शनिवार, 13 जून 2020

70 दिन में 2000, 11 में 4000 संक्रमित



76 दिनों में आए दो हजार रोगी तो 11 दिन में चार हजार


राणा ओबरॉय/महावीर जैन


चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना के दृष्टिकोण से जून का महीना बेहद घातक साबित हो रहा है। एक तरफ जो लॉकडाउन में छूट दी जा रही है वहीं कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में जहां अचानक वृद्धि हो रही है वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी भारी उछाल आया है। मई माह के दौरान हरियाणा रिकवरी दर जहां समूचे उत्तर भारत में सर्वाधिक थी वहीं पिछले 11 दिनों के भीतर इसमें गिरावट आई है। आलम यह है कि वर्तमान में हरियाणा में रोजाना औसतन 44 पॉजिटिव केस आ रहे हैं वहीं रोजाना चार मौतें हो रही हैं। प्रदेश में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 64 पर पहुंच गया है। हरियाणा में कोरोना बेहद घातक दौर में प्रवेश कर चुका है और स्वास्थ्य विभाग अभी भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन से इनकार कर रहा है। शुक्रवार को 181 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 6149 पर पहुंच गई, जबकि 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे। चिंता की बात यह है कि हरियाणा के अस्पतालों में अभी भी 48 रोगी ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें 33 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 वेंटीलेंटर पर हैं।


हरियाणा में कोरोना का पहला मामला 17 मार्च को आया था। इसके बाद 1 हजार केस तक पहुंचते-पहुंचते 65 दिन लगे थे। 21 मई को आंकड़ा एक हजार पहुंच गया था। 31 मई को ठीक 11 दिन बाद प्रदेश में 2 हजार मरीज थे। इसके बाद 4 जून को 3 हजार मरीज महज 5 दिन में हो गए। सात जून को चार दिन में 4 हजार मरीजों की संख्या हो गई। नौ जून को महज 3 दिन में कुल पांच हजार संक्रमित हो गए। फिर से चार दिन में 12 जून को कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है। हरियाणा में पिछले 11 दिनों के भीतर करीब चार हजार कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। प्रदेश में अब रोजाना औसतन 360 तथा प्रत्येक एक मिनट में 15 कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। इसी तरह एक जून से 11 जून तक रोजाना औसतन चार लोगों की मौत हुई है। इस लिहाज से प्रदेश में प्रत्येक छह घंटे में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो रही है।


प्रदेश में पॉजिटिव रेट जहां 3.86 फीसद पर पहुंच गया है वहीं रिकवरी रेट 36.93 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 8 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा 6429 है। जिसे दस हजार तक पहुंचाने का दावा किया जा चुका है। कोरोना से 64 मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।


प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या
जिला संख्या
गुरुग्राम 2815
फरीदाबाद 967
सोनीपत 0502
रोहतक 0257
पलवल 1168
झज्जर 0119
अंबाला 0152
करनाल 0125
नारनौल 0113
नूंह 0104
हिसार 0109
पानीपत 0087
भिवानी 0086
जींद 0068
रेवाड़ी 0073
सिरसा 0066


 



हरियाणा-पंजाब बॉर्डर किया गया सील



 नितिन अग्रवाल


सिरसा। पंजाब पुलिस ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है। शनिवार और रविवार को सामान्य आवाजाही बंद कर दी गई है। केवल पास धारक को ही आने जाने की छूट दी जा रही है। मालवाहक वाहन भी जा रहे हैं। बिना पास किसी को एंट्री नहीं मिल रही। सिरसा से सटे गांव झंडा कलां में पुलिस ने नाका लगायाा है। बता दें, पंजाब में सप्‍ताहंत (वीकेंड) व सार्वजनिक छुट्टियों के दिन लॉकडाउन की घोषणा की है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ई-पास धारकों को ही अनुमति दी जा रही है।
यही नहीं, पंजाब सरकार ने हफ्ते में दो दिन एक जिले से दूसरे जिले में यातायात पर भी रोक लगाई है। रविवार को सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी, जबकि शनिवार को पांच बजे तक ही दुकाने खुलेंगी। शनिवार और रविवार को अंतर-जिला यातायात को ई-पास के साथ ही अनुमति मिल सकेगी। यह पास सिर्फ जरूरी काम के लिए जारी होगा। मेडिकल इमरजेंसी के लिए किसी प्रकार के पास की जरूरत नहीं है।
सिरसा से सटे गांव झंडा कलां में पंजाब बार्डर पर लोग जब सुबह रोजमर्रा की तरह काम काज के लिए जाने लगे तो पंजाब पुलिस ने वाहनों को वापस लौटा दिया। केवल उन्हीं लोगों को जाने दिया गया, जिनके पास ई-पास थे। दरअसल, कई लोगों को पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन की जानकारी नहीं थी। इसके कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। खासकर दूर से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


 



अवैध कब्जे के विरुद्ध पस्त हुए एसडीएम

रिपोर्ट वीरेन्द्र सिंंह बरेली


देवरनियां/ बरेली। थाना क्षेत्र के गांव वसुधरन जागीर में जूनियर स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर गांव के ही दबंग व्यक्ति मोहम्मद शफी पुत्र तुल्लन ने जबरन अवैध रूप से झोपड़ी डालकर कब्जा कर लिया है। जिसे गांव के दबंग व्यक्ति मोहम्मद शफी द्वारा जूनियर स्कूल के खेल मैदान की जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिये जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने एसडीएम बहेडी सुधीर कुमार से स्कूल के खेल मैदान पर दबंग व्यक्ति मोहम्मद शफी द्वारा किया गया अवैध कब्जा को हटवाने की शिकायत की थी।


जिस पर एसडीएम बहेडी सुधीर कुमार ने स्कूल के खेल मैदान की जमीन से दबंग व्यक्ति द्वारा किये गये अवैध कब्जा को हटवाने के लिये देवरनियां इंस्पेक्टर दयाशंकर को तत्काल आदेश किया था।लेकिन जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने बताया कि दबंग व्यक्ति मोहम्मद शफी स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर अव दो दिन से लगातार झोपड़ी के अन्दर से चुपचाप पक्का निर्माण कार्य करा रहा है और मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है।जिसकी सूचना देवरनियां पुलिस को लगातार दे रहे हैं। लेकिन देवरनियां पुलिस स्कूल के खेल मैदान पर दबंग मोहम्मद शफी द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाना नहीं चाह रही है। वहीं देवरनियां पुलिस के सामने अव एसडीएम के आदेश भी वौने नजर आ रहे हैं । वहीं दबंग द्वारा स्कूल के खेल मैदान पर कब्जाई जमीन पर दो दिन से लगातार पक्का निर्माण कार्य जारी है।और पुलिस ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। क्षेत्र में स्कूल के खेल मैदान की जमीन पर दबंग द्वारा अवैध कब्जा करने से क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है।


जिला न्यायालय को किया हॉटस्पॉट घोषित

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। जिला न्यायालय के वकीलों ने सीएमओ द्वारा हॉटस्पॉट के संबंध में दी गई रिपोर्ट पर सवाल उठाया है। बृहस्पतिवार को सीएमओ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ही प्रभारी जिला जज ने न्यायिक कार्य स्थगित कर अग्रिम आदेश तक के लिए शुक्रवार से जिला न्यायालय बंद कर दिया है।


अधिवक्ता संघ के मंत्री राकेश कुमार दुबे का कहना है कि सीएमओ द्वारा 11 जून को जिला जज को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पुराना कटरा में कोविड-19 के चार पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद संपूर्ण क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने कंटेनमेंट जोन के लिए गृह विभाग द्वारा 17 मई को जारी गाइड लाइन का हवाला देते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र में एक पॉजिटिव केस पाए जाने पर 250 मीटर के रेडियस और एक से अधिक पाए जाने पर 500 मीटर के रेडियस में कंटोनमेंट जोन और बफर जोन किया जाता है।  पुराना कटरा में चार पॉजिटिव केस पाए जाने पर उक्त क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। सीएमओ ने रिपोर्ट में जिला न्यायालय को भी इसकी परिधि में बताया है। मंत्री सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सवाल उठाया है कि जिला न्यायालय परिसर अगर हॉटस्पॉट की परिधि में आ रहा है, तो पुराना कटरा से लगा हुआ कचहरी पोस्ट ऑफिस, सदर तहसील, विकास भवन, कोषागार कार्यालय, पीडब्ल्यूडी , एसएसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर को क्यों छोड़ दिया गया जबकि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सहित सभी कार्यालय खोले गए और मुख्य सड़क पर आवागमन भी जारी रहा।


मंत्री का कहना है कि यह पक्षपात पूर्ण रिपोर्ट है और संक्रमण का खतरा पूरे क्षेत्र में है। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल संज्ञान लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है और कहा है कि अगर संपूर्ण क्षेत्र हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित है तो अन्य कार्यालयों को भी बंद करके रोकथाम की जाए ताकि बाहर से आनेवाले कर्मचारियों और फरियादियों को संक्रमण का खतरा न रहे।


एक्सप्रेस-वे पर पलटी मिनी बस, 14 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी मिनी बस, 14 प्रवासी घायल, मची चीख-पुकार



उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में लोधाटीकुर गांव के सामने हरियाणा के नालागढ़ से प्रवासियों को लेकर बिहार के दरभंगा जिला जा रही मिनी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आठ अन्य चोटहिल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएची औरास में भर्ती कराया है। जहां से 6 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।



गंभीर रूप से घायलों में बिहार राज्य के दरभंगा जिला बहेरा गांव निवासी सुरेंद्र (35) पुत्र बच्चालाल, उसकी 30 वर्षीय पत्नी रूना देवी, 4 वर्षीय बेटा सोनू, इसी गांव के 23 वर्षीय जोगेंद्र, बीना (40) पत्नी महावीर, महेंद्र (44) शामिल हैं। इसके अलावा फूलदेवी पत्नी महेंद्र, उसकी 17 वर्षीय बेटी पूजा देवी, 8 वर्षीय बेटा गौरव, गांव के राजेन्द्र साहनी (37) मामूली चोटहिल हैं।



कांग्रेसियों ने मौन प्रतिवाद व्रत किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद । गांधी पार्क पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मौन प्रतिवाद व्रत किया ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अनैतिक गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व मे आज शनिवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लोहिया नगर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक मौन प्रतिवाद व्रत किया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मौन प्रतिवाद व्रत किया । मौन व्रत जिला कांग्रेस व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में किया । प्रदेश महासचिव व गाजियाबाद जिला प्रभारी विदित चौधरी मुख्य रुप से प्रतिवाद व्रत में शामिल रहे ।
महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, पूर्व विधायक हरेद्र अग्रवाल, पूर्व प्रदेश सचिव डा सजीव शर्मा, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम अहमद (सैफी ) पीसीसी सदस्य अनीस खान, एन एस यू अध्यक्ष राहुल शर्मा, मनोज चौधरी, पार्षद दल नेता जाकिर अली, हाजी रियायत अली, उमा शकर शर्मा, राजा राम भारती, अलीमुद्दीन कसार, हनीफ चीनी, श्रीपाल सिह, अभय त्यागी राजू, चौधर विरेद्र सिह, शिवदत्त, राकेश कुमार, कमल मावी, जितेंद्र गौड, अनुज तैवतिया, रिषि पाल धिगाना, सेवा दल अध्यक्ष मागे राम त्यागी, त्रिलोक सिह आदि मौजूद रहे ।


रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में कोरोना की वजह से हर कोई त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा हैं। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इज़ाफा हो रहा हैं, जिसकी वजह से मुजफ्फरनगर प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया हैं। रविवार को मुजफ्फरनगर में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। रविवार को सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकाने, होटल, मॉल और रेस्टोरेंट आदि बंद रहेंगे। वहीं सभी प्रकार का आवागमन पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसकी पुष्टी एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार ने की हैं। बता दे कि कोरोना वायरस के कहर के कारण पहले भी देशव्यापी लॉकडाउन किया गया था। लेकिन 31 मई के बाद से अनलॉक कर दिया गया और छूट दी गई, जिसकी वजह से लोगों ने बाजार में आना शुरू कर दिया और फिर बाजार में भारीं संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। जनपद में शुक्रवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसको देखते हुए प्रशासन ने रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए हैं। मुजफ्फरनगर में अब कुल 83 एक्टिव केस हैं।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...