बुधवार, 4 मार्च 2020

चार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

प्रयागराज अंतरराज्यीय वाहन चोरों का शंकरगढ़ पुलिस ने किया भंडाफोड़
चार पहिया वाहन सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार


शंकरगढ़(प्रयागराज)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत व पुलिस अधीक्षक जमुनापार व क्षेत्राधिकारी बारा के कुशल नेतृत्व में आज नए थानाध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडे  को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति नारीबारी क्षेत्र में हैं और प्रतीत हो रहा है कि यह लोग वाहन चोर हैं जिस की बातों को सच मानते हुए थानाध्यक्ष शंकरगढ़ अपने हमराहियो के साथ बताए हुए उक्त स्थान पर पहुंचे तो कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए थे। पुलिस ने उक्त स्थान की घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को धरपकड़ की वह कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम रमेश चंद्र दुबे पुत्र स्वर्गीय राम मणि दुबे निवासी खजूरी थाना कोराव, राहुल कुमार पुत्र जगदीश बिन्द निवासी छनौरा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही ,भानू प्रकाश बिन्द पुत्र स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद निवासी अर्जुन पुर थाना उपरोक्त व शिवकुमार उर्फ लकी पुत्र शिव नरेश धोबी निवासी वार्ड नंबर 7मोटियान टोला थाना शंकरगढ़ ने अपना नाम बताया। जिसकी निशानदेही पर चार बोलेरो चार पहिया वाहन, वह एक मोबाइल उन्नीस सौ रुपए बरामद किया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनका चार पहिया वाहन चोरों का एक सक्रिय गैंग है ।जो आसपास के जिलों से वाहन चोरी कर उनका नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेच देते हैं तथा जो अच्छे वाहन हैं ।उनको स्वयं इस्तेमाल करते हैं गैंग का सरगना चंद्र प्रकाश उर्फ सीपी बिंद निवासी अर्जुनपुर थाना दुर्गागंज जनपद भदोही है ।जोअभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। बात करने पर थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि ये एक शातिर अपराधी हैं जिसमें रमेश चंद दुबे के विरुद्ध जिला प्रयागराज सहित मिर्जापुर में लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।वह शिवकुमार उर्फ लक्की के विरुद्ध मानिकपुर सहित शंकरगढ़ थाने में लगभग आधा दर्जन मामला पंजीकृत है।वा राहुल कुमार के विरुद्ध भी दो मामले पंजीकृत हैं। फिलहाल आज शंकरगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन चोरों का भंडा फोड़ा है। यह काबिले तारीफ है गिरफ्तारी टीम में वेद प्रकाश पांडे थानाध्यक्ष शंकरगढ़, नारीबारी चौकी इंचार्ज जगनारायण, उपनिरीक्षक उमाशंकर, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, विश्वनाथ तिवारी, आलोक जीत सिंह, अतुल सिंह, आशीष मिश्रा, निशा पटेल, आदी पुलिस कर्मी  मौजूद रहे।
बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...