शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

राज्य के एक-दो स्थानों पर हुई बारिश

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में आगामी चौबीस घंटों के दौरान गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे अथवा हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है। वहीं राज्य में एक-दो स्थानों पर तेज मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो इस समय मानसूनी द्रोणिका अमृतसर, रोहतक, टिकमगढ़, सीधी, जमशेदपुर, बालासोर, बांकूरा, दीर्घा होते हुए पूर्वी दिशा में बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। वहीं कल पूर्वी उत्तरप्रदेश और विदर्भ के ऊपर से गुजर रही द्रोणिका आज बिहार से होकर झारखंड को पार करते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक ऊपरी हवा में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई से गुजर रही है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के भीतर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद जताई है जो कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से लेकर आंध्रप्रदेश् के तटीय इलाके के ऊपर सक्रिय हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे अथवा हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बने हुए हैं। वहीं राज्य में एक-दो स्थानों पर तेज मेघ-गर्जना के साथ भारी वर्षा होने अथवा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...