शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

भारत-चीन में 5 मुद्दों पर बनी सहमति

नई दिल्ली/ बीजिंग। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से लद्दाख में जारी गतिरोध पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर आमने सामने बैठकर करीब 2 घंटे बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच 5 मुद्दों पर सहमति बनी है। बैठक के बाद दोनों देशों की ओर से शुक्रवार सुबह जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों मंत्रियों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ भारत-चीन संबंधों पर हुए घटनाक्रमों पर एक स्पष्ट और रचनात्मक चर्चा की।




दोनों मंत्रियों ने सहमति व्यक्त की कि दोनों पक्षों को भारत-चीन संबंधों को विकसित करने को लेकर नेताओं की आम सहमति की श्रृंखला से मार्गदर्शन लेना चाहिए, जिसमें मतभेदों को विवाद नहीं बनने देने पर सहमति बनी थी। दोनों विदेश मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। इसलिए वे सहमत हुए कि दोनों पक्षों के सीमा सैनिकों को अपना संवाद जारी रखना चाहिए, जल्दी से अग्रिम चौकियों पर तैनाती हटानी चाहिए, उचित दूरी बनाते हुए तनाव कम करना चाहिए।

 दोनों मंत्रियों ने सहमति व्यक्त की कि दोनों पक्ष चीन-भारत सीमा मामलों पर सभी मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन करेंगे, सीमा क्षेत्रों में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखेंगे और ऐसी हरकतों से बचेंगे जिससे स्थिति और ज्यादा बिगड़े। दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधि तंत्र के माध्यम से बातचीत और संचार जारी रखने के लिए भी सहमति व्यक्त की। उन्होंने इस संदर्भ में भी सहमति व्यक्त की कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए बने कार्य तंत्र (डबल्यूएमसीसी) को भी अपनी बैठकें जारी रखनी चाहिए।

 

मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि जैसे ही स्थिति ठीक हो, दोनों पक्षों को सीमा क्षेत्रों में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने और बढ़ाने के लिए नए कॉन्फिडेंस बिल्डिंग उपायों पर तेजी से काम करते हुए उन्हें अमल में लाना चाहिए। माना जा रहा था कि दोनों नेताओं की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लगातार वार्ता प्रक्रिया को जारी रखना है ताकि सीमा विवाद कोई बड़ा रूप ना ले ले। 

 इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता भी की थी। इसमें जारी संयुक्त वक्तव्य में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने की बात कही गई थी जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और स्थिरता कायम रह सके।           




सभी देशो को वैक्सीन देना चाहते हैंः रूस

मॉस्को। रूस की कोरोना वायरस को भले ही दुनियाभर में शक की निगाह से देखा जाता हो, वह हर देश को यह वैक्सीन देना चाहता है। रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के CEO किरिल दिमित्रीव का कहना है कि बिना किसी भेदभाव के रूस हर देश को वैक्सीन देना चाहता है। उन्होंने कहा है कि दूसरे देशों के साथ पार्टनरशिप करके वैक्सीन बनाई जा सकती है। उन्होंने दूसरे देशों के साथ काम करने की रूस की इच्छा पर भी जोर दिया।
अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ कर रहे हैं काम
दिमित्रीव ने कहा है, 'रूस का रुख काफी खुला है, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से पार्टनरशिप और सहयोग के लिए। हम GAVI और CEPI के साथ-साथ WHO और अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ समझौते कर रहे हैं जो वैक्सीन बनाते हैं और रिसर्च-डिवेलपमेंट में काम करते हैं।' Sputnik V को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 11 अगस्त को रजिस्टर किया था। यह रजिस्टर होने वाली दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन है।             


चीन को लेकर ट्रंप ने बाइडेन पर बोला हमला

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन पर चीन के मामले में ‘‘कमजोर’’ रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका परिवार सीधे चीनी सेना को देश ‘‘बेच रहा’’ है।


ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बाइडेन चीन को लेकर कमजोर हैं। इस बात का कल खुलासा हुआ कि एक ऐसी कंपनी ने एक बड़े चीनी सैन्य रक्षा ठेकेदार को मिशिगन की एक ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी की बिक्री संभव बनाई, जिसका आंशिक मालिकाना हक जो बाइडेन के बेटे हंटर के पास है।           


ट्रंप की चेतावनी पर मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने टिकटॉक (TikTok) की स्वामित्व वाली कंपनी बाइटडांस (Bytedance) को साफ शब्दों में कह दिया है कि या तो 15 सितंबर से पहले किसी अमेरिकी कंपनी को अपना कारोबार बेच दो या फिर बोरिया-बिस्तर बांधकर चीन लौट जाओ। इस पर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन (Zhao Lijian) ने कहा है कि अमेरिका अपनी राष्ट्रीय शक्ति का उपयोग करके अन्य देशों की विशिष्ट कंपनियों पर अत्याचार करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा का दुरुपयोग करने और अन्य देशों की विशिष्ट कंपनियों पर अत्याचार करने के लिए अपनी राष्ट्रीय शक्ति का उपयोग करने के अमेरिका के प्रयासों का चीन विरोध करता है।


ट्रंप की टिकटॉक को चेतावनी


इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने और इसे किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने की समय सीमा बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि टिकटॉक डेडलाइन के भीतरअपना स्वामित्व किसी अमेरिकी कंपनी को सौंपे नहीं तो अमेरिका में यह ऐप पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।             


अमेरिका के जंगलों में लगी भयानक आग


एस्टाडा। अमेरिका के उत्तर पश्चिमी प्रशांत (पैसिफिक नॉर्थवेस्ट) के जंगलों में लगी भीषण आग तेज हवाओं के कारण फैल गई और ओरेगन स्थित सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए। इस भयावह घटना में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। ओरेगन और कैलिफोर्निया में इसका असर ज्यादा है। ओरेगन में कार से सफर कर रहे दो लोग इसकी चपेट में आ गए। तेज हवा के कारण आग उन तक इतनी तेजी से पहुंची कि उन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। 14 हजार फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हैं। उनकी सहायता के लिए 60 से ज्यादा हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं। लेकिन, 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं इंतजामों को नाकाम कर रही हैं। इस बीच ओरेगन की गवर्नर केट ब्राउन ने गुरुवार को आगाह किया कि जंगलों में लगी आग के कारण राज्य के इतिहास में जानमाल का अभी तक का सबसे अधिक नुकसान हो सकता है। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में बहुत परेशानी हो रही है, क्योंकि वहां 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही आंधी के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया है। ओरेगन के पश्चिम में कुछ इलाकों में लोगों को तत्काल घर खाली करने को कहा गया है। सभी सतर्क रहें। आने वाले कुछ दिन बेहद कठिन होने वाले हैं। जंगलों में लगी आग के कारण राज्य के इतिहास में जानमाल का अभी तक का सबसे अधिक नुकसान हो सकता है।






चीनी घुसपैठ से पीडित जापान ने मदद मांगी

चीन की टाइपिंग से परेशान जापान ने भारत से मदद मांगी।
 
नई दिल्ली / टोक्यो। कोरोना काल में चीन अपने जियादतर पड़ोसियों के खिलाफ विस् अवतारवाद की नीति अपनाए हुए हैं, जिसके बारे में दुनिया की उसपर कड़ी नजर है। ताइवान, फिलीपिंस, भारत और जापान पूरी तरह से ड्रैगन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ऐसे में चीन की तेजी से परेशान जापान ने भारत से मदद की गुहार लगाई है।
पूर्वी चीन सागर में चीनी युद्धपोतों की बढ़ती संख्या के साथ जापान ने भारत के साथ सहयोग बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो ने कहा कि चीन जापान की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन गया था। जापानी विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। उन्होंने चीन की विस्तारवादी नीतियों का मुकाबला करने के लिए एक व्यापक क्षेत्रीय तंत्र स्थापित करने के लिए भारत की सिफारिश की है।
जापान ने कहा कि चीन अपने प्रभाव का विस्तार करने और रणनीतिक वर्चस्व स्थापित करने के लिए कोरोना महामारी का भी उपयोग कर रहा है। यह जापान और इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा खतरा है। पूर्वी चीन सागर को लेकर चीन का सभी पड़ोसी देशों के साथ विवाद है। इसे दबाने के लिए चीनी नौसेना क्षेत्र में लगातार युद्धाभ्यास भी कर रहा है। जिसके कारण आसपास के देशों को सटकर समुद्र में जाने से रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चीन की क्षमता और इरादे दोनों गलत तरीके से हैं, जिससे चीन को आंतरिक नियमों और मानकों का उल्लंघन करने के लिए कुछ अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जापान और अमेरिका अकेले ऐसा नहीं कर सकते। जापानी प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद कानो के पीएम बनने की उम्मीद है।                


चीनी फाइटर जेट ने फिर की घुसपैठ

चीनी फाइटर जेट ने की घुसपैठ, ताइवान ने फिर भगाया।      


बीजिंग। चीन के जंगी जहाज लगातार दो दिन ताइवान के एयरस्पेस में दाखिल हुए। ताइवान की एयरफोर्स ने उन्हें खदेड़कर बाहर किया।
चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने ताइवान को धमकाना नहीं छोड़ा है। लगातार दूसरे दिन ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में गुरुवार तड़के चीन के फाइटर जेट जा पहुंचे। देश के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने यह तो नहीं बताया कि कितने चीनी एयरक्राफ्ट वहां पहुंचे थे। हालांकि, यह बताया गया कि एसयू-30 लड़ाकू विमान और वाई 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ताइवान के दक्षिणी एडीआईजेड में दाखिल हो गए।
बाहर निकालकर लिया दम
इसके बाद ताइवान की वायुसेना ने ‘उपयुक्त और असरदार’ प्रतिक्रिया दी। जब तक ये जेट एडीआईजेड से बाहर नहीं हो गए, उन्हें मॉनिटर किया जाता रहा। इसी बीच मंत्रालय ने चीन के बार -बार जंगी जहाज भेजने की निंदा की है। ताइवान का कहना है कि इस हरकत से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता पर प्रभावित होती है और ताइवान के लोगों के मन में चीन के प्रति नकारात्मक भावनाएं पैदा हो सकती हैं।
‘नहीं डरेंगे’
इससे पहले बुधवार को भी मंत्रालय ने बताया था एसयू-30 फाइटर और चेंगडू जे-10 के फाइटर दक्षिणपश्चिम एडीआईजेड में दाखिल हुए थे। ताइवान की सेना ने उन्हें तब भी बाहर का रास्ता दिखाया था। ताजा घटना के बाद ताइवान के विदेश मंत्रालय ने चीन की निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलर्ट रहने के लिए कहा है। ताइवान ने कहा है, ‘हम मजबूती से खड़े रहेंगे और डरेंगे नहीं।’
‘दूसरों के पीछे भी आ सकता है चीन’
चीन दो करोड़ 30 लाख की आबादी वाले ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और लगातार सैन्याभ्यास और हवाई गश्ती के साथ सैन्य शक्ति के दम पर इसे अपने क्षेत्र में मिलाने की बात कह चुका है। चीन ने अपने हजारों सैनिक भी सीमा पर इसके लिए तैनात कर रखे हैं। ताइवान ने यह भी कहा है कि चीन अभी ताइवान के पास सैन्य अभ्यास कर रहा है। आने वाले वक्त में दूसरे देशों को धमकाने के लिए वह ऐसा उनकी सीमा के पास भी कर सकता है।               


चोरी की घटना का 24 घंटे में निस्तारण

थाना कैराना पुलिस द्वारा दुकान में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे में किया निस्तारण
भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। आपको बता दें कि कैराना पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर मोहल्ला खेल कला में एक दुकान से हुई चोरी की घटना का कैराना पुलिस ने किया सफल अनावरण करते हुए कैराना पुलिस को एक अभियुक्त को दुकान से चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, आपको बता दें पीड़ित ने 09: 09: 2020 को दुकानदार आबिद पुत्र हमीद निवासी मोहल्ला खेल कला थाना कैराना जनपद शामली द्वारा थाना कैराना पर लिखित तहरीर सूचना दी कि मोहल्ला खेल कला में उसकी दुकान है। दिनांक08/09/092020 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अध्यक्ष शामली द्वारा थाना कैराना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे जिसका पालन करते हुए। कैराना घटना के 24 घंटे बाद ही घटना का खुलासा कर दिया इसी में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम नदीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला छड़ियान थाना कैराना जनपद शामली बताया।                           


लाखों के मादक पदार्थ के साथ 3 गिरफ्तार

 


लाखो की गांजा व चरस के साथ तीन गिरफ्तार
भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा व चरस की तस्करी करते तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्ज़े से 25 कि0ग्रा0 गांजा एवं 600 ग्राम चरस तथा तस्करी में प्रयुक्त कैंटर व हुंडई वर्ना कार बरामद।
शामली श्री विनीत के कुशल निर्देश में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा एसटी तिराहा पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तथा ओवरलोड वाहनों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर एक कैंटर नंबर PB65 AW 2116 में लदी हुंडई वर्ना कार न0- DL 4CND 3626 में म्यूजिक सिस्टम के अन्दर व पीछे बम्फर के अन्दर बनी खाली जगह में छिपाकर मादक पदार्थ गांजा व चरस की तस्करी करते हुए तीन अभियुक्तों सलमान पुत्र फैयाज निवासी बसी चुंधिहारी थाना झिंझाना जनपद शामली।
संदीप पुत्र सप्पल निवासी शामली-शामला थाना झिंझाना जनपद शामली।
मनोज पुत्र मांगेलाल निवासी बापू धाम कालोनी थाना सैक्टर-26 , चंडीगढ को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 25 किलोग्राम अवैध गांजा व 600 ग्राम चरस बरामद हुई तथा एक अभियुक्त नफीस पुत्र लईक निवासी टांडा थाना छपरौली जनपद बागपत मौके से फरार हो गया 
बरामदगी के संबंध में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
 गिरफ्तार अभियुक्तगण से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया है कि अभियुक्तगण बरामद गांजा व चरस को विशाखापट्टनम से लेकर हरियाणा में सप्लाई करने जा रहे थे । तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस पूरे ड्रग तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां एकत्रित की जा रही है।             


एससी ने केंद्र से निर्णय लेने को कहा

लोन मोरेटोरियम 28 सितंबर तक बढ़ा, एससी ने केंद्र से दो हफ्ते में स्पष्ट निर्णय लेने को कहा।


नई दिल्ली। लॉकडाउन में आरबीआई की तरफ से दिए गए लोन मोरेटोरियम की सुविधा अगस्त के अंत के साथ ही खत्म हो गई है।अब लोन मोरेटोरियम की सुविधा और कुछ माह के लिए मिलेगी या नहीं इसके लिए 28 सितंबर तक का इंतजार करना होगा। इस मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एम आर शाह की तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की।
कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से दिए गए लोन मोरेटोरियम मामले को लेकर केंद्र सरकार को ठोस फैसला लेने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि मोरेटोरियम पर फैसला लेने के लिए केंद्र सरकार और आरबीआई को यह अंतिम मौका दिया जा रहा है। साथ ही कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम को 28 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। बेंच ने कहा कि इस अवधि तक बैंक किसी भी लोन की किस्त न चुकाने पर एनपीए घोषित न करें।इस मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को की जाएगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक से कंपाउंड इंटरेस्ट यानि ब्याज पर ब्याज वसूलने और मोरेटोरियमे के दौरान पीनल इंटरेस्ट लगाने पर भी जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट में अलग अलग सेक्टर्स की ओर से दलीलें रखी जा चुकी हैं। सरकार को आज अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना था लेकिन कुछ मोहलत की मांग की गई।
एएनआई के मुताबिक, याचिकाकर्ताओं के वकील राजीव दत्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लाखों लोग अस्पताल में हैं। लाखों लोगों के आय का साधन खत्म हो गया है। केंद्र सरकार को अपना रुख साफ करना होगा कि वह ईएमआई के भुगतान पर छूट दे रही है या नहीं।उन्होंने कहा कि लोन की रिस्ट्रक्चरिंग से फायदा क्या हुआ।अगर ये करना ही था तो पहले क्यों नहीं किया गया।
राजीव दत्ता ने कहा कि लोन पर चक्रवृद्धि ब्याज अभी भी जारी है। पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि इस फैसले से लोन लेने वालों पर दोहरी मार पड़ रही है क्योंकि उनसे चक्रवृद्धि ब्याज इंट्रस्ट लिया जा रहा है।ब्याज पर ब्याज वसूलने के लिए बैंक इसे डिफॉल्ट मान रहे हैं। यह हमारी ओर से डिफ़ॉल्ट नहीं है.सभी सेक्टर बैठ गए हैं लेकिन आरबीआई चाहता है कि बैंक कोरोना के दौरान मुनाफा कमाए।
ठोस योजना के साथ कोर्ट आएं
सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले को बार-बार टाला जा रहा है।अब इस मामले को सिर्फ एक बार टाला जा रहा है वो भी फाइनल सुनवाई के लिए। इस दौरान सब अपना जवाब दाखिल करें और मामले में ठोस योजना के साथ कोर्ट आएं. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा, उच्चतम स्तर पर विचार हो रहा है। राहत के लिए बैंकों और अन्य हितधारकों के परामर्श में दो या तीन दौर की बैठक हो चुकी है और चिंताओं की जांच की जा रही है।केंद्र ने दो हफ्ते का समय मांगा था इस पर कोर्ट ने पूछा था कि दो हफ्ते में क्या होने वाला है? आपको विभिन्न क्षेत्रों के लिए कुछ ठोस करना होगा।
बता दें कि मोरेटोरियम सुविधा खत्‍म होने के बाद लोगों के पास बैंकों से ईएमआई चुकाने के लिए मैसेज, फोन कॉल्‍स और ई-मेल्‍स आने शुरू हो गए हैं। इससे लोगों को अपने बैंक लोन अकाउंट को नॉन परफॉर्मिंग एसेट घोषित किए जाने का डर सता रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ग्राहकों को अंतरिम राहत दी है।


लक्ष्य से बेडमिंटन जगत में फिर जमाई धाक

सीएनई रिपोर्टर


अल्मोड़ा। बै​डमिंटन जगत में पिछले पांच सालों से अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार जीत दर्ज करते आ रहे अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। अब लक्ष्य डेनमार्क में प्रतिष्ठित थॉमस एवं उबेर कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय टीम में उनका चयन हो गया है। इतना ही नहीं डेनमार्क ओपन व डेनमार्क मास्टर्स टूर्नामेंटों के लिए भी भारतीय टीम में उनका चयन हुआ है।
अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने बै​डमिंटन के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर खुद को स्थापित किया है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एक के बाद एक जीत देश को दिलाते हुए देश—प्रदेश व गृह जनपद अल्मोड़ा को नई पहचान दी है। अब आगामी अक्टूबर माह में 3 से 11 तारीख तक आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित थॉमस एवं उबेर कप के लिए अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन का भारतीय टीम में चयन हुआ है। लक्ष्य सेन एकल वर्ग की जिम्मेदारी श्रीकांत व पारुपल्ली कश्यप के साथ निभाएंगे। यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य का चयन सुपर 750 डेनमार्क ओपन व सुपर 750 डेनमार्क मास्टर्स के लिए भी हुआ है। जो डेनमार्क में ही थॉमस एवं उबेर कप के बाद क्रमश: 13 से 18 अक्तूबर तथा 20 से 25 अक्तूबर के मध्य आयोजित होंगे। गौरतलब है कि मार्च 2020 के बाद कोविड19 के कारण विश्व में कोई भी टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सके। कोविड 19 से पहले लक्ष्य ने अपना आखिरी टूर्नामेंट आल इंग्लैंड खेला। लम्बे अंतराल के बाद प्रस्तावित टूर्नामेंट खेलने के लिए लक्ष्य काफी उत्साहित हैं। वर्तमान में वह प्रकाश पादुकोण अकादमी में कठिन ट्रेनिंंग ले रहे हैं।             


सोने में ₹500 की गिरावट दर्ज हुई


नई दिल्ली। वायदा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। आज सुबह सोना 51,431 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला, जो गुरुवार को 51,774 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। यानी आज सोना 343 रुपये प्रति 110 ग्राम की गिरावट के साथ खुला। ये गिरावट बढ़कर 493 अंकों तक जा पहुंची। शुरुआती कारोबार के दौरान ही सोने ने 51,281 का न्यूनतम स्तर छू लिया, जबकि सोना अपने ओपनिंग प्राइस से ऊपर नहीं जा सका। यानी कि सोने में गिरावट लगातार जारी रही।





गुरुवार को वायदा बाजार में गिरा सोना


कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,364 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 38 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,364 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,398 लॉट के लिये कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.16 प्रतिशत की नरमी के साथ 1,951.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।



महीने भर में 5500 रुपये सस्ता हुआ सोना


पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी। तब से लेकर अब तक यानी महीने भर में सोने की कीमतों में करीब 5500 रुपये की गिरावट आई है। यानी कि महीने भर में सोना 10 फीसदी तक गिर गया। यानी सोने की कीमतों में इतनी तगड़ी गिरावट आई है कि ये वक्त सोना खरीदने का सुनहरा मौका है।




5000 रुपये से अधिक गिरावट के बावजूद तगड़ा डिस्काउंट


इतनी तगड़ी गिरावट के बावजूद डीलर्स ने डिस्काउंट देने बंद नहीं किए हैं। अगस्त महीने में डीलर्स ने ग्राहकों को खूब डिस्काउंट दिए हैं। यहां तक कि आखिरी कारोबारी हफ्ते में ही ग्राहकों को 40 डॉलर प्रति औंस का डिस्काउंट मिला है। सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव की एक ये भी वजह हो सकती है। बता दें कि भारत में सोने की कीमतों में 12.5 फीसदी आयात शुल्क और 3 फीसदी जीएसटी जुड़ा होता है।



इन सबके बावजूद इस साल 30% चढ़ा सोना


आखिरी तीन कारोबारी दिनों में सोने की कीमतें 800 रुपये तक गिरीं और महीने भर में इसमें 5500 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बावजूद इसके सोने में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सोने की कीमतें इतनी गिरावट के बावजूद इस साल 30 फीसदी चढ़ी हैं। यानी सोने की कीमतें भले ही इन दिनों गिर रही हैं, लेकिन पिछले साल के मुकाबले में इसमें ग्रोथ हुई है।           




नेता समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी की हुई है। लेकिन कुछ नेता चुनाव आयोग के इन दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम दिख रहा हे। ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली से आया है, जहां पर जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मुकेश राहान अपने संसदीय क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक रोड शो में पहुंचे।



मुकेश राहान के यहां पहुंचने पर हजारों की भीड़ जमा हो गई और सड़क जाम हो गई। कोरोना अवधि के दौरान जैसे ही पुलिस को रोड शो की सूचना मिली, पुलिस ने कार्रवाई की और राजद नेता सहित 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। मामला वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र का है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजद के युवा नेता डॉक्‍टर मुकेश राहान अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र महनार गए थे। जनसंपर्क और रोड शो के दौरान सैकड़ों बाइक और चार पहिया वाहनों की लंबी कतार थी। इसके चलते महनार में बहुत लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने महामारी विज्ञान अधिनियम के आधार पर महामारी विज्ञान अधिनियम के तहत युवा नेता डॉक्‍टर मुकेश राहान सहित 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।



जब महनार एसडीपीओ से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि, अन्य मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, राजद नेता मुकेश राहान सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति के रोड शो करने और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।               


'पेट्रोल-डीजल' की मांग में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन बहुत दिन बाद, कल तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में कमी की थी। अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम की बात करें तो आज 81.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.05 रुपये प्रति लीटर है। कल पेट्रोल की कीमत में 09 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। आपको बता दें कि इस महीने लगातार कई बार डीजल के दाम में कमी गई है।


आपको बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।               


राज्य के एक-दो स्थानों पर हुई बारिश

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में आगामी चौबीस घंटों के दौरान गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे अथवा हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है। वहीं राज्य में एक-दो स्थानों पर तेज मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो इस समय मानसूनी द्रोणिका अमृतसर, रोहतक, टिकमगढ़, सीधी, जमशेदपुर, बालासोर, बांकूरा, दीर्घा होते हुए पूर्वी दिशा में बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। वहीं कल पूर्वी उत्तरप्रदेश और विदर्भ के ऊपर से गुजर रही द्रोणिका आज बिहार से होकर झारखंड को पार करते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक ऊपरी हवा में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई से गुजर रही है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के भीतर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद जताई है जो कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से लेकर आंध्रप्रदेश् के तटीय इलाके के ऊपर सक्रिय हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे अथवा हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बने हुए हैं। वहीं राज्य में एक-दो स्थानों पर तेज मेघ-गर्जना के साथ भारी वर्षा होने अथवा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।               


चेतावनीः अनजान ऐप्स इंस्टॉल ना करें


नई दिल्ली। अगर आप अपने स्मार्टफोन पर कोई नया ई-वॉलेट या मोबाइल पेमेंटट्स ऐप इंस्टॉल करने जा रहे हैं तो सतर्क रहें। ध्यान रखें कि हमेशा ऑफिशल गूगल प्ले या iOS ऐप स्टोर से ही ऐप्स को डाउनलोड करें। गृह मंत्रालय की साइबर सेफ्टी और साइबरसिक्यॉरिटी अवेयरनेस डिविजन यूजर्स को इस बारे में यूजर्स को चेतावनी दे रही है। सरकार का कहना है कि ईमेल, एसएमएस या सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाले किसी भी लिंक से कोई पेमेंट ऐप इंस्टॉल ना करें।




सरकार के CyberDost ट्विटर हैंडटल के ट्वीट के मुताबिक, ‘अपने स्मार्टफोन पर हमेशा ऐप स्टोर से वेरिफाई करके ही ऑथेंटिक ई-वॉलिट ऐप्स इंस्टॉल करें। ईमेल, एसएमएस या सोशल मीडिया पर शेयर किए गए किसी लिंक के जरिए ई-वॉलिट ऐप्स को इंस्टॉल ना करें।’


साइबरदोस्त ट्विटर हैंडल से लोगों को यह भी चेतावनी दी गई है कि सस्पीशस ईमेल्स में आने वाले किसी लिंक पर क्लिक ना करें। चाहें वे देखने में ऑथेंटिक लगें, ऐसा करने से आप मैलिशस वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट हो सकते हैं। फिशिंग स्कैम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और फ्रॉड इंटरनेट यूजर्स को नए-नए तरीके से धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। ऑनलाइन साइबर क्रिमिनल्स के लिए फिशिंग, धोखाधड़ी का सबसे पॉप्युलर टूल है। इसके जरिए पहचान उजागर नहीं होती और यह आसान है व खर्चा भी कम होता है। इसके अलावा टेक्निकली भी यह कोई स्कैम नहीं है। इसके जरिए फ्रॉड यूजर बिहेवियर ट्रैक करते हैं और उनसे चालाकी से निजी जानकारी निकलवा लेते हैं।










निजी लैब में 1600 रुपयो में होगा टेस्ट

बृजेश केसरवानी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट के लिए लगने वाले शुल्क को कम कर दिया है। अब निजी लैब केवल 1600 रुपये ही वसूल सकेंगे, जबकि पहले यह राशि 2500 रुपये थी। सरकार ने गुरूवार को जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि प्राइवेट लैब निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि यदि निजी लैब द्वारा 1600 रुपये से ज्यादा शुल्क वसूलने की शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक की समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाये। CM ने कहा कि परीक्षण प्रयोगशालाओं को सभी COVID-19 मानदंडों का पालन करते हुए पूरी क्षमता के साथ काम करना चाहिए। राज्य में 1.49 लाख से अधिक COVID टेस्ट का संज्ञान लेते हुए योगी ने RTPCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट में तेजी लाने को भी कहा।

इन जिलों पर ज्यादा ध्यान
सीएम ने लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और प्रयागराज जिलों पर अतिरिक्त ध्यान देने और इन जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रयागराज में COVID बेड बढ़ाने के भी आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ के दौरान स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) को अब COVID कमांड और कंट्रोल सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।


मरीजों को परेशानी न हो
सावधानी और सुरक्षा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि COVID -19 के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाये जाने चाहिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि गंभीर रोगियों को अस्पतालों में भर्ती होने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।


आबकारी निरीक्षक ने बरामद की अवैध शराब

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जिलाधिकारी हापुड अदिति सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी


हापुड़। अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के  निर्देशन में विशेष अभियान के अन्तर्गत बीति शाम को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ तथा गढमुकतेशवर पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल शर्मा के द्वारा शाहपुर चौधरी, अबदुलापुर,  नया गाँव,रेत वाली मडैया ,भगवंतपुर  आदि गाँवो में दबिश दी गई ।दबिश के दौरान नया गाँव  कृष्ण पुत्र जयसिंह से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी  अधिनियम की धारा में  थाना गढमुकतेशवर में  मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मदिरा की रोकथाम हेतु इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा।                 


प्रदूषण से परेशान है लोग, शिकायत की

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


जनपद में जोरों से चल रहा है अवैध मावे का कारोबार प्रदूषण से परेशान हैं लोग मुख्यमंत्री से की शिकायत।


हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सपनावत का है। जहां कुछ लोगों ने अवैध भटिया लगाकर मावे का कार्य कर रहे हैं। मावे की भाटियों से निकलने वाला धुआं लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल एप पर की है। वहीं लोगों का कहना है। मुख्यमंत्री पोर्टल एप पर शिकायत करने के बाद जांच के लिए आई पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है अब देखना यह है। अधिकारी अवैध मावा और मिठाई बनाने वाले लोगों के खिलाफ़ जांच कर क्या कर करते हैं।


 


यूएन ने पाक को एक बार फिर लताड़ा

यूएन में भारत ने एक बार फिर पाकिस्‍तान को लगाई लताड़।
वाशिंगटन डीसी। बार-बार बेइज्‍जत होने के बाद भी पाकिस्‍तान बाज आने का नाम नहीं लेता। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में अयोध्या राम मंदिर निर्माण मुद्दा उठाने पर उसको लताड़ लगाई है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्‍तान पर हिंसा की संस्कृति फैलाने और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया।
भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन की एक काउंसलर पौलोमी त्रिपाठी ने कहा, “पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ‘शांति की संस्कृति’ की बात करना कुछ और नहीं बल्कि अल्पसंख्यकों के प्रति अपने खुद के शर्मनाक रिकॉर्ड से ध्यान हटाने के लिए हथकंडा है। उसने अपने घर में और अपनी सीमाओं पर ‘हिंसा की संस्कृति’ को जारी रखा है।
उन्होंने पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम की अयोध्या और कश्मीर के बारे में की गई टिप्पणी के जवाब में कहा, “भारत के खिलाफ बेतुके आरोप लगाने से पहले, जहां सभी धर्मों के लोगों के समान अधिकारों की गारंटी संविधान द्वारा दी गई है, पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल को अपनी प्रणाली और अल्पसंख्यकों की रक्षा के रिकॉर्ड को देखना चाहिए।”
पौलोमी त्रिपाठी ने अकरम पर शांति की संस्कृति पर असेंबली के उच्च-स्तरीय फोरम का ‘भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले मंच’ के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान के खराब मानवाधिकारों के रिकॉर्ड और धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के भेदभावपूर्ण व्यवहार अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए लगातार चिंता का कारण है।
पौलोमी ने कहा कि पाकिस्तान में ईश-निंदा कानूनों का इस्तेमाल धार्मिक अल्पसंख्यकों जैसे कि हिंदू, ईसाई और सिखों के खिलाफ किया जाता है, उनके मानवाधिकारों और सम्मान का उल्लंघन किया जाता है। महिलाओं और लड़कियों को अगवा करके दुष्कर्म किया जाता है, जबरन धर्मांतरित किया जाता है और उनके साथ वहशीपन करने वालों के साथ ही उनकी शादी करा दी जाती है।
अकरम ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहाना और वहां एक हिंदू मंदिर का निर्माण ‘अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का गंभीर उल्लंघन है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘भाजपा-आरएसएस के चरमपंथियों’ ने सैकड़ों अन्य मस्जिदों और ऐतिहासिक इस्लामिक धार्मिक स्थल को नष्ट करने की धमकी दी है।
जिसका जवाब देते हुए पौलोमी त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया ने (कोविड-19) महामारी के दौरान हिंसा, और भेदभाव में वृद्धि देखी है। हम भारत में धर्मों, संस्कृतियों और जनजातीय समूहों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के महत्व को समझते हैं। उन्होंने कहा कि इसी भावना से हम दुनिया भर में समझ की भावना के साथ सेतु का निर्माण (कोविड -19) संकट से उबरने और बेहतर दुनिया की नींव तैयार करने के सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।            


4 दिन बाद नाले से आतंकी का शव निकाला

कश्मीर में चार दिन बाद नाले से निकाले गए आतंकवादी का शव था।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चार दिन पहले हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद नाले में कूदे आतंकवादी का शव निकाल लिया गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने शुक्रवार को बताया कि 7 सितंबर की सुबह बडगाम जिले के कावसा खलीसा में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है।
कालिया ने बताया कि मुठभेड़ में घायल एक आतंकवादी पास के सुखनाग नाले में कूद गया था। नाले में आतंकवादी की तलाश के लिए व्यापक अभियान चला गया है और इसमें निवेश गोताखारों को भी शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि कई दिनों की खोज के बाद शुक्रवार सुबह आतंकवादी का शव बरामद किया गया। अभियान समाप्त कर दिया गया है।               


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...