बुधवार, 12 अगस्त 2020

किसानों को निशाना बना रहे हैं विषैले सांप

सर्पदंश से युवक की मौत


कौशाम्बी। आपको बताते चले सर्प डंस जैसे केस जिले में घटने का नाम नही ले रहा आए दिन किसानो के परिवारों को विशैले सांपो ने निशाना बनाना नही छोड़ा वर्तमान का मामला थाना कड़ाधाम अंतर्गत ग्राम सौरई बुजुर्ग के मंसूर के पूरा में रह रहे गरीब किसान विकाश पाल पुत्र स्वर्गीय जिया लाल उम्र लगभग 18 वर्ष अपने खेत की तरफ  विकास पानी सिचाई रोपाई काम के लिए गया जहाँ बीती रात 1 बजे बारिस होने लगी तभी विकास खेत के समीप टियूबबेल के कोठरी में भीगने से बचने हेतु रुक गया। वही पास घात लागए सांप ने उसे डस लिया मौके पर ग्रामीणों ने विकास को लड़खड़ाते देख परिजनों को बताया जहाँ घर पहुँच आनन फानन तांत्रिको को आज सुबह दिखाने रायबरेली के लिये निकल पड़े लेकिन तांत्रिक द्वारा जवाब दे दिया गया।


ऐसा माना जा रहा है 10 साल पहले विकास के पिता का देहांत हो गया था घर कच्चा एवं छपरे में तब्दील है। परिवार में विकास के बाबा रामलाल उम्र 85 वर्ष अपने पोते के इस घटना को सहन नही कर पाए व मा खेती किसानी मजदूरी कर पालन पोषण करतीं थी विकास के इस घटना को सुन रिस्तेदारों से लेकर उक्त गांव बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर ग्राम प्रधान लेखपाल ने लिखा पढ़ी कर रिपोर्ट दर्ज किया गया जिसको लेकर पाल समाज के अध्यक्ष प्रकाश धनगर ने मौके पर मौजूद परिजनों के बीच ढांढस बांधी लेखपाल के रिपोर्ट उक्त लोगों के मुताबिक आपदा समिति की ओर से मुवावजा की मांग की गई।


 ज्ञानू सोनी


जन्माष्टमी पर घरों में भी सजी झांकियां

कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों के साथ घरों में भी सजी झांकियां


लेकिन कमी है तो सिर्फ उन कृष्ण प्रेमियों की रही जो हर साल मन्दिरों के बाहर लम्बी कतार में कृष्ण नाम का जय जयकार करते थे।


कौशाम्बी। कोरोना के कारण इस बार सभी लोग घर में ही त्योहार मना रहे हैं। सभी अपने-अपने घर के मंदिरों को भी खूब सजा रहे हैं। और कृष्ण के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस बार लोग बाहर पूजा देखने तो जाने वाले नही है ऐसे में सभी लोग परिवार के साथ व्रत रखकर जन्माष्ठमी का त्योहार मानते हुए दिखाई दिए !


इस बार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी 11 अगस्त और 12 अगस्त को पड़ रही है। बाल कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, लेकिन इस बार तिथि और नक्षत्र में थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। इस स्थिति में जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में दो दिन मनाया जाएगा। हालांकि 12 अगस्त का दिन जन्माष्टमी व्रत के लिए सही माना जा रहा है। तो ऐसे में बड़े रूप में 12 अगस्त को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी, लेकिन सिर्फ घरों में ही। सिराथू सर्किल से ऐसे तमाम जुड़े गाँवो में भगवान श्री कृष्ण जन्मअष्टमी का पर्व मनाया गया इसी तरीके कड़ा धाम थाना अंतर्गत  सौरई बुजुर्ग में भी अलग अलग मोहल्लों में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन के अनुसार पर्व को हर्षउल्लास के साथ कटरा मोहल्ला रामजानकी मंदिर में मनाया गया।


ऐसे में एहतियात बरतते हुए सौरई बुजुर्ग ग्रामवासी इस ऐतिहासिक पर्व को मानते हुए जानकारी के मुताबिक पूर्व काल से परमपरा को देखते हुए भगवान श्री कृष्ण जी की छठी भी मनाई जाएगी जिसको लेकर मेला अध्यक्ष सहित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि एवं सभी ग्राम के सहयोगी मेला कमेटी के साथ एक बैठक कर अग्रिम कार्य को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया जिसमे ग्राम सहयोगी गोपीनाथ गौतम, डॉक्टर श्रीकांत विश्वकर्मा,त्रिवेदी नारायण सोनी, कुलदीप डॉक्टर, सोहन पाल, अजय कुमार वर्मा,इत्यादि लोग मौजूद रहे इसी तरीके दूसरे मोहल्ले के विपरीत भव्य मंदिरों की भी कमेटी मौजूद रही जिसमे , रामप्रकाश धनगर, दीनानाथ पाल, राकेश सविता, दीपक चौरसिया धनराज यादव, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, गोविंद पाल, सभी ग्राम वासियों ने आपसी भाईचारा को लेकर शोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया।


ज्ञानू सोनी


संजय ने लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। भारतीय उपाध्याय चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय शामली ने आज जनपद में समाज के लोगो से घर घर जाकर मुलाकात की और सामाजिक एकता पर बल दिया। आज प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने ग्राम अंबेहटा याकूबपुर, मस्तगड, उमरपुर, नोजल नोजली गावो में जनसंपर्क करके  उपाध्याय समाज के लोगो को संगठित  होने को कहा और उपाध्याय चेतना मंच को मजबूत बनाने के लिए समाज के लोगो से अपील की  गांव गांव जाकर संजय उपाध्याय ने कहा कि हम सभी और समाज को संगठित होने की जरूरत है।  संगठन के बल पर राजनीति पिछड़े पन को दूर कर सकते है।  राजनीति ताकत प्राप्त करने के लिए हम सभी को एक मंच पर आना होगा आपस के गीले शिकवे दूर करके संगठित होना होगा , समाज के लोगो को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना है। एवम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर  आगे बढ़ाना है। प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने  समाज के लोगो पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ित परिवार से भी मिले  पीड़ित परिवार ने बताया कि थाने में हमारी कोई सुनवाई नही हो रही   बल्कि हमे परेशान किया जा रहा है। न्याय के लिए हम चक्कर काट रहे है पीड़ित परिवार से संजय उपाध्याय ने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में हम आपके साथ खड़े है और आपकी मदद की जाएगी  मानसिंह उपाध्याय, सुखपाल उपाध्याय, सोनिया उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, संजय जोगी, राजकुमार योगी, ऋषिपाल उपाध्याय, रोबिन उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, सचिन उपाध्याय, आदि से मुलाकात की।             


मस्जिद की जमीन पर बनें दशरथ अस्पताल

मिनाक्षी


नई दिल्ली/अयोध्या। उर्दू अदब के शायर मुनव्वर राना अपने कविता संग्रह 'मां' से दुनिया के बड़े हिस्से में जाने जाते हैं। आजकल वो एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार वो राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने के बाद से सुर्ख‍ियों में हैं। उन्होंने इस बारे में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है, लेकिन न्याय नहीं। उन्होंने बाबरी मस्ज‍िद को मिली जमीन पर दशरथ अस्पताल बनाने की पेशकश को लेकर प्रधानमंत्री को खत भी लिखा है।


इस पूरे मामले में उनकी बेटी सुमैया राना भी खुलकर पिता के साथ आ गई हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता की बात से पूरी तरह सहमत हूं। सुमैया राना ने मिडिया से बातचीत में कहा कि मेरे पिता कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है न्याय नहीं। गोगोई साहब ने अपने फैसले में जो लिखा कि कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि वहां मंदिर तोड़कर मस्ज‍िद बनाई गई।


सुमैया ने कहा कि अगर वहां राम मंदिर ही बनाना था तो उसी परिसर में छोटी सी मस्ज‍िद बनने की इजाजत देनी चाहिए थी। लेकिन कोर्ट ने कहा है कि बहुसंख्यक की भावनाओं को देखकर फैसला ले लिया गया। लेकिन न्याय भावनाओं से नहीं साक्ष्य पर आधारित होता है।


सुमैया ने कहा कि जब अयोध्या से बाहर कर देंगे तो वो मस्ज‍िद कहीं भी बने। मेरे पिता सुन्नी वक्फ बोर्ड से भी इस मामले में नाराज हैं। उन्होंने इस बारे में गुजारिश की है कि दी गई जमीन पर मस्ज‍िद के बजाय राजा दशरथ के नाम से एक अस्पताल बनाया जाए जो कि अपने देश के मुसलमानों की ओर से देशवासियों को गिफ्ट दे दिया जाए। क्यों हम वहां उसी जगह मस्ज‍िद बनाएं जब वो राजा दशरथ की जमीन है।            


सीएम की प्रतिनिधिमंडल से सामान्य भेंंट

पंकज कपूर


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में सदस्य एनडीएमए राजेन्द्र सिंह, संयुत्तफ़ सचिव एनडीएमए रमेश कुमार एवं संयुत्तफ़ सलाहकार एनडीएमए नवल प्रकाश शामिल थे। इस अवसर पर उत्तराऽण्ड में प्राकृतिक आपदा एवं राहत व बचाव कार्य जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराऽण्ड जैसे पर्वतीय क्षेत्रें में फॉरेस्ट फायर और लैंड स्लाईड जैसी प्राकृतिक आपदाओं से अधिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन के तहत बनायी जाने वाली योजनाओं में वनाग्नि जैसी प्राकृतिक आपदाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रें में राहत कार्य पहुंचाना भी एक चुनौती है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से युवा मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों को आपदा की परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें घायलों को फर्स्ट एड देने जैसे प्रशिक्षण भी शामिल हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल से एनडीएमए द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘आपदा मित्र‘ के प्रशिक्षण में ट्रॉमा ट्रेनिंग (फर्स्ट एड) जैसे प्रशिक्षणों को शामिल करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन हेतु बनायी गयी योजनाओं एवं दिशानिर्देशों में मैदानी क्षेत्रें के अनुसार योजनाएं बनायी जाती रही हैं। परन्तु पर्वतीय क्षेत्रें में प्राकृतिक आपदाओं का स्वरूप एवं प्रभाव मैदानी क्षेत्रें से भिन्न है, इसलिए योजनाओं एवं दिशानिर्देशों को बनाते समय पर्वतीय क्षेत्रें के अनुरूप योजनाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रें में अधिकतर मकान मिट्टðी एवं छतें फटालों से बनायी जाती हैं। आपदा की गाईडलाईन के अनुसार ऐसे मकानों को कच्चा मकान कहा जाता है, इससे आपदा प्रभावितों को काफी कम आर्थिक मदद प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रें में इस प्रकार के मकानों को पक्के मकानों की श्रेणी में रऽा जाना चाहिए। सदस्य, एनडीएमए राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशानिर्देशों के अनुपालन में देशभर में ‘आपदा मित्र‘ योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत आपदा मित्रें को 12 से 15 दिन का बचाव एवं राहत कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत देश के 720 जनपदों में से 350 जनपदों में लगभग एक लाऽ आपदा मित्र तैयार करने की योजना है, जिसमें उत्तराऽण्ड के 02 जनपद हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 तक देश को आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में नम्बर वन बनाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न राज्यों में शेल्टर बनाए जा रहे हैं। यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करा दे तो उत्तराऽण्ड के प्रत्येक जनपद में आपदा से प्रभावित 3 हजार से 5 हजार लोगों के ठहरने हेतु शेल्टर बनाए जा सकते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के शेल्टर आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में काफी मददगार साबित होंगे एवं इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर सचिव एस-ए- मुरूगेशन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराऽण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मती रिद्धिम अग्रवाल एवं अधिशासी निदेशक उत्तराऽण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण पीयूष रौतेला भी उपस्थित थे।         


कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजन पर रोक की मांग

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा के आयोजन के निर्णय पर रोक की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया गया है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने महामारी के दौर में कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन कराने के सीबीएसई के फैसले को ‘कठोर’ निर्णय करार दिया है और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे और अन्य साथी न्यायाधीशों को ‘लेटर पिटीशन’ भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।


देश भर के 800 से अधिक विद्यार्थियों ने उच्चतम न्यायालय को पत्र भेजा है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ की ओर से भेजे में पत्र के माध्यम से प्रार्थी विद्यार्थियों ने अदालत से आग्रह किया है कि वह इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान ले और महामारी समाप्त होने तक कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने के फैसले को ठंडे बस्ते में डाल दे। छात्र संगठन ने महामारी के बीच ऑफलाइन परीक्षायें आयोजित कराने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह छात्रों/अभिभावकों/शिक्षकों और कर्मचारियों को जोखिम में डाल देगा। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा के महत्व का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन वे इस संबंध में महामारी की स्थिति के कारण एक उचित दिशा- निर्देश चाहते हैं।              


कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में श्रमदान किया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों में कृष्ण जन्म अष्टमी पर साफ सफाई पर श्रमदान किया गया और मंदिर को फूलों से सजाया गया।
हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार, जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह, कॉल खंडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक के निर्देशन में गांव ऊन  ब्लॉक  के हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कृष्ण जन्माष्टमी पर गांव शाहपुर रसाना के शिव मंदिर आदि में साफ सफाई पर श्रमदान किया और फिर मंदिर को फूलों से सजाया गया इस अवसर पर जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा जब धरती पर कंस ने अपना  आंतक फैला दिया  जब भगवान कृष्ण ने धरती पर अवतार लेकर कंस का वध  कर धरती को उसके द्वारा किए गए पाप से मुक्त किया तभी से हम कृष्ण जन्म उत्सव मनाते आ रहे हैं जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे ने कहा जब जब धरती पर पाप बढ़ा हैं, तब तब भगवान ने किसी भी रूप में अवतार लेकर  उनका  वध कर उनका उद्धार किया इसलिए व्यक्ति को अपने धर्म के प्रति समर्पित रहते हुए सत्य मार्ग को अपनाना चाहिए इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष अरविंद बंजारा, ब्लॉक महामंत्री सुनील बंजारा, ब्लॉक मंत्री नितनेम  बंजारा, विकास बंजारा, अरुण बंजारा, जॉनी बंजारा, अनिल बंजारा, संजीव बंजारा, बंटी बंजारा, राहुल बंजारा, आदेश बंजारा, विशाल बंजारा, मिथुन बंजारा, डॉ रामकुमार आदि सम्मिलित रहे।           


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...