बुधवार, 4 मार्च 2020

दर्जनों संगठनो का एक दिवसीय धरना

अम्बेडकरनगर। बुनकर क्रांति मोर्चा के बैनर पर लगभग एक दर्जन संगठनों ने बुधवार को टाण्डा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर 17 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा।


बहुजन क्रान्ती मोर्चा के तहसील संयोजक श्याम नारायण राजभर के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन संगठनों के पदाधिकारियों ने बुधवार को टाण्डा कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन कर एनआरसी, सीएए व एनपीआर का खुल कर विरोध किया। घंटों चले धरना प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति को सम्बोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में मुख्य रूप से एनपीआर सीएए, एनआरसी व ईवीएम के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया है हालांकि डीएनए आधारित एनआरसी के समर्थन में बात लिखी गई है। 17 सूत्रीय ज्ञापन में ओबीसी की जाति आधारित गिनती ना करने, पदौन्नति में आरक्षण समाप्त करने के खिलाफ, सरकारी कम्पनियों के निजी कारण करने के खिलाफ, आदिवासियों को हिन्दू बनाने के षड्यंत्र का आरोप लगाया गया है। एक दिवसीय धृणाप्रदर्शन में मुख्य रूप से बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लालजी गौतम, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के तहसील प्रभारी गुलशन कुमार, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मॉर्कगा के जिला प्रभारी गुरु प्रसाद वर्मा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला प्रभारी जावेद अहमद सिद्दीकी, भारतीय युवा मोर्चा के तहसील प्रभारी राकेश प्रसाद, पंचशील चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अजय नारायण बौद्ध, भारतीय बेरोजगार मोर्चा के तहसील प्रभारी अविनाश यादव, राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के तहसील अध्यक्ष रामराज, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष अवधेश प्रजापति आदि शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...