बुधवार, 4 मार्च 2020

दिल्ली हिंसा में 49 की मौत, सैकड़ों लापता

परवेज़ आंसारी, सुनीता


नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 49 लोगों की जानें जा चुकी हैं। सैकड़ों लापता हैं। आशंका है कि मौतों की संख्या का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। हालांकि, अब हालात सामान्य हैं, लेकिन दिलों में दशहत इस कदर है कि लोग इस उलझन में हैं कि वे अपने घरों के बुझे चिरागों का मातम मनाएं या अपनी सुरक्षा करें। इसी पर ‘नवोदय टाइम्स’ संवाददाता ने अब तक मारे गए करीब 20 लोगों के परिजनों से बात की और ये समझा कि कैसे वे मौत का शिकार हो गए और क्या हुआ था उनके साथ जिसके चलते उनके घरों के चिराग बुझ गए। उनकी हम आपबीती बता रहे हैं आपको…


चाय पीने निकला तो कभी नहीं लौटा मेहताब
शाम 4 बजे मेहताब अक्सर चाय की जिद करता था, दुकान नीचे ही थी, इसलिए उसे कहा गया कि घर में दूध नहीं है, जिस पर मेहताब ने कहा कि वह दूध लेकर आता है, मां अकबरी ने उसे रोकने के लिए नीचे उतरी, लेकिन तब तक वह अपनी गली से बाहर जा चुका था। इसी बीच ब्रजपुरी की गली न. 3 का गेट सुलेमान ने बंद कर दिया, क्योंकि अचानक एक पेट्रोल बम आकर गली में गिरा। मां और बहन सलमा गली का गेट खोलने को पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवी मेहताब को अपनी तरफ खींच चुके थे। उसे सरेआम पीटा जाने लगा और फिर वह भीड़ में गायब हो गया। सुलेमान ने मां और उसकी बहन को गेट से खींच लिया और अपने घर ले गए। सुलेमान ने बताया हमारे साथ कुछ लोगों ने एकजुट होकर उसे बचाने के लिए गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवियों की संख्याओं को देख वे डर गए, क्योंकि वे लोग पत्थर के साथ पेट्रोल बम फेंक रहे थे, हाथों में तलवारें थीं। मेहताब का शव उन्हें जली हालत में 29 फरवरी को जीटीबी अस्पताल में मिला। सुलेमान के मुताबिक उसे सीआरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती कराया था। 2 मार्च को उसे दफन किया गया है।


जिंदा जल गई अकबरी अम्मा… 
गामड़ी गांव में ङ्क्षहसा का तांडव तेज हो चुका था, यहां पर अधिकांश घरों में उपद्रवियों ने आग लगा दी थी और सामानों को लूट रहे थे। अकबरी अपने परिवार के साथ घर में ही थीं, चूंकि वे परिवार में सबसे बड़ी थीं, इसलिए दोनों बेटों और बहुओं समेत बच्चों को उन्होंने घर की छत पर भेज दिया। उपद्रवी उनके घर में सिलेंडर बलास्ट कर चुके थे और पेट्रोल बब भी फेंक रहे थे। अकबरी के घर में मजदूर भी काम कर रहे थे, उनसे सिर्फ ये कहा, मैं तो जी ली, अब तुम सब परिवार और अपने को बचाओ। इसी बीच आग ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया और वे उसी घर में जिंदा जल गईं। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से अपनी जान बचाई। मेरठ जिले से आने वाली अकबरी के पति की मौत करीब 40 साल पहले हो गई थी। उन्होंने मजदूरी करके अपने सात बच्चों को पाला था।


दंगा देखने निकले राहुल को लगी सीने में गोली…
भजनपुरा में 25 फरवरी को हालात खराब हो चुके थे, राहुल अपने घर में खाना खा रहे थे जब उन्होंने बाहर गोली चलने और पथराव की आवाजें सुनी। वो उस मंजर को देखने के लिए बाहर निकले ही थे तभी उनके सीने पर दो गोलियां लगीं और वे गश खाकर गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें अंदर खींचा और एबूलेंस को फोन किया, जब एबूलेंस नहीं आई तो बाइक पर उन्हें असप्ताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। राहुल सिविल सॢवस की तैयारी कर रहा था।


डीसीपी के बने ढाल..15 महिलाओं को बचाया
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हेड कांस्टेबल रतन लाल दूसरे व्यक्ति थे, जो दंगों की भेट चढ़ चुके थे। उनके सिर पर तीन पत्थर और शरीर में एक गोली लगी थी। बाबरपुर-मौजपुर चौक पर जिस समय दंगे की शुरुआत हुई, उस दौरान डीसीपी अमित कुमार समेत करीब 30 पुलिसकर्मी दोनों तरफ से घिर चुके थे। डीसीपी के सिर पर भी एक पत्थर लग चुका था और तीन पुलिसकर्मी सड़क पर गिर चुके थे, इसी बीच हेड कांस्टेबल रतन लाल ने अपने शरीर को आगे करते हुए डीसीपी को भीड़ के बीच से निकाला और कार की तरफ ढकेला। इसके बाद वे फिर उसी भीड़ में घुस गए और महिलाओं को निकालने लगे, लेकिन उपद्रवियों ने पकड़ लिया और उन पर पथराव कर दिया, वे लहूलुहान हो गए। बाद में उन्हें एक गोली लगी और उनकी मौत हो गई।


योगी ने 160 को पार्षद नियुक्त किया

कमलेश कुमार चौधरी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 16 नगर निगमों में 160 व्यक्तियों को पार्षद के रूप में नामित किया है। ये पार्षद नगर निगम चुनाव के करीब सवा दो साल बाद नामित किए गए हैं। ऐसे में इन्हें अधिकतम पौने तीन साल का ही कार्यकाल मिलेगा। नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में पार्षदों का मनोनयन जल्द किया जाएगा। शाहजहांपुर नगर निगम में फिलहाल तकनीकी कारणों से पार्षद नामित नहीं किए गए हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार नगर निगमों में 10, नगर पालिका परिषद में पांच और नगर पंचायतों में तीन पार्षद नामित कर सकती है। उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम में दी गई व्यवस्था के आधार पर राज्य सरकार जब चाहे नामित पार्षदों का कार्यकाल खत्म कर सकती है। नगर विकास विभाग ने मंगलवार को गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, फीरोजाबाद, बरेली, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में पार्षद नामित किए हैं। नामित पार्षदों को मेयर एक कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाएंगे। यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने बताया कि इन पार्षदों के नामित होने से नगर निगमों का प्रजातांत्रिक स्वरूप अपेक्षाकृत और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में भी सदस्य नामित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ नगर निगम में अनुराग मिश्रा ‘अन्नू’, पद्मिनी चैधरी, कैलाश गुप्ता, राकेश मिश्रा, संतोष तेवतिया, शिव कुमार यादव, सुभाष शुक्ला, सर्वजीत सिंह, केके जायसवाल तथा प्रियंक आर्य को पार्षद के रूप में नामित किया गया है।


दर्जनों संगठनो का एक दिवसीय धरना

अम्बेडकरनगर। बुनकर क्रांति मोर्चा के बैनर पर लगभग एक दर्जन संगठनों ने बुधवार को टाण्डा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर 17 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा।


बहुजन क्रान्ती मोर्चा के तहसील संयोजक श्याम नारायण राजभर के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन संगठनों के पदाधिकारियों ने बुधवार को टाण्डा कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन कर एनआरसी, सीएए व एनपीआर का खुल कर विरोध किया। घंटों चले धरना प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति को सम्बोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में मुख्य रूप से एनपीआर सीएए, एनआरसी व ईवीएम के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया है हालांकि डीएनए आधारित एनआरसी के समर्थन में बात लिखी गई है। 17 सूत्रीय ज्ञापन में ओबीसी की जाति आधारित गिनती ना करने, पदौन्नति में आरक्षण समाप्त करने के खिलाफ, सरकारी कम्पनियों के निजी कारण करने के खिलाफ, आदिवासियों को हिन्दू बनाने के षड्यंत्र का आरोप लगाया गया है। एक दिवसीय धृणाप्रदर्शन में मुख्य रूप से बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लालजी गौतम, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के तहसील प्रभारी गुलशन कुमार, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मॉर्कगा के जिला प्रभारी गुरु प्रसाद वर्मा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला प्रभारी जावेद अहमद सिद्दीकी, भारतीय युवा मोर्चा के तहसील प्रभारी राकेश प्रसाद, पंचशील चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अजय नारायण बौद्ध, भारतीय बेरोजगार मोर्चा के तहसील प्रभारी अविनाश यादव, राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के तहसील अध्यक्ष रामराज, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष अवधेश प्रजापति आदि शामिल रहे।


नक्सलियों ने गुप्त सैनिक की हत्या की

सुकमा। जिले के तोंगपाल इलाके में नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है मृतक मेला घूमने गया था, वहीं से ही नक्सलियों ने उसका मौका देखकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सैनिक जैमर गांव निवासी मुचाकी हिड़मा पालेम में आयोजित मेला देखने गया था। इस बात की जानकारी नक्सलियों को पहले ही थी। यहां ताक में बैठे नक्सलियों ने मौके का फायदा उठा कर उसकी हत्या कर दी। बताया गया कि मुचाकी हिड़मा आत्मसमर्पण के बाद पुलिस के गुप्त सैनिक के रूप में काम कर रहा था, यही बात नक्सलियों को नागवार गुजरी और मुचाकी हिड़मा की हत्या कर दी।


पति-पत्नी के शव से फैली सनसनी

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में पति-पत्नी के शव लटके मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार वालों के विरोध के बावजूद 5 महीने पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस जांच आत्महत्या के ही दष्टिकोण से कर रही है। दक्षिणी जिलांतर्गत कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर ने मीडिया से घटना की पुष्टि की है। इंस्पेक्टर के मुताबिक, “मरने वालों का नाम तेपेंद्र उर्फ बंटी (20) और बिसना (19) है। दोनों नेपाल के मूल निवासी थे। कोटला मुबारकपुर में दोनों किराये के मकान में रह रहे थे। दंपति पांच महीने पहले ही दिल्ली आये थे।”
पुलिस के अनुसार, “तेपेंद्र मकान मालिक के दफ्तर में ही साफ-सफाई का काम करते थे। जबकि पत्नी बिसना घरों में काम करके पेट पाल रही थी। घटना के बाद से अभी तक पुलिस का परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है। हालांकि पता चला है कि, बंटी का भाई और मामा करोल बाग में ही रहते हैं।”


हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को सील करके सफदरजंग अस्पताल की मोच्यरी में रखवा दिया है। मामले की जांच पुलिस के साथ साथ एसडीएम डिफेंस कालोनी के हवाले की गयी ही। क्योंकि दोनो की शादी को अभी 5 महीने ही हुए थे। घटना मंगलवार सुबह के वक्त की है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह रोजाना की तरह बंटी पहली मंजिल पर रहने वाले मकान मालिक से उनके दफ्तर की चाबी लेने गया था। उसने ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद ऑफिस खोला। उसके बाद वो चाबी लेकर अपने कमरे पर चला गया।


करीब 10 बजे के आसपास मकान मालिक को आफिस बंद मिला। तब उन्होंने एक अन्य कर्मचारी को तीसरी मंजिल पर रह रहे बंटी को बुलाने के लिए भेजा। कर्मचारी को कमरे में बंटी का शव लटका मिला। जबकि पत्नी बिसना कमरे पर नहीं थी। बिसना मौके पर पहुंची तो वो बेहद घबरा गई।


पुलिस के मुताबिक, मौका पाकर पति की मौत से बेहाल बिसना ने भी फांसी लगा ली। जिससे उसकी भी मौत हो गई। अभी तक इन मौतों की वजह नहीं पता चल सकी है।


15 वर्षीय नाबालिग से 30 बार दुष्कर्म

रांची। झारखंड के खूंटी जिले में 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ तीस बार से अधिक सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की आस लोगों में जगी है। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी जिला प्रशासन को पीड़िता का काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए हैं।


पीड़िता का आरोप है कि 10-12 लड़कों ने तीन महीने में 25-30 बार दुष्कर्म किया है। 24 फरवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पारा लीगल वलेंटियर खुशबू खातून ने पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया।


खूंटी के चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडबल्यूसी) दिए बयान के मुताबिक, घटना की तारीख उसे याद नहीं है। पीड़िता जब खूंटी बाजार गई थी, तभी बगडू के रहने वाले बजरंग नाम के लड़के से बातचीत हुई और फिर दोनों में दोस्ती हो गई। उसके साथ उसका मित्र सूरज भी था। बातचीत के बाद दोनों उसे बाइक पर बिठाकर सिंबुकेल गांव लेकर गए और दोनों ने हड़िया (एक प्रकार का नशीला पेय पदार्थ) पी और उसका मोबाइल ले लिया। बाद में उसे बाजार लाकर छोड़ दिया।


आरोप है कि जब भी पीड़िता बजरंग को फोनकर अपना मोबाइल वापस मांगती, तो वह उसे बुलाकर किसी सुनसान जगह पर ले जाता और दुष्कर्म करता। हर बार उसके साथ कई और लड़के रहते थे। विरोध करने पर वे जान से मारने की धमकी देते थे। यह सिलसिला तीन महीने तक चलता रहा।


खशबू की मदद से पीड़िता को आश्रय गृह ‘सहयोग विलेज’ में रखा गया है। इधर, इस मामले के प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को ट्वीट कर पारा लीगल वलेंटियर खुशबू को धन्यवाद देते हुए लिखा, “इस बेटी की मदद करने के लिए धन्यवाद खुशबू जी। उपायुक्त, खूंटी उचित कार्रवाई कर बिटिया को मेडिकल, काउंसलिंग तथा न्यायिक मदद पहुंचवाकर सूचित करें। खूंटी पुलिस कठोर कार्रवाई के लिए बचे हुए आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ कर सूचित करें।”


इधर, खूंटी जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर लिखा, “मेडिकल और कउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा भी इस केस को ‘स्पीडी ट्रायल’ के अंतर्गत सुना जाएगा। साथ ही साथ, ‘विक्टिम कंपनसेशन’ के तहत लाभ पहुंचाने की भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।”


इस बीच, खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि एक मार्च को छह आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है तथा अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि एक से दो दिन में वह भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराया गया है। खूंटी सीडबल्यूसी के सदस्य बैजनाथ कुमार ने बताया कि पीड़िता आगे पढ़ने की इच्छा जताई है। इसे जल्द ही स्कूल में दाखिला करवाया जाएगा और पूरी व्यवस्था कराई जाएगी।


उल्लेखनीय है कि इन दिनों सोरेन ने ट्विटर को शासन करने का साधन बना दिया है। 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रखते हुए शासन से संबंधित कई ट्वीट किए हैं। लोग अब मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल नियमित रूप से शिकायतों को आगे बढ़ाने के लिए टैग कर रहे हैं। इसकी चर्चा भी खूब हो रही है।


पर्यावरण की शुद्धि से मिलता है पुण्य

यज्ञ स्थल की परिक्रमा से पर्यावरण की शुद्धि के साथ  मिलता है पुण्य लाभ- परमानंद दास


हटवा अब्बासपुर में कई दिनों से हो रहा है लक्ष्मी नारायण यज्ञ


कौशांबी। हटवा अब्बासपुर कटरी स्थित भैरव बाबा स्थल पर हो रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में प्रवचन करते हुए श्री श्री 108 श्री महंत परमानंद दास जी महाराज ने कहा कि यज्ञ से जहां पर्यावरण और समाज में शुद्धि आती है वहीं यज्ञ स्थल के परिक्रमा से पुण्य लाभ मिलता है। 28 फरवरी से शुरू हुए इस महायज्ञ में आसपास के दर्जनों गांव से हजारों दर्शनार्थी भक्तों का जमावड़ा प्रतिदिन होता है।


भैरव बाबा के पुण्य स्थल में 28 फरवरी से लक्ष्मी नारायण यज्ञ चल रहा है जहां मंगलवार को शिव पार्वती विवाह की कथा सुनाई गई इस मौके पर बोलते हुए कथावाचक महंत जी ने बताया कि सती ने अपने पति को प्राप्त करने के लिए भारी तप किया। तप की महत्ता के चलते भगवान शिव को भी उन्हें अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार करना पड़ा इससे यह साबित होता है कि भक्ति की शक्ति के आगे भगवान भी झुकता है। इस मौके पर जजमान के रूप में शिक्षाविद् श्यामसुंदर द्विवेदी अपने परिवार के साथ यज्ञ की पूजा करा रहे हैं। कटरी रायपुर के बीच मे स्थापित बहुत पुराने भैरव बाबा के स्थान में 
रानीपुर, हटवा अब्बासपुर, भरतपुर, भवनसूरी
 कटरी, डेढ़ावल, रायपुर,  सहित दर्जनों गांव से सैकड़ों लोग कथा सुनने के लिए पूजा यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे हैं। यज्ञ के आयोजन में क्षेत्र के। 
उमेश पांडे, कौशलेश द्विवेदी, सोनू शुक्ला, अनमोल सिंह, धारा सिंह श्रवण कुमार त्रिपाठी,  राम मगन मिश्रा सहित सैकड़ों ग्रामीण यज्ञ स्थल पर पूजा आहुति के लिए मौजूद रहे।


 ज़ैगम अब्बास


काड़े से बढ़ाएं रोग अवरोधक शक्ति

कोरोना वायरस अब भारत मे भी दस्तक दिया। सावधानी जरूर बरते


गिलोय, तुलसी, काली मिर्च वाली काढ़ा कम से कम सुबह-शाम पीना प्रारम्भ कर दें, ताकि शरीर का प्रतिरोधक क्षमता ठीक रहें।।


1- मांसाहारी भोजन से बचे।।
2 - भीड़ -भाड़ जगहों पर जाने से बचे।।
3 - मास्क का प्रयोग करें।।
4 - बार-बार साबुन से हाथ धोएं।।
5 - सेनेटाइजर का प्रयोग करें ।।
6 - जुखाम,खाँसी या तेज बुखार वाले  से कम से कम 2 से 3 मीटर की दूरी बरते तथा मास्क का प्रयोग करें एवं शीघ्र डॉक्टर से परामर्श लेने का सलाह दें।।
7- जुखाम, खाँसी, या तेज बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।।
8 - गिलोय, तुलसी, काली मिर्च वाली काढ़ा कम से कम सुबह-शाम पीना प्रारम्भ कर दें, ताकि शरीर का प्रतिरोधक क्षमता ठीक रहें।।
9 - प्रत्येक दिन साबुन से अच्छे तरीका से स्नान करें तथा साफ कपड़ा पहने तथा घर के सभी सदस्यों को ऐसा करने के लिय परामर्श दें तथा कराएं।।
10 - मोबाइल हर जगह न रखें, सिंगल हैंडेड प्रयोग अनिवार्य है।।
11 - संभव हो तो घर मे लग रहे पोछा के पानी मे 2 प्रतिशत IPA डाल कर पोछा लगाएं।।
12 - बिना हाथ धोय, हाथ यानी उंगली को मुह के अंदर न डालें।।
13 - प्लास्टिक सतह पर इस वायरस की लाइफ 7 से 8 दिन होती है, हो सके तो प्लास्टिक हटाने लायक हो तो घरों से हटा दें।
14 - बाहर के कोई भी पके सामग्री को खाने से बचे।।
15 - साग, सब्जी को सही ढंग से धोने के बाद ही प्रयोग करें।।
16 -  जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, यह वायरस असुरक्षित होता जाएगा, 35 डिग्री सेंटीग्रेट के ऊपर इसकी serviving दर काफी तेजी से गिरता  जाता है।।


यह सिर्फ सावधानियां है, जिससे बचा जा सकता है, उपरोक्त लक्षण मिलने पर शीघ्र शिक्षित डॉक्टर से संपर्क करें। लापरवाही बिल्कुन न करें।।


उपरोक्क्त कुछ महत्वपूर्ण अंश मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ०नरेश त्रेहान के साक्षात्कार से प्राप्त किया तथा कुछ अनुभव का अंश साझा किया।


यशोदा हॉस्पिटल में निशुल्क स्क्रीनिंग कैंप

7 मार्च को यशोदा अस्पताल नेहरू नगर गाजियाबाद में लगेगा निशुल्क बेरिएट्रिक सर्जरी स्क्रीनिंग कैम्प 
-पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच पर मरीजों की मिलेगी छूट अविनाश श्रीवास्तव
गाजियाबाद। महानगर के नेहरुमार्ग स्थित यशोदा सुपर स्पेशिलि टी हॉस्पिटल में 7 मार्च को मोटापे से छुटकारा दिलाने के लिए एक स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ आशीष गौतम मोटापे से ग्रसित लोगों को परामर्श देंगे। कैम्प के विषय में डॉ आशीष गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, हाइपरटेंशन व ह्रदय रोगों का मुख्य कारण मोटापा है और मनुष्य में बढ़ते मोटापे की वजह असंतुलित खानपान व बिगड़ी हुई जीवन शैली है। इसके साथ ही डॉ आशीष कहते हैं कि अधिक मोटापे के साथ जीना मतलब खुद को खतरे में डालना है। मोटापे से निजात पाने के लिए वेटलेस बेरिएट्रिक सर्जरी एक कारगर उपाय है। इस सर्जरी के बाद डाइबिटीज व उच्च रक्तचाप जैसे रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अत्याधुनिक दूरबीन की तकनीक से की जाने वाली यह सर्जरी के बेहतर परिणाम भी सामने आ चुके हैं। यशोदा अस्पताल में आगामी 7 मार्च  को लगने वाले कैम्प में पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी की जांच पर मरीजों को 30 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। 



नोट-: इलाज़ के इच्छुक व्यक्ति अग्रिम पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क करें--
0120-4182000, Ext- 246
09205209254


चार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

प्रयागराज अंतरराज्यीय वाहन चोरों का शंकरगढ़ पुलिस ने किया भंडाफोड़
चार पहिया वाहन सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार


शंकरगढ़(प्रयागराज)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत व पुलिस अधीक्षक जमुनापार व क्षेत्राधिकारी बारा के कुशल नेतृत्व में आज नए थानाध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडे  को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति नारीबारी क्षेत्र में हैं और प्रतीत हो रहा है कि यह लोग वाहन चोर हैं जिस की बातों को सच मानते हुए थानाध्यक्ष शंकरगढ़ अपने हमराहियो के साथ बताए हुए उक्त स्थान पर पहुंचे तो कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए थे। पुलिस ने उक्त स्थान की घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को धरपकड़ की वह कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम रमेश चंद्र दुबे पुत्र स्वर्गीय राम मणि दुबे निवासी खजूरी थाना कोराव, राहुल कुमार पुत्र जगदीश बिन्द निवासी छनौरा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही ,भानू प्रकाश बिन्द पुत्र स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद निवासी अर्जुन पुर थाना उपरोक्त व शिवकुमार उर्फ लकी पुत्र शिव नरेश धोबी निवासी वार्ड नंबर 7मोटियान टोला थाना शंकरगढ़ ने अपना नाम बताया। जिसकी निशानदेही पर चार बोलेरो चार पहिया वाहन, वह एक मोबाइल उन्नीस सौ रुपए बरामद किया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनका चार पहिया वाहन चोरों का एक सक्रिय गैंग है ।जो आसपास के जिलों से वाहन चोरी कर उनका नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेच देते हैं तथा जो अच्छे वाहन हैं ।उनको स्वयं इस्तेमाल करते हैं गैंग का सरगना चंद्र प्रकाश उर्फ सीपी बिंद निवासी अर्जुनपुर थाना दुर्गागंज जनपद भदोही है ।जोअभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। बात करने पर थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि ये एक शातिर अपराधी हैं जिसमें रमेश चंद दुबे के विरुद्ध जिला प्रयागराज सहित मिर्जापुर में लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।वह शिवकुमार उर्फ लक्की के विरुद्ध मानिकपुर सहित शंकरगढ़ थाने में लगभग आधा दर्जन मामला पंजीकृत है।वा राहुल कुमार के विरुद्ध भी दो मामले पंजीकृत हैं। फिलहाल आज शंकरगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन चोरों का भंडा फोड़ा है। यह काबिले तारीफ है गिरफ्तारी टीम में वेद प्रकाश पांडे थानाध्यक्ष शंकरगढ़, नारीबारी चौकी इंचार्ज जगनारायण, उपनिरीक्षक उमाशंकर, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, विश्वनाथ तिवारी, आलोक जीत सिंह, अतुल सिंह, आशीष मिश्रा, निशा पटेल, आदी पुलिस कर्मी  मौजूद रहे।
बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता


भाजपा के सीएए विरोधी दो नेता निलंबित

महाराष्ट्र : भाजपा ने सीएए का विरोध करने वाले दो नेता निलंबित किए।



मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा ने नए नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वाले अपने दो नेताओं को निलंबित कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने बुधवार को अपने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने इन नेताओं के निलंबन पत्र भी साझा किए हैं। इनके मुताबिक परभनी जिले में स्थित सेलू नगर परिषद के चेयरपर्सन विनोद बरोड़े और पालम नगर परिषद के उपप्रमुख बालासाहेब रोकड़े को भाजपा से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन के इन पत्रों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के दस्तखत हैं. इसमें कहा गया है कि दोनों पार्टी नेताओं ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ मतदान करके अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। हालांकि वे कितने समय तक निलंबित रहेंगे, इसका कोई जिक्र नहीं है।


सीएए का देशव्यापी विरोध हो रहा है। इस कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले गैरमुस्लिमों को आसानी से भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। विपक्ष का कहना है कि यह संविधान की आत्मा पर हमला है। बीते दिसंबर में इस मुद्दे को लेकर असम और उत्तर प्रदेश में व्यापक हिंसा हुई जिसमें 20 से ज्यादा लोग मारे गए. बीते हफ्ते ही इसे लेकर दिल्ली में भी दंगे भड़क उठे जिनमें 45 लोगों की मौत हो गई। उधर, सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस कानून से कदम पीछे नहीं खींचेगी।


रिपोर्ट त्रिलोकी नाथ


यूपी पुलिस का सराहनीय काम

प्रदीप कुमार तिवारी


उन्नाव। पुलिस की अक्सर अमानवीय व्यवहार तथा अन्य तमाम प्रकार के आरोप लगाया जाता है लेकिन पुलिस ने अपनी जान की न परवाह करते हुए एक बडा़ ही सराहनीय कार्य किया। अजगैन थाना क्षेत्र ग्राम मैता अजगैन थाने मे तैनात निरीक्षक अभिमन्यु मल आरक्षी दिनेश कटियार आरक्षी प्रदीप वर्मा व आरक्षी देवेंद्र कुमार मौजूद थे। एक सूचना मीली कि एक कुएं में 6 वर्षीय बच्चा अंश पुत्र हरिश्चंद्र गिर गया है एवं डूब रहा है। पुलिस बल द्वारा तुरंत गाड़ी से रस्सा निकालकर कुए में रस्सी के सहारे एक व्यक्ति को उतारा गया एवं बच्चे को सकुशल जीवित दशा में बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया । जहां से उपचार के बाद स्वस्थ होने के उपरांत बच्चा अपने परिजनों के साथ घर भेज दिया गया ।मौके पर मौजूद ग्रामवासियों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस के इस कार्य तथा बडी सूझबूझ भरे एवं सफल बचाव कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...