गुरुवार, 20 अगस्त 2020

अमेरिका ने चीन को फिर दिया झटका

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। कोरोना वायरस को लेकर जारी तकरार के बीच अमेरिका ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। हॉन्गकॉन्ग में लगातार मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए चीन को एक और झटका देते हुए अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ तीन द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित कर दिया है। दरअसल, चीन के हॉन्गकॉन्ग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के बाद से ही अमेरिका खफा है। अमेरिका का मानना है कि इस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की वजह से चीन हॉन्गकॉन्ग के नागरिकों की स्वतंत्रता को कुचल रहा है।


अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वायत्तता को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाए हैं, जिसका बीजिंग ने संयुक्त राष्ट्र में पंजीकृत चीन-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा पत्र के तहत युनाइटेड किंगडम और हॉन्गकॉन्ग के लोगों से 50 साल के लिए वादा किया था।               


 


अमेरिका-ब्राजील में तेजी से फैलता संक्रमण

वॉशिंगटन/ ब्रासीलिया। दुनिया के दो देश अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं और सबसे ज्यादा लोगों की जान भी यहीं गई है। पिछले 24 घंटे में यहां क्रमश: 43,237 और 48,541 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1,216 और 1,170 मौतें हुई हैं। बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में बढ़े, लेकिन सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका-ब्राजील में हुई।


कुल संक्रमण और मृत्युदर
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 अगस्त सुबह तक बढ़कर 56 लाख 99 हजार पहुंच गई, 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 34 लाख 60 हजार हो गई, यहां एक लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 3.09% और 3.21% हो गई है।


चीन को हराने के लिए भारत लाया 'राफेल'

पेरिस। फ्रांस से भारत आए राफेल फाइटर जेट पहुंचने का असर चीन की सीमा पर साफ नजर आने लगा है। राफेल को देख चीन ने लद्दाख से 200 मील दूर स्थित अपने होटन एयरबेस पर अपने सबसे आधुनिक चेंगटू जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट तैनात किए हैं। सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में इन जेट्स की तैनाती को आसानी से देखा जा सकता है।


चीनी मीडिया में जे-20 जेट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लद्दाखा के पास जे-20 की तैनाती के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव और बढ़ सकता है। ओपन सोर्स इंटेलीजेंस एनालिस्ट डेट्रेस्फा के मतुाबिक इन जे-20 लड़ाकू विमान को हाल में ही लद्दाख में तैनात किया गया है।              


बढ़ा जलस्तर,एनडीआरएफ का मुआयना

बढ़ने लगा गंगा और यमुना का जलस्तर एनडीआरएफ की टीम ने किया निरीक्षण


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मानसूनी बरसात और हरिद्वार, नरोरा, कानपुर के बैराजों से छोड़े गए पानी के बाद गंगा जी का जल स्तर बढ़ने लग रहा है। साथ ही यमुनाजी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। यद्यपि दोनों नदियां खतरे के निशान (84.73 मीटर) से अभी नीचे है। स्थिति का जायजा लेने के लिए एनडीआरएफ की टीम संगम क्षेत्र में पहुंची और अपनी मोटर बोट के माध्यम से इलाकों का निरीक्षण की। जिसमें त्रिवेणी संगम, रामघाट, दशाश्वमेध घाट और दारागंज के इलाकों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में एनडीआरफ टीम कमांडर जगदीश राणा, निरीक्षक और उनकी टीम पिछले एक महीने से ज़िले में बाढ़ संबंधी आपदा एवं राहत बचाव कार्य के लिए तैनात हैं। जो ज़िले के सभी तहसीलों में बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा कर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा ले रही है। सदर तहसील का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कछारी इलाकों में राजापुर, गंगानगर ,संगम क्षेत्र, नाग वासुकी, दारागंज, बघाड़ा, चांदपुर सलोरी, सदियाबाद, रसूलाबाद इत्यादि क्षेत्र है। संभावित बाढ़ के खतरों को देखते हुए प्रशासन बचाव एजेंसियों में समन्वय स्थापित किए हुए है। जिसके अंतर्गत जिले में एनडीआरएफ की एक टीम,जल पुलिस,एसडीआरएफ अपने बचाव उपकरणों के साथ तैयारी है।


फर्जीवाड़ाः शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन

रज्जू भय्या राज्य विश्वविधालय में हुई फर्ज़ी नियुक्तियों को लेकर डॉ मान सिंह ने शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। रज्जू भय्या विश्वविद्यालय मे असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के पदों पर की गई  नियुक्तियों में धांधली को लेकर सपा स्नातक एम एल सी प्रत्याशी डॉ०मान सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ श्रीमती वंदना शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन महामहीम राज्यपाल,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री,मानव संसाधन विकिस मंत्रालय भारत सरकार,पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली,अध्यक्ष अनूसूचित जाति आयोग नई दिल्ली को सम्बोधित करते हुए प्रेक्षित किया गया।डॉ मान सिंह ने आरोप लगाया की प्रो०राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू भय्या राज्य विश्वविधालय,प्रयागराज में हिन्दी एवं संस्कृत विषय में प्रोफेसर पद को जो चयन हुआ उसमे घोर अनियमित्ता की गई।जिसमेंAPI 88 पाने वाले उम्मीदार को साक्षात्कार में नहीं बुलाया गया। जब्कि API 83 तक के अपने खास लोगों को बुलाया गया। ओबीसी में साक्षात्कार देने वाले डॉ सियाराम ,डॉ राम प्रताप सिंह,डॉ विमलेश यादव आदि उम्मीदवारों की प्रोफेसर पद पर प्रयाप्त योग्यता व अनूभव होने के बावजूद का बहाना बना कर सीटों को रिक्त कर दिया गया। एससी और ओबीसी अभ्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार होने पर डॉ मान सिंह ने मजबूर होकर अनशन के लिए बाध्य होने के चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ मान सिंह,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,एसपी मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।                 


सड़कों के बैठ जाने से मकानों के गिरने की चिंता

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


अधिक वर्षा होने से बैठी सड़क लोगों को अपने घरों की चिंता सताने लगी


हापुड़। जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 कासमपुरा में सड़क बैठने से बढ़ा खतरा। जनपद में लगातार बरसात हो रही है। निरंतर बरसात होने से शहर की हर गली कॉलोनी में पानी भर रहा है। जिसके चलते लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मीनाक्षी रोड स्थित कासमपुरा में भारी बरसाते के चलते सड़कों व गलियों में पानी भर गया है। बरसात इतनी अधिक है कि बरसात का पानी अब लोगों के मकानों की नीव में भी घुस गया है। सड़क बैठ जाने के कारण बरसात का पानी  शरद बैठने से हुए गड्ढे में भर रहा है जिससे लोगों को अब यह डर भी सताने लगा है कि कहीं यह पानी उन्हों के मकानों की नींव में ना बैठ जाए यदि ऐसा हुआ तो उन्हों के मकान  गिरने का खतरा अत्याधिक बढ़ जाएगा। करीब 20-25 मकान इस क्षेत्र में भारी बरसात के चलते नींव में पानी घुसने की समस्या से जूझ रहे हैं। वहां रहने वाले लोगों को भी अपनी जान माल का खतरा सता रहा है। वहां रहने वाले लोगों ने चिंता जताई है कि कभी भी मोहल्ले के मकान बैठ सकते हैं। सभासद नरेश कुमार भाटी ने इस समस्या के लिए नगर पालिका परिषद के जेई को फोन कर अवगत कराया हैं कि जल्द से जल्द इस विषय में आवश्यक कार्यवाही की जाएं ताकि भविष्य में वहां पर रहने वाले किसी व्यक्ति की जान माल को कोई नुकसान न पहुंचे। नगरपालिका परिषद के जेई ने आश्वासन दिलाया है कि जल्द से जल्द इस विषय में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। नगर में लगातार बारिश हो रही है। लेकिन हल्की बारिश होते ही नगर में विभिन्न इलाकों में पानी भर जाता है। आज भी सुबह और शाम के समय जब भी बारिश हुई तो नगर की सड़कों पर पानी देखने को मिला जिसका मुख्य कारण है कि शहर से पानी की निकासी के लिए बनाए गए ना लो की पूर्ण रूप से सफाई नहीं की जाती तथा नगरपालिका अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान भी नहीं देते वह तो सिर्फ बरसात के दिनों में चाय पकौड़े में मस्त रहते हैं जनता का इसमें कितना भी नुकसान हो वह इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते शासन प्रशासन को इस तरह ध्यान देने की आवश्यकता है।                 


कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती कांग्रेसियों ने मनाई


हापुड़। गुरुवार को कांगेसियों ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.राजीव गांधी जी की 76 वीं जयंती मनाई। कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए व उन्हें याद किया। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता और संचार क्रांति के जनक के रूप में जाने जाते हैं।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी और शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि देश में कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी को जाता है। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम भी राजीव गांधी जी ने ही किया था। पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन,पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, रघुवीर सिंह एडवोकेट, मोहम्मद खालिद खान, अनूप कुमार कर्दम आदि ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर अपने अपने विचार रखें।


इस अवसर पर पूर्व पीसीसी सत्य नारायण अग्रवाल, अमित सैनी, दिनेश सैनी एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशन बाटला, सभासद नरेश भाटी, विक्की शर्मा, मुकेश कौशिक, विनोद कुमार, विपिन कुमार जाटव, कुसुमलता, सविता गौतम, देवेन्द्र कुमार, नितिन सिंह जाटव, धर्मेन्द्र कश्यप, सुखपाल गौतम, जितेंद्र सिंह, यशपाल सिंह ढिलौर, कपिल डंग, भरतलाल शर्मा, अंकित शर्मा, गौरव गर्ग आदि लोग उपस्थित रहें।                     


पुलिस ने दो शातिरों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
दो शातिर चोरों को बाबूगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार


घरों में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम ,घरेलू सामान बरामद


हापुड़। जनपद की थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर घरों से घरेलू सामान चोरी करने वालों दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पूर्व क्षेत्र में हुई चोरी का माल भी बरामद किया है, जिसमें एक गैस सिलेंडर, मिक्सी मसीन,इन्वेंटर आदि सामान को आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल चौधरी व उप निरीक्षक अनेक सिंह व अन्य टीम के साथ मिली सूचना पर शातिर अपराधी को थाना बाबूगढ़ पुलिस ने कनिया मोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्व से एक मुकदमे में अरुण पुत्र शीशपाल निवासी हाबीजपुर बिगास का रहने वाला नटवरलाल चोर चल रहा था जो काफी समय से फरार चल रहा था, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने रात के सन्नाटे में घटना को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।                  


भरभरा-कर गिरा मकान, गरीब का नुकसान

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


रो रोकर हुआ बेहाल बरसात से गिरा गरीब का मकान


हापुड़। बरसात के कारण देर शाम एक गरीब का मकान गिर गया, जिससे परिवार बाल बाल बच गया। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई।
हाफिजपुर के गांव सादिकपुर निवासी नानक गांव में पिक्चर की दुकान करता है। दो दिन से हो रही बारिश से बुद्धवार शाम गरीब का मकान भरभराकर गिर गया। जिससे गरीब का परिवार बाल बाल बच गया। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
एसडीएम सत्यप्रकाश ने बताया कि मामलें में टीम भेज जांच करवाकर हर सम्भव मदद करवाई जायेगी।                   


बत्रा ने पहली बार टेबल टेनिस में खेल रत्न




मनिका बत्रा ने पहली बार टेबल टेनिस में खेल रत्न, रचा इतिहास

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मनिका बत्रा टेबल टेनिस की पहली खिलाड़ी हैं जिनके नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की गई है। साल 1992 में प्रारम्भ हुए खेल रत्न के लिए पहली बार पांच नामों की सिफारिश की गई है।

सेवानिवृत्त जज मुकंदकम शर्मा की प्रतिनिधित्व वाली 12 सदस्यीय कमेटी ने मनिका के अतिरिक्त क्रिकेटर रोहित शर्मा, एशियाई खेलों की चैंपियन विनेश, रियो पैरालंपिक स्वर्ण विजेता मरियप्पन थंगावेलु के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिए की है। पांचवां नाम हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल का है, लेकिन कमेटी ने रानी पर अंतिम निर्णय खेल मंत्री पर छोड़ दिया है।

पंघाल पर फिर डोपिंग की गाज मुक्केबाज अमित पंघाल पर फिर छह वर्ष पहले डोपिंग में फंसने की गाज गिरी है। उनके अंक 65 के करीब थे, पर कमेटी ने नामित नहीं किया। वहीं रोहित के महज 6.94 अंक थे. गैर ओलंपिक क्रिकेट में टीम के विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश पर रोहित को टीम के कांस्य के बराबर अंक मिले। रोहित सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं. इससे पहले सचिन (1998), धोनी (2007) और विराट (2018) को यह सम्मान मिल चुका है।

मनु, सौरभ को पहली बार में सफलता।

निशानेबाज मनु भाकर व सौरभ चौधरी का नाम पिछले साल राष्ट्रीय राइफल संघ ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए नहीं भेजा था, पहली बार भेजे गए आवेदन में मनु व सौरभ के नाम पर कमेटी ने मुहर लगा दी। क्रिकेटर इशांत के तीन से अधिक अंक बनते थे, लेकिन उनकी सिफारिश की गई।                




गोदावरी नदी में पानी का स्तर हुआ कम

अमरावती। गोदावरी नदी मे पानी का स्तर:- आंध्र प्रदेश के डोलेश्वरम बैराज में गोदावरी नदी का जल स्तर धीरे-धीरे हो रहा है कम, मंगलवार को 19.78 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

दक्षिण भारत में तेज बारिश के कहर बरपा रखा है। तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण पानी गांव के अंदर तक घुस गया है।वहीं, कई जगहों पर नदियों का पानी खतरे के निशान पार पहुंच गया है। कुछ ऐसा ही नजारा आंध्र प्रदेश में भी देखा जा रहा है। जहां गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इसी बीच पूर्वी गोदावरी जिले के डोलेश्वरम बैराज में गोदावरी नदी का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। दरअसल पानी कम करने के लिए बुधवार को समुद्र में 19.78 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं इस दौरान का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि गोदवारी नदी का पानी किस हद तक उपर चढ़ा हुआ है।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार के दिन भी गोदावरी नदी का जलस्तर 22.90 लाख क्यूसेक तक पहुंचने के बाद उसमें थोड़ी कमी आई। जबकि दोपहर में यह 22.40 लाख क्यूसेक तक आ गया है, लेकिन आंध्रप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों के कई गांव अब भी जलमग्न हैं। भद्राचलम में जल स्तर मंगलवार को छह फुट से अधिक घटने के बाद गोदावरी के जलस्तर में और कमी आने की उम्मीद है। सोमवार को भद्राचलम का जलस्तर 61 फुट तक पहुंच गया था।

पूर्वी गोदावरी जिले में 95 राहत शिविर खोले गए हैं जहां बाढ़ प्रभावित गांवों के 14,477 लोगों को रखा गया है। जिलाधिकारी मुरलीधर रेड्डी के मुताबिक, 23 राजस्व मंडलों के तहत 147 गांव बाढ़ के कारण जलमग्न हैं। पड़ोसी जिले पश्चिमी गोदावरी में तीन मंडलों के 55 गांव अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं। जिले में नौ राहत केंद्र चल रहे हैं, जहां करीब दो हजार लोगों ने आश्रय ले रखा है।             


आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी तेज रफ़्तार यात्री बस, 45 लोग थे सवार

नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली से बिहार के मधुबनी जिले जा रही एक यात्री बस आधी रात को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस यात्री बस में 45 यात्री मौजूद थे। इस हादसे में 30 लोगों को चोट आई है। घायलों को सैफई के पी जी आई में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

ये हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किलोमीटर मार्क के समीप हुआ है। ये क्षेत्र इटावा जिले में आता है। एस एस पी इटावा आकाश तोमर के अनुसार, बस दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही थी। आधी रात का समय होने के कारण अधिकतर सवारी सो रही थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। तभी बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। पुलिस के अनुसार, बस में 45 यात्री सवार थे जिनमें से 30 जख्मी हो गए, जिन्हें सैफई के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। 

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 14 घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। जब 16 यात्रियों का इलाज अभी भी चल रहा है। इनमें से कुछ मुसाफिरों को ज्यादा चोट लगी है। यूपी पुलिस इस केस की जांच में जुटी है कि आखिर किन परिस्थितियों में ये हादसा हुआ है। बता दें कि एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार के कारण कई हादसों की खबरें आती रहती है।             

28 अगस्त से शुरू होगी 'प्रीमीयर लीग'

28 अगस्त से शुरु होगी श्रीलंकाई प्रीमियर लीग

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी घरेलू टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। लंका प्रीमियर लीग अगले महीने 28 अगस्त से शुरु होगी और इसका फाइनल मुकाबला 20 सितम्बर को खेला जाएगा। इस लीग में 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। श्रीलंका क्रिकेट कार्यकारी समिति ने एक आयोजित बैठक के बाद लंका प्रीमियर लीग टी 20 टूर्नामेंट के संचालन की अनुमति दे दी। इस लीग में चार मैदानों में 23 मैच खेले जाएंगे

इस मैदानों के नाम आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगीरी दंबालु अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावा महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं। जहां तक टीमों की बात है तो लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला और जाफना शहरों के नाम वाली पांच टीमें लीग में भाग लेंगी। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 10 शीर्ष पायदान कोच और राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी की अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ियों को लेने की अनुमति होगी जिसमें से केवल 4 ही अंतिम ग्यारह में भाग लेंगे।               

दिल्ली में भारी बारिश से रास्ते हुए बंद

दिल्ली में भीषण बारिश से कई रास्ते हुए बंद

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को भी जमकर बरसात हुई। इससे जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलभराव की वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्‍ली के अलावा इससे सटे नोएडा और गाजियाबाद के भी कई क्षेत्रों में यातायात असर हुआ है। रास्ते पर पानी भरने की वजह वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे जाम की परिस्थिति पैदा हो गए हैं।

राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में आज प्रातह से ही रुक-रुक कर जबरदस्त बरसात हो रही है। इससे गलियों से लेकर रास्ते तक पर जलभराव हो गया है। इसी कारण से रास्ते पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एमबी रोड, बर्फखाना चौक, मदनपुर पुरानी पुलिस चौकी के करीब, झिलमिल अंडरपास, आजादपुर सब्जी मंडी, जहांगीरपुरी और भजनपुरा की ओर खजूरी के क्षेत्रों में जलजमाव की कारण से यातायात प्रभावित हुआ है। 

बता दे कि मौसम महकमें का कहना है कि आगमाी 5 दिन दिल्ली और आसपास के प्रदेशों में गरज के साथ बरसात हो सकती है। मौसम महकमें के अनुसार, संभल, बुलंदशहर, खुर्जा, कोसली, बावल, नूंह, सोहना, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, नोएडा, बागपत, खतोली, अमरोहा, मुरादाबाद और मेरठ के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात के आसार हैं। इसके अलावा दिल्ली में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्‍ली-NCR के कई इलाकों में बारिश शुरू भी हो गई है।दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात ने गवर्नमेंट व स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। जगह-जगह बरसात का पानी भरने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में जाम की स्थिति भी बन रही है। बरसात के कारण घंटों लंबा जाम लगने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा।                  

पंजाब में भी बढ सकता है 'लॉकडाउन'

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राज्‍य सरकार बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। लुधियाना, पटियाला और जालंधर जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए सरकार को एक बार फिर लॉकडाउन का विकल्प अपनाने पर विचार कर रही है। इस बारे में फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में आज होने वाली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में लिया जाएगा।
लुधियाना, पटियाला और जालंधर में लगाया जा सकता है लॉकडाउन: सरकार यह फैसला लेने से पहले हर पहलू पर विचार कर रही है। सेहत सलाहकार डॉ. केके तलवाड़ के अनुसार राज्य इस समय 'हैल्थ वार' के दौर से गुजर रहा है। लुधियाना की स्थिति इस समय सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। जिसकी समीक्षा की जाएगी।                  


प्रयागराजः संक्रमितों का आकड़ा 6000

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। 24 घंटे में यहाँ 286 संक्रमित मिले हैं। जबकि एक ही दिन में चार व्यक्तियों की मौत हो गई।प्रयागराज में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 103 पहुंच गई है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि बुधवार को और 286 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 6121 पहुंच गई।                     


शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के लख्मी विहार कीर्ति पैलेस रोड से जाग्रति विहार में पीएफ आफिस के सामने शिफ्ट किए गए शराब के ठेके का भी अब विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को इस ठेके के विरोध में कॉलोनी की महिलाओं व लोगों ने धरना शुरु दिया तथा रास्ता जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि इससे महिलाओं की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो जाएगा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय के सामने शिफ्ट किए गए शराब के ठेके के विरोध में गुरुवार को सुबह कॉलोनी की महिलाएं व क्षेत्रवासी एकत्र हुए। उन्होंने ठेके के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद कॉलोनी वासियों ने ठेके का विरोध करते हुए धरना शुरू कर दिया। उनका कहना है के ठेके को नियम विरुद्ध आवासीय क्षेत्र में खोला जा रहा है। ठेके का आवंटन दूसरी जगह किया गया है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर यहां लाया गया है।


उन्होंने चेतावनी दी कि किसी कीमत पर भी शराब के ठेके को यहां खुलने नहीं दिया जाएगा। आवासीय क्षेत्र में ठेका खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। साथ ही महिलाओं उसकी सुरक्षा आदि को लेकर भी खतरा पैदा होगा।               


तमंचा-कारतूस के साथ बदमाश दबोचा

अतुल त्यागी, केशव त्यागी
हापुड़। कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर रोड स्थित चितौली मोड़ से 25 हजार के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित से असलाह व बिना नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि बुधवार रात क्राईम डिटेक्शन टीम प्रभारी सरवन गौतम पुलिस टीम के साथ बुलंदशहर रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गोकशी के मामले में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपित बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर की ओर से हापुड़ की तरफ आ रहा है।


इस सूचना पर पुलिस ने बुलंदशहर रोड स्थित चितौली मोड़ के पास बैरिकेटिंग कर सख्ती के साथ वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को बाइक सवार संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर आरोपित ने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपित से एक तमंचा, एक कारतूस व बिना नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद हुई है।                 


जनप्रतिनिधियों के दावों का कड़वा सच




अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में हाल खराब हो गए हैं। गाजियाबाद की जहां सड़कें लबालब हैं वहीं घरों में भी पानी भर गया है। लोग जलभराव से परेशान हैं। कई घर ऐसे हैं जहां कमर तक पानी भर गया है। लोगों को अपने घरों का सामान उठाकर रखना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। लोगों में गुस्सा है। सुबह से हो रही बारिश से गाजियाबाद के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन घर से बाहर निकलना दूभर हो गया। सड़कें डूब चुकी हैं। गाड़ियों की रफ्तार भी कम हो गई है। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। अंडरपास भी तालाब बने हुए हैं। कई लोग हादसे का शिकार होने से बचे। घुटने तक पानी भरा होने की वजह से सड़क और नाले का पता नहीं लग पा रहा है।                  





 

संक्रमण रोकने में असफल प्रशासन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 27 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। गाजियाबाद में भी  वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है। देश में बढ़ते कोरोना वायरस आंकड़ों के बीच जाने अपने जिले का हाल। जनपद में दिशा निर्देश का खुले आम उल्लंघन कियाा जा रहा जिसके कारण संक्रमण  अधिक तेजी से फैल रहा है प्रशासनिक व्यवस्था संक्रमण केे विस्तार को रोकनेेेे में असफल सिद्ध हुई है।


शामली में एसपी-डीएम ने की बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद शामली के कलेक्ट्रेट सभागार में एसपी शामली विनीत जायसवाल डीएम शामली जगजीत कौर ने मुस्लिम त्योहारों को लेकर संपूर्ण जिले के जिम्मेदार नागरिक वह धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक की और त्योहारों को सरकार के गाइडलाइन के तहत ही मनाए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी शामली विनीत जायसवाल डीएम शामली जगजीत को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव वह जिले के क्षेत्रीय अधिकारी व पुलिस अधिकारी वह मुस्लिम धर्मगुरु व जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे। कोरोना काल में जहां सभी त्योहारों की रंगत फीकी पड़ गई है, तो वहीं प्रशासन त्योहारों को अपने घर में ही शांतिपूर्वक मनाने को लेकर आमजन से अपील कर रहा है।                                 


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...