शुक्रवार, 19 जून 2020

वायु प्रदूषण के प्रति बने कठोर कानून


85% भारतीय चाहते हैं वायु प्रदूषण पर कठोर कानूनः नये सर्वे में खुलासा




नई दिल्ली। क्लीन एयर फंड द्वारा एक सर्वे में सामने आया है कि देश के 85% लोग चाहते हैं कि वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिये कठोर कानून लाया जाये और नियमो का पालन किया जाये। साथ ही 90% भारतीय अपने शहर की हवा को साफ देखना चाहते हैं। सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने वायु प्रदूषण को स्वास्थ्य और पर्यावरण का खतरा माना है।
क्लीन एयर फंड के कार्यकारी निदेशक जेन बर्स्टन ने कहा, ‘दुनिया भर के लोग अपनी सरकार से साफ हवा की मांग कर रहे हैं। लॉकडाउन जैसे ही खत्म होगा और आर्थिक गतिविधी शुरु होगी, लोग फिर से खराब हवा में सांस नहीं लेना चाहते।’


क्लीन एयर फंड ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिये एक विशेष स्वास्थ्य और पर्यावरण नीति बनाने, कोरोना संकट से निपटने के लिये जारी आर्थिक पैकेड में वायु प्रदूषण से निपटने के उपाय पर फोकस करने, पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए शहर की सड़कों को अनुकूल बनाने, और लॉकडाउन के दौरान अनुभव किये साफ हवा और नीले आकाश को जारी रखने के लिये नीति बनाने की मांग की है।
जेन बर्सटन ने आगे जोड़ा, “हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कार्रवाई अभी संभव और लोकप्रिय है और इससे जलवायु परिवर्तन को कम करने में भी मदद मिलेगी। सरकारों को साफ हवा के लिये मिल रहे इस व्यापक सार्वजनिक समर्थन का इस्तेमाल करना चाहिए और हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए पोस्ट-कोविड रिकवरी पैकेज का उपयोग करना चाहिए।”


लगभग सभी भारतीय सोचते हैं कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, उत्तरदाताओं का 94% लगता है कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, 60% को लगता है कि यह उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है ‘बहुत अच्छा, 30% सोचते हैं कि यह उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
रिपोर्ट हमारे प्रमुख क्षेत्रों में सार्वजनिक दृष्टिकोण को सारांशित करती है और उन प्रमुख कदमों पर प्रकाश डालती है जो सरकारों को COVID 19 से वापसी के बाद स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए आवश्यक होगी। इसमें भारत, पोलैंड, नाइजीरिया, ग्रेट ब्रिटेन और बुल्गारिया में हमारे मतदान के परिणाम शामिल हैं – और सरकारों को COVID -19 से पुनर्निर्माण की योजनाओं के साथ ही स्वच्छ हवा की रणनीति बनाने के लिए सिफारिशें करता है।
पूरे भारत में सर्वेक्षण के निष्कर्ष बताते हैं कि:
लगभग सभी भारतीय सोचते हैं कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है
उत्तरदाताओं का 94% लगता है कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है



राज्यसभा की 19 सीटों पर हुआ चुनाव

नई दिल्ली। आज देश के आठ राज्यों में राज्य सभा की 19 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए देश की दो दिग्गज पार्टियां आमने सामने हैं। ये नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि आज के चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहा। आज होने वाले राज्य सभा चुनाव पर सभी की नजर है। इन चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांटे का मुकाबला होगा। दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सभा की सीटों पर होने वाला चुनाव टाल दिया गया था। बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक की चार सीटों, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा की थी।


देशभर में जिन 19 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें से चार-चार आंध्रप्रदेश और गुजरात, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान, दो सीटें झारखंड से और एक-एक सीट मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से है। मणिपुर में चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के नौ विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा उम्मीदवार के लिए मुश्किल खड़ी हो गई हैं। वहीं गुजरात और मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।


दूरदर्शन में अलग-अलग पदों पर भर्तियां


कविता गर्ग


नई दिल्ली। मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल दूरदर्शन के लखनऊ केंद्र में अलग—अलग पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों के लिए आवेदकों की शैक्षणि​क योग्यता पद के अनुसार 12वीं पास से स्नातक पास तय की गई है। वहीं रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों को ऑफलाइन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 25-06-2020 तय गई गई है।




रिक्त पदों का विवरण


1.सहायक समाचार संपादक – 02
2. निर्माता – 10
3. कॉपी एडिटर – 02
4. कैमरामैन / कैमरा सहायक – 03
5. आशुलिपिक – 04
6. सीजी संचालक – 02
7. सहायक वेबसाइट संपादक – 03
8. वीडियो एडिटर / वीडियो ग्राफर / वीडियो असिस्टेंट – 05
9. ग्राफिक कलाकार – 01
10. पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट – 05



कुछ बातें पति-पत्नी शेयर नहीं करते

शादी के बाद पति पत्नी का रिश्ता कितना भी अच्छा क्यों न हो, लेकिन इस बात को कभी नहीं झुठलाया जा सकता है कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें पति पत्नी आपस में शेयर करने से बहुत कतराते हैं. इस बात में कई शक नहीं है कि हर किसी की लाइफ में कोई सीक्रेट जरूर होता है या फिर कुछ ऐसा जरूर होता है जिसे वो किसी को नहीं बता पाते हैं। वहीं इन बातों को लेकर लो काफी परेशान भी रहते हैं। वहीं लोगों को शुरू से ही यही सिखाया जाता है कि पार्टनर से कुछ भी छिपाना उनके रिश्ते को खराब कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी बाते हैं जिन्हें हर पति पत्नि आपस में शेयर करने से कतराते हैं।


नाइट आउट


ज्यादातर लड़के नाइटआउट करते हैं। वहीं पति नाइटआउट की बातें अपनी पत्नी को बताने से कतराते हैं। वहीं पत्नियां अपने पति को शादी से पहले अपने रिलेशन के बारे में कभी नहीं बताती हैं। इतना ही नहीं शादी के बाद भी वे उनकी प्रोफाइल स्टॉक करना नहीं छोड़ती हैं। यह बात वे कभी भी अपनी पती को नहीं बताती हैं।


फैंटसीज


ज्यादा पति पत्नी यही सोचते हैं को दोनों परफेक्ट मैच हैं। वहीं दोनों एक दूसरे को यही यकीन दिलाते हैं को वो एक दूसरे को किसी को भी पसंद नहीं करते हैं। वहीं हर दूसरी औरत और पुरूष शादी के बाद भी अपने क्रश के साथ होने की कल्पना करते हैं। ऐसे में वो उनका सबसे अच्छा दोस्त या कोई अजनबी भी हो सकता है। भले यह उनकी यह एक इमिजेनिशेन हो, लेकिन पति पत्नी कभी भी अपनी फैंटसीज के बारे में पार्टनर से शेयर नहीं करते हैं।


सोशल मीडिया अकाउंट


आज के समय में हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट होता है। वहीं ज्यादातर पति पत्नी अपना प्राइवेट अकाउंट रखते हैं। जिससे वे अपने पुराने रिश्ते कनेक्ट करके रखते हैं। वहीं वो इस अकाउंट से छुपके से एक दूसरे पर नजर भी रखते हैं। इसके बारे में वो एक दूसरे को कभी नहीं बताते हैं।


चीन का विरोध, शहीदों को श्रद्धांजलि

लखनऊ। चीन के साथ हिंसक झड़प में हमारे देश के शहीद हुए वीर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दिनाँक 18-06-2020 शाम 6 बजे “लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन” के द्वारा पैदल शांति कैंडिल मार्च “लेबर चौराहा से RTO कार्यालय के पास मिलिट्री कैम्प ” तक ट्रांसपोर्ट नगर में निकाला गया तत्पश्चात चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर चीन के सामानों का बहिष्कार करने के लिए आग्रह किया गया।
लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सन्तोष जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश सिंह,उपाध्यक्ष अमित शर्मा,महामंत्री पंकज शुक्ला,जगदीश गुप्ता, अजय मिश्रा,कौशल पांडेय,संजय सिंह,आशुतोष सिंह, प्रवेश पांडेय,अभय,शीनू खान,संजय अग्रवाल,पंकज सिंह, राजमणि शुक्ला,रितेश धवन,जयभान सिंह इत्यादि समस्त ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।


विश्व का सबसे पतला 5G वीवो स्मार्टफोन

नई दिल्ली।  Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone- वीवो (Vivo) ने विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन Vivo X50 लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस सीरीज के अंतर्गत तीन स्मार्टफोन Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro Plus लॉन्च किए है। वीवो का दावा है कि फ्लैगशिप वीवो X50 (Vivo X50) स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।
इस फोन की मोटाई 7.49mm है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी S20 स्मार्टफोन की मोटाई 7.9mm है। अन्य प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro की मोटाई 8.5mm और हुवावे पी 40 प्रो की थिकनेस 9mm है।

जानें Vivo X50 Pro की खासियत
Vivo X50 Pro में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। इसमें 4200 mAh की बैटरी लगी है। यह वीवो का पहला स्मार्टफोन है जोकि सैमसंग के 50MP ISOCELL GN1 1/1.3″ सेंसर से लैस होगा। इसका कैमरा इतना फाडू है कि यह सुपर नाइट मोड और एस्ट्रो मोड के साथ उपलब्ध है।
विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन वीवो एक्स50
जिससे कि रात में बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकें। यह फोन 60X हाइब्रिड जूम के साथ मिलता है। इसके अतिरिक्त इस फोन में 8MP के 2 और सेंसर उपलब्ध हैं।
इस स्मार्टफोन में चौथा कैमरा 13MP का है जोकि 2X जूम के साथ आता है। वीवो X50 प्रो मेन कैमरा 48MP  का है। फोन के अन्य फीचर्स वीवो X50 प्रो प्लस के जैसे ही है। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे उपलब्ध है।
Vivo x50 विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन-Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone
वीवो X50 प्रो में उपलब्ध गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर Vivo x50 में नहीं है। स्क्रीन फ्लैट दी गई है। इस फोन में पेरिस्कोप जूम फीचर भी नहीं है। इसके ऊपर के लेफ्ट कॉर्नर में पंचहोल दिया गया है। Vivo x50  विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।
अमन हसन।


डॉक्टर के अनुसंधान से हुआ चमत्कार

पेड़ पर लटकी कैरी (कच्चे आम) में अंकुरण उग आया नया पौधा

जोधपुर। बीज के जमीन पर गिरने के बाद अंकुरण होना तो स्वाभाविक है। लेकिन फल बनने से ही पहले ही क्या कोई कैरी नई पौध उगा सकती है। संभवत: ऐसा पहले कभी नहीं देखा जी हां जोधपुर में एक घर में आम के पेड़ पर कच्चे आम यानि कैरी ने बिना जमीन पर गिरे ही नई पौध खुद के बीज से से अंकुरित कर दी है। डॉ शशिकांत सचान के रमजानजी का हत्था बनाड़ रोड स्थित घर के बगीचे में लगे आम के पेड़ पर कैरी पर हुए अंकुरण को लेकर हर कोई अचम्भित है। हर कोई जानने को इच्छुक है कि ऐसा कैसे हो सकता है। डॉ. सचान ने बताया कि वे सात साल पहले नर्सरी से आम का पौधा लेकर आए थे। वे तीन साल से इस आम के पेड़ से फल व कैरी लेकर काम में ले रहे हैं। यह दृश्य पहली बार देखने को मिला कि पेड़ पर लटकी एक कैरी ने खुद ही अंकुरण कर नई पौध निकाल दी।

पुलिस रिमांड पर लिया बेटी का रेपिस्ट

हल्द्वानी। अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार हल्द्वानी के सुबह हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर यतिन्द्र बहुगुणा व उसके भाई को अदालत ने न्यायिक कस्टडी में जेल भेज दिया है। कोतवाली हल्द्वानी में उनके खिलाफ मुकदमा एफआईआर नंबर 339/ 20मुकदमा एफ आई आर नंबर 339/19 धारा 323 /506/376 आई पी सी 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।


दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे। आरोपी डॉक्टर यतेंद्र मोहन बहुगुणा व उसके भाई डॉक्टर शामोज बहुगुणा को एस आई गुरविंदर ने कल ही गिरफ्तार किया था। उन्हें शाम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी की पत्नी काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस में प्रोफेसर के पद पर तैनात है।


डेढ़ साल पहले महिला ने अपने डॉक्टर पति पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बनारस के लंका थाने में मामला दर्ज कराया था। वहां की अदालत ने घटनास्थल हल्द्वानी होने के कारण मामले को यहां ट्रांसफर कर दिया था।


अनाथालयः 33 बालिका कोरोना पॉजिटिव

महिला अनाथालय की 33 बलिकाएं कोरोना पॉजिटिव

 संजय सक्सेना 


कानपुर। कोरोना वायरस के कदम और तेज हो चले हैं. स्वरूप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बाल बालिका गृह की 15 किशोरियों के कोरोना पॉजीटिव मिल FCने से आसपास के इलाके में हड़कंप है. इस बीच नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. इसके बाद नगर निगम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. वहीं, कोरोना पॉजीटिव पाए गए पीएनबी अफसर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।

कानपुर में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उससे हर कोई परेशान हैं. देर रात जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से आयी​ रिपोर्ट में स्वरूप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बाल बालिका गृह की 15 किशोरियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यहां एक महिला की रैंडम जांच हुई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजीटिव मिली थी. ऐसे में इसी संक्रमित महिला से अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल, पुलिस ने संवासिनी गृह के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी है।

नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना संक्रमित

वहीं, नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जो दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं, उसमें एक कार्मिक विभाग में कार्यरत है, जबकि दूसरा महापौर के यहां कम्प्यूटर आपरेटर बताया जा रहा है. इन दोनों के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. नगर निगम की बिल्डिंग को सेनीटाइज भी कराया जा रहा है. आपको बता दें कि इसके पहले भी नगर निगम के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. दो और कर्मचारियों के बाद अब नगर निगम के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दो दिन पूर्व ही नगर आयुक्त ने नगर निगम में 50 कर्मचारियों की कोरोना जांच करायी थी। इस बीच पंजाब नेशनल बैंक की पांडुनगर शाखा में कार्यरत पत्नी भी कोरोना पॉजीटिव पायी गई हैं. कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आने के बाद पीएनबी अफसर की पत्नी को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


जिला उद्योग केंद्र में 963 ऋण आवेदन

जिला उद्योग केंद्र में 963 आवेदन

 संजय सक्सेना 


ऋण के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


कानपुर।  जिला प्रशासन की ओर से निजी उद्योग खोलने की अनुमति मिलने के बाद लोगों ने इसके लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र में 963 लोगों ने उद्योग खोलने के लिए ऑनलाइन के जरिए आवेदन किया। दरअसल, समस्या के समाधान के लिए उद्योग विभाग ने आवेदन-पत्र लेने की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी। अब घर बैठकर ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिस पर 24 घंटे के भीतर स्वीकृति और अस्वीकृति की सूचना आवेदक को दे दी जाएगी। जिला व व्यापार उद्योग केन्द्र के सहायक आयुक्त एस पी यादव ने बताया कि इस योजनान्तर्गत उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये और सेवा स्थापना के लिए 10 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया जाता है। योजनांतर्गत सामान्य श्रेणी के आवेदक को स्वीकृत ऋण का 10 प्रतिशत अंशदान और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग को स्वयं का अंशदान स्वीकृत ऋण का पांच प्रतिशत लगाना होगा। सामान्य वर्ग को शहरी क्षेत्र में उद्योग सेवा स्थापित करने पर 15 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र मे उद्योग स्थापित करने पर 25 प्रतिशत अनुदान की राशि की पात्रता होगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग को शहरी क्षेत्र में उद्योग व सेवा स्थापना पर 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग व सेवा स्थापना में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। सहायक प्रबंधक अभय सिंह ने बताया इस योजनांतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी युवक-युवती आवेदन कर सकते है, आय का कोई सीमा बंधन नहीं है। कक्षा आठवीं उत्तीर्ण युवक-युवती को उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख रुपये और सेवा क्षेत्र में अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। सहायक प्रबंधक प्रशान्त ने बताया आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, कक्षा आठवीं व दसवीं उत्तीर्ण होने का अंकसूची, ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्वयं का पासपोट साईज फोटो प्रस्तुत करना होगा।



नये हनी ट्रैप मामले का खुलासा किया

बिलासपुर। हनीट्रैप मामले की तरह बिलासपुर में भी एक मामला चल रहा था जिसका खुलासा सरकंडा पुलिस ने किया है,टीआई शनिप रात्रे ने एसपी और एएसपी के निर्देश पर डीएसपी के साथ मिलकर कार्यवाही की और मामले का खुलासा किया।एसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड सागर निवासी मुकेश कुर्मी उर्फ मुकुल शर्मा क्राइम ब्रांच का फर्जी डीएसपी बताकर पीड़ित को हनी ट्रेप के मामले में ब्लैकमेल कर पैसा वसूल करवाता था। वही मास्टरमाइंड समेत आधा दर्जन आरोपी जिसमें आरक्षक,पीसीआर का पूर्व चालक पुलिस गिरफ्त में आया है इसी तरह शहर में कुछ और लोग भी हो सकते है मामले के शिकार। आरोपियों द्वारा सभी मामले में अभी तक 3 लाख रुपये वसूले।पीड़ित से अशलील फोटो वीडियो वायरल नही करने के एवज में मांगे थे 2 लाख रुपये।आपको बता दे कि हनीट्रेप मामले की तरह ही यह मामला था जिसमे आरोपी किसी लड़कीं के द्वारा फोन करवाकर कमरे में बुलवाती और उसके बाद ब्लैकमेल का काम शुरू हो जाता था।लेकिन पीड़ित ने हिम्मत जुटाई और इस मामले की शिकायत की,जिसमे पुलिस ने पीड़ित का सहयोग कर इस घटना का खुलासा कर दिया।


उत्तराखंडः जिलेवार संक्रमितो की संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस के ताजे आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 2127 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे तक राज्य भर में 25 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 11 मामले अल्मोड़ा तीन मामले देहरादून सात मामले हरिद्वार और तीन मामले टिहरी गढ़वाल के आए हैं। उधर 37 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है अब तक डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 1423 हो गई है जबकि 26 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है।


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा में अब तक 123, बागेश्वर में 47, चमोली में 47, चंपावत में 48, देहरादून में 566, हरिद्वार में 253, नैनीताल में 353, पौड़ी गढ़वाल में 91, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 52, टिहरी गढ़वाल में 321, उधम सिंह नगर में 125 और उत्तरकाशी में 41 मामले सामने आ गए हैं।


सरकार द्वारा सच दबाने की कोशिश

लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को वाराणसी में एक पत्रकार पर हुई एफाईआर को लेकर सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि सच्चाई सामने लाने पर यूपी सरकार पत्रकारों पूर्व अधिकारियों, विपक्ष और अब यहां तक की पत्रकारों पर एफआईआर करवा रही है।


प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीटर के माध्यम से एक वेबसाइट के लिंक को पोस्ट करते हुए लिखा कि “यूपी सरकार एफआईआर करके सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकती। जमीन पर इस आपदा के दौरान घोर अव्यवस्थाएं हैं। सच्चाई दिखाने से इनमें सुधार संभव है लेकिन यूपी सरकार पत्रकारों पर, पूर्व अधिकारियों पर, विपक्ष पर सच्चाई सामने लाने के लिए एफआईआर करवा रही है।”


ज्ञात हो कि वाराणसी के डोमरी गांव की एक महिला ने एक समाचार पोर्टल के पत्रकार और संपादक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है क्योंकि इनकी एक रिपोर्ट में कथित तौर पर महिला की बातों को गलत ढंग से पेश करने के साथ-साथ उनकी जाति व वित्तीय स्थिति का भी मजाक उड़ाया गया है। कोतवाली के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि “डोमरी गांव की एक महिला ने पिछले हते राम नगर पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर एक नए पोर्टल के मुख्य संपादक और रिपोर्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह शिकायत आईपीसी की धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य), 501 (मानहानिकारक जानी हुई बात को मुद्रित या उत्कीर्ण करना) और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। चंदेल ने कहा कि छानबीन के लिए अब उन्हें यह मामला सौंप दिया गया है।”


श्रमिकों की कैरियर काउंसलिंग होगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिक और कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए हर स्तर की तैयारी हो रही है। इसके लिए योगी सरकार ने तय किया है कि श्रमिकों को योग्यता के अनुसार रोजगार देने के लिए उनकी करियर काउंसिलिंग हो।


इस कार्य के लिए हर जिले में हेल्प डेस्क और मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी। इस सबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। जिसमें प्रवासी श्रमिकों की करियर काउंसिलिंग और हेल्प डेस्क के संचालन की नियमित निगरानी के लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित कराई जाएगी। इस समिति में जिला रोजगार सहायता अधिकारी सदस्य सचिव, जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग, संबंधित खंड विकास अधिकारी और रोजगार योजनाओं से संबंधित विभागों के अन्य जिलास्तरीय अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।


तिवारी ने बताया है कि जिला स्तर पर विकास भवन और विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। हेल्प डेस्कों पर विभिन्न विभागों के कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी देने के लिए सीडीओ द्वारा विभागीय अधिकारियों को नामित किया जाएगा।


मुख्य सचिव आरके तिवारी के आदेश में कहा गया है कि खंड विकास अधिकारी प्रवासी श्रमिकों को अपने कार्यालय पर आमंत्रित कर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए करियर काउंसिलिंग कराएंगे। जो श्रमिक अपने कार्यस्थल पर वापस लौटना चाहते हैं, उनकी भी मदद जिलास्तरीय हेल्प डेस्क करेगी। राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के लिए सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर एक नई एप्लीकेशन सेवामित्र विकसित कराया गया है, अकुशल-कुशल श्रमिकों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। यह डाटा अभी असत्यापित है। काउंसलिंग के समय जिला रोजगार सहायता अधिकारी-सहायक निदेशक खंड विकास कार्यालय में कम्प्यूटर स्थापित कराकर इन श्रमिकों की सूचनाओं का सत्यापन भी करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा विभाग द्वारा विकसित ‘आभा’ एप को भी एंड्राइड फोन धारक श्रमिकों को डाउनलोड कराया जाए


परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

पुणे। पुणे के सुखसागर नगर क्षेत्र में एक छोटे व्यवसायी का चार सदस्यीय परिवार, जिसमें पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं, उन्हें शुक्रवार की सुबह को अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। मृतकों की पहचान अतुल शिंदे (33), उनकी पत्नी जया शिंदे(32), उनकी तीन वर्षीय बेटी और छह साल के बेटे के रूप में की गई है।


सूचना मिलने के बाद भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम आज सुबह घटनास्थल पर पहुंची, घर के अंदर पहुंचने पर उन्हें सामूहिक आत्महत्या की जानकारी मिली। परिवार के चारों सदस्य नायलॉन की रस्सी से लटके पाए गए।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है, वहीं घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिंदे छात्रों के लिए पहचान पत्र बनाने का एक छोटा व्यवसाय करता था, वहीं लॉकडाउन के कारण उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा था।


एक ही परिवार के 6 शव मिलेंं, हृदय विदारक

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद से सनसनीखेज खबर मिली है। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की लाशें बरामद हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि, उन लोगों ने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या हुई। बताया जा रहा है कि, उनमें से 4 तो बच्चे हैं, जबकि 2 वयस्क हैं।


हृदय स्थल पर कोरोना डिस्को, नो एंट्री

कोरोना की गली में नो-एंट्री--
मिर्जापुर। शहर उद्वेलित है, मुख्यालय के हृदय स्थल पर कोरोना के डिस्को-डान्स करने से जगह-जगह बैरिकेटिंग कर कोरोना की गली में नो एंट्री की चेतावनी के साथ पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। दूसरी ओर परसिया आश्रम पद्धति, जिसे शुरू से क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है, से आ रही चीख के शब्दों का निहितार्थ यह है कि यहां निगेटिव मरीज अपने आप पॉजिटिव हो जाएगा।  विन्ध्याचल के पण्डा परिवार को क्वारन्टीन करने से पहली बार उठी आवाज में कमी नहीं बल्कि बढोत्तरी ही होती जा रही है। शहर के लोग सुबह से ही यह जानने के लिए किधर से आएं और किधर से जाएं बेताब थे । इस बीच गुरुवार को आए 4 पॉजिटिव के बाद फिर 3 पॉजिटिव की फैली खबर की आधिकारिक पुष्टि इन पंक्तियों को लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।
मिशन कम्पाउंड में पहरा तो विजयपुर कोठी में बांस-बल्ली- महिला अस्पताल की डॉक्टर के पॉजिटिव होते ही SP आफिस के सामने से विजयपुर कोठी में प्रवेश के मुहाने पर बॉस-बल्ली लगा दी गई है जबकि डॉक्टर की गली की ओर भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। जनपद न्यायालय सटे होने के नाते सारे द्वार बंद कर दिए गए हैं । दूसरी ओर जिला पंचायत के सामने मिशन कम्पाउंड में भाई-बहन के पाजिटिव आने के बाद घर में ताले लटक गए। भाई-बहन शेम्फोर्ड आइसोलेशन सेंटर में भेज दिए गए जबकि माता-पिता को परसिया में दाखिल किया गया है। यहां ICICI बैंक के पास पुलिस बैठा दी गई है जबकि पादरी के घर के पास यातायात विभाग के ट्रैफिक कंट्रोल किए जाने वाले से बैरिकेटिंग कर दिया गया है।  महिला अस्पताल और कलेक्ट्रेट में आवाजाही नियंत्रित की गई है।
मुख्य मार्ग नहीं बंद होंगे- मुख्यालय के प्रमुख स्थान पर कोरोना केस आने से 250 मीटर तक आवाजाही की प्लानिंग नहीं लागू किए जाने की जानकारी मिली है। क्योंकि इस स्थिति में जिले का चक्का ही जाम हो जाएगा । शुक्रवार सुबह से ही लोग यह जानने के लिए उतावले थे कि संकटमोचन, जुबली स्कूल एवं हेड पोस्ट आफिस की तरह से आवाजाही पर रोक तो नहीं लगाई गई है ?
क्वारन्टीन सेंटर- परसिया में इस वक्त 85 मरीज है। सफाई की और उत्तम व्यवस्था की जरूरत महसूस की जा रही है।  सलिल पांडेय


मानव सेवा दिवस के रुप में मना जन्मदिन

कोटा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद  कागज़ी के नेतृत्व में आज राजस्थान के हर ज़िले , हर कस्बे में , में  पूर्व कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी साहब का जन्म दिन , ह्यूमिनिटी दिवस ,, मानव सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। आबिद कागज़ी ने बताया की राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद ,प्रदेश प्रभारी ,शमीम अल्वी के निर्देशों ,,पर राजस्थान के सभी कार्यकर्ताओं को ,,राहुल गांधी के जन्म दिवस पर , मानवसेवा दिवस , के रूप में मनाने के निर्देश जारी किये है। इस मौके पर ,,चेयरमेन आबिद कागज़ी जयपुर प्रवास पर हैं , जहाँ दो दर्जन से भी अधिक कार्यक्रम आयोजित कर ,,कोरोना वॉरियर्स को ,,राहुल गाँधी मानवसेवा सम्मान ,दिया गया। जबकि सार्वजनिक स्थानों , पर ज़रूरतमंदों की मदद करते ,हुए ,आवश्यकतानुसार मदद की गयी। खासकर , सेनेटाइज़र्स मास्क भी लोगों को वितरित कर, कोरोना के खिलाफ सावधानी का पैगाम दिया । आबिद कागज़ी जयपुर में है ,,इसलिए उनके ग्रह ज़िले कोटा ,में राहुल गांधी का जन्म दिन ,,मानवसेवा दिवस के रूप में कोटा  की  पूर्व अल्पसंख्यक टीम ने ,बस स्टेण्ड ,, अदालत ,चौराहा ,अस्पताल प्रांगण सहित कई दर्जन स्थानों पर ,लोगों को सेनेटाइज़र्स , मास्क  वितरित कर ,राहुल जी का जन्म दिन मनाया ,,,,, कोटा में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पूर्व संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य , पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान पिंकी ,, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव पूर्व देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,, अब्दुल अलीम खान अड्डू , समाजसेवक युवा नेता , नाज़िश खान शेंकी भाई ,, इमरान भाई कुरेशी , अबरार खान ,, जिया खान ,, कामिल भाई ,,गुरमीत सिंह , आज़ाद नागरा ,,वर्जिलियस हैरी ,, सुरेंद्र जैन , सहित कई साथियों ने ,अलग अलग टोली बनाकर बस स्टेण्ड , अस्पताल प्रांगण , ऑटो स्टेण्ड ,, मॉर्निंग वाक् में जाने वाले लोगों को गार्डन में जाकर ,, अदालत चौराहे सहित अलग अलग सार्वजनिक स्थानों ,,पर  लोगों को सेनेटाइज़र्स बांटे ,, मास्क बांटे ,हमेशा  मास्क पहने रहने के लिए कोरोना संक्रमण एडवाइज़री की पालना के लिए भी प्रेरित किया ,,  आज मानवसेवा दिवस ,पर बारां ,झालावाड़ , बूंदी ,,जयपुर ,टोंक ,,अजमेर , दोसा , करोली , अलवर ,,डूंगरपुर ,बांसवाड़ा ,,जालोर , उदयपुर , बीकानेर ,बाड़मेर ,भरतपुर ,,सहित सभी ज़िलों में कार्यक्रम आयोजित हुए ,,राजस्थान भर ,में राहुल गाँधी के जन्म दियस पर ,,अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर ,हर ज़िले , हर कस्बे , पूर्व जिला इकाइयों ,,,कार्यकर्ताओं युवा , बुज़ुर्ग साथियों ने ,आबिद कागज़ी के आह्वान ,पर , मानवसेवा दिवस पर राहुल गांधी के जन्म दिन पर जो कार्यक्रम आयोजित किये ,इसके लिए आबिद कागज़ी ने , एक वेब मिनार विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से  सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है ,, के राहुल गांधी ,,त्याग ,,समर्पण ,करुणा की मूर्ति तो है ही सही ,,साथ ही ,देश को वर्तमान आर्थिक ,,बेरोज़गारी ,अराजकता ,अव्यवस्था ,सीमाओं पर तनातनी से सुरक्षित करने के लिए , अफवाह बाज़ों ,, झूंठ गढ़ने वाले ,,षड्यंत्र रचने ,बदले की कार्यवाही करने वालों से ,राष्ट्रहित में जंग लड़ रहे है , उनकी राष्ट्रहित ,,राष्ट्रिय सुरक्षा ,,राष्ट्रिय विकास के इस संघर्ष में अल्पसंख्यक विभाग उनके साथ शामिल रहकर हर तरह की क़ुरबानी देने को तैयार ,,है ,आबिद कागज़ी ने कहा ,, पत्रकारिता की व्यवसायिकता ,साम्प्रदायिकता ,नफरतबाज़ी का जो ,रूप अमिश देवगन ने ,ख्वाजा  गरीब नवाज़ अजमेर दरगाह अस्थाने के सूफी के खिलाफ जो ज़हर उगला ,है उससे राष्ट्र में क़ौमी सद्भाव का अपमान हुआ है।


आबिद कागज़ी ने राजस्थान में उनके आह्वान पर ढाई सो से भी अधिक फौजदारी शिकायत कार्यवाही पर ,सभी जांबाज़ कार्यर्कताओं को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया ,,उन्होंने  कहा ,,ख्वाजा गरीब नवाज़ भारत के वली है ,शहंशाह है , जिनकी आस्था की  गूंज पूरे विश्व में है ,,  आबिद कागज़ी  ने नफरतबाज़ों को चेतावनी देते हुए कहा ,  के किसी भी सूफी संत ,,धर्मगुरु ,देवी ,देवता ,,साधू ,संत ,  महाराज ,का   अपमान  करने वाली किसी भी देश तोड़ने वाली साज़िशकरने वाले को बख्शा नहीं जाएगा ,, उसके विरुद्ध क़ानूनी  कार्यवाही कर उसे हर हाल में सजा दिलवाकर ,,देश को बचाने का संकल्प अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का ,है जो नदीम जावेद राष्ट्रिय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी  राज्यों में चल  रहा है।


अख्तर खान 'अकेला'


आशीर्वाद से 'तेरा पंथ-मेरा पंथ' बना: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्वेतांबर जैन संत आचार्य महाप्रज्ञ जी को याद करते हुए कहा कि जिस राष्ट्र और देश का आधार संत और महात्माओं ने रखा है, उसे देश जल्दी ही अपने संकल्प से सिद्ध करेगा। नई दिल्ली से संत आचार्य महाप्रज्ञजी की जन्म शताब्दी समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आचार्य के आशीर्वाद से आज ‘तेरा पंथ मेरा पंथ’ बन गया है।


उन्होंने कहा, ” मैं आचार्य जी को नमन करता हूं। आप में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आचार्य श्री के सत्संग और साथ का अनुभव हुआ। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे आचार्य श्री का आशीर्वाद और सानिध्य मिला। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे मानव सेवा की यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला था।


तब मैंने आचार्य जी से कहा था कि यह ‘तेरा पंथ मेरा पंथ’ बन जाए। उनके आशीर्वाद से तेरा पंथ मेरा पंथ बन गया और मैं भी आचार्य श्री का बन गया। उनके युग ऋषि जैसे जीवन में अपने लिए कुछ नहीं होता। उनका विचार उनका चिंतन समाज के लिए और मानवता के लिए ही होता है।”प्रधानमंत्री ने कहा कि आचार्य कहते थे कि मैं और मेरा छोड़ो, तो सब तुम्हारा होगा। उनके जीवन में यह दिखाई भी देता था। इस तरह का जीवन जीने वाला आसानी से नहीं मिलता। जीवन को इस स्थिति तक ले जाने के लिए तपना पड़ता है।उन्होंने कहा इसके लिये अपने आप को तपाना पड़ता है, समाज के लिए खपना पड़ता है, तिल-तिल जलना पड़ता है। यह आसान नहीं है, असाधारण व्यक्तित्व ही ऐसा कर पाता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब आप भी आचार्य के साहित्य को पढ़ेंगे तो आप को भी अनुभव होगा कि कितने ही महापुरुषों की छवि उनके भीतर थी। उनका ज्ञान कितना व्यापक था। जितना उन्होंने अध्यात्म पर लिखा,उतना ही इकोनॉमी और फिलॉसफी पर भी लिखा है।


थाना बिनोली क्षेत्र में अज्ञात शव मिला

गोपीचंद सैनी


बागपत। ग्राम सिरसली थाना बिनौली जनपद बागपत के जंगल में बामनोली इंटर कॉलेज के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिसकी उम्र करीब 35-40 वर्ष होगी। रंग सावला है पहलवान है जिसके दाहिने हाथ पर अमरजीत तथा बाएं हाथ पर इंद्ररोता गुदा हुआ है। जिसके दाहिने हाथ पर के ऊपर फूल बना हुआ है। इसने टी-शर्ट और लोअर पहन रखी है। टी-शर्ट काली सफेद है तथा लोअर काले रंग की है। गले में लाल हुए काला धागा है और दाहिने पैर में भी काला धागा बधा है। अगर किसी थाने से संबंधित हो तो प्रभारी निरीक्षक बिनौली जनपद बागपत के सीयूजी नंबर 9454402962 व 8006405252 पर संपर्क करने की कृपा करें।


स्काउटर्स को पत्र देकर किया सम्मानित

 जितेंद्र दवे ।
जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर ने कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य किया जिला प्रशासन जोधपुर द्वारा माननीय श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय प्रकाश राजपुरोहित साहब द्वारा रेंजर लीडर पार्वती दाधीच संतोष चौधरी मधु शर्मा किरण वैष्णव मनीषा गोस्वामी जयेस्वर प्रजापत भावना वैष्णव पुनीत के गुर्जर शिवम मिश्रा गोविंद राम नवनीत सिंह अमन बेलीम गणपत राम प्रियंका दाधीच शशि शर्मा मंजू राठौर शकुंतला पांडे कांता शर्मा रितिका सोलंकी सुमन दाधीच भावना वैष्णव प्रगति उदानी अनु देवड़ा तरुणा मेघवाल पारस राम पटेल मुकेश आचार्य सत्यनारायण पटेल शांति भाई पारगी हरित आचार्य महेश पटेल भीजा राम सुथार केशा राम विश्नोई राम  विश्नोई घेवर राम विश्नोई महेश पवार आयुषी निकुंज तारा सुथार पिंकी दर्जी माया मेघवाल मनाली जोशी कृति  सुमन लता किरण वैष्णव को जिला स्तरीय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जोधपुर मंडल ने बताया कि लॉकडाउन लगने के साथ ही संगठन के रोवर्स रेंजर्स स्काउटर गाइडर ने मास्क बनाना पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगाना चुगा पात्र लगाना सैनिटाइज का कार्य करना जन जागरूकता रैली निकालना ऐसे कई सराहनीय कार्य किए इस के उपलक्ष में जिला प्रशासन द्वारा उनकी हौसला अफजाई के लिए जिला स्तरीय प्रशंसा पत्र देकर इन कोरोना कर्म वीरों का सम्मान किया गया इस अवसर पर छतर सिंह सीओ स्काउट जोधपुर सुयश लौढा  श्रीमान प्रेमचंद जी सांखला मंडल चीफ कमिश्नर डॉ कमल मंडल सचिव श्री के एम  माथुर मंडल कोषाध्यक्ष डॉक्टर ओम कुमारी गहलोत उपप्रधान जोधपुर मंडल एवं श्रीमान घनश्याम ओझा   प्रधान जोधपुर मंडल ने सभी कोरोना योद्धाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी । सम्मान की ही कड़ी में मंडल प्रधान श्रीमान घनश्याम ओझा ने गर्ल गाइड हेड क्वार्टर पर आज श्री मनोहर लाल प्रजापत श्रीमती सुमन चारण श्रीमती इंदू सैनी श्रीमती जय लता माधव  रोवर नरेश प्रजापत पूराराम गिरधर सिंह रेंजर पूजा प्रजापत  प्रिया शर्मा जय श्री बेरवाल प्रीति रोलन केएन कॉलेज जोधपुर भामाशाह एवं पूर्व राष्ट्रपति रोवर मग सिंह राजपुरोहित बाड़मेर को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्वती दाधीच भाविका दाधीच हर्षिका दाधीच प्रियंका दाधीच द्वारा कोरोना काल में बनाए गए मास्क व अखबार की थैलियों का विमोचन भी किया गया।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...