मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

श्रीलंका के संसदीय चुनाव स्थगित

कोरोना की वजह से श्री लंका में संसदीय चुनाव 2 माह के लिए स्थगित


नई दिल्ली/ कोलम्बो। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर निजी से साथ-साथ सरकारी स्तर पर लोगों को अपने कार्यों को स्थगित करना पड़ रहा है। भारत ने भी कोरना के कारण 2021 में होने वाली राष्ट्रीय जनसख्या गणना (NPR) को रोक दिया था। इसी तरह श्री लंका की सरकार ने भी अपने यहां वायरस के चलते होने वाले संसदीय चुनावों को 2 माह के लिए स्थगित कर दिया है। बता दे इससे पहले 25 अप्रैल को वहां ससदीय चुनाव होने वाले थे।सरकारी आदेश हुआ था जारीः सोमवार को एक सरकारी आदेश जारी हुआ जिसमें चुनाव 20जून को चुनाव कराने की घोषणा की गई है। इस आदेश में राष्ट्रीय चुनाव आयोग के तीन सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। चुनाव स्थगित करने का फैसला स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। नई संसद का काम जरुरीः चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति राजपक्षे को पत्र लिख कर कहा कि वह चुनाव स्थगित होने के कारण पैदा होने वाले संभावित संवैधानिक गतिरोध पर उच्चतम न्यायालय का रुख जाने। इसमें कहा गया है कि चुनाव स्थगित होने का मतलब यह है कि संसद दो जून को शुरू नहीं होगी। पिछली संसद दो मार्च को भंग होने के बाद दो जून को तीन माह पूरे हो जाएंगे। असल में देश के संविधान के अनुसार संसद को तीन माह से ज्यादा भंग नहीं रखा जा सकता, इस अवधि के बाद नई संसद का काम करना जरूरी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...