रविवार, 24 मई 2020

डीएम ने गुरुद्वारा की सेवाओं को सराहा

गाजियाबाद। जब से देश में (कोविड-19) कॉरोना वायरस नामक महामारी की आपदा आई है दुनिया के हर कौने-कौने में, देश-विदेश प्रदेश में सिख समाज गुरु साहब की दी हुई क्षमताओं के हिसाब से सेवा करने का प्रयास कर रहा है जितनी भी बाबाजी करा लें।


इसी कड़ी में गाजियाबाद के विभिन्न गुरुद्वारे अपनी क्षमताओं के हिसाब से लगे हुए हैं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रेलवे रोड बजरिया, राजनगर, सेक्टर-7, राजनगर एक्सटेंशन, गुरुद्वारा कवि नगर, अर्जुन नगर, पुरानी संस्था गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आज (नोडल प्रभारी) राजकुमार जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय गाजियाबाद, तहसीलदार गाजियाबाद द्वारा अपनी टीम के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा में चल रही लंगर की सेवा को देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने देखा कि किस तरीके से टीम सेवा में लगी हुई है किस तरीके से मशीन पर रोटी बन रही हैं (सफाई की व्यवस्था, सैनिटाइजर की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।


गुरु साहब की रहमत और आशीर्वाद से तीनों अधिकारी खुश होकर हिम्मत एवं हौंसला अफजाई कर कहकर आगे सेवा करने की हिम्मत देकर गए। इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के (महामंत्री) एसपी सिंह ओबराय, वीर खालसा दल के (अध्यक्ष) कुलविंदर सिंह ओबरॉय, सरदार सुबह सिंह गुरुद्वारे भोरा साहिब, प्रदीप चौहान और प्रधान सेवक के रूप में इंदरजीत सिंह टीटू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...