रविवार, 1 मार्च 2020

50 वें दिन काले गुब्बारो से विरोध

सीएए एनआरसी और एनपीआर को लेकर मंसूर अली पार्क में धरने के 50 वें दिन काले ग़ुब्बारे उड़ा कर हुआ विरोध


प्रयागराज। सीएए, एनआरसी, एनआरपी के विरूद्ध रोशन बाग के मंसूर अली पार्क का संघर्ष उतार चढाव के बीच 50वे दिन में प्रवेश करने पर खुशी इजहार कर संघर्ष को सहयोग कर रही सभी प्रगतिशील ताकतो को सलाम करते हुए सभा की कार्यवाही आगे बढ़ाई। मुंबई हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश, नायक मूर्ति बी जी को से पाटिल  ने कहा सीएए, एनआरसी, एनपीआर के द्वारा केवल मुसलमानो पर हमला नहीं है। मुसलमान के साथ आदिवासियों, दलितो, ओबीसी भी निशाने पर है।
एन पी आर का यह पहला चरण है जो माता पिता के जन्म की तारीख व जन्म स्थान पूछेंगे और सभी  कमजोर लोगो को डाआउटफुल नागरिक घोषित  करेगे। 
नागरिकता साबित न होने वाले सभी लोग कम्पनियों सकें लिए सस्ते मजदूर बन जाएगे। यही आर एस एस का गेम प्लान है। भाजपा सरकार मनुस्मृति पर चलती है, सब कमजोरों का हक छीनी है, विदेशी कम्पनियों की सेवा करती है। आपने जो आदोलन उठाया है, बहुत अच्छा है, इसी से जीत मिलेगी। इसे और बढाओ। एडवोकेट मोहम्मद शोएब रिहाई मंच ने कहा दशकों से एक-दूसरे के साथ रहते आये लोग साम्प्रदायिक नफ़रत फैलाकर एक-दूसरे के दुश्मन बना दिये गये हैं। दंगों की आग में हज़ारों लोग अपने काम-धन्धों, रोज़ी-रोज़गार और घर-बार से हाथ धो बैठे हैं। जगह आम आबादी भय के साये असामाजिक, समाजविरोधी और साम्प्रदायिक कट्टरपन्थी तत्त्वों को खुलकर मार-काट करने का मौका मिल गया। देश में आज जनता की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। अर्थव्यवस्था मन्दी का शिकार है। देश की जनता भयंकर बेरोज़गारी, महँगाई की मार झेल रही है। हिन्दू-मुसलमान के बीच तनाव भड़काकर साम्प्रदायिक तत्त्व असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं।
 सारा अहमद ने कहा आज देश भर में सी ए ए एन आर सी एन पी आर के विरूद्ध देशभर में उभरा है नेतृत्व के कतार में नौजवान आगे है,नए भारत का निर्माण नौजवान करेगा महिलाओं को साथ लेकर शहीदों के सपने को साकार करेगे । इस मौके पर रहाज,मो०हमजा,उमर खालिद, जीशान रहमानी ,सै०मो०अस्करी,इरशाद उल्ला,अफसर महमूद,इफ्तेखार अहमद मंदर,अब्दुल्ला तेहामी,अंशु मालवीय,अविनाश,गायत्री,मनीष सिंन्हा,शैलेश,रामचंद्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।


बृजेश केसरवानी


मोदी-अमित के पुतले दहन किये गये

रायपुर। प्रदेश में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के विरोध में रायपुर के बूढापारा धरना स्थल में एनएसयूआई ने विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला भी दहन किया।


इनका कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की छवि को खराब करने के लिए लगातार बेबुनियाद तरीकों से बिना कोई ठोस सबूत के पिछले 3 दिनों से हिटलर मोदी सरकार के आदेश पर आईटी के अफसरों द्वारा छापेमारी की जा रही है। राज्य सरकार को बिना जानकारी दिए परामिलिट्री फ़ोर्स प्रदेश में दहशत का मोहोल बनाया जा रहा है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश में आम जनता भूपेश बघेल के सरकार से बहुत ज्यादा खुश है। यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रास नहीं आ रही है। इसी को देखते हुए वे गलत तरीकों से आयकर के छापे प्रदेश में करवा रहे हैं और इसका हम पूरे तरीके से विरोध करते हैं।


25 मार्च से मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ

नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को कहा कि आगामी 25 मार्च यानि चैत्र नवरात्र के पहले दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नए स्थान पर अस्थायी मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे।  ट्रस्ट के महासचिव ने आज यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में आयोजित अयोध्या पर्व के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण आरंभ करने के पूर्व रामलला की प्रतिमा को अस्थायी रूप से एक सुरक्षित एवं दर्शनाभिलाषियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक वैकल्पिक मंदिर बना कर प्रतिष्ठित किया जाएगा। इस अस्थायी मंदिर के निर्माण एवं रामलला की प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन को 15 दिनों का वक्त दिया गया है। महासचिव ने कहा कि मौजूदा समय में रामलला के दर्शन 52 फुट की दूरी से एक या दो सेंकड के लिए लोग कर पाते हैं, लेकिन हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि यह दूरी घट कर 26 फुट रह जाए और लोग एक से दो मिनट तक दर्शन का लाभ ले सकें तथा लोग आरती में भी शामिल हो सकें। उन्होंने बताया कि शनिवार (29 फरवरी) को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री नृपेंद्र मिश्र ने की। बैठक के बाद उन्होंने गर्भगृह एवं मंदिर परिसर का दौरा किया। उनके साथ भारत सरकार की कंपनी एनबीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सहम प्रबंध निदेशक अरूण कुमार मित्तल और निजी क्षेत्र की निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के प्रमुख इंजीनियर दिवाकर त्रिपाठी भी मौजूद थे। बताया गया है कि लार्सन एंड टूब्रो ने श्रीराम मंदिर का निर्माण करने और इसके लिए कोई धन नहीं लेने की पेशकश की है। इस बारे में हालांकि कोई भी निर्णय न्यासी मंडल की बैठक में लिया जाएगा। विहिप के उपाध्यक्ष राय ने दोहराया कि चूंकि श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए 30 साल पहले ही शिलान्यास किया जा चुका है अब भूमिपूजन करके निर्माण आरंभ किया जाएगा। यह काम वृहद रूप से कैसे संपन्न होगा इसका खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण की तिथि एवं भूमिपूजन का मुहूर्त तकनीकी टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा। चंपत राय ने कहा कि भूमिपूजन के मौके पर या फिर रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना उनकी प्राथमिकता है। यहां रामनवमी के मौके पर प्रति वर्ष 15-20 लाख लोग आते हैं, वे भगवान के दर्शन और पूजन आसानी से कर सकें, यह ट्रस्ट का पहला दायित्व है। उन्होंने कहा कि चूंकि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना है जिसकी उम्र कम से कम 500 साल तक हो इसलिए मिट्टी की जांच होनी जरूरी है। जिसका काम तकनीकी टीम कर रही है। मंदिर कंक्रीट का नहीं बनेगा क्योंकि कंक्रीट की उम्र अधिकतम सौ साल मानी जाती है। जहां तक लोहे की बात है उसमें जंग लगने की संभावना अधिक होती है, लिहाजा मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन भी इसी पत्थर से निर्मित है। राम मंदिर के जमीन पूजन की घोषणा 25 मार्च के बाद
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख की घोषणा अब 25 मार्च के बाद नयी दिल्ली में होगी। रामजन्म भूमि परिसर का निरीक्षण करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने शनिवार को पूरा दिन अयोध्या में गुजारा और इंजीनियरों के साथ बैठक की। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि बैठकों में तय हुआ कि पहले इंजीनियरों की टीम तकनीकी परीक्षण करेगी। इसकी रिपोर्ट 25 मार्च तक मांगी गयी है।


गोपीनाथ मंदिर के दान पात्रों से चोरी

रूद्रपुर। मोहल्ला माॅडल कालोनी स्थित गोपी नाथ मंदिर में मध्य रात्रि अज्ञात चोर ने मुख्य द्वार का तालातोड़ मंदिर में रखे दो दानपात्रों से हजारों रूपये की नकदी चोरी कर ली। प्रातः मंदिर के पुजारी ने जब दानपात्र नदारद देखे तो शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर कई लोग आ पहुंचे।


मंदिर के हाल के पीछे बगीचे में दानपात्र खाली पड़े पाये गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सीसी टीवी की फुटेज खंगाली जिसमें दो चोर चटाई में सामान लपेटकर ले जाते दिखाई दिये। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जान कारी के अनुसार माॅडल कालोनी स्थित गोपीनाथ मंदिर के पुजारी ओम जी शुक्ला आज प्रातः जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ थ और मंदिर के भीतर रखे दोनों दानपात्र भी नदारद थे। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही तमाम मोहल्लेवासी भी मंदिर आ पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी भी आ गये। तलाशी लेने पर मंदिर के हाॅल के पीछे बागीचे में दानपात्र खाली पड़े पाये गये। पुजारी का कहना है कि दानपात्रों में करीब 25 से 30 हजार रूपये की नकदी माजूद थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें मध्य रात्रि करीब 2 बजे 2 चोर चटाई में सामान लपेट कर मंदिर से ले जाते दिखाई दिये। चोरों द्वारा मंदिर की लाईट भी काटी गयी थी वहीं सीसीटीवी कैमरा भी जाते -जाते तोड़ दिया गया था। जबकि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी थी। पुजारी ओम जी का कहना है कि मंदिर में पूर्व में भी चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। मंदिर में पुनः हुई चोरी की घटना से मोहल्लेवासियों मंे भारी रोष व्याप्त है। इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


राष्ट्रपति से मेडलिस्ट छात्रा लापता

बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह होना है। जिसको लेकर यूनिवर्सिटी का माहौल गरमाया हुआ है। कल शाम को पत्रकार वार्ता में दीक्षांत समारोह की अव्यवस्था के खिलाफ जहां छात्र परिषद ने हंगामा किया।


उसके बाद देर रात तक पुलिस प्रशासन के द्वारा बैठक रख के छात्र परिषद के नेताओं को समझाया गया एवं उनकी मांगे सुनने की बात कही गई। वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसके मुताबिक दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत होने वाली एक छात्रा तक लापता हो गई है। स्कल यूनिवर्सिटी की एक छात्रा जिसे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मैडल मिलना था। वह छात्रा रविवार को विवि में आयोजित दीक्षांत समारोह की रिहर्सल कर लौटते वक्त अचानक गायब हो गयी है। परिजनो ने अपहरण की आशंका जताई है और सिविल लाइन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के मोबाइल का लास्ट लोकेशन व्यापार विहार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश कर रही है। बतादें की गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 8 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन होना है।जिसमें शामिल होने के लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को शहर आए हैं और सोमवार को गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे। इसी कड़ी में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय परिसर में पूरे कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया, जिसमें लॉ की भूतपूर्व छात्रा रामेश्वरी राव मराठा ने हिस्सा लिया था। रिहर्सल के बाद शाम 4 बजे तक रामेश्वरी ने घर लौटने की बात अपने परिजनों से कही थी लेकिन जब वह शाम 5:30 बजे तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने चिंतित होकर उसे दोबारा फोन लगाया, पर बात होने के पहले ही काल काट दिया गया। परिजनों ने आशंका जताई है, कि हो सकता है, किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा उस फोन को डिस्कनेक्ट किया हो और उसके साथ कोई अनहोनी हुई हो वही अपहरण की चिंता जताते हुए छात्रा के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है, और गुमशुदा छात्रा को जल्द से जल्द ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर छात्रा के भाई ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित तमाम आला अधिकारियों से अपनी बहन को जल्द से जल्द ढूंढ कर लाने की गुजारिश की है।बताया जा रहा है, कि लापता छात्रा ने अपने परिजनों से बात की, फिर अपनी एक सहेली से कहा, कि वह बहुत डिप्रेशन में है और अपने घर न जाकर कहीं और जाएगी। छात्रा का लास्ट लोकेशन व्यापार विहार में मिला है, पुलिस उसकी सहेली से पूछताछ कर उसकी तलाश कर रही है।


431 फीट ऊंचे मंदिर का होगा निर्माण

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के जासपुर में 1000 करोड़ रु. की लागत से उमिया माताजी का विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर बनने जा रहा है। मंदिर 100 बीघा में बनेगा। यह 431 फीट ऊंचा होगा। मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को दो दिवसीय शिलान्यास कार्यक्रम पूरा हुआ।


मंदिर निर्माण के लिए सिर्फ 110 मिनट में 136 करोड़ रुपए श्रद्धालुओं ने दान दे दिए। दिलचस्प बात यह है कि अंतिम 17 मिनट में 40 करोड़ रुपए आए। दरअसल, मंदिर के दो दिवसीय शिलान्यास कार्यक्रम में विश्व उमिया फाउंडेशन ने 125 करोड़ रुपए का आर्थिक सहयोग जुटाने का लक्ष्य तय किया था। शनिवार को जब समारोह का समापन हो रहा था, तब पता चला कि 40 करोड़ रुपए कम पड़ रहे हैं। तभी मुख्य संयोजक आरपी पटेल ने मंच से कहा- ‘‘40 करोड़ रुपए की व्यवस्था कम पड़ रही है।’’ इसके बाद देखते ही देखते 17 मिनट में ही 40 करोड़ रुपए का चंदा आ गया।


अधिवेशन में 7 हजार महिलाएं शामिल

धमतरी। शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महिलाओं की एकता, सामाजिक और आर्थिक जागरूकता का एक बार फिर गवाह बना, जब इस आदिवासी बाहुल्य विकासखंड नगरी के मुख्यालय में 'दीदी मड़ई' का आयोजन हुआ। महानदी महिला संघ के इस वार्षिक अधिवेशन में सात हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं।


राष्ट्रीय आजीविका मिशन और बिहान के तहत गठित नगरी में 2107 महिला स्व सहायता समूह के संगठन को महानदी महिला संघ के नाम से जाना जाता है। इसके अन्तर्गत 24 हजार से अधिक महिलाएं जुड़कर महिला सशक्तीकरण, सामाजिक और आर्थिक विकास के पथ में आगे बढ़ रही है। अधिवेशन को संबोधित करते हुए सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से महिला शक्ति को नमन किया। उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं एकता और साहस का परिचय देते हुए आर्थिक-सामाजिक सशक्तीकरण के विभिन्न कार्यों से जुड़ी हैं, जो कि सराहनीय और प्रेरणादायक है। मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अभिजीत सिंह ने बताया कि आज महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आज का दीदी मड़ई जो केवल महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया है, यह उसका जीता जागता मिसाल है। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी ने उपस्थित महिलाओं का आह्वान किया कि वे अपने लिए भी जिएं, रोज नए ख्वाब और उमंग से दिन की शुरुवात करें। क्यूंकि अगर महिलाएं खुश रहेंगी तो परिवार भी खुश रहेगा। विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एलेक्स पाॅल मेनन ने कहा कि वे जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धमतरी में थे, तब से महिला स्व-सहायता समूहों के गठन के साथ ही महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास छिंदभर्री से शुरू किया था। उन्होंने कहा कि नगरी में वर्ष 2011 से दीदी मड़ई की शुरुआत की गई थी। मेनन ने महिलाओं की भीड़ और उनके स्टाॅल देख काफी गर्व महसूस करते हुए कहा कि धमतरी जिले की महिलाएं नारी स्वावलंबन की मिसाल बन चुकी हैं। आज के इस कार्यक्रम में सबसे पहले समूह की महिलाओं ने शहर में रैली निकाली और महिला सशक्तिकरण के लिए शपथ लिए। इस अवसर पर समूह की महिलाओं द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए विभिन्न विषयों पर जागरूकता सम्बन्धी प्रस्तुति दी गई। यहां इन महिला समूहों द्वारा 42 स्टाल लगाकर अपने गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और पशुपालन विभाग के विभागीय स्टाल भी लगाए गए। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष हूमेश लिमजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।


मासूम बेटे की पीट-पीटकर हत्या

रायपुर। भिलाई के नेवई भाठा क्षेत्र में शराब के नशे में सौतेले पिता ने अपने चार साल के मासूम बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। नेवई थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी सलमा बेगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति ने 4 साल के मासूम बेटे की शराब के नशे में पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मासूम सलमान के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मासूम बच्चे को मारते समय पत्नी जब पहुंची तो पति ने नशे की हालत में पत्नी की भी जमकर पिटाई की। मामला पति-पत्नी के बीच देर रात विवाद का था इसी बीच गुस्से में पति मासूम बेटे को पीटने लगा। जब पत्नी ने विरोध किया तो पति ने उसकी भी जमकर पिटाई कर की। पिटाई के बाद मासूम बेहोश हो गया। किसी तरह पत्नी ने उसे उतई के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


भाजपा की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

रायपुर। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। दरअसल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के कारण हाली में सारे नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज की जिसको देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर छत्तीसगढ़ सरकार की छवि को खराब करने के लिए लगातार बेबुनियाद तरीकों से बिना कोई ठोस सबूत के पिछले 1 हफ्ते से केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के आदेश पर आईटी के अफसरों द्वारा छापेमारी की जा रही है जिसको देखते हुए आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में रायपुर के बुरा तलाब में उग्र प्रदर्शन किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया और साथ ही साथ सारे कार्यकर्ताओं द्वारा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कि जो लग दिया है जिसको देखते हुए हाल ही में निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ी सफलता मिली है और प्रदेश में आम जनता बहुत ज्यादा खुश है  मुख्यमंत्री,बघेल  के सरकार से यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रास नहीं आ रही है इसी को देखते हुए वे गलत तरीकों से आयकर के छापे प्रदेश में करवा रहे हैं और इसका हम पूरे तरीके से विरोध करते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर प्रदेश अध्यक्ष  आकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला प्रदेश सचिव हनी बग्गा आदि।


आइफा अवॉर्ड को लेकर जबरदस्त क्रेज

इंदौर। इसी माह 27 से 29 मार्च तक होने वाले आईफा अवार्डस को लेकर इंदौर अंचल में जबरदस्त क्रेज है। इस दौरान हॉलीबुड और बालीबुड की तमाम हस्तियां इंदौर में होंगी, आईफा अवार्डस को यादगार , रंगारंग बनाने के लिये इंदौर प्रशासन से लेकर राज्य की सरकार गंभीरता से जुटी है। 
स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ ही तैयारियों की मानीटरिंग भी कर रहे हैं। वैसे इस आईफा अवार्डस के आयोजन का श्रेय मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही जायेगा , जिनके व्यक्तिगत प्रयासों से मध्यप्रदेश को इसकी मेजबानी मिल सकी। आईफा अवार्डस को लेकर पूरे इंदौर में सारे होटल , गेस्ट हाउस तक बुक हो गये हैं। जो होटल के कमरों में ठहरने का किराया भी होटल मैनेजमेंट ने दो गुना-तीन गुना कर दिया है। जिन लोगों को होटल नहीं मिल पा रहे हैं, वह अब उज्जैन व देवास में रूकने की प्लानिंग कर रहे हैं। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों से हो रहे आईफा अवार्डस को लेकर मध्यप्रदेश व इंदौर पूरे विश्व का आकर्षण केन्द्र बने रहेंगे।


लापता लोगों में पांच महिलाएं, 2 बच्चे

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाने के मेहदिया गांव के समीप गंडक नदी में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे एक छोटी नाव के पलट जाने से तेरह लोग डूब गए। घटना में एक महिला की मौत हो गई। चार लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया। जबकि सात लोग लापता हो गए। लापता लोगों में पांच महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं। सभी नाव से राजवाही दियारे की ओर जा रहे थे। डीएम अरशद अजीज ने हादसे की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि, नाविक के अचानक गिर जाने के कारण नाव डगमगा कर किनारे से दस फुट के अंदर में ही डूब गई। लापता लोगों की खोज के लिए मुजफ्फरपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। स्थानीय गोताखोर भी महाजाल व कांटे को नदी में फेंक कर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। बता दें कि, हादसे में डूबी महिला नगर थाने के कोटवा गांव के विक्रमा प्रसाद सिंह की पत्नी उषा देवी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की सुबह करीब नौ बजे जादोपुर थाने के गंडक की दूसरे छोर पर स्थित राजवाही गांव में खेत व जलावन लाने के लिए हीरापाकड़ गांव के समीप करीब 13 लोग एक नाव पर सवार होकर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ विजय कुमार सिंह व जादोपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। सदर विधायक सुभाष सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि, नाव छोटी थी जबकि उस पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। जिस वजह से हादसा हुआ। उन्होंने कहा हादसे में मरे मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि जल्द देने के लिए कहा गया है।


बीएससी छात्रा की हॉस्टल में संदिग्ध मौत

देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुद्धोवाला थाना क्षेत्र में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे हाॅस्टल में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये है कि छात्रा के गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ मिला है। बता दें कि छात्र सुद्धोवाला में एक गल्स हाॅस्टल में रहती थी और बीएससी के साथ फैशन डिजाइन का कोर्स कर रही थी।


जानकारी के अनुसार डिनर का समय हो गया था लेकिन छात्रा डिनर करने नहीं आई और न छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला तो गार्ड को शक हुआ। बाहर से आवाज लगाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दरवाजा धक्का मारकर खोला गया। नजारा देख सब हैरान रह गए। छात्रा बेहाश पड़ी थी और उसके गले में चुनरी का फंदा लगा था। सूचना पाकर मौके पर 108 पहुंची और छात्रा को दून अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि छात्रा ऋतु सैनी (20) सहारनपुर जिले में आलमपुर खुर्द (बेहट) की रहने वाली है। मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...