रविवार, 19 जनवरी 2020

भारी बर्फबारी, से तापमान में आई 'गिरावट'

शिमला, कुफरी में भारी बर्फबारी


शिमला। हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल शिमला और इसके आसपास स्थित स्थानों में भारी बर्फबारी होने से तापमान में और भी ज्यादा गिरावट आई, हालांकि इसके अगले दिन रविवार की सुबह यहां धूप खिली रही। मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में शनिवार की शाम को हल्की बर्फबारी हुई जबकि इसके आसपास स्थित कुफरी और नारकंडा में मध्यम बर्फबारी हुई। कुफरी में तीन सेंटीमीटर हिमपात हुआ और यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
शिमला में जहां बर्फ काफी हद तक पिघल गई वहीं कुफरी में बर्फ अच्छी मात्रा में मौजूद है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "लाहौल और स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी हुई।" लाहौल और स्पीति के मुख्यालय केलोंग में न्यूनतम तापमान शून्य से 14.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान शून्य से 8.4 डिग्री नीचे रहा। रिपोर्ट के अनुसार, किन्नौर जिले के रिब्बा गांव में शनिवार को हिमस्खलन हुआ हालांकि इससे जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मौसम विभाग ने कहा कि 21 जनवरी को राज्य के कई स्थानों पर दोबारा बर्फबारी हो सकती है, तब तक मौसम शुष्क बना रहेगा।


टशी ने जिले का किया 'नाम रोशन'

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की बेटी कृष्णा टशी पाल्मो ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर किया जिले का नाम रोशन 
हांगकांग के एशिया सोसाइटी सेंटर में थांका पेंटिंग प्रदर्शित कर किया सभी को अचंभित 


अमित शर्मा


कुल्लू। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के छोटे से गांव शिफ्टिंग में जन्मे कृष्णा टशी पालमो ने एक बार फिर से जिले व प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने पेंटिंग प्रदर्शनी के द्वारा रोशन किया है ।हाल ही में 18 जनवरी 2020 को कल्याणी एशिया सोसाइटी हांगकांग सेंटर ,इन हारमनी विद मीमिराकी के तत्वावधान में भारतीय कला में महिलाओं को समर्पित एक दिवसीय लाइव प्रदर्शनी ,पेंटिंग व एक  कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के शिप्टिंग गांव की थांका पेंटर कृष्णा टशी पालमो ने  देश-विदेश से आए सैकड़ों कलाकारों के मध्य अपने बेहतरीन थांका कला की प्रदर्शनी कर एक बार फिर जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है इस दौरान कृष्णा के संघर्ष व चुनौतियों पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाया गया जिसमें कृष्णा के बचपन से लेकर आज तक की कठिनाइयों के बारे में बताया गया है ।कृष्णा का कहना है कि थांका पेंटिंग की शिक्षा उन्होंने वर्ष 2006 से 2012 तक अपने गुरु दोरजे दुन्दुप  से पीसीबी में लिया था व  वर्ष 2018 में सेव लाहुल  स्पीति संस्था द्वारा जिला कुल्लू में भाषा विभाग कुल्लू के साथ पहला सोलो एग्जिबिशन कराया गया जिसने उनको एक अलग ही पहचान दी जिसको वह अपने जीवन का सबसे पहला ब्रश भी मानती हैं ।कृष्णा टशी पाल्मो की शादी लद्दाख के नुबरा के सतंजीन नयंटक से हुई है जो कि स्वयं भी एक थांका पेंटर है व थांका पेंटिंग में महारत हासिल है । इस से पूर्व भी कृष्णा टशी पालमो ने कई मंचों पर अपने थांका प्रदर्शनी का जलवा बिखेरा है और देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
कुल्लू अपडेट कृष्णा टशी पालमो के जज़्बे को सलाम करता है जो  आज आप  लाखों युवाओं व अन्यों के लिए एक मिसाल पेश कर रही है।


94 साल की हरभजन बनी लाखों की प्रेरणा

अपना बिजनस था सपना, 94 साल की उम्र में स्टार्ट अप शुरू कर हरभजन बनीं लाखों की प्रेरणा


अमित शर्मा


चंडीगढ़। चंडीगढ़ की रहने वाली हरभजन कौर अपना बिजनस शुरू करना चाहती थीं। हरभजन ने 94 की उम्र में बेसन की बर्फी का नया स्टार्ट अप शुरू किया और अब वह लोगों के लिए मिसाल बन गई हैं। चंडीगढ़ में अपनी बेसन की बर्फी के लिए मशहूर हैं हरभजन कौर 94 साल की उम्र में अपना बिजनस चला रही हैं हरभजन कौर। बिजनस का था सपना इसलिए 94 साल की उम्र में शुरू किया स्टार्ट अप पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर से लेकर आनंद महिंद्रा तक बने मुरीद। स्टार्ट अप शब्द भले ही अपने आप में यंग जेनरेशन से जोड़कर देखा जाता हो, लेकिन उत्तर भारत के शहर चंडीगढ़ की एक महिला ने इस रवायत को तोड़ दिया है। अमूमन ऐसा कम ही होता है कि जब कोई 90 की उम्र के बाद यह सोच पाए कि कुछ नया करना है। हालांकि 94 साल की हरभजन कौर के लिए ये सोच पुरानी है। चंडीगढ़ में अपनी बेसन की बर्फी के लिए मशहूर 'हरभजन आंटी' ने अपना नया स्टार्ट अप शुरू किया है। अपनी मेहनत और जज्बे से लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाने वाली हरभजन कौर अब अपनी बेसन की बर्फी से ज्यादा मेहनती सोच के लिए जानी जाती हैं। 94 साल की हरभजन कौर को अपनी सारी जिंदगी एक अफसोस था कि वह कभी अपनी मेहनत से पैसे नहीं कम सकीं। बात बेटी रवीना सूरी को पता चली तो उन्होंने मां को कहा कि वह कोई अपना काम शुरू करें। घर में हरभजन के हाथ के खाने का मुरीद हर कोई था, इसलिए किचन हरभजन की नई स्टार्ट अप फैक्ट्री बन गई। पहली कमाई में मिले 2 हजार रुपये हरभजन ने अपने घर ही बेसन की बर्फी का स्टार्ट अप शुरू किया। पहली कमाई के रूप में हरभजन को 2 हजार रुपये मिले और फिर ना जाने कैसे हरभजन आंटी की बेसन की बर्फी लोगों के लिए खुशियां बांटने का जरिया बन गईं। हरभजन की बर्फी अब सिर्फ एक मिठाई से ज्यादा जिंदादिली की मिसाल के रूप में जानी जाती है। अमरिंदर बोले- बर्फी का बेसब्री से इंतजार
9 जनवरी को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरभजन कौर की तस्वीर के साथ उनके जज्बे की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया। सिंह ने लिखा,'स्टार्ट अप शब्द अब सिर्फ करोड़पति लोगों से जुड़कर नहीं रह गया है। चंडीगढ़ की 94 साल की हरभजन कौर अब लोगों के लिए मिसाल बन गई हैं। मैं आनंद महिंद्रा की इस बात से सहमत हूं कि उन्हें इस बार आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया जाए। मुझे आपकी सिग्नेचर बेसन बर्फी का स्वाद चखने का बेसब्री से इंतजार है।' आनंद महिंद्रा ने शेयर की कहानी कैप्टन अमरिंदर से पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हरभजन कौर का एक विडियो शेयर कर उनकी प्रशंसा की थी। आनंद ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि जब आप स्टार्ट अप शब्द सुनते हैं तो आपके दिमाग में सिलिकॉन वैली और बेंगलुरु के लोगों की तस्वीर सामने आती है जो कि करोड़ों डॉलर बनाने की कोशिश करते हों। अब से इसमें 94 साल की हरभजन को भी शामिल करें, जिन्हें लगता है कि कोई भी स्टार्ट अफ शुरू करने में अभी देरी नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर बनीं रोल मॉडल हरभजन की इस कहानी को हजारों लोग सोशल मीडिया पर सराह रहे हैं। कई लोगों ने हरभजन की इस कहानी को उन तमाम लोगों से जोड़कर बताया है जो बुढ़ापे के कारण अक्सर जीवन की मुश्किलों की शिकायत करते हैं। इसके अलावा कई लोग यह भी लिख रहे कि हरभजन आंटी ने अपनी हिम्मत और सपना पूरा करने के जुनून से यह साबित किया है कि अगर ख्वाब पूरे करने हों तो उम्र सिर्फ एक नंबर भर रह जाती है।


700 गांवों में 'नहीं खुलेंगे ठेके'

हरियाणा के 700 गांवों में नहीं खुलेंगे ठेके, गांव के 10 प्रतिशत मतदाता लिखकर दें- दुष्यंत


 अमित शर्मा


गुरुग्राम। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश के 700 से ज्यादा गांवो ने अपने यहां शराब के ठेके हटवाने का प्रस्ताव पारित करके दिया है और सरकार की नीति के अनुसार अब इन गांवों में शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में किसी भी गांव के 10 प्रतिशत मतदाता यह लिखकर दे कि वे अपने गांव से शराब का ठेका नहीं चाहते तो वहां से ठेके को शिफ्ट कर दिया जाएगा। उप-मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम जिला के गांव धनकोट में शराब के ठेके को हटवाने को लेकर आई मांग के संदर्भ में बोल रहे थे। उन्होंने आज गुरुग्राम के गांव बजघेड़ा में चार लेन के रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन तथा गांव धनकोट में रेनोवेटेड सामान्य चौपाल का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। गांव धनकोट के युवा सरपंच दिनेश सहरावत ने उप मुख्यमंत्री के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए उनसे गांव के शराब के ठेके को शिफ्ट करने का आग्रह किया। इस समस्या का निदान करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि धनकोट गांव के 10 प्रतिशत मतदाता ग्राम सभा में शराब के ठेके हटाने को लेकर प्रस्ताव पारित कर दें तो उसे शिफट कर दिया जाएगा। गांव बजघेड़ा के समीप से गुजरने वाले नजफगढ़ नाले के ओवरफलो होने से आस पास के लगते डहर की कई सौ एकड़ जमीन में हमेशा जलभराव रहता है जिस कारण उसमें किसी प्रकार की खेती ना होने के कारण ग्रामीणों का आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री से मांग की कि वे यहां बांध बनवाकर इसका स्थाई समाधान करवाए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों को इस समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि पहले भी इस समस्या को पिछली सरकारों के कार्यकाल में बादशाहपुर के मौजूदा विधायक राकेश दौलताबाद द्वारा उठाया जाता रहा है लेकिन इसका कोई समाधान नही हो पाया। जल्द ही इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने ग्राम पंचायतों का आह्वान किया कि जो ग्राम पंचायत के पैसे के साथ साथ जमीन भी उपलब्ध करवाएगी उस गांव में अस्पताल, कॉलेज तथा इंडोर स्टेडियम इत्यादि की सुविधा दी जाएगी ताकि उस गांव की गिनती एक आदर्श गांव के रूप में हो सके। उन्होंने गांव के अंदर से वाहन गुजरने के कारण लगने वाले जाम पर कहा कि यदि ग्राम पंचायत एक बाईपास का निर्माण करवा सके तो इससे लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया और कहा कि इस गांव से हमेशा उनका जुड़ाव रहा है और लोग अपनी समस्याओं को लेकर कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया बजघेड़ा आरओबी का उद्घाटन गांव बजघेड़ा में उप-मुख्यमंत्री का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गांव बजघेड़ा के स्थानीय निवासियों द्वारा यहां रेलवे ओवरब्रिज की लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे आज सरकार द्वारा अमलीजामा पहनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज के बनने से बजघेडा रेलवे फाटक वाले स्थान पर यातायात व्यवस्था सुचारू होगा और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर को चार लेन का बनाया गया है और इसके आगे की सड़क को भी चार लेन का किया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला में ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुचारू करने के लिए आगे भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उप-मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के अधिकारियों को दिए निर्देश इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में भी लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर, जिला अध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा, हलका अध्यक्ष ऋषि राज राणा, श्री दत्त गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


सीएए पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं: नड्डा

जेपी नड्डा का राहुल गांधी को चैलेंज, सीएए पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं


अमित शर्मा


नई दिल्ली। सीएए पर देश की सियासत गरमाई हुई है। इस सियासत के बीच आज भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पाकिस्तान से आए अनुसूचित जाति के शरणार्थियों से मुलाकात के दौरान नड्डा ने कहा कि 'मैं विपक्षी पार्टियों से पूछता हूं कि आखिर सीएए को लेकर क्या दिक्कत है? मैं राहुल गांधी से कहता हूं कि वो नागरिकता संशोधन अधिनियम पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं।
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उसके नेतृत्व के पास बहुत कम दिमाग है। कांग्रेस नेतृत्व सीएए के बारे में कुछ जानता ही नहीं है। ' इतना ही नहीं नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया था। उस वक्त 20वीं सदी का सबसे बड़ा नरसंहार भी हुआ था, तब नेहरू जी ने कहा था कि जो लोग पाकिस्तान से भगाए जा रहे हैं, उन्हें हम रिलीफ फंड से सहायता देंगे। गांधी जी ने कहा था कि जो लोग उधर से इधर आ रहे हैं उनकी चिंता करना भारत सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए। दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान से आये दलित समाज के शरणार्थियों के करीब 700 लोगों का समूह बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय आया था। ओड समाज के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, जेपी नड्डा को धन्यवाद देने आए थे। पहले सभी लोग जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए, बाद में वहां से पैदल चलकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे।


अश्विनी की मौत, अमरिंदर ने जताया दुख

अश्विनी चोपड़ा की मौत पर कैप्टन अमरिंदर ने जताया दुख


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व सांसद और पंजाब केसरी, नई दिल्ली के मुख्य सचिव अश्विनी कुमार (मिन्ना) चोपड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। चोपड़ा 63 साल है, जो एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। एक शोक संदेश में, मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओं को याद किया और कहा कि उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अश्विनी कुमार के जाने से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक खाई पैदा हुई जिसे पूरा करना बहुत मुश्किल है। अश्विनी मिन्ना को एक बुद्धिमान राजनेता और एक प्रख्यात पत्रकार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अखबार के स्तंभों के माध्यम से, अखबार के सदस्यों ने लगातार पंजाब के समग्र विकास और समाज के सभी वर्गों के कल्याण और सम्मानित पत्रकारिता के मुद्दों को उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी भावनाओं को अपने परिवार के साथ साझा किया। इस बीच, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रविन फुकराल ने अश्वनी कुमार मिन्ना के निधन पर शोक व्यक्त किया।


गाड़ी चलाने वाले के घर पहुंचेगा चालान

दिल्ली चंडीगढ़ रुट पर गाड़ी चलाने वाले सावधान, सीधा घर पहुंचेगा चालान



चंडीगढ़। हरियाणाा के सबसे व्यस्त जीटी रोड पर अब वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतने की जरुरत है। वाहन चालकों की छोटी सी गलती की वजह से उनके घर पर चालान का बिल पहुंच जाएगा। जी हां, अब अंबाला से दिल्ली रुट पर 120 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है जिसके बाद ट्रैफिक रुल तोड़ने वालों के जीटी रोड पर अंबाला से नई दिल्ली तक 20 जगहों पर 120 कैमरे लगाए जाने हैं। ये प्रोजेक्ट पिछले कई दिनों से चल रहा था लेकिन बीच में चुनाव आने की वजह से रुक गया था, अब फिर से इस प्रोजेक्ट से संबंधित कंपनी को बुलाया गया है।वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में पुलिसकर्मियों को 1390 ई चालानिंग मशीनें भी मुहैया करवा दी गई है। मैनुअली चालान करने से पुलिस कर्मियों को दिक्कत होती है, इसलिए अब चालान भी ई चालानिंग के जरिये ही होगा।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...