शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

नेता समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी की हुई है। लेकिन कुछ नेता चुनाव आयोग के इन दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम दिख रहा हे। ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली से आया है, जहां पर जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मुकेश राहान अपने संसदीय क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक रोड शो में पहुंचे।



मुकेश राहान के यहां पहुंचने पर हजारों की भीड़ जमा हो गई और सड़क जाम हो गई। कोरोना अवधि के दौरान जैसे ही पुलिस को रोड शो की सूचना मिली, पुलिस ने कार्रवाई की और राजद नेता सहित 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। मामला वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र का है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजद के युवा नेता डॉक्‍टर मुकेश राहान अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र महनार गए थे। जनसंपर्क और रोड शो के दौरान सैकड़ों बाइक और चार पहिया वाहनों की लंबी कतार थी। इसके चलते महनार में बहुत लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने महामारी विज्ञान अधिनियम के आधार पर महामारी विज्ञान अधिनियम के तहत युवा नेता डॉक्‍टर मुकेश राहान सहित 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।



जब महनार एसडीपीओ से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि, अन्य मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, राजद नेता मुकेश राहान सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति के रोड शो करने और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...