रविवार, 24 मई 2020

डीएम ने गुरुद्वारा की सेवाओं को सराहा

गाजियाबाद। जब से देश में (कोविड-19) कॉरोना वायरस नामक महामारी की आपदा आई है दुनिया के हर कौने-कौने में, देश-विदेश प्रदेश में सिख समाज गुरु साहब की दी हुई क्षमताओं के हिसाब से सेवा करने का प्रयास कर रहा है जितनी भी बाबाजी करा लें।


इसी कड़ी में गाजियाबाद के विभिन्न गुरुद्वारे अपनी क्षमताओं के हिसाब से लगे हुए हैं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रेलवे रोड बजरिया, राजनगर, सेक्टर-7, राजनगर एक्सटेंशन, गुरुद्वारा कवि नगर, अर्जुन नगर, पुरानी संस्था गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आज (नोडल प्रभारी) राजकुमार जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय गाजियाबाद, तहसीलदार गाजियाबाद द्वारा अपनी टीम के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा में चल रही लंगर की सेवा को देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने देखा कि किस तरीके से टीम सेवा में लगी हुई है किस तरीके से मशीन पर रोटी बन रही हैं (सफाई की व्यवस्था, सैनिटाइजर की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।


गुरु साहब की रहमत और आशीर्वाद से तीनों अधिकारी खुश होकर हिम्मत एवं हौंसला अफजाई कर कहकर आगे सेवा करने की हिम्मत देकर गए। इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के (महामंत्री) एसपी सिंह ओबराय, वीर खालसा दल के (अध्यक्ष) कुलविंदर सिंह ओबरॉय, सरदार सुबह सिंह गुरुद्वारे भोरा साहिब, प्रदीप चौहान और प्रधान सेवक के रूप में इंदरजीत सिंह टीटू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


जमीनी विवाद में चले हथियार, 18 घायल

संदीप मिश्रा


लालगंज(रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरेराना मजरे उतरागौरी गांव में दो पक्षों के मध्य जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी चली। मारपीट में दोनो पक्षों से 18 लोगो को चोटे आई हैं। एक पक्ष से माया देवी पत्नी लाला पासी ने मैकूलाल, बिंद्रा,पवन,बुद्दा तथा धर्मचंद्र पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


मारपीट के दौरान एक पक्ष से राम अवतार,जहरा देवी,संजय, कृष्णकुमार,फूलदुलारी,भोले व सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से अनिल,अस्मिता,बुद्दा,सावित्री,महराना,पवन,बिंद्रा व धर्मेंद्र आदि को चोटे आई हैं। सूचना पर रात में ही पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया जहां सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 


रास्ते के विवाद में पिटाई, मुकदमा दर्ज


लालगंज(रायबरेली)। विकास खंड के ग्वाल्हामऊ मजरे बहरामपुर गांव में रास्ते के एक विवाद को लेकर वर्ष 2013 में समझौता करा दिया गया था। इसी मामले में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। गुरूवार को कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और दोनो पक्षों के मध्य समझौता करा दिया था। पुलिस के लौटने के बाद विपक्षी उग्र हो गए। महेश पाल का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह प्रतिपक्षी शैलेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनबोध व सूरजपाल ने रास्ते में घेरकर उसे लाठी डंडो से मारपीटा है। रमेश पाल उसे बचाने दौड़ा तो उसकी भी पिटाई की गई। पुलिस ने दोनो का चिकित्सीय परीक्षण कराने के साथ ही आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।


ईद के मद्देनजर डीएम ने की पीस बैठक

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बचत भवन के सभागार में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि इस माह के पवित्र त्योहार ईद को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ मनाये जाने के साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत सभी धार्मिक स्थल पूर्ण तरह से बन्द रहेंगे ईद की नमाज सभी अपने घरों में अदा करें किसी को भी ईदगाह व मस्जिदों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नही है। उन्होंने कहा कि पवित्र त्योहार ईद को अपने घरेां में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया जाये ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिद आदि जगहों पर पूर्ण रूप के साथ प्रतिबन्धित है।


धार्मिक स्थलों पर कतई भीड़ इकठ्ठा ना किया जाये। ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य किया जाए तथा लाॅकडाउन का पालन भी करें। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द से भी समस्त धर्म गुरूओ व सामाजिक व व्यापार बन्धुओं से कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस पार्क महीने रमजान के वक्त ज्यादा से ज्यादा लोगों एक दुसरे व गरीब व्यक्तियों की मद्द करें। इस मौके पर कई धर्म गुरूओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


इनसेट-


खीरों डलमऊ में ईद त्योहार को लेकर बैठक, उलंघन पर बक्सा नही जाएगा-एसएचओ


डलमऊ/खीरों/रायबरेली। शनिवार को कोतवाली डलमऊ व थाना परिसर खीरों में ईद के त्यौहार को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया की पूरे देश मे कोरोना वायरस की बजह से लॉक डाउन चल रहा है सभी लोग अपने घरों में ही ईद का त्यौहार अपने घर पर ही मनाए। इस मौके पर चेयरमैन मैन ब्रजेश दत्त गौड़ जुबी बाबू मुराई बाग चौकी इंचार्ज असलम खान मौजूद रहे।


वही खीरों एसओ मणि शंकर ने आये सभी लोगो से शांति के साथ लॉक डाउन का पालन करते हुए घरो में शांति के साथ त्योहार बनाने की अपील करते साफ सफाई को लेकर अवगत करवाने की बात कही। उक्त अवसर सेमरी चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार गौतम एआई शिवनंदन मिश्र आरक्षी राजकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।


दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया

ऊंचाहार(रायबरेली)।ऊंचाहार कोतवाली के गांव छिपिया मे दस दिन पूर्व दहेज के लिए जिंदा जलाई गई विवाहिता की मौत हो गई।जिसके शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।कोतवाली निरीक्षक ने मृतका के पिता की तहरीर पर दमाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के गांव कोटराबहादुरगंज निवासिनी पिंकी 35वर्श पुत्री रामआधार की षादी ढाई वर्श पूर्व कोतवाली के ही गांव छिपिया निवासी संतलाल उर्फ संतराम पुत्र रामदीन के साथ ढाई वर्श पूर्व हुई थी।जिसके बाद दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने लगा।जिसमे बात विवाद होने पर दिनांक 9मई सन् 2020 को गांव छिपिया मे ही पिंकी को आग लगाकर जिंदा फूंकने का प्रयाष किया।


जिसकी हालत गंभीर होने पिंकी को जिला से लखनऊ रेफर कर दिया गया।जिसमे पैसो के अभाव मे विवाहिता को मयके वालो ने अपने घर गंाव कोटराबहादुरगंज ले आए।जहां पर षनिवार के दिन पिंकी की मौत हो गई।जिसकी सूचना पुलिस को हुई।कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि मृतका का षव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।मृतका के पिता रामआधार निवासी गांव कोटराबहादुरगंज की तहरीर पर गांव छिपिया निवासी दमाद संतलाल उर्फ संतराम पुत्र रामदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जिसमे आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।


हत्या कर सातवें पति ने किया सुसाइड

बालाघाट। देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित स्थित ग्राम मरारीटोला में लोकराम चौधरी ने अपनी पत्नी नाबाई चौधरी की हत्या (Murder) कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या(Suicide) कर ली। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच झगड़ा शराब पीने के बाद हुआ। बताया जा रहा है कि दंपति की दस साल पहले शादी हुई थी। पत्नी की यह सातवीं और पति लोकराम की यह दूसरी शादी थी। पुलिस को घटना की जानकारी मृतक के बेटे ने दी है।


पति-पत्नी साथ बैठकर पीते थे शराब


रिपोर्ट्स के अनुसार नशे में दोनो के बीच कोई विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने पत्नी की गला घोट हत्या कर खुद भी अपने ही गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृत दम्पत्ति बिरसा में अलग घर में निवास करता था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेटे ने बताया कि उसके पिता की यह दूसरी शादी थी, जबकि मृतिका की यह सातवीं शादी थी। दोनों दस साल से साथ थे। बताया जाता है कि पति, पत्नी दोनो ही शराब पीते थे। प्रथमदृष्टया घटना का कारण पारिवारिक विवाद लग रहा है। दोनों के शव परीक्षण में शराब पीने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि मृतक का घर अंदर से बंद था।


पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है


मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना बाकीकुड़ा निवासी पुत्र को दी। जिसके बाद जब पुत्र रामकिशोर चौधरी घर पहुंचा और दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी सौतेली मां 55 वर्षीय नाबाई चौधरी का शव घर के पहले कमरे में पड़ा था। जिसकी मौत हो गई, जबकि घर के तीसरे कमरे में पिता लोकराम चौधरी का शव फांसी पर लटका था। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए बालाघाट मुख्यालय से एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


फरीदाबाद पर भारी शनि, 22 नए संक्रमित

फरीदाबाद। शनिवार का दिन फरीदाबाद पर भारी साबित हुआ है। रविवार की सुबह तक आ रही रिपोर्ट के अनुसार बीती रात से लेकर रविवार के  तडक़े तक 22 नए पॉजीटिव केस सामने आ गए हैं।  जिससे स्वास्थ्य विभाग खासा परेशान है। इन सभी केसों को मिलाकर रविवार की सुबह 207 कोरोना पॉजीटिव केस हो गए हैं। 
शनिवार की सुबह जहां दस नए कोरोना पॉजीटिव केस आए थे, वहीं शाम होते-होते 10 और नए केस बढ़ गए, जोकि रविवार की तडक़े बढक़र 12 हो गए। इस तरह से अब तक कुल 22 केसों की बढ़ोतरी के साथ इनकी संख्या 207 हो गई है।  कुल मिलाकर शनिवार को पॉजीटिव केसों की संख्या 20 हो गई थी। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 नियम के तहत किसी भी पॉजीटिव केस की पहचान उजागर नहीं की जाती है। मीडिया को केवल लोकेशन ही बताई जाती है। इसलिए आपसे निवेदन है कि किसी भी पॉजीटिव के संदर्भ में जानकारी ना मांगे। 
शनिवार को आए इन सभी केसों को मिलाकर 207 नए पॉजीटिव केस हो गए हैं। शनिवार की देर रात व रविवार की तडक़े  जो नए केस आए हैं, उनमें सैक्टर 23 से 36 वर्षीय महिला है। यह महिला गर्भवती थी, जिसका हाल ही में बच्चा हुआ है, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। उन्हें होम आईसोलेट कर दिया गया है। इनके परिवार के अन्य चार लोगों को भी घर में रहकर नियमों की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। 67 वर्षीय एक बुजुर्ग हैं, जोकि ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ले के रहने वाले हैं। पंद्रह दिन पहले वह सब्जी मंडी गए थे, उसके कुछ दिन बाद ही बुखार से पीडि़त हो गए थे, वह भी पॉजीटिव हो गए हैं। इनके संपर्क में पांच लोग आए थे, मगर टेस्ट करवाने पर वह सभी निगेटिव पाए गए। लंदन से आई एक 52 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई हैं, यह पंचकूला की रहने वाली हैं। जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं तो उन्हें सीधे सूरजकुंड स्थित होटल में आईसोलेट कर दिया गया था, उनकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। जवाहर कालोनी की रहने वाले 58 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई हैं, उनके पति भी कोरोना से पीडि़त हैं, उनके संपर्क में आने के बाद वह भी इसकी चपेट में आ गई। डबुआ कालोनी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अपने भाई के चलते कोरोना पीडि़त हो गईं। उन्हें भी कोविड सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। ई डबुआ कालोनी के रहने वाले 61 वर्षीय व्यक्ति को भी पॉजीटिव करार दिया गया है, इनकी वजह से उनकी 19 साल की बेटी भी चपेट में आई है।  सैक्टर 7 निवासी एक व्यक्ति व उनकी बेटी भी इस बीमारी से ग्रस्त पाए गए हैं। इस परिवार के तीन सदस्य पहले से ही कोरोना पेशेंट हैं। यानि कि एक ही परिवार के पांच लोग इस बीमारी से पीडि़त हो गए हैं। एक युवती 18 वर्षीय आटोपिन झुगगी निवासी है, उसे भी कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इस इलाके से पहले भी कई लोगों को पॉजीटिव पाया गया है। बहादुरपुर फरीदाबाद से एक 35 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई हैं, उन्हें यह बीमारी अपने पति से मिली है, जोकि इस समय दिल्ली के अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं। एक 30 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव पाया गया है, मगर उसका पूरा पता विभाग के पास नहीं है, जिसे ढंूढने की कोशिश की जा रही है। पंरतु पॉजीटिव केसों की सूची में उसकी लोकेशन नहीं दर्शाई गई है।  इनके अलावा शनिवार की सुबह दस केस आए थे।  इनमें 25 साल की युवती एनआईटी स्थित नंबर 2 जी. ब्लाक से है। उसे घर पर ही रहकर ईलाज करने की सलाह दी गई है। 2 जी ब्लाक के इस परिवार के 6 और लोगों को क्वारंटाईन किया गया है। इन सभी को सख्ती से सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। 
 सैक्टर 7 से एक ही परिवार से तीन लोग आ रहे हैं। इनमें 65 वर्ष के बुजुर्ग, 58 वर्षीय महिला एवं 17 साल का युवक है। बताया गया है कि इनकी केस हिस्ट्री पहले से ही कोरोना परिवार से संबंधित है। सैक्टर 7 स्थित एक ही परिवार के अब पांच लोग इस बीमारी से पीडि़त हो गए हैं।  बल्लभगढ़ की भगत सिंह कालोनी के डी ब्लाक में रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। यह एक निजी पैकेजिंग कंपनी में काम करते हैं। बल्लभगढ़ की भगतसिंह कालोनी नजदीक वोहरा पब्लिक स्कूल के पास भी एक केस आया है। 39 वर्षीय व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है, जिसकी टे्रवल हिस्ट्री बिहार से संबंधित है। बल्लभगढ़ सब्जी मंडी के आढती को भी पॉजीटिव पाया गया है, जोकि ऊंचा गांव साहूपुरा रोड के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 57 वर्ष बताई गई है। सैक्टर 55 से एक 43 वर्षीय व्यक्ति का भी पॉजीटिव केस सामने आया है । सैक्टर 3 की 36 गज यार्ड कालोनी से भी एक 39 वर्षीय व्यक्ति का केस पॉजीटिव आया है। वह दिल्ली तुगलकाबाद की कंटनेर कंपनी में कार्यरत हैं। इसी तरह से सैक्टर 16 से एक युवती भी पॉजीटिव पाई गई है। शनिवार को एक ही दिन में अभी तक 10 नए केस आने से सनसनी मच गई है। इन सभी केसों को मिलाकर कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या 195 पर पहुंच गई थी। शनिवार को रात होते -होते केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई, जोकि रविवार की सुबह तक 12 नए केसों के साथ 207 पर पहुंच गई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में अधिकांश तौर पर  पॉजीटिव केसों की जानकारी को गोपनीय रखा जाता। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 115 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसलिए विभाग की सलाह है कि इस बीमारी को छुपाएं नहीं, बल्कि उसका मुकाबला करें। इससे ठीक होने की दर बढ़ रही है।


फर्रुखाबाद में बड़ा संक्रमण, 7 ठीक हुए

फर्रुखाबाद।   शनिवार को मिले 2 नए कोरोना मरीज। अब मरीजों की संख्या हुई 24 जिसमें से 7 मरीज सही हुए।गंगापार तक पहुंचा कोरोना, शनिवार देर शाम दो कोरोना पॉजिटिव मरीज और सामने आए हैं, जिसके बाद फर्रुखाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है, जो दो नए मरीज शनिवार को सामने आए हैं, वो ब्लॉक राजेपुर के हैं । शनिवार को मिले 2 नए मरीज भी प्रवासी मजदूर हैं । इसके साथ ही एक अच्छी खबर भी शनिवार को सामने आई है, सूत्रों की मानें तो फर्रुखाबाद में मिले 7 मरीजों ने कोरोना को हराकर जंग जीत ली है, 7 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वो ठीक हो गए हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट संजीव कुमार प्रजापति


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...