बुधवार, 9 सितंबर 2020

यूपी में जिम ट्रेनर को मारी गोली, हत्या

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है। बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है। जहां सुबह की सैर के पर निकले जिम ट्रेनर परविंदर की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस कर पूरे मामले की जांच कर रही है।


दरअसल, मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में जिम ट्रेनर परविंदर जाट सुबह की सैर पर निकला था। इस दौरान कुछ बदमाशों में परविंदर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। जिससे की परविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।             


ट्रक-बाइक की टक्कर, पत्नी की मौत

अयोध्या। चौरे बाजार हैदरगंज मोड़ के पास बुधवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


मृतका की पहचान थाना महाराजगंज क्षेत्र के ग्राम कृष्णापुर मजरा खानपुर जनपद अयोध्या के रहने वाली रीना पांडे (35) पत्नी रमाकांत पांडे के रूप में हुई है। पति-पत्नी और पुत्र तीनों बाइक पर सवार होकर 9 सितंबर को सुबह अपने साढू राकेश कुमार मिश्र जनपद अमेठी थाना गोसाईगंज क्षेत्र के पीठीपुर जा रहे थे। इस दौरान अयोध्या से प्रयागराज हाईवे मार्ग हैदरगंज चौरे बाजार मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया।ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी बीकापुर ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक और स्कूटी को जब्त कर थाना ले आई। चौरे पुलिस चौकी प्रभारी अभिनन्दन पांडे ने बताया कि रमाकांत पांडेय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 669/20-धारा 279,337,338,427,व304ए के तहत आज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्घटना करने वाली ट्रक तथा बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।            


राष्ट्रपति भवन में जवान ने की आत्महत्या

 अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में सुरक्षाकर्मियों की बैरक में सेना के एक जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। आज (बुधवार) सुबह 4 बजे साउथ एवेन्यू थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान का नाम तेज बहादुर थापा है।


जानकारी के मुताबिक तेज बहादुर के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि बैरक नंबर C में पंखे से लटककर तेज बहादुर ने खुदकुशी की है। नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने न्यूज एजेंसी से कहा “आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”


सूत्रों के मुताबिक तेज बहादुर थापा का बेस अस्पताल में हाई ब्लडप्रेशर का इलाज चल रहा था। थापा गोरखा राइफल्स में तैनात थे और वह नेपाल के मूल निवासी थे। पुलिस के अनुसार, थापा ने यह कदम तब उठाया जब कमरे में उसके साथी सो रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।


पुलिस ने किया 10 हजार का इनाम घोषित

जगदलपुर। बस्तर में कोविड सेंटर से हत्या का आरोपी फरार हो गया है। तीन दिनों से आरोपी फरार है। बता दें आरोपी कोरोना का मरीज है। आरोपी को कोविड सेंटर में रखा गया था। पुलिस ने फरार आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2545 नए मामले सामने आए हैं और 615 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 12 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।



छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 2545 नए कोरोना मरीजों में से रायपुर से 629, बिलासपुर से 359, राजनांदगांव से 240, दुर्ग से 231, रायगढ़ से 103, बीजापुर से 98, बलौदाबाजार से 92, सरगुजा से 78, जाजंगीर सेचांपा से 65, मुंगेली से 62, कोरबा से 58, बालोद से 54। महासमुंद से 48, सूरजपुर से 48, धमतरी से 47, गरियाबंद से 44, कांकेर से 40, सुकमा से 33, कोंडागांव से 28, कवर्धा से 26, बलरामपुर से 25, जशपुर से 25, नारायणपुर से 25, कोरिया से 21, दंतेवाड़ा से 21, बस्तर से 20, बेमेतरा से 9, पेंड्रा से 9 और अन्य राज्य से 7 मरीज शामिल हैं।             



29 ₹लाख लेकर गई एटीएम वेन गायब

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में भारतीय स्टेट बैंक से 39 लाख रुपये लेकर एटीएम में नोट डालने गई सीएमएस कंपनी की नकदी वैन सोमवार शाम से गायब है। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक द्वारा नकदी वैन के गायब होने की मौखिक सूचना सोमवार को ही कोतवाली पुलिस सीधी को दे दी गई थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने जिले के समस्त थानों में नाकेबंदी व सीमावर्ती जिलों को घटना की सूचना दे दी। नगर निरीक्षक कोतवाली अरुण पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि बैंक से लिखित आवेदन मिलने के बाद इसकी विवेचना की जा रही है तथा सभी संभावित जगहों पर पुलिस दल भेज दिया गया है।


एटीएम में कैश डालने का काम सीएमएस कंपनी करती है


अरुण पाण्डेय ने कहा, ‘‘सीधी जिले के सभी बैंक एटीएम में कैश डालने का ठेका सीएमएस कंपनी के पास है। नकदी वैन कल शाम भारतीय स्टेट बैंक से 39 लाख रुपये लेकर निकली थी। इसके बावजूद जब एटीएम में नकदी नहीं होने की शिकायत मिली तो प्रबंधन ने वैन की खोज खबर शुरू की, जो लापता मिली।


ना तो नकदी वैन का पता चला और नाहीं इन कर्मचारियों का
पाण्डेय ने बताया कि इस नकदी वैन में सीएमएस कंपनी के तीन कर्मचारी थे. इनमें वैन चालक के अलावा, एक सुरक्षाकर्मी और एक तकनीकी कर्मचारी था।
उन्होंने कहा कि अब तक ना तो नकदी वैन का पता चला है और नाहीं इन कर्मचारियों का। उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।          


बिहारः 24 घंटे में 1498 संक्रमित मिलेंं

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार में कोरोना संक्रम की रफ़्तार अब धीमी हो गई है। लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है। इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1498 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 152192 हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 203 कोरोना के मरीज मिले हैं। भागलपुर में 61, अररिया में 58, अरवल में 16, औरंगाबाद में 33, बांका में 18, मधुबनी में 24, पूर्वी चंपारण में 43, सहरसा में 111 कोरोना के मरीज मिले हैं। सारण में 41  कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 32 ,बक्सर में 24, भोजपुर में 27 कोरोना के मरीज मिले हैं। मुजफ्फरपुर में 68  कोरोना के मरीज मिले हैं। कटिहार में 27 ,नवादा में 15, रोहतास में 36 कोरोना के मरीज मिले है।                      


रेहड़ी-पटरी वालों को सही सिस्टम से जोड़ा

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने वाले मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ बुधवार को संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि रेहड़ी-पटरी वालों के लाखों लोगों के नेटवर्क को सही मायने में सिस्टम से जोड़ा गया है, उनको एक पहचान मिली है। इस योजना का मकसद है कि रेहड़ी-पटरी और ठेले वाले नई शुरूआत कर सकें, अपना काम फिर शुरू कर सकें, इसके लिए उन्हें आसानी से पूंजी मिले।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ दो महीने के अंदर एक लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को योजना का लाभ दिया गया। वहीं कोरोना महामारी की चुनौती के बावजूद साढ़े चार लाख लोगों को पहचान पत्र और सर्टिफिकेट दिए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य राज्यों को भी मध्य प्रदेश से सीख लेने की सलाह दी।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में जब भी कोई बड़ा संकट आता है, महामारी आती है, उसका सबसे पहला और बड़ा प्रभाव गरीबों पर पड़ता है। गरीब को रोजगार का संकट होता है। उसकी जमा-पूंजी का संकट होता है। कोरोना की महामारी, ये सब विपदाएं अपने साथ लेकर आई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामारी के दौरान बाहर रोजगार करने वाले श्रमिकों को अपने गांव लौटना पड़ा। इसलिए कोरोना महामारी के दौरान पहले से ही सरकार और देश का प्रयास गरीब की दिक्कतों को कम करने का रहा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाखों लोगों को रोजगार दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए निरंतर हो रहे कार्यों के बीच एक वर्ग ऐसा था, जिस पर खास ध्यान देने की जरूरत थी। ये वर्ग रेहड़ी-पटरी ठेले वाले भाई-बहनों का था। कोरोना के कारण बाजार बंद हो गए। घरों में लोग रहने लगे। जिससे रेहड़ी-पटरी वालों के कारोबार पर असर पड़ा। मुश्किलों से निकालने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू हुई।


मकसद है कि लोग नई शुरूआत कर सकें। अपना काम फिर शुरू कर सकें। उन्हें आसानी से पूंजी मिले। उनसे बाहर ब्याज देकर रुपये लेने के लिए मजबूर न होना पड़ा। रेहड़ी-पटरी वाले लाखों लोगों को सही मायने में सिस्टम से जोड़ा गया। उन्हें एक एक पहचान मिली।             


भारत में जल्द शुरू होगा 'वैक्सीन' का ट्रायल

नई दिल्ली। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ईजाद करने की कोशिश में अब दो पुराने दोस्त भारत और रूस साथ आ सकते हैं। इस मामले पर रूस और भारत के बीच बातचीत जारी है और जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद रूस के वैक्सीन स्पूतनिक 5 का जल्द भारत में ट्रायल शुरू हो सकता है।


भारत में उत्पादन को लेकर चल रही है बातचीत


नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पाल ने मंगलवार को बताया कि रूस ने इस बारे में भारत से सम्पर्क साधा है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच रूस के वैक्सीन के ट्रायल और बड़े पैमाने पर उसके भारत में उत्पादन को लेकर बातचीत चल रही है। इस बारे में रूस नहीं भारत से संपर्क साध कर पहल की है  जिस पर भारत विचार भी कर रहा है।


ड्रग कंट्रोलर जेनरल ऑफ इंडिया की अनुमति जरूरी


डॉ पॉल ने बताया कि वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल भारत में करने के लिए पहले रेगुलेटर यानि ड्रग कंट्रोलर जेनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की अनुमति जरूरी होती है। रेगुलर की अनुमति मिलने के बाद भारत में उस कंपनी या संस्थान का चयन किया जाएगा जहां पर ट्रायल किया जाना है। अब तक भारत की तीन चार कंपनियों ने रूसी वैक्सीन के ट्रायल को लेकर अपनी रुचि दिखाई है। डॉ वी के पाल ने यह साफ किया कि रूस के वैक्सीन का ट्रायल भी भारत के लोगों पर ही किया जाएगा। इसका मक़सद वैक्सीन का असर भारत के लोगों पर परखना है ताकि उसे यहीं के अनुसार तैयार किया जा सके।           


मृतक संख्या-1115, संक्रमित-44 लाख

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण अपने देश भारत में फैल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 89,706 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 7 सितंबर को रिकॉर्ड 90,802 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे। वहीं 24 घंटे में 1115 लोगों की जान चली गई है। देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 44 लाख के करीब पहुंच गई है। दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है। लेकिन हर दिन अमेरिका से तीन गुणे कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 लाख 70 हजार हो गई है। इनमें से 73,890 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 97 हजार हो गई और 33 लाख 98 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।


5 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट
ICMR के मुताबिक, 8 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 18 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है। कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।           


मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री ने लगाई फांसी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर चल रही सीबीआई जांच के बीच एक और बुरी खबर आई है। तेलुगु टीवी अभिनेत्री श्रावणी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। श्रावणी हाल ही में टीवी सीरियल मनसु ममता में नजर आईं थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्ट्रेस श्रावणी की मौत की खबर से तेलुगु फिल्म और टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। खबर के मुताबिक, श्रावणी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने देवराज रेड्डी नामक शख्स के उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी की है। आरोप है कि देवराज रेड्डी ने श्रावणी को काफी परेशान किया, जिससे तंग आकर श्रावणी ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, श्रावणी हैदराबाद के एस्सार नगर थान क्षेत्र में पड़ने वाले मथुरा नगर के एच-56 ब्लॉक में सेकंड फ्लोर पर रहती थीं और बीती रात 9-10 बजे के आसपास उन्होंने आत्महत्या की। श्रावणी के परिजनों ने देवराज रेड्डी के खिलाफ एस्सार नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। श्रावणी के भाई ने मांग की है कि उनकी बहन की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। श्रावणी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हैदराबाद के उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया है।             


दुनिया में मृतकों का आकड़ा 8.97 लाख

वाशिंगटन डीसी। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.75 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं इस बीमारी से अब तक 8.97 लाख लोगों की जान जा चुकी है।विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट के अनुसार, बुधवार की सुबह तक 27,570,742 मामले और 8,97,383 मौतें दर्ज हो चुकी थीं। दुनिया में सबसे अधिक 63,27,009 मामलों और 1,89,653 मौतों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद भारत 43,70,128 संक्रमणों और 73,890 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है।


संक्रमण की बात करें तो ब्राजील 41,62,073 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है। उसके बाद रूस (10,32,354), पेरू (6,91,575), कोलम्बिया (6,71,533), मैक्सिको (6,42,860), दक्षिण अफ्रीका (6,40,441), स्पेन (5,34,513), अर्जेंटीना (5,00,034), चिली (4,25,541), ईरान (3,91,112), फ्रांस (3,73,718), यूके (3,54,932), बांग्लादेश (3,29,251), सऊदी अरब (3,22,237), पाकिस्तान (2,99,659), तुर्की (2,83,270), इटली (2,80,153), इराक (2,69,578), जर्मनी (2,54,957), फिलीपींस (2,41,987), इंडोनेशिया (2,00,035), यूक्रेन (1,43,914), इजरायल (1,37,565) कनाडा (1,35,757), बोलीविया (1,22,308), कतर (1,20,579), इक्वाडोर (1,10,757) और कजाकिस्तान (1,06,498) हैं। वहीं 10 हजार से अधिक मौतों वाले देशों में मैक्सिको (68,484), यूके (41,675), इटली (35,563), फ्रांस (30,770), स्पेन (29,594), पेरू (29,976), ईरान (22,542), कोलंबिया (21,611), रूस (17,939), दक्षिण अफ्रीका (15,086) और चिली (11,682) हैं।         


लाइट ऑफ कर लालटेन जलाएंगेः तेजस्वी

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है। बेरोजगारी व सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए उन्‍होंने आम लोगों से अपील की है कि वे बुधवार की रात नौ बजे नौ मिनट तक घरों की लाइट ऑफ कर एक दीया, लालटेन या मोमबत्ती जला कर विरोध प्रकट करें। तेजस्‍वी यादव ने फेसबुक लाइव के माध्‍यम से यह अपील की है। उधर, इस मामले में तेजस्‍वी पर हमलावर जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि लालू-राबड़ी के राज के मुकाबले वर्तमान राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के काल में कई गुना नौकरियां दी गईं हैं।


बेरोजगार युवकों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने किया आह्वान


तेजस्वी ने यह भी ष्‍पस्‍ट किया है कि यह बेरोजगारी के खिलाफ यह उनकी पार्टी का आंदोलन नहीं है। बेरोजगार युवकों और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने बुधवार की रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया, लालटेन या मोमबत्‍ती जलाने का आह्वान किया है, जिसे उनकी पार्टी समर्थन दे रही है। उन्‍होंने कहा कि वे खुद भी मां राबड़ी देवी के साथ छत पर लालटेन लेकर खड़े रहेंगे।


तेजस्‍वी ने कहा: बिहार में सात करोड़ युवा बेरोजगार


तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्‍या है। बिहार में सात करोड़ युवा बेरोजगार हैं। कोरोना संक्रमण के काल में घर लौटे लोगों को नीतीश सरकार रोजगार उपलब्‍ध कराने में विफल रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ऐसा करने में विफल रही है।


आरजेडी बना रहा राज्‍य में राेजगार का रोडमैप


फेसबुक लाइव के माध्यम से उन्‍होंने कहा कि अगर आरजेडी को बिहार में सरकार बनाने का मौका मिला तो सभी काबिल युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पार्टी इसके लिए विशेषज्ञों की मदद से रोडमैप बना रही है, जिसे लेकर वे जल्द ही सामने आएंगे। पार्टी ने इसके लिए पहले से ही बेराजगार युवकों के निबंधन के लिए वेबसाइट और टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं।                


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...