सोमवार, 7 सितंबर 2020

मरीजों के ठीक होने ने तोड़ दिया रिकॉर्ड

राणा ओबराय


सोमवार को चंडीगढ में कोरोना ग्रस्त मरीजो ने ठीक होने का तोड़ा रिकॉर्ड


चंडीगढ़। हरियाणा, पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सोमवार को ठीक होने वालों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहली बार 215 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। वैसे हर रोज 200 से अधिक मामले आने शुरू हो गए हैं, लेकिन सोमवार को कुछ राहत मिली है। क्योंकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा है। सोमवार को जहां 232 मामले आए हैं, वहीं पर कोरोनो ने तीन लोगों की जान ले ली। लेकिन सोमवार को 232 की जगह 295 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। इसी प्रकार शहर में सक्रिय मरीजों की सख्या 5995 हो गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 74 पहुंच गया है।                   


नेशनल 'हाईवे' पर उड़े गाड़ी के परखच्चे

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
3 घायल, नेशनल हाईवें पर उड़े गाड़ी के परखच्चें


हापुड़। नेशनल हाईवें पर एक शिफ्ट कार और एम्बुलेंस की हुई भंयकर टक्कर में वाहनों के परखच्चें उड़ गए। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पिलखुवा छिजारसी टोल पर रात्रि 11 बजें एक एंबुलेंस व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की तेज गति के कारण भंयकर रुप से भिड़ंत हो गई। जिससें शिफ्ट डिजायर कार में एक युवक व ड्राइवर सवार थे । जिनको काफी गंभीर चोट आई है। व एंबुलेंस के ड्राइवर की हालत भी नाजुक बताई गई है। आसपास के लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।                 


विंटर यूनिफॉर्म के संबंध में डीएम की बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में निशुल्क विंटर यूनिफॉर्म के संबंध में क्रय समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के साथ जेम पोर्टल के माध्यम से परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क विंटर यूनिफॉर्म क्रय किए जाने को लेकर समिति के साथ चर्चा करते हुए समय से कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी ज्ञानेंद्र पाण्डेय सहित समिति से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।             


रेडीमेड शोरूम में आग 20 लाख का नुकसान

अतुल त्यागी/मुकेश सैनी


20 लाख का नुकसान शोरुम में लगी भीषण आग


हापुड़। आधी रात को पिलखुवा के एक रेडीमेड शोरुम में भंयकर आग लग गई। जिसे बुझानें के चक्कर में शोरूम मालिक अनुज तोमर झुलस गए। जिन्हें गंभीर हालत में गाजियाबाद एडमिट करवाया गया हैं। आग से दुकान में 20 लाख रुपये के नुकसान की आंशका जताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र के मोदीनगर स्टैंड़ के पास रहनें वाले अनुज तोमर का स्टैंड़ के पास रेडिमेड गार्मेंट्स का शोरूम हैं। रविवार रात दो बजे अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख पडोसियों ने शोरूम मालिक और पुलिस को सूचित किया। आग की सूचना पर अनुज तोमर और फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझानें के चक्कर में शोरूम मालिक अनुज तोमर गंभीर रूप से झुलस गए । जिन्हें गाजियाबाद रैफर किया गया। फायरब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद घंटों बाद आग पर काबू पाया।                   


अवैध शस्त्र निर्माता गिरोह का पर्दाफाश

अतुल त्यागी
शस्त्र बनाकर एनसीआर क्षेत्र के जनपदों में सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
हाापुड़। थाना बहादुरगढ़ पुलिस/स्वाट टीम द्वितीय ने ऑर्डर पर अवैध शस्त्र बनाने/एनसीआर क्षेत्र के जनपदों में सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर बाद पुलिस मुठभेड़ 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 11 पिस्टल, 21 तमंचे, 08 तमंचे अधबने, 04 रायफल, एक पौनी रायफल, 34 जिन्दा कारतूस, 04 खोका कारतूस, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण एवं अवैध शस्त्रों की सप्लाई करने में प्रयुक्त ब्रेजा कार बरामद की गई है।


रोड रोलर के नीचे आकर किशोर की मौत

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। रोड रोलर के नीचे आने से निर्माणाधीन बाईपास पर कार्यरत किशोर की मौत जनपद शामली के नवनिर्माण बाईपास पर कार्यरत एक किशोर की रोड रोलर के नीचे आने से मौत हो गई। मृतक किशोर का नाम महतार पुत्र सनववर निवासी जोला मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है। मृतक के मरने का कारण अभी मालूम नहीं हुआ, मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिवार को जैसे ही मालूम हुआ। परिवार में कोहराम मच गया और परिवार मौके पर पहुंच गया थाना अध्यक्ष आदर्श मंडी मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।             


दबाव डालने के प्रयासों को विफल करेंगे

मतदाताओं पर दबाव डालने के प्रयासों को विफल करेंगे: फेसबुक


नई दिल्ली। फेसबुक ने दोहराया है कि वह नवंबर, 2020 में होने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने या उन पर दबाव डालने के प्रयासों को नाकाम करेंगे। साथ अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना फैलाने वाली हर चीज को बाहर निकालेंगे।
रविवार को सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में फेसबुक के ग्लोबल अफेयर्स एंड कम्युनिकेशंस के वाइस प्रेसिडेंट निक क्लेग ने कहा कि “फेसबुक मतदाताओं पर दबाव बनाने प्रयासों को हटा देगा। अभी से लेकर नवंबर तक हम इसे और अधिक सख्ती से करने जा रहे हैं।”
फेसबुक ने हाल ही में अमेरिका में सबसे बड़े मतदाता सूचना अभियान के तहत एक नया मतदाता सूचना केंद्र शुरू किया है, जिसमें 4 मिलियन यानी 4 करोड़ मतदाताओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य है।
इस महीने की शुरुआत में, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि प्लेटफॉर्म चुनाव से पहले के एक सप्ताह में नए राजनीतिक विज्ञापनों को स्वीकार नहीं करेगा। साथ ही फेसबुक उन पोस्टों को भी हटा देगा जो यह दावा करते हैं कि वोटिंग में हिस्सा लेने पर लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो जाएगा।
जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “यदि कोई भी उम्मीदवार या अभियान परिणामों के आने से पहले ही जीत की घोषणा करने की कोशिश करता है, तो हम उनके पोस्ट में एक लेबल जोड़ेंगे। इस लेबल में लोगों को यह बताया जाएगा कि आधिकारिक परिणाम अभी तक नहीं आए हैं।”
कंपनी, 2020 के अमेरिकी चुनाव के दौरान प्रमुख राजनीतिक दृष्टिकोण पर फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्रभाव को समझने के लिए एक रिसर्च करेगी। इसके लिए उसने एक कंपनी से साझेदारी की घोषणा की है।             


भारत की तस्वीर बदलने आए हैंः नड्डा

हम सत्ता हासिल करने नहीं, भारत की तस्वीर बदलने आए हैं: नड्डा।


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी। नड्डा ने सोमवार को झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकतार्ओं को पार्टी के लक्ष्यों और सिद्धांतों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम राजनीति में कोई सत्ता हासिल करने के लिए नहीं आए हैं। हम भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने आए हैं।
जेपी नड्डा ने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा, हम कार्यकर्ता कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं हैं, हम बदलाव के दूत हैं। नड्डा ने राष्ट्रीय मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधन में कहा, कार्यकर्ता वैक्यूम में काम नहीं करता, वो दिशा और दृष्टि लेकर काम करता है। ये दिशा और दृष्टि क्या है, ये हमें पता होना चाहिए। केंद्र सरकार की सभी नीतियों के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने सोरेन सरकार में झारखंड की कानून व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाया। कहा, आज झारखंड में नक्सलवाद और उग्रवाद फिर से दनदना रहा है। ये कमजोर सरकार और तुष्टिकरण की निशानी है।
कोरोना संकट काल में झारखंड के भाजपा कार्यकतार्ओं के सेवा कार्यों की उन्होंने सराहना की और कहा कि झारखंड में भाजपा ने करीब 12.74 लाख फूड पैकेट, 27 लाख राशन किट बांटे हैं, 42,000 लोगों ने मिलकर पीएम केयर्स में योगदान किया है। करीब 21 लाख फेस कवर और करीब 9 लाख सैनेटाइजर बांटे हैं।
नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड को मुख्यधारा में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सारी योजनाएं यहां लागू की हैं। प्रदेश के लिए एम्स दिया गया है। एम्स तैयार होने के बाद प्रदेश के किसी व्यक्ति को दिल्ली इलाज के लिए नहीं आना होगा, उसे वहीं बेहतर इलाज उपलब्ध होगा।
नड्डा ने वोकल फॉर लोकल के फामूर्ले पर आगे बढ़ने पर जोर दिया और कहा कि चाहे वो झारखंड में हमारी कलाकारी हो, या सांस्कृतिक विरासत के रूप में मिली कोई कला हो, उसे हमें आगे बढ़ाना है। कोरोना काल में मोदी सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए जे.पी. नड्डा ने कहा, हमारे यहां एक भी वेंटिलेटर नहीं बनता था, अब हमारे पास 3 लाख वेंटिलेटर भारत में बन चुके हैं। अब हमारे देश मे 4.50 लाख पीपीई किट रोजाना बन रहे हैं, जो हम दूसरे देशों को भी भेज रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में विकसित देश भी खुद को असहाय महसूस कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रंट से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश के करोड़ों लोगों की जान बचाई। जान है तो जहान है, को अपनाते हुए प्रधानमंत्री ने समय रहते देश में लॉकडाउन लगाया।             


मास्कः अभिषेक ने लोगों से की अपील

अभिषेक ने लोगों से की मास्क पहनने की अपील।


मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन ने सभी से कोरोना वायरस महामारी में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। अभिषेक ने ट्वीट किया, “सभी लोग, कृपया सुरक्षित रहें, ख्याल रखें। कृपया मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।”
गौरतलब है कि अभिषेक और उनके पिता अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सभी ने कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई जीत ली।                                 


कोरोना काल में 1-1 चीज पर किया काम

नीतीश की पहली वर्चुअल रैली, कहा- कोरोना काल में एक-एक चीज पर किया काम।


पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित कर पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरूआत की। पार्टी के अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म से वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल कब तक चलेगा कोई नही जानता
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान एक-एक चीज पर काम किया गया है। उन्होंने कहा कि इस काल में लोगों को रोगजार उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जो लेाग कुछ नहीं जानते वे कुछ भी बोल देते हैं, लेकिन उन्हें जानना चाहिए।
उन्होंने कहा, हमलोग काम करते हैं, प्रचार नहीं करते हैं। जिन्हें कुछ जानकारी नहीं, वे कुछ भी बोलते रहते हैं।” उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 14 करोड़ 71 लाख से ज्यादा मानव दिवस का सृजन किया गया है।
उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि आज भले ही कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन कल क्या होगा, कोई नहीं जानता। इस कारण लोगों को भयभीत नहीं सचेत रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि आज एक दिन में 1़50 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आपदा राहत के लिए कई काम हो रहे हैं, लेकिन पहले क्या होता था? कुछ मिलता था क्या?
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों के प्रत्येक परिवारों को ग्रैच्यूटस रिलीफ के रूप में 6000 राशि दी जा रही है। उन्होंने दोहराते हुए कहा कि सरकारी खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है। इससे पहले उन्होंने जदयू के डिजिटल प्लेटफोर्म पर लाने वाले लोगों को धन्यवाद दिया।             


समस्याओं को दूर करता है 'सूखा मेवा'

कब्ज हो या लूज मोशन, दोनों समस्याओं को दूर करता है यह सूखा मेवा।


कोई कब्ज से परेशान रहता है तो किसी को बार-बार होनेवाले लूज मोशन ने परेशान कर रखा है। यहां जानें, इन दोनों ही समस्याओं से बचने का आसान तरीका…
यदि आप कब्ज की समस्या से जुझ रहे हैं, तब भी सेहत खराब होती है और लूज मोशन से जूझ रहे हैं तो कमजोरी से हालत खराब होती है। इन दोनों ही स्थितियों से बचने में चिरौंजी आपके लिए बहुत अधिक लाभकारी हो सकती है। बस आपको पता होना चाहिए कि किस समस्या में इस सूखे मेवे का उपयोग कैसे करना है…
कब्ज की समस्या से निजात दिलाए।
चिरौंजी एक ऐसा मेवा है, जो बहुत छोटे-छोटे दाल के दानों की तरह होता है। लेकिन ये दाने प्राकृतिक गुणों से भरपूर तेल से युक्त होते हैं। यही कारण है कि चिरौंजी खाने से कब्ज की समस्या में बहुत जल्दी लाभ मिलता है।
क्योंकि चिरौंजी हमारे पाचनतंत्र में जमा गंदगी और विकारों को दूर करते हुए हमारी आंतों की अंदरूनी त्वचा की मरम्मत करती है और आंतों की आंतरिक दीवारों को चिकनाहट देती है। जिससे कब्ज की समस्या में राहत मिलती है।
कब्ज से हमेशा के लिए राहत पाने का घरेलू तरीका। लूज मोशन (दस्त) दूर करने में कारगर।
चिरौंजी जहां कब्ज से राहत दिलाती है, वहीं इसका तेल दस्त यानी लूज मोशन की समस्या को दूर करने का एक प्रभावी उपाय है।
यदि किसी को लूज मोशन की समस्या अक्सर रहती हो तो उसे चिरौंजी के तेल में बनी खिचड़ी, दलिया, ओट्स इत्यादि खिलाने चाहिए। इससे दस्त की समस्या तो दूर होगी ही। मोशन स्मूद होंगे और शारीरिक कमजोरी दूर होगी।
आज के समय में चिरौंजी के लाभ।
फिलहाल हर तरफ केवल एक ही चिंता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचा जाए। तो आपको बता दें कि इस चिंता को दूर करने में भी चिरौंजी बहुत अधिक सहायक सिद्ध होगी। क्योंकि चिरौंजी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य करती है।
दस्त की समस्या से छुटकारा कैसे पाएं।
नियमित रूप से चिरौंजी का उपयोग किया जा सकता है। आप चिरौंजी को पीसकर दूध में मिलाकर उपयोग कर सकते हैं। ओट्स, दलिया, खीर या सब्जी में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। यह शारीरिक कमजोरी दूर करने का एक सिद्ध उपाय है।
विटमिन्स का खजाना
चिरौंजी में विटमिन-बी1, विटमिन-बी2 और विटमिन-सी पाए जाते हैं। ये सभी विटमिन्स हमारी नसों को मजबूत करने, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रक्त संचार को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी होते हैं।               


फलदार पेड़ों की 12 हजार किस्में बनीं

15 एकड़ की नर्सरी:नर्सरी में वैज्ञानिकों ने बनाई 17 फलदार पेड़ों की 12 हजार किस्में, इनके डेढ़ लाख पौधे बांटे।


महासमुंद के भलेसर में 15 एकड़ का बंजर प्लाट 5 साल में बनी नर्सरी, वह भी ऐसी कि दूसरे जिलों से सीखने आ रहे किसान
महासमुंद। राजधानी से 58 किमी की दूर महासमुंद जिले के भलेसर गांव में मनरेगा के तहत कृषि विज्ञान केंद्र ने 15 एकड़ की फलदार पौधों वाली नर्सरी बनाई है। इस नर्सरी से केवल ढा़ई साल में यहां 17 प्रकार के फलदार पेड़ों की उन्नत किस्में तैयार कर ली गईं। ढा़ई साल में यहां से 18 हजार से ज्यादा किसानों को एक लाख 63 हजार से ज्यादा फलदार पौधे दिए गए हैं। इससे करीब 400 परिवारों को अब तक 12 हजार से ज्यादा दिन का रोजगार भी मिला है। नर्सरी में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों को 20 लाख रुपए की मजदूरी दी जा चुकी है। वहीं, नर्सरी के वैज्ञानिकों के मुताबिक फलदार पौधों से छोटे-मध्यम किसान अतिरिक्त आमदनी के संसाधन पैदा कर रहे हैं।
यहां फलों का बगीचा भी तैयार किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने 17 किस्म के फलों के मातृवृक्ष तैयार किए हैं। इन वृक्षों से तैयार पौधे अनुवांशिक और भौतिक रुप से शुद्ध एवं स्वस्थ होने के कारण फलों का अधिक उत्पादन करते हैं। नर्सरी को मजदूरों के श्रमदान के जरिए 34 लाख रुपए में तैयार किया गया है। 15 एकड़ का ये प्लान पांच साल पहले तक बंजर था। मनरेगा के तहत नर्सरी बनाने का यहां काम शुरु होने के बाद मजदूरों की मेहनत से ये पूरा रकबा अब हराभरा भी बन गया है। यहां पर जमीन को चुनने के बाद शुरूआती चरण में पहले गैरजरूरी झाड़ियों की सफाई, गड्ढों की भराई और समतलीकरण जैसे काम हुए।
साल भर बाद इस परियोजना के दूसरे चरण में उद्यानिकी पौधों के रोपण के लिए ले-आउट कर गड्ढों की खुदाई की गई। इसमें वैज्ञानिक पद्धति अपनाते हुए गड्ढे इस तरह खोदे गए कि दो पौधों के बीच की दूरी के साथ ही दो कतारों के बीच परस्पर पांच मीटर की दूरी रहे। पौधरोपण के लिए एक मीटर लंबाई, एक मीटर चौड़ाई और एक मीटर गहराई के मापदण्ड को अपनाते हुए सभी गड्ढों की खुदाई की गई, जिससे की पौधों में बढ़वार आने के बाद भी उनकी जड़ों को जमीन के अंदर वृद्धि के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। इसके बाद इनमें गोबर खाद, मिट्टी, रेत एवं अन्य उपयुक्त खादों को मिलाकर भराई की गई, जिससे पौधों को आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध हो सके।
इन 17 किस्मों के फलदार पौधे
कृषि विज्ञान केन्द्र ने उन्नत पौधशाला तैयार करने के लिए पूरे क्षेत्र को 15 भागों में बांटा। यहां अनार, अमरुद, नींबू, सीताफल, बेर, मुनगा, अंजीर, चीकू, आम, जामुन, कटहल, आंवला, बेल, संतरा, करौंदा, लसोडा एवं इमली के पौधों की रोपाई की गई। इनमें अमरुद की तीन किस्में इलाहाबादी सफेदा, लखनऊ-49 व ललित, अनार की भगवा किस्म, नींबू की कोंकण लेमन किस्म, संतरा की कोंकण संतरा किस्म, मुनगा की पी.के.एम.-1 किस्म, अंजीर की पूना सलेक्शन किस्म, करौंदा की हरा-गुलाबी किस्म और आम की इंदिरा नंदिराज, आम्रपाली एवं मल्लिका किस्म के पौधे शामिल हैं।
नर्सरी अब किसानों के लिए बागवानी का मॉडल स्कूल जैसी है। दूसरे जिलों से भी किसान यहां अाकर सीख रहे हैं। फलदार पेड़ किसानों की अतिरिक्त आय में मददगार हैं।             


निर्माण निगम के 4 अधिकारी निलंबित

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 200 करोड़ की लागत से निर्मित मेडिकल कॉलेज के निर्माण में भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत पर उप्र राजकीय निर्माण निगम के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है जबकि एक सेवानिवृत्त लेखाकार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं अधिकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए कृषि फार्म की भूमि को अधिग्रहित कर करीब 200 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों की इमारतों के निर्माण के दौरान ही घटिया मटेरियल और घोटालों की खबरें जग जाहिर होने लगी थी अब 14 करोड़ का घोटाला प्रकाश में आया है जिस को संज्ञान में लेते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।                 


200 सिख परिवार दिल्ली में होगें विस्थापित

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अफगानिस्तान में इस्लामी आतंक के साए में तिल-तिल कर जीने को मजबूर थे कई सिख परिवार। बहुत कुछ सहते हुए झेल रहे थे। लेकिन गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले और इसमें मारे गए 27 लोगों की घटना ने इनके सब्र का बांध तोड़ दिया। भारत सरकार ने भी तब अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाना शुरू किया।


अफगानिस्तान में रहने वालों सिखों को धीरे-धीरे वीजा प्रक्रिया और उसके बाद भारत वापसी के प्रयास किए गए। इसका नतीजा अब दिखने लगा है। पहली खेप में सिर्फ 11 सिख भारत आए थे। इनकी संख्या अब 200 परिवार की हो गई है।


ये सभी विस्थापित हैं, इस्लामी आतंक के सताए हुए हैं। जहाँ कभी इनके खून-पसीने के बनाए हुए घर थे, वो अब विदेश हो चुका है। अब इन 200 परिवारों का घर भारत है। इन्हें दिल्ली में बसाया गया है।


दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के गुरुद्वारों में इन विस्थापित सिखों को फिलहाल रहने के लिए छत मिला है। इनमें से 63 साल के बलबीर सिंह का कहना है:


“हमने वहाँ सब कुछ छोड़ दिया, घर-बार, जमीन-जायदाद सब कुछ। वहाँ हमारे जीवन को खतरा था, हम यहाँ सुरक्षित महसूस करते हैं।”


आपको बता दें कि अफगान सिख समुदाय द्वारा दूतावास से अपील करने और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर 25 मार्च को गुरु हर राय साहिब गुरुद्वारे में हमले के बाद तत्काल निकासी और बचाव की माँग के बाद भारत सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया। तब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अफगानिस्तान में फँसे सिख परिवारों को भारत लाने की गुहार मोदी सरकार से लगाई थी।                   


घर में क्लेश, महिला ने लगाई फांसी

मुरादाबाद। ग्रह कलेश में फांसी लगाने वाली महिला की मझोला थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई मझोला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव चौकोनी निवासी सुनीता पत्नी पिंटू को बीते शनिवार रात गंभीर हालत में दिल्ली रोड मझोला स्थित साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मझोला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे सुनीता के ससुर राजेंद्र ने बताया कि वह अपनी जमीन बेचकर दूसरी जगह जमीन खरीदना चाहते थे जमीन बेचने की बात बहू को पता चली तो वह विवाद करने लगी थी इसी बात को लेकर घर में कहासुनी हो गई जब सभी लोग अपने अपने काम पर चले गए तो सुनीता ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।             


घर में घुसकर युवक को मारी गोली

रामपुर। घर में घुसकर युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है सिविल लाइंस के थाना क्षेत्र सैनी बस्ती अजीतपुर निवासी निधिका का आरोप है कि रविवार सुबह पति राजू बाल्मीकि घर में सो रहा था पास के ही रहने वाले चार लोग महिला के घर में घुस गए और पति को गोली मार दी गोली की आवाज सुनकर महिला को आता देख आरोपी लोग मौका पाकर फरार हो गए घायल को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया बाद में महिला की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने चार लोगों पर जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।             


निजीकरण के विरूद्ध जारी रहा प्रदर्शन

'पूर्वांचल विद्युत' वितरण निगम लिमिटेड के पृथक्करण एवं निजीकरण के विरुद्ध जारी रहा विरोध प्रदर्शन
 रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन प्रयागराज उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय निर्देशानुसार को वर्क टू रूल का अनुपालन करते हुए भोजनावकाश में भोजन त्याग कर, मुख्य अभियंता (वितरण) प्रयागराज क्षेत्र, प्रयागराज के कार्यालय पर लगातार पांच वे दिन, संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथक्करण एवं निजीकरण के विरुद्ध संगठन के जनपद अध्यक्ष अनुपम रॉय चौधरी की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया। सभा का संचालन विनय चौरसिया द्वारा किया गया। सभा में अखिलेश शर्मा, कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष बी. के. पांडेय, क्षेत्रीय प्रमुख सचिव, अभय नाथ राय, क्षेत्रीय सचिव, संजय पांडेय, जनपद सचिव,अभिषेक दास, हेमंत त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, अनुपम श्रीवास्तव अजय कुमार शुक्ला, मोनिका श्रीवास्तव, गजाला, गीता, दशरथ कुमार, चन्द्रशेखर, श्रवण कुमार, कमल चंद्र, गुंजन आदि सहित संगठन के आदि सदस्यों ने अपने विचार रखे , साथ ही जोनल सचिव अभय नाथ राय  ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं निगम प्रबंधन को आगाह किया कि जब तक राज्य सरकार द्वारा *पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथक्करण एवं निजीकरण की कार्यवाही रोकी नहीं जाती है, तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।


पत्रकारो लिए आईजी-एडीजी को ज्ञापन

पत्रकारो की समस्या को लेकर पत्रकारों ने एडीजी व आईजी से मुलाकात की


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पत्रकारों की समस्या को लेकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मंडल एडीजी प्रयागराज व आईजी रेंज से मुलाकात की। सोमवार को पत्रकारों की समस्या को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र कविंद्र प्रताप सिंह से भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में प्रयागराज के पत्रकारों ने मुलाकात की। इस दौरान अध्यक्ष ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से पत्रकारों की समस्या से अवगत कराया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर रूप नारायण तिवारी वली उल्लाह प्रफुल्ल श्रीवास्तव नितिन कुमार तिवारी प्रवीण द्विवेदी राम सागर विश्वकर्मा राहुल पांडे आदि पत्रकार मौजूद रहे।                   


जबरन अपहरण का 24 घंटे में खुलासा

नई दिल्ली। फिल्मी अंदाज में आरोपी सोनू और कफील अहमद ने कार में युवती को जबरन अपहरण कर काठगोदाम ले जाया गया जहां पुलिस ने 6 टीमें इस केस में लगाकर अलग-अलग एंगल से जांच की तो जानकारी मिली कि अपहृत युवती को कार में बंधक बनाकर ले जाने वाले दोनों युवक उसके जाने वाले हैं। लेकिन कल उन्होंने इस घटना को अचानक अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है अपहृत युवती के परिजनों की भूमिका और अन्य सवालों के जवाब अभी जांच में मिलने बाकी है फिलहाल एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया लिहाजा आई जी कुमाऊ द्वारा ₹5000 और एसएसपी द्वारा ढाई हजार रुपे का इनाम पुलिस टीम को दिया गया है अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।                                           


53 साल पुरानी अशरा-ए-मजलिस पर रोक

कोरोना के कारण 53 साल पुरानी अशरा ए मजलिस पर लगा ग्रहण


शिया धर्रमगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद सहित देश विदेश के ओलमा पढ़ा करते थे मजलिस
मजलिस में हज़ारों लोग होते थे शामिल
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सुलतानपुर भावा स्थित इमामबाड़ा इक़बाल हुसैन में दस दिवसीय अशरे की मजलिस पर कोरोना महामारी का ग्रहण लग गया।इस वर्ष अशरा ए मजलिस के आयोजक ताशू अलवी ने सामुहिक्ता वाले आयोजन को मात्र पाँच लोगों की उपस्थिती में ऑनलाईन कराने का फैसला ले कर लोगों को अवगत कराते हुए अज़ादारी डॉट कॉम और फेसबुक पर लाईव देखने की अपील जारी की।धार्मिक एवं सामाजिक संस्था उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ उक्त अशरा ए मजलिस में प्रत्येक वर्ष हज़ारों लोग शामिल हुआ करते थे।कोविड १९ के मरीज़ों में लगातार इज़ाफा हो रहा है ऐसे में सामूहिक आयोजन से इस वबा से बचने का एक मात्र उपाय एक दूसरे से दूरी बनाना महत्वपूर्ण है।अस्करी ने बताया की उक्त मजलिस की शहर में काफी ख्याती थी इसमें स्व मौलाना सै०इब्ने हसन नौनहरवी,स्व मौलाना सै०मो०मेंहदी ज़ैदपुरी,स्व मौलाना कल्बे आबिद लखनऊ,स्व मौलाना सै०यूशा फैज़ी ज़ंगीपुरी आदि मजलिस पढ़ा करते थे वहीं बुज़ुर्ग मौलाना सै०हमीदुल हसन,मौलाना सै०कल्बे जव्वाद और मौलाना सै०फरक़लीता अली हुसैनी जैसे देश विदेश के ओलमा पूर्व वर्ष में दस दिवसीय अशरे की मजलिस पढ़ने प्रयागराज के सुलतानपुर भावा स्थित इमामबाड़ा इक़बाल हुसैन अलवी में आते रहे हैं।वहीं मजलिस में शबीहे ताबूत भी निकाला जाता था और शहर की अन्जुमन हाशिमया,अन्जुमन हुसैनिया क़दीम,अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया व अन्जुमन अब्बासिया नौहा और मातम का नज़राना पेश करा करती थी।लेकिन इस वर्ष कोविड १९ की वजहा से मजलिस को मात्र पाँच लोगों की मौजूदगी में ऑनलाईन कराया जा रहा है।जिसमें घर के लोग ही शामिल हो रहे हैं।


सीमित लोगों की उपस्थिति में इमामबाड़ा मेंहदी रज़ा में हुई मजलिस


अज़ाखाना मेंहदी रज़ा बैदन टोला में सालाना मजलिस में मौलाना जव्वाद हैदर जव्वादी ने सीमित लोगों की उपस्थिती में मजलिस को सम्बोधित करते हुए शाहे शहीदाँ हज़रत इमाम हुसैन और उनके अन्सारो अक़रबा की शहादत का मार्मिक अन्दाज़ में ज़िक्र किया।मौलाना जव्वाद हैदर ने पढ़ा की करबला के मैदान में शहादते इमाम हुसैन के बाद खैमों में आग लगाने के साथ यज़ीदी लश्कर ने सैदानियों के सरों से चादर छीनने के साथ बीबी सकीना के कान के गोशवारे भी नोंच लिए ।मजलिस में शामिल लोग मसायबे अहलैबैत सुन कर सिसकियाँ लेने लगे।आँखों से अश्कों की धारा बहने लगी।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहाख्वान शादाब ज़मन,अस्करी अब्बास,शबीह अब्बास जाफरी,अखलाक़ रज़ा,यासिर ज़ैदी,ज़हीर अब्बास,ऐजाज़ नक़वी,कामरान रिज़वी,अली रज़ा रिज़वी,असद आदि ने तालिब इलाहाबादी का लिखा ग़मगीन नौहा पढ़ कर पुरसा पेश किया।मजलिस में मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन,सै०मो०अस्करी,ज़ामिन हसन,अली रज़ा,अली रिज़वी आदि शामिल रहे।


डीएम-सीडीओ करेंगे पंचायतों की समीक्षा

आलोक कुमार


मैनपुरी। ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके बाद अब जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी खुद पंचायत वार इसकी समीक्षा करेंगे।
सोमवार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया विकास भवन के आंबेडकर सभागार में पंचायतों की समीक्षा करेंगे। इसमें पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर 12 बिुंदुओं पर समीक्षा की जाएगी। इसमें शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों के साथ ही मनरेगा व कोरोना से बचाव संबंधी कार्य भी शामिल किए गए हैं।
प्रथम पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विकास खंड बेवर, किशनी, सुल्तानगंज, मैनपुरी और जागीर के सचिवों के साथ बैठक की जाएगी तो वहीं दूसरी पाली में दो बजे शाम पांच बजे तक विकास खंड करहल, कुरावली, घिरोर और बरनाहल के सचिवों के साथ बैठक की जाएगी। इन बिंदुओं पर होगी समीक्षा।


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...