गुरुवार, 20 अगस्त 2020

दिल्ली में भारी बारिश से रास्ते हुए बंद

दिल्ली में भीषण बारिश से कई रास्ते हुए बंद

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को भी जमकर बरसात हुई। इससे जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलभराव की वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्‍ली के अलावा इससे सटे नोएडा और गाजियाबाद के भी कई क्षेत्रों में यातायात असर हुआ है। रास्ते पर पानी भरने की वजह वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे जाम की परिस्थिति पैदा हो गए हैं।

राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में आज प्रातह से ही रुक-रुक कर जबरदस्त बरसात हो रही है। इससे गलियों से लेकर रास्ते तक पर जलभराव हो गया है। इसी कारण से रास्ते पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एमबी रोड, बर्फखाना चौक, मदनपुर पुरानी पुलिस चौकी के करीब, झिलमिल अंडरपास, आजादपुर सब्जी मंडी, जहांगीरपुरी और भजनपुरा की ओर खजूरी के क्षेत्रों में जलजमाव की कारण से यातायात प्रभावित हुआ है। 

बता दे कि मौसम महकमें का कहना है कि आगमाी 5 दिन दिल्ली और आसपास के प्रदेशों में गरज के साथ बरसात हो सकती है। मौसम महकमें के अनुसार, संभल, बुलंदशहर, खुर्जा, कोसली, बावल, नूंह, सोहना, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, नोएडा, बागपत, खतोली, अमरोहा, मुरादाबाद और मेरठ के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात के आसार हैं। इसके अलावा दिल्ली में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्‍ली-NCR के कई इलाकों में बारिश शुरू भी हो गई है।दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात ने गवर्नमेंट व स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। जगह-जगह बरसात का पानी भरने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में जाम की स्थिति भी बन रही है। बरसात के कारण घंटों लंबा जाम लगने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा।                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...