गुरुवार, 28 मई 2020

उत्तर-भारत में रविवार तक खुशनुमा मौसम

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट बदली है।आज शाम हुई हल्की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल रहा है।

उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ के  सक्रिय होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मौसम में बदलाव आएगा। हालांकि दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में गर्मी का कहर बना रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार से लेकर रविवार तक बारिश होने का पूर्वानुमान हैं। इसका असर अगले कुछ दिनों तक रहेगा, जिससे अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक आ सकता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लोगों को लगातार लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन गुरुवार को इससे थोड़ी राहत मिली है।

मां ने शर्मसार घटना को दिया अंजाम

अतुल त्यागी

हापुड़ में कलयुगी माँ ने माँ शब्द को शर्मशार करने वाली घटना को दिया अंजाम

हापुड़। जिले में बाल विवाह पर रोक नहीं लग पा रही है। शादी के सीजन में हर साल प्रशासन कुछ नाबालिगों का विवाह रुकवाती है पर अधिकतर परिजन अपनी नाबालिग बेटियों की शादी करा दे रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा की जड़ें इतनी गहरी है कि बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। माता-पिता की अशिक्षा और परंपराओं के कारण कई नाबालिगों का विवाह करा दिया जाता है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए कई संस्था और प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद हर साल बाल विवाह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत इस वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ पुलिस व चाइल्ड लाइन संस्था ने मिलकर शादियां रुकवाई है। बाल विवाह पर जागरूकता लाने के प्रचार-प्रसार के दावों के बाद भी अंचल में इसे लेकर उतनी जागरूकता नहीं आई है। सूचना मिलने पर कुछ विवाह तो रुकवा लिए जाते हैं। पर कई बाल विवाह के बारे में सूचना नहीं मिल पाती।ऐसा ही मानवता को शर्मसार करने वाली घटना मोदीनगर रोड के जसरूपनगर कॉलोनी में घटी है।जहाँ पति ने अपनी पत्नी पर कुछ समय से मनमुटाव के चलते अपनी 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को बेचने कर शादी करने का आरोप लगाया है।मेरी पत्नी ने मुझसे रांझीस को बरकरार रखने के लिए व मुझे सबक सिखाने के लिए खौफनाक कदम उठा लिया।पत्नी ने जसरूपनगर-गोयना के ग्राम प्रधान वीरपाल व अन्य कुछ लोगो के साथ मिलकर अपनी 14 वर्षीय नाबालिक लडक़ी के कुछ रकम के लिए बेचकर शादी करा दी है।साथ ही पति ने ग्राम प्रधान व अन्य कुछ अज्ञात लोगों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि पत्नी को मुख्य रूप से इन्ही लोगों ने उत्साया है क्योंकि पहले भी हमारे आपसी विवाद का लाभ उठाते हुए और मेरी पत्नी के कहने पर अक्सर ग्राम प्रधान के माध्यम से मेरे घर पर पुलिस अति-जाती रहती थी।मुझे ग्रामीणों के अक्सर सामने बेज्जत किया जाता रहा है।मेरी पुत्री की बेचकर शादी कराने की जानकारी जैसे ही मुझे मालूम हुई तो मैंने ग्राम प्रधान से बात की जिसने मुझे शादी की बात की सही हामी भरते हुए कहा कि लड़की की शादी ग्राम हरसिंगपुर में हो गई है।अब इस मामले को ज्यादा तूल मत पकड़ा।तेरे पास वैसे भी पैसे नही है और भी कैसे करता तू शादी।पीड़ित पिता एक मजदूर व अनपढ़ किस्म का व्यक्ति है।जिसने समाजकल्याण को तीन दिन पहले शिकायत करदी लेकिन शिकायत पत्र में कुछ न कुछ त्रुटि व अधिकारी का अवकाश बताकर तला दिया है।पीड़ित पिता व बेटे ने हारकर-थककर मीडिया को अपनी समस्त जानकारी दी।पीड़ित पिता चन्द्रपाल सिंह गोयना गाँव का निवासी से है।

संक्रमण को मात देने में हुआ इजाफा

नोएडा में कोरोना वायरस के चार नए मामले

गौतम बुध नगर। नोएडा जिले में संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजाना 3 से 5 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट रहे हैं। बुधवार को भी 9 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी, जबकि चार वर्षीय बच्ची समेत चार लोग संक्रमित मिले। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 366 हो गई है, जबकि 253 पूरी तरह ठीक हो चुके। इसके अलावा पांच मरीजों की मौत भी हुई है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी के अनुसार बुधवार को चार नए कोरोना के मरीज मिले। इनमें 60 वर्षीय वृद्ध महिला, 35 वर्षीय युवक और चार वर्षीय बच्ची भी शामिल है। बताया गया कि तीनों सेक्टर-16ए स्थित एक निजी कंपनी के संपर्क में आकर बीमार पड़े हैं। 

 कोरोना काल से पहले सैनिटाइजर के बारे में एक प्रतिशत आबादी भी इस्तेमाल नहीं कर रही थी। यानि हाईप्रोफाइल सोसायटी में लेकिन कोरोना ने सैनिटाइजर हर व्यक्ति के उपयोग में ला दिया। दवा कारोबारियों की मानें तो जिले में करीब 30 करोड़ से अधिक के सैनिटाइजर बिक गए। वहीं, मास्क का 50 करोड़ से अधिक का जिले में कारोबार हुआ। कोरोना का संक्रमण ने चीन में दस्तक दी और इसके बाद दुनिया भर के अधिकांश देशों में फैला।

विधायक के गांव में तड़तडाई गोलियां

 शाहजहांपुर में फिर ताबड़ताेड़ फायरिंग से दहला विधायक का गांव

 

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जैतीपुर थाने का डभौरा गांव बुधवार की रात गाेलियों की तडतड़ाहट से गू्ंज उठा। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह के गांव में कुछ लोगों ने फायरिंग कर फिर से दहशत फैला दी है। दो दिन पहले भी गांव में फायरिंग कर विधायक के कार्यकर्ताओं से गाली गलौज की गई थी। 

जिसके बाद विधायक विक्रम सिंह सहित तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा व ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह के साथ अपर सचिव गृह व डीजीपी से मुलाकात कर कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत भी की थी। इसके साथ ही मामले से एसपी और डीएम को भी अवगत कराया था। जिसके बाद मंगलवार को डीएम और एसपी जांच करने गांव भी पहुंचे थे मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

विस्फोट-धमाके से दहला यूपी, कई घायल

विस्फोट से दहला यूपी: इस जिले में हुआ धमाका, कई लोग बुरी तरह घायल

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बड़ा विस्फोट हो गया है। ये धमाका रायबरेली में गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव में मेंथा की टंकी में हुआ है। विस्फोट से बाद से हड़कंप मच गया। गांव में हुई घटना में 5 लोग बुरी तरह इसका शिकार हो गए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना तब हुई जब मेंथा की पेराई करते समय पाइप जाम होने से अचानक मेंथा की टंकी फट गई।

एक झटके में उजड़ गई जिंदगियां

धमाके के साथ अचानक फटी टंकी

मेंथा की पेराई करते समय हुए इस हादसे से टंकी के पास मौजूद 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।स्थानीय लोगों ने इनको जल्दी-जल्दी में पास के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों में हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के जुगराजपुर निवासी पप्पू तड़के सुबह मेंथा की पेराई कर रहे थे। उसी समय टंकी की पाइप जाम हो गई। तभी एयर न निकलने से धमाके के साथ अचानक टंकी फट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास मौजूद लोग भी इससे बुरी तरह झुलस गए।

बता दें कि सभी घायलों को पास के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल में सभी को भर्ती कर दिया गया है और इलाज किया जा रहा है। हालांकि सभी की हालात गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज किया जा रहा है।

ट्रेनों में श्रमिक मौत के मुंह में समाए

 

श्रमिक ट्रेनों में भी मौत के मुंह में समा रहे मजदूर, एक ही दिन में तीन ट्रेनों में 6 की मौत

 

बलिया/कानपुर/वाराणसी। श्रमिक ट्रेनों से यात्रा कर रहे छह यात्री बलिया, कानपुर और वाराणसी में मृत पाए गए। बलिया में मडगाव से प्रवासियों को लेकर दरभंगा (बिहार) जा रही श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से एक यात्री की बुधवार को मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव के अनुसार मडगाव से प्रवासियों को लेकर दरभंगा (बिहार) जा रही श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार देर शाम बलिया पहुँची। इस ट्रेन से बीमार नेपाल के जनकपुर के थाना दुभी के रहने वाले शोभरन कुमार (28)की रेलवे के डॉक्टर ने जांच की। उसकी हालत नाजुक होने पर उसक जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।

इसके पूर्व, सूरत हाजीपुर श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार शाम एक यात्री मृत मिला था। मृतक के पास से मिले परिचय पत्र के जरिये उसकी पहचान बिहार में सारण निवासी भूषण सिंह (58) के रूप में हुई है।पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच कानपुर में झांसी-गोरखपुर श्रमिक ट्रेन में दो प्रवासी यात्री मृत पाये गये। कानपुर सेंट्रल रेलवे पुलिस के थानाधिकारी राम मनोहर राय ने बताया कि मरने वालो में से एक की पहचान राम अवध चौहान (45) के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नही हो पायी है।चौहान आजमगढ. के रहने वाले थे उन्होंने बताया कि दोनो के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये है तथा कोरोना संक्रमण की जांच के लिये नमूने ले लिये गये है ।

वाराणसी प्राप्त खबर के अनुसार श्रमिक ट्रेन में दो यात्री वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मृत पाये गये। उत्तर पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन वाराणसी के महुवाडीह स्टेशन पर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर सुबह आठ बज कर 21 मिनट पर पहुंची। रेलवे पुलिस को इस ट्रेन में दो यात्री मृत मिलें . इनमें से एक की पहचान जौनपुर के दशरथ प्रजापति (30) तथा दूसरे की पहचान आजमगढ। के राम रतन (63) के तौर पर हुई . दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके रिश्तेदारों को सौप दिया गया है।

केंद्र पर मजदूरों की अनदेखी का आरोप

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर प्रवासियों की दुर्दशा की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वह देश के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को अगले छह महीने तक 7 हजार 500 रुपये प्रदान करे।


सोनिया गांधी ने गरीब, प्रवासी, छोटे व्यापारियों व मध्य वर्ग की आवाज को केंद्र तक पहुंचाने के कांग्रेस के अभियान ‘आवाज उठाओ’ के तहत कहा, “पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना महामारी की चुनौती और लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी के गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है।”


उन्होंने कहा, “देश की आजादी के बाद पहली बार दर्द का वो मंजर सबने देखा, जिसमें लाखों मजदूर नंगे पांव, भूखे-प्यासे, बगैर दवाई और साधन के सैकड़ों-हजारों किलोमीटर पैदल चल कर घर वापस जाने को मजबूर हो गए। उनके दर्द को देश में हर किसी ने सुना, पर शायद सरकार ने नहीं।”


उन्होंने कहा कि करोड़ों नौकरियां चली गईं, कई कारखाने बंद हो गए, किसानों को फसल बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन सरकार इसका आकलन नहीं कर पाई।


रायबरेली से लोकसभा सांसद कांग्रेस नेता ने कहा, “पहले दिन से ही, मेरे सभी कांग्रेस के साथियों, अर्थशास्त्रियों, समाजशास्त्रियों और समाज के अग्रणी हर व्यक्ति ने बार-बार सरकार को यह कहा कि ये वक्त आगे बढ़ कर घाव पर मरहम लगाने का है। लेकिन न जाने क्यों केंद्र सरकार यह बात समझने और लोगों की मदद करने को तैयार नहीं है।”


सोनिया गांधी ने कहा, “इसलिए, कांग्रेस ने लोगों की आवाज उठाने का फैसला लिया है। हम केंद्र सरकार से फिर आग्रह करते हैं कि वह खजाने का ताला खोले और जरूरतमंदों को राहत दे।” उन्होंने कहा, “हर परिवार को छह महीने के लिए 7,500 रुपये प्रतिमाह सीधे कैश भुगतान करें और उसमें से 10 हजार रुपए फौरन उनके बैंक अकाउंट में दें।”


उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि मजदूरों को सुरक्षित और मुफ्त यात्रा के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम करने के साथ ही उनके रोजगार का भी इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी मनरेगा में 200 दिन का काम सुनिश्चित करें जिससें लोगों को गांव में ही रोजगार मिल सके। छोटे और लघु उद्योगों को लोन देने की बजाय आर्थिक मदद दीजिए, ताकि करोड़ों नौकरियां भी बचें और देश की तरक्की भी हो।”


सोनिया गांधी ने कहा कि आज इसी कड़ी में सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता, पदाधिकारी एक बार फिर सरकार के सामने यह मांगें दोहरा रहे हैं। उन्होंने जनता से भी अपील कर कहा कि वे सभी इस मुहिम में जुड़ें और लोगों से जुड़ी परेशानियों को उजागर करने का कार्य करें।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...