसेंस दिलानें के नाम पर एक व्यापारी से एक सपा नेता ने 5.50 करोड़ की ठगी कर ली। व्यापारी ने सपा नेता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। उधर आरोपी ने भी व्यापारी पर धोखाधड़ी व जानलेवा हमलें का मुकदमा दर्ज करवाया हैं। जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ निवासी व व्यापारी हाजी शाहिद की डासना व मुरादाबाद में फैक्टियां हैं। जिसके लाईंसेस व अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए उन्होंने मजीदपुरा निवासी बाबू खां से सम्पर्क किया। रिपोर्ट के अनुसार बाबूखां ने सपा के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर से काम करवाने के नाम पर एंडवास 5.50 करोड़ रुपये ठग लिए और काम ना होनें पर वापस रुपये मांगें ,तो टालता रहा। हाजी शाहिद ने बताया कि मामलें को लेकर दो बार बैठकर फैसला हुआ ,परन्तु बाबूखां ने रूपयें नहीं लौटाएं और पुत्र के अपहरण की धमकी देकर जान से मारनें को कहनें लगा। पुलिस ने बाबूखां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। उधर बाबूखां ने भी जमीन के कमीशन मांगनें पर 21 अगस्त 20 को मजीदपुरा स्थित मकान पर हाजी शाहिद व चार पांच व्यक्तियों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व जानलेवा हमलें की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि दोनों मामलों में जांच की जा रही हैं।                   


हथियार के दम पर भाभी से किया दुष्कर्म

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


देवर ने किया भाभी से हथियार के बल पर बलात्कार


हापुड़। एक देवर ने रिश्तें को कंलकित करते हुए अपनी सगी भाभी से तंमचें के बल पर बलात्कार कर फरार हो गया। पीड़िता ने पति सहित चार सुसरालियों पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। जानकारी के अनुसार धौलाना के एक गांव निवासी युवती की शादी धौलाना के गांव नरैना निवासी गुलशन गोल्ड़ से हुई थी। शादी के बाद से ही देवर अंकुश अपनी भाभी पर गलत निगाह रखता था। गत् दिनों परिजनों के बाहर जानें पर देवर अंकुश ने अपनी भाभी से छेड़खानी शुरु कर दी। विरोध करनें पर देवर ने भाभी से मारपीट कर तंमचें के बल पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने पति व देवर सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।               


41 किग्रा का ओवेरियन टयूमर निकाला

एम्स में 24 वर्षीय युवती के शरीर से 41 किलोग्राम का ओवरियन ट्यूमर निकाला अब तक का सबसे बड़ा मामला।


पंकज कपूर


ऋषिकेश। आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों ने बिजनौर निवासी एक 24 वर्षीय युवती के शरीर से 41 किलोग्राम के ओवरियन ट्यूमर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर युवती को जीवनदान दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि ओवरियन कैंसर ट्यूमर का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने युवती की जान बचाने के लिए इस जटिल सर्जरी की सफलता पर चिकित्सकीय टीम की प्रशंसा की है। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान में कैंसर के निदान एवं चिकित्सा के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध हैं।जिनमें टारगेटेड थैरेपी, रेडियो व कीमोथैरेपी आदि सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में जल्द ही महिलाओं के कैंसर रोग का एक अलग से गाइनी ओंकोलॉजी डिवीजन स्थापित किया जा रहा है। जिससे महिलाओं को संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि हम खासतौर पर कैंसर से ग्रस्त गरीब और जरुरतमंद महिला रोगियों के लिए विशेष सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश में जल्द ही आईवीएफ (टेस्ट ट्यूब बेबी) की सुविधा शुरू हो जाएगी। स्त्री एवं प्रसूति विभाग में रोबोटिक और लेप्रोस्कोपी विधि के माध्यम से भी ऑपरेशन किए जा रहे हैं। साथ ही विभागीय चिकित्सकों की अलग-अलग टीमों द्वारा समय-समय उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश के स्कूलों और सुदूरवर्ती गांवों में नियमिततौर पर चिकित्सा एवं परामर्श शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
एम्स के गाइनी विभाग के चिकित्सकों के अनुसार यह युवती बिजनौर से पेट में गांठ व दर्द की शिकायत लेकर एम्स ऋषिकेश आई थी।बताया गया कि महिला को पिछले 6 वर्षों से यह शिकायत थी व उसके पेट में ट्यूमर छह साल से धीरे-धीरे बढ़ रहा था। पिछले एक साल से उसे चलने फिरने और खड़े रहने में कठिनाई होने लगी थी। उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश आने से पूर्व उक्त युवती उत्तरप्रदेश के कई सरकारी व निजी अस्पतालों में अपने रोग के उपचार के लिए गई थी। मगर हर जगह से निराशा ही हाथ लगी व उसे इलाज संभव नहीं होने की बात कहकर रेफर कर दिया गया। आखिरकार थक-हारकर वह एम्स ऋषिकेश आई। जहां युवती की संपूर्ण जांच के बाद उसके पेट में 50×40 सेमी।का ओवरियन ट्यूमर पाया गया। एम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डा. कविता खोईवाल और उनकी टीम मेंबर डा. ओम कुमारी, डा. राहुल मोदी व डा. अंशु गुप्ता ने युवती ऑपरेशन किया जिसमे 41 किलोग्राम का ओवरियन कैंसर ट्यूमर निकाला गया। इसके अलावा इस ऑपरेशन में एनेस्थिसिया विभाग की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें डा. प्रियंका गुप्ता और उनकी टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। संस्थान की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कविता खोईवाल ने बताया कि यह एक जटिल चुनौती थी। क्योंकि हमें एक महिला रोगी के शरीर से बड़े साइज के ट्यूमर को हटाना था।जो कि मरीज के शरीर के कुल वजन का लगभग 60 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि ओवरियन कैंसर ट्यूमर का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डा. जया चतुर्वेदी ने बताया कि युवती की बीमारी से जुड़ा यह मामला विशेषकर दूरदराज के गांवों की महिलाओं की दुर्दशा को उजागर करता है। जिन्हें चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में समय पर आवश्यक उपचार नहीं मिल पाता है। और वह इस तरह की अवस्था तक पहुंच जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के ओवरियन ट्यूमर के मामले काफी कम सामने आते है। साथ ही ट्यूमर के इतने बड़े आकार व इस स्थिति में आने से मरीज को बचा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।             


नेता प्रतिपक्ष उपचार के लिए देहरादून रवाना

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा एयर एंबुलेंस से देहरादून रवाना बेटे सुमित ने दिया उपचार पर बड़ा बयान।


देहरादून। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा  हर्देस की रिपोर्टर  रात पॉजिटिव आ गई। उनको सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया की शिकायत होने पर शुक्रवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना की जांच के लिए एक निजी लेब से सैम्पल कराया गया था। शुक्रवार रात कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसके बाद अब डॉ. इंदिरा हिर्देश शनिवार को हलद्वानी से एयर एंबुलेंस से देहरादून के लिए रवाना हो गईं।
डॉ. हिर्देश ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि इस दौरान जो भी उनके संपर्क में रहा है। सावधानी बतौर खुद को क्वारनटाइन कर ले। सभी लोग सामाजिक जिम्मेदारियां निभाते समय सामाजिक दूरी। मास्क लगाना आदि ध्यान रखें। वह जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगी। उनके साथ उनके बेटे पूर्व मंडी सभापति सुमित हिर्देश भी गए हैं। सुमित हिर्देश ने कहा कि डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल की हालत सरकारी अनदेखी से बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। आम आदमी को यहां पर अच्छा उपचार मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए क्योंकि एसटीएच ही कुमाऊं की जनता की लाइफ लाइन है। इधर कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।               


एसएसपी हरिद्वार भी हुए कोरोना संक्रमित

एसएसपी हरिद्वार भी हुए कोरोना पॉजिटीव।


देहरादून। होम आइसोलेशन में ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है। वही देहरादून के एसपी ट्रैफिक प्रकाश आर्य की कोरोना रिपोट भी पॉजिटिव आयी है।                   


जिंदगी जिंदाबाद को दिया प्रशस्ति पत्र

सेनानायक ने जिंदगी जिंदाबाद को दिया प्रशस्ती पत्र।


रुद्रपुर। 46 वाहिनी पीएसी के सेनानायक सुखवीर सिंह ने जिंदगी जिंदाबाद द्वारा कोरोना काल के दौरान जनहित में किये गए अच्छे कार्यों के चलते  सराहना की और टीम के सदस्यों को प्रशस्ती पत्र  देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा जिंदगी जिंदाबाद की टीम ने कोरोना काल मे निस्वार्थ भाव से जरूरत मंद लोगो की सेवा की है। साथ ही उन्होंने कहा की जिंदगी जिंदाबाद की टीम ने लॉकडाउन के दौरान वास्तविक रुप से जरूरतमंद लोगों को पीएसी द्वारा बांटे जा रहे हैं। भोजन के पैकेट पहुंचाने में मदद की उन्होंने कहा  टीम ने पीएसी परिसर में सेनीटाइजेशन भी करवाया सेनानायक सिंह ने जिंदगी जिंदाबाद के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।               


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...