शुक्रवार, 26 जून 2020

चिकित्सा विभाग में तृतीय श्रेणी भर्ती

कविता गर्ग


नई दिल्ली। ऑफिस ऑफ डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन, असम सरकार ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ग्रेड-III (टेक्निकल) पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 जून से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार dme.assam.gov.in पर जाकर 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।


कुल 609 में से 484 वैकेंसी स्टाफ नर्स (क्रिटिकल केयर) और 125 वैकेंसी आईसीयू टेक्नीशियन की है। उम्मीदवार की आयु 18 से 38 के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।


योग्यता
स्टाफ नर्स – बीएससी नर्सिंग
आईसीयू टेक्निशियन – एचएसएसएलसी व आईसीयू टेक्निशियन कोर्स में डिप्लोमा


12 अगस्त तक रद्द रहेगी सभी ट्रेनें

रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला…12 अगस्त तक रद्द रहेंगी सभी ट्रेनेंं 



देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के संचालन पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिया है। गुरुवार को बोर्ड ने कहा कि 12 अगस्त तक सभी मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल और ईएमयू ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अगर 12 अगस्त तक किसी व्यक्ति का सामान्य ट्रेन में आरक्षण है को उसे टिकट की पूरी कीमत वापस की जाएगी। रेलवे बोर्ड के इस फैसले में कहा गया कि इस निर्णय का अभी चल रही स्पेशल ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बोर्ड ने कहा कि फिलहाल जिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है, वह चलती रहेंगी। इससे पहले 13 मई के अपने आदेश में बोर्ड ने 30 जून तक सामान्य ट्रेनों की बुकिंग रद्द की थी। अब इसे 12 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।


इससे पहले रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर में मंत्रालय ने रेलवे के सभी जोन को 14 अप्रैल या उससे पहले बुक किए गए टिकट की राशि वापस करने का निर्देश दिया था। माना जा रहा है कि रेलवे विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है। फिलहाल देश में करीब 230 विशेष ट्रेनों का संचालन हो रहा है।



77,76,228 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ

नई दिल्ली। तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक कुल 490,401 पॉजिटीव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 15301 के आंकड़े पर पहुंच गई है। इसके अलावा 285637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं। बात करें पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं। यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है। रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है। यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है।


मंत्रालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अब तक 77,76,228 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुकी है। 24 घन्टे में 25 जून तक कोरोना का टेस्ट 2,15,446  हुए हैं। 24 घंटों के दौरान हुए यह सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। पॉजिटिविटी रेट-8.02 फीसदी पर पहुंच चुका है।


आकाशीय बिजली से मौतों पर शोक व्यक्त

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। बिहार एवं उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने एवं आंधी तूफ़ान से 92 लोगो की जान चली गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने टवीटर के माध्यम से शोक व्यक्त किये है। 

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा - बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला।राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी है.इस आपदा में जिन लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है,उनके परिजनों के प्रति मै अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ।

'गूगल पे' अधिकृत ऐप नहींः गूगल

अखिलेश जायसवाल


नई दिल्ली। इस समय सोशल मीडिया में तमाम तरह की चर्चा चल रही है कि GooglePay सुरक्षित नहीं है। गूगल पे पैसा ट्रांसफर करने के लिए भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में ज्यादातर यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं कि गूगल पे मोबाइल पर रखना सुरक्षित है या नहीं। इसके अलावा ज्यादातर उपभोक्ता ये भी सोचकर परेशान है कि गूगल पे में पैसा कितना सेफ है।



इसलिए गूगल पे ने अधिकारिक बयान देते हए कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के दिशानिर्देशों के तहत तय प्रक्रिया के अनुसार उसके प्लेटफॉर्म के जरिये किये जाने वाले लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित हैं। Google Pay का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर इस चर्चा के बाद आया कि उसके माध्यम से धन हस्तांतरण विधि सम्मत नहीं है, क्योंकि यह अनधिकृत ऐप है।



एशिया में सेना तैनात करने का फैसला

नई दिल्ली। अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी सेनाओं को एशिया में तैनात करने का फैसला लिया है। अब चीन को भारत और अमेरिका मिलकर तगड़ा सबक सिखाने की तैयारी कर रहे हैं।

चीन की बेजा हरकतों पर लगाम लगाने के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने कमर कस ली है। अब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को करारा सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने अपनी सेना को यूरोप से हटाकर एशिया में तैनात करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में अमेरिका ने यूरोप से अपनी सेनाएं हटानी शुरू कर दी हैं। चीन लगातार अपने पड़ोसी देशों पर दबाव बना रहा है। भारत के पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन ने तनावपूर्ण हालात बनाए हैं वहीं दूसरी ओर साउथ चाइना सी में भी चीन आक्रामक रवैया अपना रहा है। ऐसे में चीन की इस हरकत को अमेरिका ने बड़ा खतरा बताया है।

अमेरिका ने यूरोप में मौजूद अपनी सेना को हटाकर एशिया में तैनात करना शुरू कर दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अपने शांतिपूर्ण पड़ोसियों को लगातार धमका रही है, वह भारत के साथ टकराव की स्थिति पैदा कर चुकी है। ऐसे में चीन को सबक सिखाना बेहद जरूरी हो गया है। अमेरिका के विदेशमंत्री ने कहाकि हम अपनी सेना को भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया, दक्षिण चीन सागर के उन जगहों पर तैनात करने जा रहे हैं, जहां चीन की सेना से सबसे ज्यादा खतरा है।

फांसी लगाकर दंपत्ति ने की आत्महत्या

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपती ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फ्लैट खोलकर पुलिस अंदर गई तो 8 महीने का बच्चा अकेला मिला। घटना इंदिरापुरम के ज्ञान खंड 1 की है। दंपती की एक रिश्तेदार को सुबह मेसेज के जरिए जानकारी मिली। वह ग्रेटर नोएडा में रहती हैं।
आत्महत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। दंपती का 8 महीने का बच्चा भी है जो घर पर अकेला मिला। पुलिस ने बताया कि पत्नी ने ड्राइंग रूम और पति ने बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इससे पहले नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक युवक ने 23 जून को अपने घर पर कथित तौर पर छत के पंखे से फंदा लगा लिया। परिजनों ने युवक को फंदे से नीचे उतारा और उसे नोएडा के जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।


विधायक ने की स्मृति पर अभद्र टिप्पणी

विदिशा। विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। उन पर धारा 504 बी और 294 के तहत FIR दर्ज हुई है। मामला दर्ज कराने के कुछ देर बाद ही गुस्साए बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन और उनके साथियों पर भार्गव की फैक्ट्री में पथराव करने का आरोप है। इससे ऊपरी तल पर मौजूद विधायक शशांक भार्गव के कमरे का कांच टूट गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भार्गव के फैक्ट्री पर पहुंच गई, तब जाकर कहीं बीजेपी कार्यकर्ता वहां से हटे।


दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने सड़कों उतर कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता साइकिल से निकले थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में कांग्रेस विधायक पर स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों के जरा-सी बढ़ोतरी पर एक महिला मंत्री सरकार को चूड़ियां भेंट करने पहुंच जाती थीं, अब मौका आया है कि वह देश के प्रधानमंत्री को चूड़ियों के साथ कुछ और पेश कर दें।


वहीं विदिशा सिटी कोतवाली के टीआई वीरेंद्र झा ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के आवेदन पर विधायक भार्गव के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सीएम भूपेश ने पीएम को लिखा पत्र

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को आगामी तीन माह हेतु सितम्बर 2020 तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अलावा राज्य द्वारा चिन्हांकित 14.10 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को भी खाद्यान्न सुरक्षा के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित करने की बात कही है।


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में केन्द्र सरकार द्वारा लागू ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के माध्यम से देश में खाद्यान्न उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिली है। छत्तीसगढ़ में ’यूनिवर्सल पीडीएस’ के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मान्य 51.50 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के अलावा राज्य द्वारा अपनी योजनाओं के माध्यम से भी अतिरिक्त 14.10 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। लॉकडाउन को धीरे-धीरे एवं सावधानीपूर्वक खोलते हुए आर्थिक गतिविधियां पुनः प्रारंभ की जा रही हैं, किन्तु स्थिति सामान्य होने में अभी काफी समय लगना संभावित है। वर्तमान में किसान, कृषि मजदूर, निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक, उद्योगों में कार्य करने वाले श्रमिक तथा व्यवसायिक संस्थानों में काम करने वाले निम्न-मध्यम वर्गों के कर्मचारियों सहित अधिकांश जन साधारण के लिए अत्यंत कठिन परिस्थितियां हैं।


    श्री बघेल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से अनुरोध करते हुए लिखा है कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए संकट ग्रस्त परिवारों को राहत पहंुचाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को आगामी तीन माह हेतु सितम्बर 2020 तक बढ़ाने का कष्ट करें। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अलावा राज्य द्वारा चिन्हांकित 14.10 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को भी खाद्यान्न सुरक्षा के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाए। निःशुल्क खाद्यान्न के माध्यम से न केवल जरूरतमंद व्यक्तियों की रोजी-रोटी की चिन्ता कम की जा सकेगी, बल्कि जन साधारण में भी इसका सकारात्मक संदेश जाएगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी है कि इस संबंध में प्रदेश के हित में इस अनुरोध पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।


पत्नी के बाद खुद को गोली मारी, 3 मौत

अलीगढ़। अनलाॅक में गुरुवार को सबसे बड़ी घटना हुई। शहर के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला पुल के पास बुधवार देर रात एक घर में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई।पति ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली से उड़ा लिया। कुछ देर बाद आवेश में छोटे भाई ने भी अपने को गोली मार खुदकशी कर ली। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह कासामने आ रहा है। अहम बात यह है कि पति शैलेंद्र ने घटना को अंजाम देते हुए वीडियो भी शूट कर लिया और इसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन  शुरू कर दी है।शैलेंद्र अपनी पत्नी पिंकी, छोटे भाई विशाल व माता-पिता के साथ रहता था। पास ही मकान में बड़ा भाई अपनी पत्नी किरण के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे शैलेंद्र, पिंकी व विशाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। शैलेंद्र ने अपनी पत्नी पिंकी को गोली मारी। फिर तुरंत ही खुद को गोली मारकर अपना जीवन समाप्‍त कर लिया। इसके बाद शैलेंद्र के छोटे भाई विशाल ने आवेश में आकर खुदकशी कर ली। मौके से दो तमंचेभी मिले हैं।शैलेंद्र और पिंकी ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। दोनों में झगड़े होते रहते थे। अहम बात यह है कि शैलेंद्र ने अपने फेसबुक अकाउंट से ई-लाइव होकर सुसाइड की बात कही थी। पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही हैशैलेंद्र दो बहनों व चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। बड़ी बहन मंजू का कहना है कि उसके पति जयप्रकाश ने दूसरी शादी कर ली है, जो अलग रहने लगा है। इसी को लेकर पूरा घर परेशान रहता था। आरोप है कि जयप्रकाश को लेकर हुई कहासुनी में तीनों ने खुदकशी की है। एसपी क्राइम अरिवंद कुमार का कहना है कि जांच चल रही है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।


पलटी पिकअप, 3 की मौत छह गंभीर

वाराणसी। बाबतपुर वाराणासी मार्ग पर  हरहुआ ओवरब्रिज पर पिकअप पलटी। पान कारोबारी 3 की मौत,जबकि 6 घायल तीन की हालत गम्भीर।
पान लादकर पिकअप बाराबंकी से बनारस आ रही थी,  हरहुआ पुलिस चौकी के ऊपर ओवरब्रिज पर अचानक पिकअप पलट गई , जिसकी वजह से उसमे पिछे बैठे व्यापारी व कामगार ओवरब्रिज पर बने डिवाइडर पर गिरे , जिसमे से 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 6 गम्भीर रूप से घायल है। स्थानीय पुलिस ने तत्काल सभी को पास के निजी हॉस्पिटल ले गयी जहाँ तीन को मृत घोषित कर दिया गया औ 6 घायलों का ईलाज किया जा रहा है। इस घटना में चालक सहित 3 बाल बाल बच गये ये सभी आगे की तरफ बैठे थे।
मृतकों में नान्हू 22 सत्यनाम 30 रोशन लाल 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम कसेरा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ के बताये गये जबकि घायलों में उमाशंकर,रंजीत, सीताराम,अरविंद,राजेन्द्र व चालक रिंकू शामिल है।इसमे से तीन की हालत गम्भीर बताई गई जबकि चालक बाल-बाल बचा।घायलों में ज्यादातर लखनऊ व बाराबंकी के पान कारोबारी बताये जा रहे है। पुलिस ने सभी मृतक एवं घायलो के परिवार को सूचना दे दिया है।
 रिपोर्ट घनश्याम गुप्ता 


जीएसटी ने करोड़ों का फर्जीवाड़ा पकड़ा

फतेहाबाद। जीएसटी ने हिसार और फतेहाबाद में 1500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। बैंकों से मिलने वाले गिफ्ट कार्ड खरीदकर पहले तो जीएसटी की चोरी की गई और उसके बाद कार्ड बेचकर रिफंड और कार्ड बिक्री पर मिलने वाले कमीशन का करोड़ों रुपये का भी गोलमाल कर दिया। वहीं सभी दस्तावेज फर्जी लगाए गए। मामले में फतेहाबाद के भट्टू से गिफ्ट कार्ड के एक सप्लायर के घर से बोरियों में रखे 950 मोबाइल फोन और 29 हजार सिम कार्ड मिले। यही नहीं, हजारों की तादाद में फेक आइडी बरामद हुई है।


फिलहाल इस फर्जीवाड़े में सात फर्मों के नाम सामने आए हैं। कुछ दिन पहले एक रिफंड के मामले की जांच के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आया तो जांच शुरू हुई। प्राथमिक तौर से दिल्ली से यह रैकेट संचालित बताया जा रहा है। कई बैंकों की भूमिका भी इस प्रकरण में संदेह के दायरे में है। सेंट्रल जीएसटी के हिसार मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर सचिन अहलावत ने बताया है कि कुछ बैंक खातों की जांच की जा रही थी। इनमें से कुछ खातों में पिछले आठ-दस माह के अंदर ही करीब 1500 करोड़ के गिफ्ट कार्ड खरीदे गए। इनकी गहनता से जांच की गई तो सारा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए सिम कार्ड से लेकर आधार नंबर, पेन नंबर तक फर्जी लगाए गए। अभी सात ही फर्म-एजेंसियों की तरफ से यह खरीद-फरोख्त सामने आई है। जांच में फर्म और रकम कई गुना अधिक होने की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही कई फर्म भी नकली पाई गई हैं।


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...