मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

सपा के द्वारा जरूरतमंदों की मदद

सपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतिदिन लोगों को बांट रहे खाद्य सामग्री
सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए अपने आवास में बांटते खाद्य सामग्री
सुनील पुरी


फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन होने के कारण प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री देने का काम कर रहे हैं जबसे लाख डाउन प्रारंभ हुआ लगभग हर दिन अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए खाद्य सामग्री दे रहे हैं।
लॉक डाउन की स्थिति में तमाम लोगों को काम नहीं मिल पा रहा जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या बनी हुई है इस समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु लॉक डाउन शुरू होने के बाद से अब तक लगातार लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री देने का काम कर रहे हैं वह अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों को खाद सामग्री देने का काम कर रहे हैं निश्चित रूप से एक नेक और अच्छा काम है इस संबंध में सपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयाल ने बताया कि वह प्रतिदिन 30 से लेकर 50 लोगों को खाद्य सामग्री देने का काम कर रहे हैं इसके अलावा नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को अंग वस्त्र भी भेंट किए थे तमाम लोगों को मास्क भी वितरित किए इसके अलावा नगर के विभिन्न स्थानों में अपने साथियों के साथ पहुंचकर जी खाने की सामग्री देने का काम किया है यह अनवरत काम लॉक डाउन तक चालू रहेगा।


छात्रों की 3 माह की फीस माफ की

जनपद फतेहपुर के पहले स्कूल ने फीस माफ कर कायम की मिशाल।


सुनील पुरी


फतेहपुर/अमौली। वैश्विक आपदा कोरोना से निपटने के लिए जिस प्रकार बीएसएफ जवान, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, व समाजसेवी संगठन सभी मिलकर अपनी अपनी समर्थता व दायरे में सहयोग कर रहे है। फ़तेहपुर जिले का एक विद्यालय परिवार आगे बढ़कर आया है।


अमौली कस्बे के एस0आर0 पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संदीप सिंह उमराव ने अपने विद्यालय के समस्त छात्रों की 3 माह अप्रैल मई-जून की मासिक शुल्क व वाहन शुल्क माफकर अभिभावकों को एक बहुत बड़ी प्रदान किया है। विद्यालय में पीजी से कक्षा 10 तक कक्षाएं संचालित है। *जिन अभिवावकों ने आगामी फीस जमा कर रखी है उनकी फीस को आगामी महीनों में समायोजित कर दिया जाएगा।* संकट की इस घड़ी में आप परेशान हो विद्यालय परिवार आप सभी के साथ है।


छात्रों का पढ़ाई में नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन क्लास संचालित है। जिसका सभी विद्यार्थी लाभ लेते रहे, और अभिवावक उनका सहयोग करते रहे। विद्यालय की इस पहल की पूरे जिले में सराहना हो रही है, अन्य विद्यालय समिति को भी इस संकट की घड़ी में फीस माफ की मुहिम में आगे बढ़कर आना चाहिए।


बाइक में लगी आग, दोनो सवार झुलसे

बाईक पर आग लगने से महिला सहित दो लोग झुलसे।।
आज दिनांक 21.04.2020 कों दोपहर समय करीब 2.30 बजे 


सुनील पुरी


फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुआ चौराहे  के पास बाइक में अचानक आग लग जाने के कारण एक महिला समेत दो लोग झुलस गए। घटना इस प्रकार है कि उक्त स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा बीडी पीए जाने से अचानक बाइक में आग लग गई और बाइक में सवार महिला समेत दो लोग झुलस गए। जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। विवरण इस प्रकार हैं कि अन्नू सोनकर उम्र 30 वर्ष पुत्र लल्लू सोनकर निवासी जोनिहा थाना बिंदकी अपने महिला रिश्तेदार जय देवी पत्नी जगरूप निवासी बैरमपुर थाना बिंदकी के यहां से खजुहा आ रहा था तभी रास्ते के पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलाने लगा। पेट्रोल डलाने के बाद ढक्कन नही लगाया और बीड़ी पीने लगा और तभी बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक में सवार एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंदकी फतेहपुर में भर्ती कराया गया।


प्रत्येक परिवार को मुफ्त बेसिक किट

लॉकडाउन में दिल्ली के हर परिवार को मुफ्त मिलेगी बेसिक किट, मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा ऐलान
विजय भाटी


नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर प्रेस वार्ता कर कोरोना को लेकर अपडेट दिया। उन्‍होंने बताया कि कोविड -19 से सोमवार की रात तक 2081 केस पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 431 लोग ठीक हुए गए हैं। वहीं 47 लोगों ने अब तक इस गंभीर बीमारी से जान गंवा दी है। वर्तमान में कुल 1603 एक्‍टिव केस हैं। वहीं उन्‍होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्‍ली में राशन की किसी को दिक्‍कत नहीं होगी इसके लिए सरकार हर परिवार को एक-एक किट मुफ्त में देगी। हालांकि इसके लिए अभी एक हफ्ते का इंतजार करना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोविड -19 को लेकर पूरी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि सोमवार को 1397 सैंपल में से 78 पॉजिटिव आए। मरने वालों में 83 फ़ीसदी ऐसे थे जिनको कोई दूसरी बीमारी थी। जिन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही है उनमें 80 फीसद ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 से ज़्यादा है।  किसी को सांस की बीमारी थी या किसी को कैंसर थी।  इसलिए मैं बार-बार बोलता हूं कि बुजुर्ग अपना ख्याल रखें। उन्‍होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि जिन लोगों को कोई और बीमारी है वह लोग भी अपना खास ख्याल रखें।


केजरीवाल ने कहा कि गरीबों के लिए हमने पूरी तरह से फूड सिक्योरिटी सुनिश्चित की है। जब तक कोरोना की मार रहेगी हमने फूड सिक्योरिटी का पूरा प्लान बनाया है। 71 लाख को 7.5 किलो मुफ़्त राशन बांट दिया। 10 लाख ऐसे थे जिनका राशन कार्ड नहीं था, अब और 30 लाख लोगों के लिए लिए किया गया है। वहीं 38 लाख के आवेदन हैं। लगभग एक करोड़ लोगों को दिल्ली में हम मुफ्त राशन दे रहे हैं। यह 30 लाख लोग हैं जो आधार कार्ड वगैरह के आधार पर आवेदन करेंगे।


दिल्ली सरकार दिल्ली की आधी आबादी को मुफ्त राशन दे रही है आज ही हमने यह फैसला लिया है। 28-29 अप्रैल से सरकार हर परिवार को एक-एक किट बेसिक सामान की देगी। स्टेट में खाने का तेल छोले साबुन आदि होंगी। हर विधायक को और हर सांसद को चाहे वह किसी भी पार्टी के हो सबको 2000 पूर्ण कूपन जारी किए जाएंगे जिसके ऊपर प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मिलेगा। यह कूपन ऐसे लोगों को दिए जाएंगे जिनके पास ना राशन कार्ड है ना ही कोई भी पहचान का कार्ड है। आज 60 नई एंबुलेंस हायर करने के लिए सरकार ने आदेश दिए हैं। देश के कई जगह से खबर आ रही है कि जब पत्रकारों का टेस्ट करवा रहे हैं तो उनको कोरोना निकल रहा है। पत्रकारों और उनके जज्बे को मैं सलाम करता हूं। मेरे पास कल से कहीं पत्रकारों के फोन आ रहे थे तो अब हम कल सुबह से पत्रकारों की टेस्टिंग का इंतजाम किया है।


गुरुद्वारा कमेटी ने बांंटी, 20 टन सामग्री

गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को बाटी 20 टन खाद्यान्न सामग्री यह क्रम लॉक डाउन तक जारी रहेगा
विजय भाटी
गाज़ियाबाद। लॉक डाउन के समय पर जिसने समाज हित में सेवा का बीड़ा उठा रखा है वो है गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी और उनके तमाम साथी जो इस संकट की घड़ी में अपना पराया भूल समाज की आखरी इंसान तक हर तरह की मदद पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं। जिस दिन से लॉक डाउन हुआ उसी दिन से सेवा का यह कार्य चल रहा है इंदिरापुरम ही नहीं पूरे एनसीआर दिल्ली में जहां जहां से फोन आता है संदेश आता है वहां पहुंच जाती है उनकी टीम मदद करने के लिए गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस सेवा के क्षेत्र में उतरे प्रमुख लोगों को सम्मानित करने का काम करेगी जो इस संकट की घड़ी में अपने पराए को भूल सिर्फ मदद सिर्फ मदद करती है।


रोजाना लगभग 25 सौ लोगों का खाना गुरुद्वारा साहिब में तैयार किया जा रहा है इसके साथ साथ जहां जहां कोई गरीब आदमी फंसा है वहां वहां पर कच्चा राशन आटा दाल चावल साबुन मसाले व दवाई पहुंचाने का काम कर रही है बस इतना ही नहीं जो लोग कहीं फंसे हैं उनको वहां से निकाल उनके घर तक पहुंचाने का भी काम है चल रहा है ।गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यह घोषणा कर रही है इनके अलावा भी अगर कोई समाज हित में इसी तरह का काम कर रही है संस्था उसे भी सम्मानित किया जाएगा गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम जो बीड़ा उठाया है बहुत सारे लोग उनको दुआएं दे रहे हैं कुछ पंजाब में फंसे थे जिनको गुरुद्वारा साहिब की मदद से दिल्ली या गाजियाबाद लाया गया गुरप्रीत सिंह रम्मी सिर्फ हिंडन पार क्षेत्र में ही नहीं दिलशाद गार्डन कबूल नगर गाजियाबाद की विभिन्न कॉलोनियों में जहां जहां किसी गुरुद्वारा साहिब की कमेटी ने भी मदद मांगी उनकी मदद करने के लिए भी वह आगे आ रहे हैं किसी सिख परिवार के एक सदस्य की जो शाहदरा में था उनकी मौत हो गई उनको कार का पास यहां तक कि हापुड़ रोड गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जसविंदर सिंह सन्नी ने अपनी स्कूटी और पास देकर कुछ पैसा देकर शाहदरा से उनको लाने का प्रबंध भी किया हमारे गुरु ने सेवा को मुख् रखते हुए लंगर की सेवा शुरू की गुरुद्वारा इंदिरापुरम में अब तक 20 टन से ज्यादा राशन लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है बीमार को दवाई भी पहुंचाने का कार्य कर रही है इंदिरापुरम गुरुद्वारा साहिब बहुत से लोग इस संस्था के कार्य को देखते हुए उनके अकाउंट में धन भी दे रहे हैं मैं उन धन देने वालों को भी प्रणाम करता हूं पर यकीन दिलाता हूं कि आपका ₹1 भी किसी गरीब के काम ही आयेगा और भी कुछ गुरद्वारा साहिब की कमेटी है सेवा के क्षेत्र में उतरी हैं मैं उनको भी सलाम करता हूं भले ही गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम भले ही अपने कार्य की फोटो ना खिच वाता हो मगर उनका काम सराहनीय है समाज हित में जनहित में जो भी शख्स सेवा के क्षेत्र में उतरा है परमात्मा उनकी लंबी उम्र करें और गुरप्रीत सिंह रम्मी से विशेष तौर पर कहना चाहता हूं कि आप जिस कार्य को कर रहे हैं इससे वाहेगुरु खुशियां आपको   बक्शे गुरुद्वारा साहिब रामप्रस्थ गुरुद्वारा साहिब आनंद विहार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा साहिब विवेकानंद नगर गुरुद्वारा साहिब जी ब्लॉक और भी कुछ लोग इस सेवा के कार्य को कर रहे हैं आज सोच पाएंगे इस संकट की घड़ी में अपने परिवार के बीच में रहकर समाज हित में कार्य करने वाले कितने महान लोग होते हैं मैं उन लोगों से भी अपील करता हूं हम जो सेवा करते हैं अपने लिए करते हैं इसका फल हमें मिलना है झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता सिर्फ अखबारों में सेवा करना उचित नहीं है हो सके तो मेरी बात का बुरा ना मानते हुए वह लोग सेवा के क्षेत्र में  उतरे आप एक परिवार को बचाएं मगर आगे आए कुछ जानकारियों के साथ कल फिर आपके बीच लिखूंगा मैं उन तमाम लोगों को प्रणाम करता हूं जो इस संकट की घड़ी में किसी दूसरे के काम आ रहे हैं उन सभी का धन्यवाद करते हुए अगर आपको या पढ़ने वाले किसी व्यक्ति को भी किसी चीज की जरूरत हो तो आप हमें फोन कर सकते हैं हम सौ प्रतिशत   वहां तक जरूर पहुंचने का प्रयास करेंगे इसको अवश्य पढ़ें और पढ़ के दूसरों तक यह मैसेज पहुंचाएं इस संकट की घड़ी में यह भी सेवा हमारी परवान होगी आप सभी का धन्यवाद करते हुए सरदार मंजीत सिंह गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी।


 


दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पूरी तरह बंद

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली से सटे अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। पिछले दिनों दिल्ली से गाजियाबाद आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद गाजियाबाद से दिल्ली के बीच आवागमत को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि इस प्रतिबंध के बावजूद आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी, साथ ही वैध पास धारकों को भी प्रवेश की अनुमति होगी।


गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राप्त सूचना में सामने आया है कि गाजियाबाद में 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट सामने आई है। ये सभी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी व्यक्ति किसी न किसी कारण से गाजियाबाद से दिल्ली गए थे। आदेश में कहा गया है कि सीएमओ की इस जानकारी से साफ होता है कि दिल्ली से गाजियाबाद के बीच संपर्क जारी रहने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय आपदा अधिनियम2005 और एपिडेमिक एक्ट के तहत दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि आवश्यक वस्तुओं, अपरिहार्य कारण और वैध पास धारकोें के लिए यह छूट जारी रहेगी। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।


लॉक डाउन-सुरक्षा नियमों का पालन करें

गाजियाबाद। (कल्पना आर्या) लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति व हॉटस्पॉट व आइसोलेशन केन्द्रों/दिल्ली-यूपी बाॅर्डर (यूपी गेट, तुलसी निकेतन, लालकुआं, कौशाम्बी) आदि का निरीक्षण कर, स्थिति का जायजा लिया गया। एसएसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाॅटस्पाट केंद्रों पर ड्यूटी में मौजूद मिले पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने, मास्क आवश्यक रूप से लगाने तथा ग्लब्स, सैनेटाइजर यूज़ करने, एवम् पुलिस कर्मियों को COVID-19 से खुद के बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी द्वारा विभिन्न हाॅटस्पाॅट में आम नागरिकों से बातचीत की और समस्याओं का मुआयना किया गया तथा ड्यूटी पर लगे सभी पुलिसकर्मियों से हॉटस्पॉट क्षेत्रांतर्गत रहने वाले व्यक्तियों की दैनिक आवश्यकताओं का विशेष ध्यान में रखने हेतु आदेश दिया। इस दौरान मौके पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को लाॅकडाउन  का पूर्णरूपेण पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


आफतः सीमा सील, सड़कों पर जाम

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लॉकडाउन के सख्ती से पालन के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा जाम लगा।
दरअसल गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय के सख्त आदेश के बाद देर रात से गा0 पुलिस ने सीमाओं को सील कर दिया था। जिस कारण सुबह बिना पास वाले वाहनों के कारण यूपी गेट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दिल्ली से गाजियाबाद गए 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद के प्रशासन हरकत में आया। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम डॉ. अजय शंकर पांडे ने दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। देर रात उन्होंने इस बाबत आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि आवश्यक सामग्री लाने वालों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति का दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आवागमन नहीं होगा। लॉकडाउन पास वाला व्यक्ति ही दिल्ली से गाजियाबाद में एंंट्री कर सकेगा। वहीं बिना पास वाले भी अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उनको गाजियाबाद जाने से मना कर दिया जिससे वहीं लंबा जाम लग गया।
बता दें कि दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाके कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके हैं। अकेले गाजियाबाद मे पिछले 24 घंटे में 16 लोगों में कोरोना मिल चुका है। दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार कर चुकी है।


कर्नाटक में एक और मौत, मृतक-17

बेंगलुरु। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 17 हो गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री के.सुधाकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति पिछले तीन साल से पार्किन्सन बीमारी से पीड़ित था और सोमवार को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सुधाकर ने ट्वीट किया, 'व्यक्ति को रविवार को बुखार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज की कल सुबह नौ बजे मौत हो गई थी। पिछली रात नौ बजे जब रिपोर्ट आई तो उसमें पुष्टि हुई कि व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था।' कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 400 के पार चली गई है। वहीं, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में फिर से तेजी देखने को मिल रही है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1336 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 47 लोगों की मौत हो गई है।  मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18601 हो गई है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 590 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 18601 मामलों में से 14759 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 3522 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


1000 से अधिक मवेशियों का झुंड मिला

लुआंडा। अंगोला को चाड के 1,000 से अधिक मवेशियों का झुंड मिला है, एक सरकारी अधिकारी ने कहा, एक असामान्य ऋण चुकौती सौदे का नवीनतम शिपमेंट।


मध्य अफ्रीकी देश, अपने तेल राजस्व के बावजूद कमजोर, 2017 में अंगोला के साथ $ 100 मिलियन (92 मिलियन-यूरो) ऋण का अनुबंध किया। पुनर्भुगतान के रूप में, अंगोला ने अपने बीफ उद्योग को विकसित करने में मदद करने के लिए, 2020 से पांच वर्षों में डिलीवरी के लिए 75,000 मवेशियों को लेने पर सहमति व्यक्त की। कृषि मंत्रालय में पशु चिकित्सा सेवा प्रमुख दुतेतला लुकास सिमाओ ने एएफपी को बताया, "इस खेप में 1,176 मवेशी शामिल हैं। उन्हें कुइमिनहा शहर में संगरोध में रखा गया है, जहां से निरीक्षण के बाद उन्हें उनके अंतिम गंतव्य के लिए ले जाया जाएगा।" सिमाओ ने कहा कि चूंकि पहला बैच एक महीने पहले आया था, इसलिए अंगोला ने 4,500 मवेशियों की डिलीवरी ली।तेल के बाद, पशुधन निर्यात आय का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत चाड है। यह सौदा अंगोला के लिए अच्छी तरह से काम करता है, जो अपने पशुधन कृषि क्षेत्र को तेल-निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के प्रयासों के तहत पुनर्जीवित करने का इच्छुक है। उप-सहारा अफ्रीका में दूसरा सबसे बड़ा कच्चा उत्पादक अपने 30 मिलियन लोगों के लिए मांस आयात करने के लिए हर साल $ 350 मिलियन खर्च करता है। सिमाओ ने कहा, "अंगोलन सरकार ने कैमाबेटेला पठार (देश के उत्तर में तीन प्रांतों में फैला हुआ) को पशु-प्रजनन और मांस-उत्पादन बेल्ट में बदलने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है।" तेल की कीमतों में 2014 की गिरावट के बाद से अंगोला गहरे आर्थिक संकट की चपेट में है। कोरोनोवायरस ने केवल अपने संकटों को जोड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार, इस वर्ष अर्थव्यवस्था में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है।


उत्तराखंडः प्रशासन ही करेगा पास जारी

देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को देखते हुए उत्तराखंड में अब सिर्फ प्रशासन की ओर से ही पास जारी होगा। अभी तक देहरादून स्मार्ट सिटी के साथ ही पुलिस की ओर से भी पास जारी किए जा रहे थे।
 
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब प्रशासन द्वारा तय किए गए अधिकारी ही लॉकडाउन के पास जारी कर सकेंगे। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम, एसडीएम समेत कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हीं अधिकारियों के माध्यम से ही ऑनलाइन पास भी जारी किए जाएंगे, ताकि घर से निकलने वालों को कोई परेशानी न हो।


चीन से मांगा 12.41 लाख करोड़ हर्जाना

बीजिंग/बर्लिन। कोरोना वायरस फैलाने पर चीन से खफा जर्मनी के सबसे बड़े अखबार बिल्ड ने उस पर 13 हजार करोड़ पाउंड (करीब 12.41 लाख करोड़ रुपये) का दावा किया है। यह दावा कोरोना की वजह से देश को हुए नुकसान की भरपाई की एवज में किया गया है।


इस दावे में कहा गया है कि महामारी की वजह से जर्मनी को भारी नुकसान हो रहा है। सोमवार से शनिवार तक जर्मन भाषा में वर्ष 1952 से प्रकाशित हो रहे बिल्ड अखबार ने नोटिस के जरिए उन सभी नुकसान व खर्च का उल्लेख किया है, जिन्हें जर्मनी ने महामारी की वजह से सहा। इसमें 2700 करोड़ यूरो का नुकसान देश के पर्यटन उद्योग को, 10 लाख यूरो प्रति घंटा नुकसान जर्मन एयरलाइंस लुफ्तहांसा को और 5000 करोड़ यूरो का नुकसान जर्मनी केे छोटे उद्योगों को बताया गया है। बिल्ड के अनुसार अगर जर्मनी की जीडीपी 4.2 प्रतिशत गिरती है तो इसकी वजह से 1784 यूरो प्रति व्यक्ति बोझ पड़ेगा।


श्रीलंका के संसदीय चुनाव स्थगित

कोरोना की वजह से श्री लंका में संसदीय चुनाव 2 माह के लिए स्थगित


नई दिल्ली/ कोलम्बो। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर निजी से साथ-साथ सरकारी स्तर पर लोगों को अपने कार्यों को स्थगित करना पड़ रहा है। भारत ने भी कोरना के कारण 2021 में होने वाली राष्ट्रीय जनसख्या गणना (NPR) को रोक दिया था। इसी तरह श्री लंका की सरकार ने भी अपने यहां वायरस के चलते होने वाले संसदीय चुनावों को 2 माह के लिए स्थगित कर दिया है। बता दे इससे पहले 25 अप्रैल को वहां ससदीय चुनाव होने वाले थे।सरकारी आदेश हुआ था जारीः सोमवार को एक सरकारी आदेश जारी हुआ जिसमें चुनाव 20जून को चुनाव कराने की घोषणा की गई है। इस आदेश में राष्ट्रीय चुनाव आयोग के तीन सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। चुनाव स्थगित करने का फैसला स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। नई संसद का काम जरुरीः चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति राजपक्षे को पत्र लिख कर कहा कि वह चुनाव स्थगित होने के कारण पैदा होने वाले संभावित संवैधानिक गतिरोध पर उच्चतम न्यायालय का रुख जाने। इसमें कहा गया है कि चुनाव स्थगित होने का मतलब यह है कि संसद दो जून को शुरू नहीं होगी। पिछली संसद दो मार्च को भंग होने के बाद दो जून को तीन माह पूरे हो जाएंगे। असल में देश के संविधान के अनुसार संसद को तीन माह से ज्यादा भंग नहीं रखा जा सकता, इस अवधि के बाद नई संसद का काम करना जरूरी है।


इटलीः संक्रमित मामलों में आई कमी

इटली में अबतक कोरोना की वजह से 23,660 लोगों की मौत


रोम। कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है। हालांकि इस बीच इटली से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में सोमवार को पहली बार कमी दर्ज की गई। देश में सबसे पहला संक्रमण का मामला फरवरी में सामने आया था।
फ्रांस की नागरिक सुरक्षा सेवा के मुताबिक, संक्रमित होने के बाद 108,237 लोगों का या तो अस्पताल में इलाज किया गया या घरों में इनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा था। नागरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख एंगेलो बोरेली ने कहा, 'पहली बार, हमने एक नया सकारात्मक संकेत देखा है। संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है।


मुठभेड़ में 19 सुरक्षाकर्मीयों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान में विभिन्न सुरक्षा चौकियों पर तालिबान के हमलों में सुरक्षा बलों के 29 सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तरी ताखर प्रांत के ख्वाजा घोर जिले में रात मुठभेड़ में 19 सुरक्षाकर्मी मारे गए। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जावद हाजरी के अनुसार दूसरे स्थानों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों के वहां पहुंचने पर तालिबान के लड़ाके भाग गए।


इससे पहले उत्तरी बाख प्रांत में रविवार (19 अप्रैल) सुबह तालिबान के हमले में सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान एक बच्चा गोलीबारी में घायल हो गया। इस घटना में तालिबान के पांच लड़ाके भी मारे गए। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी बदगीस प्रांत में तालिबान ने रविवार सुबह सेना की एक चौकी पर हमला किया जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। फरवरी में अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते के तहत काबुल में राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार और तालिबान कैदियों का आदान-प्रदान करने की प्रक्रिया में हैं।अफगानिस्तान में तालिबान हमले में नौ सैनिकों की मौत
इससे पहले अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में बुधवार (15 अप्रैल) की रात तालिबान आतंकवादियों के साथ संघर्ष में अफगानिस्तानी सेना के कम से कम नौ जवान मारे गए थे। देश के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर घटना की पुष्टि की और कहा, “लोगर प्रांत में चरख जिले के कला-ए-दश्त इलाके में अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज की चौकियों पर तालिबान के हमले में अफगान नेशनल आर्मी फोर्स के नौ सदस्य के बाद मारे गए।


ब्रिटेन में 16 हजार से ज्यादा मौते

दुनिया में अब तक 1 लाख 70 हजार मौतें: ब्रिटेन में मौतों का वास्तविक आंकड़ा पिछली रिपोर्ट से 41% ज्यादा; सिंगापुर में 1 जून तक प्रतिबंध लगेगा


ब्रिटेन: लंदन में लेविशाम अस्पताल के बाहर स्वास्थ्यकर्मी।


ब्रिटेन में अब तक 16 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में10 अप्रैल तक 13,121 मौतें हुई थीं, जबकि 9,288 बताई गई।


सिंगापुर के पीएम ने कहा- देश में संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 4 मई के बाद4 हफ्तों के लिए बढ़ाया जा सकता है
दुनियाभर में संक्रमण के 24 लाख 99हजार मामले हैं, जबकि छह लाख 58हजार लोग ठीक हो चुके हैं।


वॉशिंगटन/ लंदन। दुनिया में अब तक एक लाख 71हजार 338 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के 24 लाख 99हजार 546 मामले हैं। वहीं, छह लाख 58हजार 044 ठीक हो चुके हैं।सीएनएन के मुताबिक, ब्रिटेन और वेल्स में 10 अप्रैल तक सरकार के आंकड़ों की तुलना में ज्यादा लोगों का जान गई है। उस समय आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया था कि 9,288 लोग मारे गए थे। लेकिन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में वास्तविक संख्या 13,121 थी। यह आंकड़ा 41% ज्यादा है। वहीं, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग ने मंगलवार को घोषणा की कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिबंध 1 जून तक बढ़ाया जाएगा।


बांग्लादेशः मरने वालों की संख्या-101

ढ़ाका। बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने के साथ ही देश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गयी है। वहीं विशेषज्ञों ने चेताया है कि जितनी तेजी से लोगों में संक्रमण बढ़ रहा है, मौजूदा संख्या वास्तविक स्थिति की सिर्फ एक झलक मात्र हो सकती है। कोरोना वायरस पर मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के एक अधिकारी ने बताया, ''पिछले 24 घंटे में 10 और मरीजों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 101 पहुंच गई है।


डीजीएचएस की अतिरिक्त महानिदेशक प्रोफेसर नसीमा सुल्ताना ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,779 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 492 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला आठ मार्च को सामने आया था। डीजीएचएस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 2,948 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।


फ्रांसः 24 घंटे में 547 लोगों की मौत

पेरिस। फ्रांस मे कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंटे में 547 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही फ्रांस ने घोषणा की कि देशभर में इस वायरस से 20,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने यह भी कहा कि देश फ्रांस में अब तक कोविड-19 के 20,265 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, जेरोम ने अस्पतालों और गहन चिकित्सा सेवाओं में आने वाले मरीजों की संख्या में आयी कमी पर खुशी जाहिर की।


फ्रांस में भी लॉक डाउन का विरोध

पेरिस। अमेरिका और ब्राजील के बाद फ्रांस में लॉकडाउन काविरोध शुरू हो गया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में रविवार को लॉकडाउन के विरोध में दंगे भड़क उठे। यह दंगे उत्तरी पेरिस के विलेन्यूवे ला-गेरेन में भड़के। पुलिस पर आरोप है कि वह लॉकडाउन का पालन करवाने के दौरान गैर-ईसाई अल्पसंख्यकों के साथ बर्बरता से पेश आई और नस्लभेदी रवैया अपनाया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग के प्रतिबंधों को 11 मई तक बढ़ा दिया है। इसी के बाद पेरिस में यह दंगे भड़के हैं।


दंगों के दौरानभारी संख्या में लोग सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर गए।पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, रबर बुलेट चलाई और लाठी चार्ज भी किया। तस्वीरों में पुलिस का लाठीचार्ज और लोगों का विरोध स्पष्ट नजर आया। इस दौरान सड़कों पर पटाखे भी छोड़े गए। पेरिस की सड़कों पर लोगों ने आतिशबाजी की और वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने बल प्रयोग किया। 30 साल का बाइकर पुलिस कार से टकराया, उसके बाद भड़के दंगे। पेरिस में 30 साल का एक बाइक सवार एक अनियंत्रित पुलिस कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद लोग भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने कई वाहन जला दिए और आतिशबाजी भी की। लोगों का कहना है कि बाइक सवार जा रहा था तो पुलिस ने जानबूझकर अपनी कार का गेट खोल दिया, जिससे वह उससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। फ्रांसीसी पत्रकार ताहा बुहाफ्स ने घटना से जुडा एक वीडियो पोस्ट किया है। यहां पुलिस पर नस्लवाद के आरोप लगाए गए हैं।


वायरसः मरीजों में 25 फीसदी गिरावट

सिडनी। कोरोना महामारी के वैश्विक प्रसार के बीच ऑस्ट्रेलिया की यह खबर राहत देने वाली हो सकती है। सिडनी में कोरोना वायरस के मरीजों में 25 फीसद की गिरावट आई है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि देश में लंबे लॉकडाउन के बाद कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण पा लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रगति को देखते हुए कुछ अस्‍पतालों में वैकल्पिक सर्जरी फिर से शुरू करने के साथ स्‍कूलों को खोलने का ऐलान किया जाएगा। मॉरिसन ने कैनबरा में कहा कि ऑस्ट्रेलिया अगले सप्ताह से कुछ प्रतिबंधों में छूट दे सकता है। हालां‍कि, मॉरिसन ने कहा कि देश में शारीरिक दूरी के नियमों का पुर्व की तरह ही पालन किया जाएगा। इस नियम में कोई ढील नहीं होगी। 


बता दें कि यहां मार्च में कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर अस्‍पतालों में गैर-आपातकालीन शल्यचिकित्सा पर सरकार ने रोक लगा दी थी। अस्‍पताल को कोरोना मरीजों के लिए बुक कर दिया गया था। इस क्रम में स्‍कूलों को अनिश्चितकालीन के लिए भी बंद कर दिया गया था। लेकिन हाल में कोरोना मरीजों की वृद्धि में भारी गिरावट के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने स्‍कूलों को खोलने का फैसला किया है। इसके साथ अस्‍पतालों में गैर-आपातकालीन शल्यचिकित्सा की रोक को भी हटा दिया है।


राजस्थान ने एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट रोका

जयपुर। राजस्थान ने कोरोना वायरस का एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट को रोक दिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यह गलत परिणाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कोई प्रक्रियागत चूक नहीं है। यह किट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा भेजी गई थी और हमने इसकी सूचना आईसीएमआर को दे दी है।


दरअसल, राजस्थान में रैपिड टेस्ट किट की विश्वसनीयता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना के 100 मरीजों का इस किट के जरिए टेस्ट किया गया, जिसमें से इसने 5 को ही पॉजिटिव बताया। यानी रैपिड टेस्ट किट जांच में फेल साबित हुआ। यह केवल 5 फीसदी सफलता हासिल कर पाया।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...